Top 15 कोच्चि में घूमने की जगह – Kochi Tourist Places In Hindi

भारत के केरल राज्य के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक कोच्चि में घूमने की जगह बहुत ही आकर्षक और मनमोहक है जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देती है। भारी संख्या में पर्यटक हर साल यहां पर देश और दुनिया से घूमने आते हैं। यह बंदरगाह शहर अरब सागर की रानी के रूप में बहुत मशहूर है।

खूबसूरत समुद्र तट, झरने और मंदिर आदि इस शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। यहां का सुहावना और मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। दोस्तों के साथ एन्जॉय करना हो या फिर परिवार के साथ छुट्टियां बिताना हो कोच्चि एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Table of Contents

कोच्चि में घूमने की जगह – Kochi Me Ghumne Ki Jagah

केरल राज्य प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है और कोच्चि केरल के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल हैं। कोच्चि के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. मट्टनचेरी पैलेस – Mattancherry Palace

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

मट्टनचेरी पैलेस कोच्चि के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल हैं जो कि प्राचीन समय में एक खूबसूरत पुर्तगाली महल हुआ करता था। यह महल कोच्चि शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसको वर्तमान में एक म्यूजियम में बदल दिया गया है। इस महल की अद्भुत वास्तुकला बेहद आकर्षक देखने लायक है। इस म्यूजियम में आप कोच्चि के इतिहास के साथ साथ कुछ पुर्तगाली चीजों को भी देख सकते हैं।

2. चेराई बीच – Cherai Beach

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

चेराई बीच कोच्चि के आस पास घूमने की अच्छी जगह है जो की कोच्चि के सबसे प्रमुख बीचों में से एक है। यह बीच कोच्चि शहर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां से आप समुद्र का बहुत ही मनमोहक नजारा देख सकते हैं। आस पास नारियल के पेड़ो से घिरा हुआ यहां का शान्त और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

3. फोर्ट कोच्चि – Fort Kochi

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

फोर्ट कोच्चि एक बेहद लोकप्रिय ऐतिहासिक प्राचीन पर्यटन स्थल है जो इतिहास प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है। पुर्तगाल, ब्रिटिश और डच वास्तुकला का प्रभाव आज भी यहां पर देखने को मिलता है। यहां पर आप को कई प्राचीन इमारतें देखने को मिल जाएगी जिसमें से कुछ इमारतों की स्थिति काफी दयनीय है परंतु कुछ इमारतें आज भी काफी अच्छी स्थिति में मौजूद है।

4. मरीन ड्राइव – Marine Drive

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

मरीन ड्राइव कोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो की लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जहां का शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। अगर आप मरीन ड्राइव घूमने जा रहे हैं तो आप को शाम के समय जाना चाहिए क्यू कि शाम के समय यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक होता है जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देता है।

5. विलिंगडन द्वीप – Willingdon Island

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

यह एक मानव निर्मित द्वीप है जो कोच्चि में घूमने की खूबसूरत जगह है, जिसका निर्माण भारत के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड विलिंगडन के नाम पर किया गया। इस द्वीप को देखने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां का वातावरण काफी आनंददायक होता है अगर आप कोच्चि की यात्रा कर रहे हैं तो इस द्वीप को देखने जरूर जाएं।

6. सेंट फ्रांसिस चर्च – Saint Francis Church

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

कोच्चि में घूमने की जगह में सेंट फ्रांसिस चर्च भी एक फेमस जगह है जिसका निर्माण 16वी शताब्दी में किया गया। इस चर्च का संबंध वास्को डी गामा से है कहा जाता है कि इनकी मौत होने के बाद इसी चर्च में दफनाया गया। काफी संख्या में पर्यटक इस चर्च को देखने आते हैं अपनी कोच्चि यात्रा के दौरान इस चर्च को भी देखने जा सकते हैं।

7. विरनपूझा झील और बैकवाटर – Veeranpuzha Lake And Backwatar

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

पिकनिक मनाने के लिए वीरनपूझा झील बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
यहां का शान्त और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। यह झील एक खूबसूरत बैकवाटर का निर्माण करती है। अगर आप किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो यह झील आप के लिए बेस्ट विकल्प है।

8. चीनी मत्स्य पालन जाल – Chinese Fishing Nets

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

चीनी मत्स्य पालन जाल फोर्ट कोच्चि के नजदीक स्थित आनंददायक पर्यटन स्थल है जहां पर आप शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं फोटोग्राफी के लिए यह स्थान पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह स्थान चेनावाला के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। शाम के समय यहां पर साफ पानी में मछलियों को देखना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा।

9. ज्यू टाउन – Jew Town

ज्यू टाउन कोच्चि के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं जो कि यहूदी परंपराओं के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर यहूदियों ने इजरायल जाने से पहले 700 ईसा पूर्व में निवास किया था। काफी संख्या में पर्यटक इस इलाके में घूमने आते हैं यह इलाका शहर के प्रमुख इलाकों में शामिल हैं।

10. मंगलवनम पक्षी अभ्यारण्य – Mangalvanam Bird Sanctuary

कोच्चि में घूमने की जगहकोच्चि के प्रमुख पर्यटन स्थलकोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरकोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलKochi Tourist Places In Hindi

कोच्चि में घूमने की जगह में मंगलवनम पक्षी अभ्यारण्य एक आकर्षक स्थान है जहां पर आप अपने परिवार या बच्चों के साथ एक क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। पेड़ पौधों से घिरे हुए इस अभ्यारण्य में आप को कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। यह अभ्यारण्य लगभग 2.74 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां का हरा भरा और शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

