Top 20 कन्याकुमारी में घूमने की जगह – Kanyakumari Tourist Place In Hindi

नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में अगर आप यह जानना चाहते है कि कन्याकुमारी में घूमने की जगह कौन-कौन सी है? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थल यहां पर घूमने के लिए आने वाले लोगों को कभी भी निराश नहीं करते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगें कि आप कन्याकुमारी में कौन कौन से मुख्य पर्यटन स्थल पर घुम व देख सकते है।

आप सभी ने कन्याकुमारी का नाम तो सुना ही होगा जो कि भारत के तमिलनाडु राज्य का एक प्रमुख शहर है। आज हम आपको कन्याकुमारी में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे और कन्याकुमारी के बारे में पूरा विस्तारपूर्वक तरीके से बताएंगे। इसलिए आप शुरू से अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से जुड़े रहे।

Table of Contents

कन्याकुमारी में घूमने की जगह – Kanyakumari Me Ghumne Ki Jagah

कन्याकुमारी भारत के प्रमुख शहरों में से एक है। जहाँ पर कई पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल उपलब्ध है। जिसके कारण यहाँ घूमने के लिए लोग बडी़ संख्या में यहाँ आते है। अगर आप भी अपने बच्चों या दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना रहे है तो आपके लिए कन्याकुमारी में घूमने जाने का विकल्प सबसे बेस्ट है।

कन्याकुमारी में आपको बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल देखने को मिलेगें। कन्याकुमारी के इन प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

1. विवेकानंद रॉक मेमोरियल – Vivekananda Rock Memorial

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

विवेकानंद राॅक मेमोरियल कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा व खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस विवेकानंद राॅक मेमोरियल का निर्माण स्वामी विवेकानंद के सम्मान में किया गया है जो कन्याकुमारी में हिंद महासागर के अंदर कुछ दूरी पर स्थित है जहाँ पर पहुँचने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है।

इस विवेकानंद राॅक मेमोरियल के अंदर स्वामी विवेकानंद के जीवन को गहराईयों से परखा जा सकता है। यह विवेकानंद राॅक मेमोरियल सूर्योदय और सूर्यास्त के समय देखने पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसका निर्माण प्राचीन लाल पत्थर व संगमरमर के पत्थरों के द्वारा किया गया है। यह कन्याकुमारी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

2. तिरुवल्लुवर की मूर्ति – Thiruvalluvar Statue

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

तिरुवल्लुवर की मूर्ति भी कन्याकुमारी का एक अच्छा पर्यटन स्थल है जो कि विवेकानंद राॅक मेमोरियल के नजदीक ही स्थित है। इस तिरुवल्लुवर की मूर्ति की ऊंचाई 135 फुट है जो 40 फुट ऊंचे एक आसन पर खडी़ है। जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है।

यहाँ पर आपको फूल वाले पौधे व प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी। जो इस तिरुवल्लुवर की मूर्ति की शोभा को बढा़ती है। इस तिरुवल्लुवर की मूर्ति को आप कुछ दूरी से भी आसानी से देख सकते हो। यह तिरुवल्लुवर की मूर्ति कन्याकुमारी की सबसे ऊँची प्रतिमा है जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते है।

3. गांधी मंडपम – Gandhi Mandapam

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

गांधी मंडपम कन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलों में से एक है जो कि महात्मा गांधी को समर्पित है। यहाँ पर महात्मा गांधी की राख रखी गई है। इस मंडपम का बहुत ही सुंदर व अद्भुत तरीके से डिजाइन किया गया है।

इस गांधी मंडपम की छत का डिजाइन बहुत ही अद्भुत तरीके से किया गया है। जब 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म दिन होता है उस दिन सूर्य की किरणें सीधी राख पर पड़ती है जिसे देखने के लिए यहाँ ज्यादा संख्या में लोग घूमने के लिए आते है।

4. थिरपराप्पु वॉटरफॉल – Thirparappu Falls

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

थिरपराप्पु वाॅटरफाॅल कन्याकुमारी का एक बहुत ही सुंदर झरना है। जो कि मानव के द्वारा निर्मित किया गया है। थिरपराप्पु वाॅटरफाॅल से 60 फीट नीचे पानी झरने के रूप में नीचे पड़ता है। जहाँ पर आप स्नान कर सकते है वह नाव के द्वारा वहाँ पानी में घूम सकते है।

यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता इस थिरपराप्पु वाॅटरफाॅल को और भी सुंदर बनाती है। साथ ही यहाँ पर एक छोटा सा भगवान शिव जी का मदिंर भी बना हुआ है जहाँ पर लोग अपनी आस्था के अनुसार दर्शन करने के लिए जाते है।

5. कन्याकुमारी बीच – Kanyakumari Beach

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

अगर आपको समुद्र के किनारे घूमना अच्छा लगता है तो कन्याकुमारी का यह बीच आपके लिए बहुत ही अच्छा स्थान है। यह कन्याकुमारी बीच अपने आप में बहुत ही अद्भुत बीच है। क्योंकि इस बीच पर तीन प्रमुख महासागरों अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम होता है।

इन तीनों महासागरों का जल एक ही स्थान पर मिलता है फिर भी इन महासागरों के जल का रंग अलग-अलग होता है। कन्याकुमारी बीच को सूर्योदय व सूर्यास्त के समय देखने पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। जिसके कारण यहाँ काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है।

6. सुनामी स्मारक – Tsunami Monument

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

सुनामी स्मारक कन्याकुमारी का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस सुनामी स्मारक का निर्माण 26 जनवरी 2004 हुए विनाशकारी भूकंप के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में बनाया गया है। इसमें दो बहुत ही सुंदर हाथ बनाए हुए है जिसके एक हाथ में इस विनाशकारी भूकंप के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में दीपक जलाया हुआ दिखाया गया है।

दूसरे हाथ को सुनामी की लहर को रोकता हुआ दिखाया गया है। जिस प्रकार यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है इसलिए यहाँ बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है।

7. अवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च – Our Lady Of Ransom Church

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

अवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च कन्याकुमारी का एक प्रसिद्ध चर्च है। यह सबसे प्राचीन कैथोलिक चर्च है जहाँ कि दीवारों पर शिष्यों, मदर मैरी के राज्यभिषेक आदि की सुंदर-सुंदर नक्काशी की गई है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है।

यहाँ के इस चर्च के ऊपरी केंद्र में सोने का क्राॅस लगा हुआ है जहाँ पर प्रतिवर्ष 10 दिनों तक का एक सुंदर आयोजन किया जाता है इस आयोजन में इस चर्च को पूरी तरफ से लाइटों से सजाया जाता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है जिसके कारण यहाँ आयोजन के समय काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है।

8. पद्मनाभपुरम महल – Padmanabhapuram Palace

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

पद्मनाभपुरम महल कन्याकुमारी का एक बहुत ही खूबसूरत महलों में से एक है। यह महल 7 एकड़ में फैला हुआ एक भव्य महल है। इस पद्मनाभपुरम महल का निर्माण त्रावणकोर राजवंश ने करवाया था। इस महल के अंदर एक बहुत बड़ी पिछले की लालटेन लगी हुई है और इस महल के अंदर देवी सरस्वती का मदिंर है।

इस पद्मनाभपुरम महल का निर्माण लकड़ी के द्वारा किया गया है जिसको देखने में बहुत ही अच्छा लगता है जिसके कारण यहाँ काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

9. भारत माता मंदिर – Bharat Mata Temple

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

भारत माता मंदिर कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल है। जो कि भारत माता को समर्पित है। साथ ही यहाँ पर रामायण मदिंर भी बनाया हुआ है जिसके मुख्य द्ववार पर हनुमान जी की काफी ऊॅंची मूर्ति बनाई हुई है।

जो लोगों का आकर्षित केंद्र है। साथ ही यहाँ पर लकड़ी के पैनलों पर रामायण का पूरा वर्णन किया गया है। इन सभी कारणों के वजह से लोग यहाँ घूमने के लिए आते है।

10. माथुर हैंगिंग ब्रिज – Mathur Hanging Bridge

कन्याकुमारी का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल कन्याकुमारी में घूमने की जगहKanyakumari Me Ghumne Ki Jagahकन्याकुमारी के प्रसिद्ध स्थलKanyakumari Tourist Place In Hindi

माथुर हैंगिंग ब्रिज एक बहुत ही खूबसूरत व आकर्षित पूल में से एक है। यह माथुर हैंगिंग ब्रिज सबसे बड़ा पूल है। इस माथुर हैंगिंग ब्रिज से आपको दूर-दूर तक की प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी।

यह माथुर हैंगिंग ब्रिज पहलिली नदी पर बनाया गया है। इस पुल का निर्माण आसान मार्ग के लिए किया गया था पर समय के साथ-साथ यह पुल एक पर्यटन स्थल बन गया है। यहाँ पर आप तैराकी प्लैटफॉर्म में भी भाग ले सकते है। यहाँ पर प्राकृतिक प्रेमी वाले व्यक्ति घूमने के लिए ज्यादा संख्या में आते है।

11. भगवती अम्मन मंदिर – Bhagavathy Amman Temple

भगवती अम्मन मंदिर कन्याकुमारी का सबसे प्राचीन मंदिर है यह मदिंर देवी अम्मन को समर्पित है। प्राचीन ग्रंथों से पता चलता है कि इस स्थान पर देवी सती के कुछ निर्जीव शरीर पड़े थे जिन्हें भगवान शिव जी अपने साथ ले गए थे और विनाश का अंत किया।

यहाँ पर देवी अम्मन के प्राचीन मूर्तियां, आभूषण आदि देखे जा सकते है। यह मंदिर अपनी प्राचीन वास्तुकला के कारण भी जाना जाता है जिसके कारण यहाँ पर्यटक घूमने के लिए आते है।

12. थानुमलयन मंदिर – Thanumalayan Temple

थानुमलयन मंदिर कन्याकुमारी का एक बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है यह मदिंर तीन देवताओं भगवान विष्णु, ब्रहमा और शिव जी को समर्पित है। यहाँ पर प्राचीन मूर्ति व चित्रकला देखने को मिलेगी। जिनको बहुत ही सुंदर तरीके के साथ डिजाइन किया गया है।

साथ ही यहाँ पर आपको 2 ऊॅंची-ऊॅंची मूर्तियां भी देखने को मिलेगी। जो यहाँ का प्रमुख आकर्षित केंद्र है जिसके कारण लोग यहाँ घूमने व दर्शन करने के लिए आते रहते है।

13. वट्टाकोट्टई किला – Vattakottai Fort

वट्टाकोट्टई किला कन्याकुमारी का एक दक्षिणी तट का खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जिसका कुछ हिस्सा समुद्र में भी फैला हुआ है। इस खूबसूरत व भव्य किले का निर्माण ग्रेनाइट पत्थर के द्वारा किया गया है।

इस किले के नजदीक ही समुद्र स्थित है। जो लोगों को भव्य नजारा दिखाने में अहम भूमिका निभाता है। इस किले के अंदर एक वाॅटरफाॅल भी बना हुआ है जिसमें आप मौज- मस्ती कर सकते है। इस वाॅटरफाॅल के चारों तरफ खूब प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। जिसके कारण यहाँ घूमने के लिए पर्यटक आते रहते है।

14. संगुथुराई बीच – Sanguthurai Beach

संगुथुराई बीच कन्याकुमारी का घूमने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत बीच है जो दक्षिण तट पर स्थित है। यहाँ पर आप हिंद महासागर का एक बहुत ही सुंदर नजारा देख सकते है।

यहाँ पर आप नाव के द्वारा समुद्र की कुछ दूरी पर घूम सकते है। साथ ही साथ आप यहाँ पर सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते है। जिसके कारण यह भी कन्याकुमारी का प्रमुख पर्यटन स्थल है।

15. चित्राल जैन स्मारक – Chitral Jain Memorial

चित्राल जैन स्मारक कन्याकुमारी का एक प्राचीन जैन स्मारक स्थल है। यहाँ पर प्राचीन नक्काशी के द्वारा एक बहुत ही सुंदर व अद्भुत गुफा का निर्माण किया गया है। जिसमें पर्यटक आसानी से घूम सकते है।

साथ ही इस चित्राल जैन स्मारक में प्राचीन सुंदर-सुंदर चित्र बनाए गए है। जो यहाँ घूमने आने वाले लोगों के लिए बहुत ही आकर्षण पर्यटन स्थल है।

16. गुगनाथस्वामी मंदिर – Guganathaswamy Temple

गुगनाथस्वामी मंदिर कन्याकुमारी का एक बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है। जिसका निर्माण 11 वीं शताब्दी में करवाया गया था। यह मदिंर शिव जी को समर्पित है। जहाँ पर भगवान शिव जी के श्रदालु दर्शन करने के लिए आते रहते है।

यह एक प्राचीन मदिंर होने के कारण यहाँ पर शिलालेख देखने को मिल जाएगें। जो अपने आप एक आकर्षण प्रदर्शित करता है। जिसके कारण यहाँ पर ज्यादा संख्या में लोग घूमने व भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए आते रहते है।

17. सूर्यास्त बिंदु – Sunset Point

सूर्यास्त बिंदु कन्याकुमारी का एक बहुत ही आकर्षित पर्यटन स्थल है। यहाँ पर आप शाम के समय सूरज के डूबने के वास्तविक दृश्य को देख सकते है। समुद्र के अंदर से सूरज डूबता हुआ बहुत ही खूबसूरत लगता है।

यहाँ पर आपको बहुत ही शांति का माहौल दिखाई देगा। यह फोटो लेने का सबसे आकर्षित स्थान है। यहाँ पर ज्यादा संख्या में लोग घूमने व फोटो सूट करने के लिए आते है।

18. भगवान सुब्रमण्य मंदिर – Lord Subramanya Temple

भगवान सुब्रमण्य मंदिर कन्याकुमारी का एक बहुत ही आकर्षित पर्यटन स्थल है। इस मदिंर का निर्माण 17 वीं शताब्दी में किया गया था। जो कि भगवान सुब्रमण्य जी को समर्पित है। इस मदिंर में ऊंचे-ऊंचे स्तम्भ बने हुए है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। इस मदिंर का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत व अद्भुत तरीके से किया गया है। जो लोगों का ध्यान अपनी और खींचता है।

19. व्यू टावर – View Tower

व्यू टावर कन्याकुमारी का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। समुद्र से घिरा हुआ यह व्यू टावर बहुत ही खूबसूरत जगह है जहाँ से आप सूर्योदय व सूर्यास्त के नजारे को देख सकते है। सीढियों के माध्यम से आप व्यू टावर के ऊपरी सिरे तक जा सकते हो। जहाँ से आप दूर-दूर तक के खूबसूरत व मनमोहक दृश्यों को देख सकते है।

20. आदिकेशव पेरुमल मंदिर – Adikesava Perumal Temple

आदिकेशव पेरुमल मंदिर कन्याकुमारी का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। जो एक हिंदू मदिंर है और भगवान विष्णु जी को समर्पित है। यहाँ की मूर्तियों का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत व शानदार है। यहाँ पर आपको प्राचीन वास्तुकला देखने को मिलेगी।

यहाँ का प्रसिद्ध त्यौहार वैकुंठ एकादशी है जो बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिसमें श्रदालुओं की काफी भीड़ होती है। जिसके कारण यहाँ काफी संख्या में लोग घूमने व भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए आते है।

कन्याकुमारी में घूमने का यात्रा प्लान – Kanyakumari Travel Plan

कन्याकुमारी बेहद ही प्रसिद्ध है, अगर आप यहां पर अच्छे से यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास जबरदस्त यात्रा प्लान होना चाहिए, मेरे बताए गए यात्रा प्लान के हिसाब से सर्वप्रथम आपको विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाना चाहिए, यहां पर आपको Thiruvalluvar का खूबसूरत स्टैचू देखने को मिल जाता है, यह एक मेडिटेशन सपोर्ट भी है, इसके बाद आपको कन्याकुमारी बीच पर टहलना चाहिए और यहां के प्रसिद्ध अमन मंदिर में भी जाना चाहिए, यह माता कन्याकुमारी का प्रसिद्ध मंदिर है।

इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है, तो आपको गाँधी मेमोरियल पर जाना चाहिए, आप यहाँ का प्रशिद्ध भोजन चखना न भूलिए गा, यहाँ पर एक शानदार किला भी है, जो वत्ताकोत्तई नाम से जाना जाता है, अगर आपके पास समय बचता है तो आपको यहाँ भी जरुरी जाना चाहिए।

कन्याकुमारी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Visiting Time Kanyakumari in hindi

वैसे तो आप कन्याकुमारी में घूमने के लिए पूरे साल में से किसी भी समय जा सकते है। क्योंकि कन्याकुमारी में आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे पर्यटन स्थल देखने को मिलते है जिसके कारण लोग यहाँ घूमने के लिए आते रहते है। पर्यटन स्थल को देखने व घूमने का भी एक अच्छा समय होता है जिसमें व्यक्ति पूरे आंनद के साथ कन्याकुमारी घूम सकें।

कन्याकुमारी में घूमने जाने का सबसे बेस्ट समय सर्दियों का समय है। जो कि अक्टूबर के लास्ट से मार्च महीने तक का है। इस समय में दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते है क्योंकि यह समय अच्छा होता है। इस समय में गर्मी न होने के कारण व्यक्ति जल्दी थकता नहीं है। इस समय में मौसम सुहावना सा होता है जिससे लोगों का घूमने का मन करता है।

कन्याकुमारी में रुकने की जगह – Where To Stay In Kanyakumari in Hindi

कन्याकुमारी तमिलनाडु का एक प्रमुख शहर व पर्यटन स्थल होने के कारण काफी संख्या में लोग यहाँ घूमने के लिए आते है। कन्याकुमारी तमिलनाडु का प्रमुख शहर होने के कारण यहाँ पर आपको रूकने के लिए काफी संख्या में होटल व रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएगें। जहाँ पर आपको रूकने के लिए एक से बढ़कर एक रूम देखने को मिल जाएगें। आप अपने बजट के अनुसार रूम बुक कराकर जितने दिन चाहो उतने दिनों तक रह सकते हो।

अगर आपको होटल या रेस्टोरेंट का किराया ज्यादा लग रहा है तो आप कन्याकुमारी में किसी भी धर्मशाला में रूक सकते है। वहाँ पर आपको न तो ज्यादा किराया देना पड़ेगा। और साथ ही आपको धर्मशाला में सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी। इनमें से आप अपने मनपसंद स्थान पर रूक सकते है और कन्याकुमारी के अच्छे-अच्छे पर्यटन व धार्मिक स्थल पर घूम सकते है।

कन्याकुमारी का प्रसिद्ध भोजन – Prasidh Food In Kanyakumari in hindi

कन्याकुमारी अपने अच्छे-अच्छे पर्यटन व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अपने प्रसिद्ध भोजन और व्यजनों के लिए भी जाना जाता है। कन्याकुमारी शहर के अपने कई प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन है जिन्हें लोग बड़े ही आंनद के साथ खाते है। कन्याकुमारी के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन में डोसा, इटली, वडा, सरवाना, पायसम, सांबर आदि है।

ये सभी कन्याकुमारी के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन है। इसलिए आप जब कभी भी कन्याकुमारी जाएं तो कन्याकुमारी के इन प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों का स्वाद जरूर लें।

कन्याकुमारी कैसे जाएं – How To Reach Kanyakumari in hindi

अगर आप कन्याकुमारी घूमने के लिए जाना चाहते है और अगर आपके पास अपना साधन है तो आप अपने उस साधन में जा सकते है। अगर आप अपने साधन मे कन्याकुमारी नहीं जाना चाहते है तो आप निम्नलिखित साधनों के द्वारा भी कन्याकुमारी घूमने के लिए जा सकते है।

1. सड़क मार्ग से कन्याकुमारी कैसे जाएं – How To Reach Kanyakumari By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा कन्याकुमारी जाना चाहते है तो आपको बता दे कि कन्याकुमारी तमिलनाडु का एक प्रमुख शहर होने के कारण यह हर राज्यों व शहरों के साथ सड़क मार्ग के द्वारा बहुत ही अच्छी प्रकार से जुडा़ हुआ है। अगर आपको अपने शहर से सीधी कन्याकुमारी की बस नही मिलती है तो आप चेन्नई, बैंगलोर, ऊटी, कोयंबटूर आदि शहरों की बस को पकड़ सकते है यहाँ से आपको आसानी से कन्याकुमारी की बस मिल जायेगी।

2. ट्रेन से कन्याकुमारी कैसे जाएं – How To Reach Kanyakumari By Train In Hindi

कन्याकुमारी का कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है यह कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन लगभग सभी राज्यों व शहरों के रेलवे स्टेशनों से अच्छी प्रकार से जुडा़ हुआ है। जहाँ से आपको सीधी कन्याकुमारी की ट्रेन मिल जायेगी। अगर आपको अपने शहर से कन्याकुमारी की ट्रेन नहीं मिलती है तो आप नागरकोविल रेलवे स्टेशन की ट्रेन को पकड़ सकते है जो कन्याकुमारी से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नागरकोविल रेलवे स्टेशन से कन्याकुमारी जाने के अनेक साधन उपलब्ध मिल जाऐगें।

3. हवाई जहाज से कन्याकुमारी कैसे जाएं – How To Reach Kanyakumari By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज के द्वारा कन्याकुमारी की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे कि कन्याकुमारी से 95 किलोमीटर की दूरी पर त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट है जो कन्याकुमारी का सबसे निकटतम एयरपोर्ट है यह एयरपोर्ट देश के बड़े-बड़े शहरों के एयरपोर्ट के साथ बहुत ही अच्छी प्रकार से जुडा़ हुआ है। त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से आपको कन्याकुमारी जाने के अनेक साधन उपलब्ध मिल जाऐगें।

कन्याकुमारी का नक्शा – Maps Of Kanyakumari

FAQs

कन्याकुमारी क्यों प्रसिद्ध है?

कन्याकुमारी अपने अच्छे-अच्छे पर्यटन व धार्मिक स्थल के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहाँ पर आपको बहुत ही खूबसूरत पर्यटन व धार्मिक स्थल देखने को मिलेगें। साथ ही यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है। ये पर्यटन स्थल यहाँ घूमने आने वाले लोगों को कभी भी निराश नहीं करते है जिसके कारण कन्याकुमारी शहर पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

कन्याकुमारी कहाँ स्थित है?

कन्याकुमारी भारत के तमिलनाडु राज्य का एक प्रमुख शहर है यह भारत के दक्षिण में समुद्र के तट पर स्थित है, जिसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में हिंद महासागर है।

कन्याकुमारी घूमने जाने पर कितने रूपए खर्च हो सकते है?

अगर आप कन्याकुमारी घूमने के लिए जा रहे है तो आपके कन्याकुमारी में घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 15 से 25 हजार रूपए खर्च हो सकते है।

Kanyakumari Tourist Places In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको कन्याकुमारी में घूमने की जगहों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है। यहां पर हमने कन्याकुमारी के बारे में सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक तरीके से बता दिया है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल कन्याकुमारी में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment