महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावला में घूमने की जगह बेहद आकर्षक है, यह एक खूबसूरत लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो 622 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन सह्याद्री पर्वतमाला पर स्थित है जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। हरी भरी घाटियां, शांत खूबसूरत झीले और झरने इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं।
38 वर्ग किलोमीटर के भू भाग में फैला हुआ यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। लोनावला मुंबई से लगभग 96 किलोमीटर और पुणे से लगभग 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप मुंबई और पुणे के आस पास घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो लोनावला बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है।
Table of Contents
लोनावला में घूमने की जगह – Lonavala Me Ghumne Ki Jagah
दोस्तों के साथ एंजॉय करना हो या फिर परिवार के साथ छुट्टियां बिताना हो लोनावला एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। लोनावला के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. राजमाची प्वाइंट – Rajmachi Point, Lonavala In Hindi
राजमाची प्वाइंट लोनावला के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो लोनावला रेलवे स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह प्वाइंट राजमाची किले के आस पास झरनो और घाटियों का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।
यहां पर आप को एक मंदिर भी देखने को मिल जाएगा इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए खूबसूरत पार्क भी मौजूद है। यहां का शान्त और हरा भरा सुहावना वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है।
2. भजा गुफाएं – Bhaja Caves, Lonavala In Hindi
भजा गुफाएं लोनावला में घूमने की फेमस जगह है जिसको देखने कई पर्यटक आते हैं। यह 22 रॉककट गुफाओं का समूह है इन गुफाओं को 22वी शताब्दी ईसा पूर्व की माना जाता है। इन गुफाओं के अंदर इंद्र देव और सूर्य नारायण की प्रतिमाएं स्थापित है।
इन गुफाओं की शैली और स्थापत्य डिजाइन में कार्ला गुफाओं के जैसा प्रतीत होता है। इन गुफाओं को देखना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा।
3. लोहागढ़ किला – Lohagarh Fort, Lonavala In Hindi
लोहागढ़ किला लोनावला का लोकप्रिय ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो लोनावला से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सह्याद्री पहाड़ियों पर स्थित यह किला लगभग 1050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
जो इंद्रायणी बेसिन को पवन बेसिन से दूर करता है। यह किला ट्रैकिंग के लिए भी एक शानदार जगह है। इस किले के यहां से आप बहुत ही मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
4. लायंस प्वाइंट – Lions Point, Lonavala In Hindi
लायंस प्वाइंट लोनावला में घूमने की जगह में एक आकर्षक जगह है जो लोनावला रेलवे स्टेशन से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान आमबी घाटी और भूशी डैम के बीच स्थित है जहां से आप प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।
झरने, पहाड़िया और झील इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। यहां का हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।
5. कुणे फॉल्स – Kune Falls, Lonavala In Hindi
कुणे फॉल्स लोनावला के आस पास घूमने की बहुत अच्छी जगह है जो पुणे जिले के कूने नामक गांव के नजदीक स्थित है। यह फॉल्स 200 मीटर की ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है। यह फॉल्स लोनावला से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
6. पावना झील – Pawna Lake, Lonavala In Hindi
पावना झील लोनावला की एक प्रमुख झील है जो काफी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह झील पावना बांध के पानी से बनी एक कृत्रिम झील है जो पिकनिक मनाने के लिए काफी अच्छा स्थान है।
लोनावला के बाहरी इलाके में स्थित यह झील अपने शांत और खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण के लिए जानी जाती है। यह झील लोनावला से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
7. कर्नाला पक्षी अभयारण्य – Karnala Bird Sanctuary, Lonavala In Hindi
अगर आप लोनावला के नजदीक घूमने के लिए अच्छी जगह की तलाश में हैं तो कर्नाला पक्षी अभ्यारण्य आप के लिए बहुत अच्छा स्थान है जो लोनावला से लगभग 55 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित पनवेल नामक स्थान पर स्थित है। यहां पर आप कई प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। इस अभ्यारण्य को 1968 में पक्षी अभ्यारण्य का दर्जा दिया गया।
8. टाइगर प्वाइंट – Tiger Point, Lonavala In Hindi
टाइगर प्वाइंट लोनावला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जहां से आप बहुत ही खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। यह प्वाइंट आमबी घाटी की ओर जाने वाले रास्ते पर कुरावंडे नामक स्थान पर स्थित है। टाइगर लिप वागढारी के नाम से भी प्रसिद्ध एक पहाड़ी चोटी है
जो चारों ओर हरे भरे और घने जंगलों से घिरी हुई है। यहां का प्राकृतिक सुंदरता युक्त नजारा पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। यह स्थान लोनावला से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
9. बुशी डैम – Bushi Daim, Lonavala In Hindi
बूशी डैम भी लोनावला में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है जो मानसून के मौसम के दौरान घूमने के लिए बहुत अच्छा स्थान है। यह डैम इंद्रायणी नदी पर बना एक खूबसूरत चिनाई वाला डैम है। मानसून के मौसम में यहां पर घूमना मन को बेहद रोमांचित कर देने वाला अनुभव होता है।
10. श्री नारायणी धाम मंदिर – Shri Narayani Dham Temple, Lonavala In Hindi
श्री नारायणी धाम मंदिर लोनावला के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल हैं जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोनावला के धनकवड़ी में स्थित यह मंदिर मां नारायणी देवी को समर्पित है। सफेद पत्थरों से निर्मित इस मंदिर का निर्माण 2002 में किया गया।
इस भव्य 4 मंजिला मंदिर में गणपति जी और हनुमान जी के अलावा भी कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी लोनावला यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।
लोनावला में घूमने का यात्रा प्लान – Lonavala Travel Plan
लोनावला महाराष्ट्र का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, यहां पर घूमने के लिए आपके पास बेहतरीन यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, सबसे पहले आपको यहां पर भूसी डैम पर घूमने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत बांध है आप यहां पर गिरते हुए पानी को देखकर आनंदित हो जाएंगे, यहां पर पत्थर भरी पहाड़ियों और रास्ते हैं, जहां पर आप इंजॉय कर सकते हैं डैम के ऊपर से नजर काफी खूबसूरत लगता है।
लोनावला में लायंस प्वाइंट पर जरूर जाना चाहिए, लायन पॉइंट से दृश्य काफी खूबसूरत दिखता है, जहां से वेस्टर्न घाट अत्यधिक खूबसूरत प्रतीत होता है, अगर आपके पास समय बचता है तो आप राजमाची फोर्ट पर भी घूमने के लिए जरूर जाइए, यह एक ऐतिहासिक किला है, यहां पर आपको बहुत सी पुरानी चीज देखने को मिल जाएगी, इसके बाद आप यहां की झील पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
लोनावला का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local Famous Food Lonavala In Hindi
लोनावला में आप को कई स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन देखने को मिल जाएंगे जिनके स्वाद का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। वड़ा पाव, भजिया, पाव भाजी, छोले भटूरे, राम कृष्ण का मक्खन, अंकुरित दाल और कूपर का ठगना आदि लोनावला के प्रसिद्ध व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद उठाना नही भूले।
लोनावला घूमने जाने का सही समय – Best Visiting Time Lonavala In Hindi
वैसे लोनावला घूमने के लिए आप पूरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन लोनावला घूमने के सबसे अच्छे समय की बात करे तो वो अक्टूबर से लेकर मई महीने तक का होता है।
मानसून के मौसम में लोनावला की यात्रा करना थोड़ा रिस्की होता है हालाकि अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो मानसून के मौसम में यहां की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और हरे भरे वातावरण को देखने जा सकते हैं।
लोनावला कैसे जाएं – How To Reach Lonavala In Hindi
सड़क मार्ग से लोनावला कैसे जाएं – How To Reach Lonavala By Road In Hindi
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा लोनावला की यात्रा करना चाहते हैं तो लोनावला सड़क मार्ग द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी लोनावला यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा आस पास के कई शहरों से लोनावला के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।
ट्रेन से लोनावला कैसे जाएं – How To Reach Lonavala By Train In Hindi
अगर आप ट्रेन द्वारा लोनावला की यात्रा करना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि लोनावला टूरिस्ट प्लेस का अपना रेलवे स्टेशन है जो भारत के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनो से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप ट्रेन द्वारा आसानी से अपनी लोनावला यात्रा कर सकते हैं।
हवाई जहाज से लोनावला कैसे जाएं – How To Reach Lonavala By Flight In Hindi
अगर आप हवाई जहाज द्वारा लोनावला की यात्रा करना चाहते हैं तो लोनावला के सबसे नजदीक पुणे का हवाई अड्डा है जो लोनावला से लगभग 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप लोनावला पहुंच सकते हैं।
लोनावला का नक्शा – Map Of Lonavala
FAQs
1 – लोनावला क्यों प्रसिद्ध है?
Ans – लोनावला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत खूबसूरत वातावरण के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
2 – लोनावला कहां है?
Ans – लोनावला भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में स्थित एक खूबसूरत लोकप्रिय हिल स्टेशन है।
Lonavala Tourist Places In Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने लोनावला में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।