11. संथानगोपला-कृष्णस्वामी मंदिर – Santhanagopala-Krishnaswami Temple

संथानगोपला-कृष्णस्वामी मंदिर कोच्चि के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि एक खूबसूरत प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 947 ईस्वी में किया गया। यहां पर कुछ शिलालेख मौजूद है जो इस मंदिर के प्राचीन मंदिरों में से एक होने का दावा करते हैं। अगर आप प्राचीन ऐतिहासिक चीज़े देखना पसंद करते हैं तो यह मंदिर आप के लिए बेस्ट है।

12. सांता क्रूज़ बेसिलिका – Santa Cruz Basilica

फोर्ट कोच्चि में स्थित सांता क्रूज बेसिलिका भारत की सबसे प्राचीन चर्चो में शामिल हैं जिसका निर्माण लगभग 19वी शताब्दी के दौरान किया गया। पुर्तगालीयो द्वारा निर्मित यह दूसरा गिरजाघर है जिसको काफी संख्या में लोग देखने आते हैं। अगर आप कोच्चि की यात्रा कर रहे हैं तो इस चर्च को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

13. एर्नाकुलम महादेव मंदिर – Ernakulam Mahadev Temple

एर्नाकुलम महादेव मंदिर कोच्चि के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल हैं जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को अर्चनाकुलथपन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी कोच्चि यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

14. लुलु मॉल – Lulu Mall

लुलु मॉल कोच्चि का सबसे प्रसिद्ध मॉल है जो की 17 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। मल्टिफ्लेक्स, बॉलिंग एली, रेस्तरां, एंटरटेनमेंट जोन और फूड कोर्ट मॉल के प्रमुख आकर्षण है। इसके अलावा आप को यहां पर कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम देखने को मिल जाएंगे जहां से आप कई प्रकार की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं जिसमें कपड़े और जूते आदि शामिल हैं। अगर आप कोच्चि में खरीददारी करना चाहते हैं तो यह मॉल बेस्ट विकल्प है।

15. अरीकल जलप्रपात – Areekal Watarfalls

अरीकल वाटरफॉल कोच्चि में घूमने की जगह में एक बेहतरीन जगह है अगर आप अपनी कोच्चि यात्रा के दौरान किसी शांत खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो अरीकल जलप्रपात आप के लिए शानदार जगह है। यहां का शान्त हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। यहां पर आप को बेहद सुकून का आभास होगा।

कोच्चि में घूमने का यात्रा प्लान – Kochi Travel Plan in Hindi

कोच्चि बहुत ही खूबसूरत शहर है, अगर आप यहां पर घूमना चाहते हैं तो आपको अपनी यात्रा की शुरुआत मत्तान्चेर्री पैलेस से करनी चाहिए, यह डच वास्तुकला में बना बेहद ही खूबसूरत पैलेस है, यहां पर आपको अलग-अलग देश की चीज मिल जाती है, यहां पर बहुत सी पुरानी दुकानें तथा मार्केट भी स्थित है।

आपको कोच्चि में पानी में क्रुज पर टहलना चाहिए, पानी में नौका विहार करना काफी आनंदमय हो सकता है, यहां का समुंदर काफी विशाल है, अगर आप कुछ समय के क्रूज राइड लेंगे तो आप आनंद से भर जाएंगे, इसके बाद आपको चाय के बागानों में घूमने के लिए जाना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप ऊपर बताए गए बाकी के स्थानों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं, आपको कोच्चि का प्रसिद्ध भोजन जरूर ट्राई करना चाहिए।

कोच्चि का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food In Kochi In Hindi

कोच्चि अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ साथ स्वादिष्ट भोजन और व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। मछली पीरा, मछली मौली, केले के चिप्स, थोरन, पुतु, पचड़ी और कल्लन आदि कोच्चि के स्वादिष्ट व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद आप अपनी कोच्चि यात्रा के दौरान उठाना नही भूले।

कोच्चि घूमने जाने का सही समय – Best Visiting Time In Kochi In Hindi

कोच्चि घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो कि नवंबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है। इस समय के दौरान कोच्चि का वातावरण बेहद सुहावना होता है। हालाकि आप कोच्चि घूमने के लिए पूरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं।

कोच्चि कैसे जाएं – How To Reach Kochi In Hindi

हवाई जहाज से कोच्चि कैसे जाएं – How To Reach Kochi By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा कोच्चि की यात्रा करना चाहते हैं तो कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यहां का प्रमुख हवाई अड्डा है जो देश के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप आराम से अपनी कोच्चि यात्रा हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से कोच्चि कैसे जाएं – How To Reach Kochi By Road In Hindi

कोच्चि केरल राज्य के प्रमुख शहरों में से एक है जिसकी वजह से यह शहर भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से कोच्चि पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आस पास के कई शहरों से कोच्चि के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

ट्रेन से कोच्चि कैसे जाएं – How To Reach Kochi By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन द्वारा कोच्चि की यात्रा करना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन यहां का प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से कोच्चि पहुंच सकते हैं।

कोच्चि का नक्शा – Map Of Kochi

FAQs

1 – कोच्चि क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – कोच्चि केरल का तटीय शहर है जो अरब सागर की रानी के रूप में बहुत प्रसिद्ध है।

2 – कोच्चि कहां पर स्थित है?

Ans – कोच्चि भारत के केरल राज्य के एर्नाकुलम जिले का एक खूबसूरत हिस्सा है।

Kochi Tourist Places In Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कोच्चि में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment