नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको डलहौजी में घूमने की जगहों के बारे में बताऊंगा, इस आर्टिकल में हम डलहौजी में घूमने की 15 जगहों के बारे में देखेंगे और इसी के साथ-साथ डलहौजी घूमने का खर्चा, जाने का रास्ता और यहां पर रुकने की जगह के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे।
दोस्तों अंग्रेजों ने 1854 में इस शहर को बसाया था, डलहौजी नामक यह जगह पहाड़ियों के ऊपर बसी हुई है, इसीलिए आकर्षण का केंद्र है, 1854 में यहां के वायसरॉय लॉर्ड डलहौजी के नाम पर इस स्थान का नाम डलहौजी रखा गया था, उस समय अंग्रेज सैनिक इस स्थान पर छुट्टियां मनाने आते थे, यह स्थान देखने में बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है।
Table of Contents
डलहौजी में घूमने की जगह – Places To Visit In Dalhousie
दोस्तों यहां पर मैं आपको डलहौजी में घूमने की 15 जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहा हूं, यहां पर जो भी 15 जगह बताई गई है, उनके अलावा भी डलहौजी में घूमने की बहुत सारी जगह है, लेकिन यह 15 जगह उन सभी जगहों में सबसे टॉप हैं, इसलिए इनकी सूची में आपको नीचे दे रहा हूं।
1. खजियार – Khajjiar
भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खजियार नामक यह जगह डलहौजी में घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है, इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता बहुत मनमोहक है और यह जगह समुद्र तल से लगभग 35 फीट उपस्थित है, आप अपने घर परिवार के साथ जाकर इस जगह पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं क्योंकि यह अट्रैक्टिंग के लिए बहुत फेमस जगह है।
खजियार में आपको एक छोटी सी झील और पठार भी देखने को मिलेंगे, एडवेंचर के लिए आप यहां पर जोरबीन नामक खेल भी खेल सकते हैं।
2. सतधारा झरना – Satdhara Waterfalls
सतधारा झरना डलहौजी में घूमने की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, ऐसी मान्यता है कि यहां पर 7 धाराएं एक साथ आकर मिलती है, इसलिए इस धरने को सतधारा झरना कहा जाता है, यहां पर आपको बहुत खूबसूरत प्राकृतिक नजारा देखने को मिलेगा और इसी के साथ साथ आपको देवदार के बहुत ऊंचे ऊंचे पेड़ भी देखने को मिलेंगे।
डलहौजी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर यह झरना स्थित है, अगर आप डलहौजी में घूमने आ रहे हैं तो आपको सतधारा झरना जरूर देखना चाहिए, यहां का दृश्य बहुत मनमोहक है और जो भी डलहौजी में एक बार सतधारा झरना देख लेता है, वह दोबारा जरूर आता है।
3. बकरोटा हिल्स – Bakrota hills
बकरोटा हिल्स डलहौजी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं। सर्दियों के मौसम में है यहां पर नजारा बहुत सुंदर रहता है, चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है, दोस्तों यह सड़क के किनारे पर स्थित है लेकिन बकरोटा हिल्स पर बहुत अधिक पर्यटक घूमने के लिए नहीं आते हैं, लेकिन अगर आप सर्दियों में जा रहे हैं
तो आपको बकरोटा हिल्स पर एक बार जरूर आना चाहिए, अगर आप घूमने की जगह पर फोटोग्राफी के शौकीन है तो यहां का दृश्य फोटोग्राफी के लिए बहुत उचित है। इस जगह को डलहौजी में घूमने की जगह में सबसे ऊंची जगह भी माना जाता है।
4. सच दर्रा – Sach Pass Dalhousie
सच दर्रा डलहौजी में घूमने की शानदार जगहों में से एक है, यह डलहौजी से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप चाहे तो यहां तक टैक्सी बुक करके भी आ सकते हैं, लेकिन अगर आप इस जगह पर बाइक से आते हैं तो आपको अधिक मजा आएगा।
यहां का नजारा बहुत सुहाना होता है, इसलिए अक्सर पर्यटक यहां पर आते रहते हैं, यहां पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ आ सकते हैं और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
5. दैनकुंड पीक – Dainkund Peak
दैनकुंड पीक भी डलहौजी में घूमने की सबसे ऊंची जगहों में से एक है, सर्दियों के मौसम में यहां पर आपको बहुत बर्फ मिलेगी, गर्मियों में भी यहां का नजारा बहुत सुहाना होता है, यहां की घाटियों और पहाड़ों का नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, यहां पर साल भर पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं, अगर आप कैंपिंग के शौकीन है तो भी आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर आप कैंप लगाकर रात को रुक भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह बहुत सुहानी है, बारिश के मौसम में यहां पर फोटो बहुत अच्छी आती है, और इस जगह को डलहौजी की फोटो साइट भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर बहुत सारी प्री वेडिंग फोटोग्राफी होती है।
