भारत के कई इलाकों में गर्मी के समय में बहुत ही भयंकर गर्मी पड़ती है। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यो में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते है।
हिल स्टेशनों पर अपनी छुट्टी बिताना चाहते हैं। शिमला, मनाली और नैनीताल भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशन है जहा पर जाना लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। इन स्टेशनों पर गर्मियों के मौसम में बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं वहीं सर्दियों के मौसम में लोग यहां पर बर्फ बारी का लुफ्त उठाने आते है।
यह हिल स्टेशन दिल्ली के काफी करीब में ही स्थित है दिल्ली से इन स्टेशनों पर पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय ही लगता है। परन्तु हिल स्टेशनों की यात्रा पर जाने से पहले कुछ जरूरी चीजों को साथ में ले जाना जरूरी होता है वरना आप को वहा पहुंचने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप भी हिल स्टेशनों की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो अपना बैग पैक करने से पहले यह जान ले की वहा पर किन किन चीजों को अपने साथ ले कर जाना जरूरी है ताकि आप को और आप के परिवार या दोस्तो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
तो आइए दोस्तो हिल स्टेशनों की यात्रा पर जाने से पहले वहा पर साथ में ले जाने के लिए जरूरी चीजों के बारे में विस्तार से जान लेते है। जिनकी जरूरत आप को यात्रा के दौरान किसी भी समय पड़ सकती है।
Table of Contents
1. एक अच्छा सा जैकेट
आप जिस किसी भी हिल स्टेशन की यात्रा पर जाने की सोच रहे हो परन्तु यह ध्यान जरूर रखें कि उस हिल स्टेशन का तापमान 15 डिग्री से कम है तो अपने साथ लेदर की जैकेट या फिर कोई अच्छा सा पैराशूट जैकेट जरूर ले कर जाए।
ये जैकेट बहुत गर्म होती है। जो हिल स्टेशन पर आप को ठंड से बचाने में मदद करेगी। लेदर जैकेट स्टाइलिश भी होती है। हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान जैकेट ले जाना बिल्कुल ना भूले।
2. बॉडी वार्मर
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो बहुत ज्यादा देर तक स्वेटर या जैकेट नहीं पहन सकते है या फिर किसी किसी को एलर्जी भी होती है तो ऐसी स्थिति में आप अपने साथ बॉडी वार्मर जरूर साथ में ले कर जाए। यह स्वेटर की तुलना में काफी ज्यादा हल्के होते हैं और ठंड में आप के शरीर का बचाव करते हैं।
3. स्वेटर जरूर पैक करे
आप किसी भी हिल स्टेशन की जितने दिन की यात्रा कर रहे हैं उतने स्वेटर तो जरूर साथ में ले के जाए इसके अलावा भी एक दो स्वेटर ओर एक्स्ट्रा जरूर साथ में ले जाए क्यू की हिल स्टेशन पर तापमान किसी भी समय एकदम से गिर जाता है।
इसलिए अपनी सुविधा के लिए स्वेटर का जरूर ध्यान रखें। बेहतर होगा कि आप अपने बैग में एक दो स्वेटर एक्स्ट्रा रख ले।
4. मौजे जरूर पैक करे अपने बैग में
आप 5 से 6 दिन की हिल स्टेशन की यात्रा पर जा रहे है तो 5 से 6 जोड़ी मौजे ले कर जाए। यह आप के पैरो को ज्यादा ठंड से बचाएंगे और यह आप के बैग में बहुत ज्यादा जगह भी नहीं रोकेंगे।
मनाली जैसे हिल स्टेशन पर बर्फ बारी की वजह से गलती से भी आप के मौजे गीले हो सकते है इसलिए कम से कम 5 से 6 जोड़ी मौजे किसी भी हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपनी बैग में जरूर ले कर जाए।
5. मफलर ले जाना न भूले
अगर आप किसी हिल स्टेशन या ठंडे स्थान की यात्रा कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो अपने बैग में मफलर रखना बिल्कुल भी न भूले। यह आप को ठंड से बचाएगा और आप किसी ठंडे स्थान पर कुल सेल्फी लेना चाहते है तो एक स्टाइलिश लुक के लिए फैंसी मफलर अपने बैग में जरूर पैक करके ले जाए। मफलर एक शानदार लुक देता है।
6. ग्लव्स जरूर ले कर जाए
हिल स्टेशन पर बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से आप अपनी हिल स्टेशन की यात्रा के समय हाथो के ग्लव्स ले जाना न भूले। वैसे तो ज्यादातर हिल स्टेशन पर आप को ग्लव्स आसानी से मिल जाएंगे लेकिन वहा पर थोड़े से महंगे मिलेंगे।
बाकी आप चाहे तो वहीं से भी ले सकते हैं और बैग में ले कर जाए तो भी यह आप के बैग की ज्यादा जगह नहीं रोकेंगे। ग्लव्स साथ में जरूर ले कर जाए।
7. वूलन कैप ले जाना न भूले
सिर को ठंड से बचाने के लिए अपने साथ वूलन कैप ले जाना ना भूले। वूलन कैप सिर के साथ-साथ कानों को भी ठंड से बचाता है। सिर और कानों को ढकने के लिए वूलन कैप सबसे बेस्ट है यह काफी गर्म होते हैं जिसकी वजह से आप को ठंड नहीं लगेगी। आप के पास सिर को ढकने के लिए कुछ भी नहीं है तो वूलन कैप सबसे अच्छा ऑप्शन है।
8. आपातकालीन नंबर जरूर ले जाए
हिल स्टेशन की यात्रा पर जाने से पहले अपने साथ आपातकालीन नंबर ले कर जाए। आपातकालीन नंबर के बिना साथ ले जाने वाले सामान की लिस्ट अधूरी है। आप किसी भी हिल स्टेशन की यात्रा कर रहे है तो अपने इन नंबर को यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ में रखे। यह नंबर आप को किसी भी आपात स्थिति में मदद करेंगे।
9. सनग्लासेज जरूर ले कर जाए
वैसे तो हिल स्टेशन पर ठंडा माहौल होता है फिर भी पहाड़ी वाले हिल स्टेशन पर कभी कभी आंखों पर धूप पड़ सकती है। मनाली और शिमला जैसे हिल स्टेशन पर आप ट्रेकिंग के लिए जाते है तो आप को इसकी जरूरत पड़ सकती है।
यह आपकी आंखो को सब तरफ से कवर करता है। और अगर आप अपनी अच्छी सी फोटो क्लिक करना चाहते है तो भी इसमें बहुत अच्छी फोटो आती है।
10. दो तरह के जूते ले जाना नहीं भूले
अपनी हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान दो जोड़ी जूते ले जाना नहीं भूले। यह आप के पैरो को ठंड से बचाने में मदद करेंगे। बहुत से लोग ड्रेस की मैचिंग के हिसाब से जूते ले कर जाते है परन्तु आप अगर अपने पैरो को ठंड से बचाना चाहते हैं तो मैचिंग के जूते साथ ले जाने से अच्छा होगा की आप अपने साथ स्निकर और हाई टॉप शुज ले कर जाए यह आप के पैरो को उपर तक कवर करेंगे।
11. सनस्क्रीन लोशन
सनस्क्रीन लोशन आप को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करता है। अगर आप कही भी यात्रा पर जा रहे हो गर्मी हो या सर्दी हो सनस्क्रीन लोशन हमेशा अपने साथ ले कर जाए। सूरज की किरणें सीधी स्किन पर पड़ने से स्किन को नुकसान होता है। इसलिए कही भी यात्रा के दौरान अपने बैग में सनस्क्रीन लोशन जरूर पैक कर ले।
12. छतरी ले जाना न भूले
हिल स्टेशन और पहाड़ी इलाकों की यात्रा के दौरान छतरी जरूर ले कर जाए क्यू की वहा पर कभी भी मौसम स्थिर नहीं रहता किसी भी समय बारिश आ सकती है। जिसकी वजह से आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आप जितने लोग एक साथ यात्रा पर जा रहे है उस हिसाब से अपने साथ पर 2 मेंबर के हिसाब से छतरी ले कर जाए। हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान छतरी ले जाना बिल्कुल भी ना भूले।
13. स्किन केयर प्रोडक्ट्स
हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपने बैग में स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले। वहा की ठंडी हवा आप की तव्चा को रूखा और बेजान बना सकती है जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते है। जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उनकी स्किन ठंडे माहौल में रूखी हो जाती है। इसलिए हिल स्टेशन की यात्रा के समय स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले।
14. डिजिटल कैमरा और सेल्फी स्टिक
कही भी यात्रा के दौरान अपने पास डिजिटल कैमरा जरूर होना चाहिए। कैमरा एक ऐसी चीज है जो आप की यात्रा को बहुत खास बना देता है। आप केमरा की मदद से यात्रा के दौरान उस जगह की अपने साथ अच्छी सी फोटोग्राफी कर सकते है।
इसके अलावा सेल्फी स्टिक भी ले कर जाए क्यू की कभी कभी फोटो लेना संभव नहीं हो पाता है तो आप स्टिक की मदद से सेल्फी ले सकते है।
15. फर्स्ट ऐड किट
कई बार ऐसा होता है कि कही भी यात्रा के दौरान आप अपने दोस्तो या परिवार के साथ मस्ती कर रहे होते हैं तो उस समय गलती से भी कहीं पर चोट लग जाए या फिर मौसम की वजह से आप को या आपके परिवार के
किसी भी सदस्य को खासी जुकाम या हल्का बुखार हो जाए तो आप को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए यात्रा के दौरान अपना बैग पैक करते समय फर्स्ट ऐड किट बैग में जरूर पैक करे।
भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन – Famous Hill Stations of India
दोस्तों अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको भारत के इन प्रसिद्ध हिल स्टेशंस में से किसी एक का चुनाव जरूर करना चाहिए, भारत में सबसे फेमस हिल स्टेशन शिमला है, जो कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश का ही दूसरा महत्वपूर्ण हिल स्टेशन मनाली आता है, मनाली के बाद वेस्ट बंगाल का हिल स्टेशन दार्जिलिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है और सालाना लाखों लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।
अगर आप दक्षिण भारत के किसी हिल स्टेशन में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो केरल में स्थित मन्नार एक बेहतरीन जगह है, यहां पर आप चाय के बागानों को देख सकते हैं और खूबसूरत पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं, इसके बाद दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित ऊटी नामक स्थान हरे भरे जन जीवन से भरा हुआ है, आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने हिल स्टेशन यात्रा के लिए जरुरी सामान साथ ले जानें के बारे में जाना, जिसका यात्रा के समय साथ में होना जरुरी हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।