6. गंजी पहाड़ी – Ganji Pahari
गंजी पहाड़ी भी डलहौजी में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, इस पहाड़ी को गंजी पहाड़ी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस पहाड़ी के ऊपर एक भी पेड़ पौधा नहीं है, सर्दियों में इस पहाड़ी पर बर्फ की एक मोटी परत जमी हुई रहती है, और गर्मियों में मिट्टी साफ दिखाई देती है, यहां पर पार्क के जैसे छोटी-छोटी घास होती है जहां आप बैठकर आराम भी कर सकते हैं।
इस पहाड़ी पर सबसे ज्यादा लोकल टूरिस्ट आते हैं, सर्दियों में इस पहाड़ी पर घूमने वाले लोगों की बहुत भारी भीड़ देखने को मिलती है, क्योंकि बर्फ के कारण इस पहाड़ी का दृश्य बहुत मनमोहक हो जाता है।
7. सुभाष बावली – Subhash Baoli
दोस्तों सुभाष चंद्र बोस को कौन नहीं जानता 1937 में जब सुभाष चंद्र बोस का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया था, तो लगभग 7 से 8 महीने सुभाष चंद्र बोस इस जगह पर रुके थे, इसी कारण इस जगह को सुभाष बावली के नाम से जाना जाता है, इस जगह के आसपास का वातावरण बहुत शुद्ध है, इस जगह के आसपास आपको उनसे उनसे पहाड़ और बर्फ से लदी हुई घटियाँ दिखाई देगी, अगर आप सर्दियों में आते हैं तो आप इस जगह की सुंदरता को अच्छे से निहार पाएंगे।
8. चामुंडा देवी मंदिर – Chamunda Devi Temple
चामुंडा देवी मंदिर डलहौजी के प्रमुख मंदिरों में से एक है, यह माँ काली का एक प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता है कि देवी अंबिका ने चंदा और मंडा नाम के दो राक्षसों का यहां पर वध किया था, जिसके कारण इस मंदिर का नाम चामुंडा देवी मंदिर है।
यहां पर देवी मां की मूर्ति लाल कपड़े में लपेट कर रखी जाती है और श्रद्धालुओं को मूर्ति के पास नहीं जाने दिया जाता और किसी का भी मूर्ति को छूना वर्जित है।
इस मंदिर के बाहर एक झील है जिसमें आप वोटिंग भी कर सकते हैं, नवरात्रों के दिनों में यहां पर श्रद्धालुओं की बहुत बड़ी भीड़ जमा हो जाती है और आसपास के लोकल लोग यहां पर माता की आराधना करने के लिए एकत्रित होते हैं।
9. पंचपुला – Panchpula
पंचपुला डलहौजी में घूमने की प्रमुख जगहों में शामिल है, यहां का दृश्य बहुत मनमोहक है, यहां पर 5 झरने एक साथ आकर मिलते हैं, इसलिए इस स्थान का नाम पंचपुला रखा गया है, क्रांतिकारी सरदार अजीत सिंह की प्रतिमा भी आपको पंचपुला में देखने को मिलेगी, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सरदार अजीत सिंह भगत सिंह के चाचा थे, यहां पर उनकी प्रतिमा इसलिए बनाई गई है, क्योंकि यहां पर उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी।
यहां का प्राकृतिक वातावरण बहुत सुहाना है, यह डलहौजी शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां पर कैब बुक करवाकर भी आ सकते हैं, या चाहे तो पर्सनल गाड़ी से भी आ सकते हैं।
10. रॉक गार्डन – Rock Garden
रॉक गार्डन डलहौजी में घूमने के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है, यह एक पिकनिक स्पॉट है, और आसपास के बहुत से लोग यहां पर रोज घूमने के लिए आते हैं, यहां पर आपको सुबह शाम छोटे बच्चे खेलते हुए मिल जाएंगे, यहां का दृश्य बहुत मनमोहक होता है और इसी के साथ-साथ यहां पर बहुत सारे एडवेंचरस गेम भी समय-समय पर होते रहते हैं, रॉक गार्डन उद्यान के लिए भी जाना जाता है।
यहां पर आप जिपलाइनिंग जैसे बहुत से साहसिक खेलों में भी भाग ले सकते हैं, जिनको आपने अब तक केवल टेलीविजन और अखबारों में ही देखा होगा।
11. कलातोप वन्यजीव सरंक्षण – Kalatop Wildlife Conservation
यह डलहौज़ी के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक हैं। वन्य जीव संरक्षण का यह बाड़ा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से केवल 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, 20 वर्ग किलोमीटर में फैला यह वन्य जीव संरक्षण केंद्र डलहौजी में घूमने की जगह में सबसे शुमार है, दोस्तों आपको बता दूं कि अगर यहां पर आप अपनी पर्सनल गाड़ी लेकर घूमना जाना चाहते हैं तो आपको पहले परमिशन लेनी होगी, हो सकता है कि आपको यहां पर एंट्री ना मिले, बॉर्डर के इतने करीब होने के कारण यहां पर सख्ताई बहुत ज्यादा।
12. संत जॉन चर्च – St. John Church
यह चर्च डलहौजी बस स्टैंड से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, हर रविवार को नॉर्मल चर्च कि तरह यहां पर भी भगवान के गुण गाए जाते हैं, अगर आप इस चर्च को देखने में इंटरेस्टेड है तो आपको बता दूं कि डलहौजी के फेमस गांधी चौक के पास में ही यह चर्च स्थित है, आप चाहे तो यहां पर पैदल भी जा सकते हैं, और ऑटो रिक्शा वगैरह लेकर भी जा सकते हैं।
13. चमेरा झील – Chamera Leak
चमेरा झील डलहौजी में घूमने की पर्मुख झीलों में से एक है, यह रावी नदी के पानी से बनी झील है, इस झील में बहुत सारे वाटर स्पोर्ट्स होते रहते हैं, अगर आप पानी के खेलों के दीवाने हैं तो आपको इस झील पर जरूर घूमने आना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चमेरा झील हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट का हिस्सा भी है।
14. मॉल रोड – Mall Road
दोस्तों माल रोड डलहौजी की एक मुख्य शॉपिंग साइट है, अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको माल रोड पर जरूर आना चाहिए, यहां पर आपको बहुत सारी दुकानें देखने को मिलेगी, जहां पर आप घूमते हुए शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इस रोड से आपको पर्वतों का नजारा भी बहुत बेहतरीन देखने को मिलेगा।
- मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थलों की जानकारी
- प्रयागराज के प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थलों की जानकारी
15. रंग महल – Rang Mahal
राजा उमेद सिंह द्वारा बनाया गया रंग महल डलहौजी में घूमने की जगह में से मुख्य स्थल है, अगर आप प्राचीन इमारतों को देखने के शौकीन हैं, तो आपको डलहौजी आते ही रंग महल में जरूर जाना चाहिए, रंग महल में आपको बहुत अच्छी हस्तकलाकारी देखने को मिलेगी, कृष्ण भगवान के जीवन से जुड़ी बहुत सारी कलाकृतियां आपको इस महल में देखने को मिलेगी।
डलहौजी में घूमने का यात्रा प्लान – Dalhousie Travel Plan
दोस्तों अगर आप डलहौजी में घूमना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन यात्रा प्लान होना अति आवश्यक है, सबसे पहले आपको यहां पर सुभाष की बावड़ी में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत स्थान है और अगर आप बावली के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं कि यह एक स्टेपवाल होता है जिसे राजस्थान में बावड़ी के नाम से भी जाना जाता है।
इसके बाद आपको ग्राम सड़क पर घूमने के लिए जाना चाहिए और आप स्ट्रीट वेंडर्स को देख सकते हैं और लोकल भोजन का आनंद ले सकते हैं, इसके बाद आपको सेंट जॉन चर्च में भी जाना चाहिए और पास में पंचपुला नमक खूबसूरत स्थान पर जाना चाहिए पंचपुला यहां से कुछ ही दूरी पर पड़ता है।
इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां पर कलाटॉप नामक वन्यजीव अभ्यारण में घूमने के लिए जा सकते हैं।
डलहौजी में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Dalhousie In Hindi
दोस्तों अगर आप डलहौजी में घुमने जाना चाहते है, तो आपको बता दूँ की डलहौजी हिमाचल प्रदेश में स्थित है, यहाँ पर सर्दिओं में घुमने का अधिक मजा है, यहाँ पर ज्यादातर पर्यटक सर्दिओं में ही घुमने आते है, बर्फ के कारण यहाँ का मौसम बहूत सुहाना हो जाता है, दोस्तों अगर आप गंजी पहाड़ी जैसे स्थान पर घूमना चाहते हैं तो यहां का असली लुफ्त उठाने के लिए आपको गर्मियों में ही आना होगा, लेकिन डलहौजी की बाकी सभी जगहों की सुंदरता केवल सर्दियों में ही देखने को मिलती है, इसलिए डलहौजी में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों में ही होता है।
दोस्तों अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो यहां पर आपको स्नोफॉल भी देखने को मिल सकती है, स्नोफॉल को देखने के लिए आपको दिसंबर-जनवरी महीने में यहां आना चाहिए।
डलहौजी में रुकने की जगह – Where To Stay In Dalhousie In Hindi
डलहौजी एक बड़ा और अच्छा शहर है इसलिए यहां पर आपको रुकने के लिए बहुत सारे होटल मिल जाएंगे कुछ मंदिरों के पास में धर्मशालाएं भी है लेकिन वहां पर भीड़ भाड़ बहुत अधिक होती है शहर में आपको 500 से ₹800 में एक अच्छा कमरा ठहरने के लिए मिल जाएगा अगर आप डलहौजी में कमरा ले रहे हैं तो आपको बता दूं कि आपको मॉल रोड के आस पास ही लेना चाहिए जिससे कि शहर की सभी जगहों पर पहुंचना बहुत आसान हो जाए, क्योंकि अगर आप एक विजिटिंग साइट पर समय पर पहुंच जाएंगे तो आप उस साइट को अधिक देर तक एंजॉय कर पाएंगे।
डलहौजी का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Dalhousie In Hindi
दोस्तों डलहौजी में मटन मोमोज बहुत प्रसिद्ध है, और अगर आप वेजिटेरियन है तो आपके लिए हिमाचली थाली सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा, हिमाचली थाली में आपको तरह-तरह के हिमाचल के वेजिटेरियन पकवान देखने को मिलेंगे, आप जिस भी होटल में हिमाचली थाली बनवा रहे हैं एक बार उनसे कंफर्म कर ले और उन्हें बता दें कि आप वेजिटेरियन है, और आपको वेजीटेरियन खाना ही खाना है, इसके अलावा नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए डलहौजी में बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।
डलहौजी कैसे जाएं? – How to reach Dalhousie?
दोस्तों डलहौजी भारत में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है, यह एक छोटा सा और खूबसूरत शहर है, जहां पर घूमने की बहुत सी जगह है, हमने डलहौजी में घूमने की जगह के बारे में देखा है, आइए अब जान लेते हैं कि डलहौजी आने के रास्ते कौन-कौन से हैं।
सड़क मार्ग से डलहौजी कैसे जाएं? – How To Reach Dalhousie By Road In Hindi
दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से डलहौजी आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नेशनल हाईवे से चंबा में आ जाना है, हाईवे 154a से आप डलहौजी आराम से आ सकते हैं।
ट्रेन से डलहौजी कैसे जाएं? – How To Reach Dalhousie By Train In Hindi
दोस्तों डलहौजी एक पहाड़ी क्षेत्र है, इसलिए इस शहर में अधिक ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है, इसलिए आप पठानकोट जैसे आसपास के किसी निचले इलाके के शहर में ट्रेन से आ सकते हैं और उसके बाद टैक्सी वगैरह बुक करवा कर आप डलहौजी में घूमने आ सकते हैं।
हवाई जहाज से डलहौजी कैसे जाएं? – How To Reach Flight By Train In Hindi
दोस्तों अगर आप हवाई जहाज से डलहौजी में आना चाहते हैं तो आपको पूरे भारत में से कहीं से भी कांगड़ा एयरपोर्ट की टिकट ले लेनी है कांगड़ा एयरपोर्ट डलहौजी से केवल 108 किलोमीटर दूर है और आपको इसी एयरपोर्ट पर ही डलहौजी जाने के लिए टैक्सी सर्विस भी आसानी से मिल जाएगी।
FAQs:-
डलहौजी क्यों प्रसिद्ध है?
डलहौजी शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रसिद्ध है, डलहौजी में घूमने की बहुत सी जगह है, सर्दियों में यहां पर सन ऑफ आल भी होती है इसलिए डलहौजी मैं पर्यटकों का आना-जाना बना रहता है।
डलहौजी कहां पर स्थित है?
डलहौजी शहर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है।
डलहौजी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
आप देश के किस कोने में रहते हैं इस बात पर यह निर्भर करता है कि आपको डलहौजी आने में कितना खर्चा लगेगा, डलहौजी में घूमने के अधिक पैसे नहीं लगते, यहां पर खाना-पीना देश के बाकी शहरों जैसा ही है, और होटल की व्यवस्था भी बाकी शहरों जैसी ही है। अगर आप डलहौजी में आकर शॉपिंग कर रहे हैं तो उसका खर्चा आपका अलग लगेगा।
Dalhousie Tourist Place In Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने डलहौजी में घूमने की जगह के बारे में पूरी जानकारी ली है, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने करीबी दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें, आशा करता हूं कि आप को दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।
यहां पर हमने डलहौजी में घूमने की 15 जगहों के बारे में विस्तार से जाना है, इसके अलावा हमने डलहौजी में जाने और घूमने का खर्चा और इसी के साथ साथ डलहौजी जाने के रास्तों और रुकने की जगह के बारे में भी पूरी जानकारी ली है, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।
इन्हें भी पढ़े:-