Top 10 गुलमर्ग में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में मैं आपको जम्मू कश्मीर के एक बहुत ही खूबसूरत टाउन गुलमर्ग के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, और गुलमर्ग में घूमने की 10 जगहों के बारे में बताऊंगा, यह टाउन जम्मू कश्मीर के बारामुला से 31 किलोमीटर और श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,

अगर यहां की भौगोलिक स्थिति की बात करें तो इस टाउन का तापमान सर्दियों में जीरो डिग्री रहता है और कई बार जीरो डिग्री से भी नीचे चला जाता है और हवाओं की स्पीड 3 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

इस आर्टिकल में हम गुलमर्ग में घूमने की 10 जगहों के बारे में जानेंगे और इसी के साथ-साथ गुलमर्ग जाने का खर्चा और यहां रुकने की जगह के बारे में भी विस्तार से जानकारी लेंगे, इसी के साथ साथ इस आर्टिकल में गुलमर्ग के प्रसिद्ध भोजन और अलग-अलग साधनों से गुलमर्ग पहुंचने का तरीका जानेंगे।

Table of Contents

गुलमर्ग में घूमने की जगह – Places To Visit In Gulmarg

आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और गुलमर्ग में घूमने की 10 जगहों के बारे में देख लेते हैं वैसे तो इस खूबसूरत टाउन में घूमने की बहुत सी जगह है लेकिन यहां पर मैं टॉप 10 जगह की पूरी जानकारी दे रहा हूं।

1. बायोस्फीयर रिजर्व – Biosphere Reserve

बायोस्फीयर रिजर्व गुलमर्ग में घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, यहां पर आपको कस्तूरी मिर्ग जैसे लुप्तप्राय जानवर भी मिल जाएंगे, इस बायोस्फीयर रिजर्व में आपको तरह-तरह के खूबसूरत जानवर देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

यहां पर आपको ज्यादातर पक्षी ही देखने को मिलेंगे, यहां पर आपको विविध प्रकार के देसी और विदेशी रंग-बिरंगे और खूबसूरत पक्षी देखने को मिलेंगे और इन्हीं के साथ डॉक्टर और वैज्ञानिकों की टीम निरीक्षण करती हुई मिलेंगी, क्योंकि बायोस्फीयर रिजर्व वन्य जीव वैज्ञानिकों के लिए स्वर्ग के जैसा है।

2. स्ट्रॉबेरी घाटी – Strawberry Valley

स्ट्रॉबेरी वेली गुलमर्ग में घूमने के खूबसूरत स्थानों में से एक है, दोस्तों स्ट्रौबरी वैली फिल्मों की शूटिंग के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जगह रही है, यहां पर बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है क्योंकि यह घाटी देखने में बहुत ही खूबसूरत है, गर्मियों के मौसम में बिल्कुल पक्की हुई स्ट्रौबरी आपके तोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है

और इस स्ट्रौबरी घाटी में आप खेत के मालिक से सलाह लेकर स्ट्रौबरी तोड़ने का आनंद भी ले सकते हैं, और अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो यहां पर फोटो बहुत ही खूबसूरत आएगी, आप इस वेल्ली में फोटोग्राफी कर सकते हैं, प्री वेडिंग फोटोग्राफर्स के लिए यह एक जन्नत जैसी जगह है।

3. चिल्ड्रन पार्क – Children’s park

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है चिल्ड्रन पार्क बच्चों के घूमने की एक खूबसूरत जगह है, गुलमर्ग में घूमने की जगह में से सबसे बेहतरीन जगह चिल्ड्रन पार्क में आपको टॉय कार, स्लाइडर और बच्चों के जंप करने के खिलौने और इसी के साथ-साथ बहुत सारी अतरंगी चीजें मिल जाएंगी,

खूबसूरती के मामले में भी यह पार्क बहुत शानदार है, अगर आप बच्चों के साथ गुलमर्ग घूमने जा रहे हैं, तो आपको इस पार्क में एक बार जरूर आना चाहिए, और इस पार्क की खूबसूरती को जरूर निहारना चाहिए, मैं गारंटी देता हूं कि बच्चे इस पार्क में आकर खिलौनों के साथ खेलकर बहुत आनंद महसूस करते हैं।

4. खिलनमर्ग – Khilanmarg

यह गुलमर्ग का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं। खिलनमर्ग गुलमर्ग में घूमने की खूबसूरत घाटियों में से एक है, यह एक छोटी सी घाटी है, जो सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढकी हुई रहती है, यहां पर आपको बहुत सुंदर-सुंदर फूल भी देखने को मिलेंगे, और अगर आप गर्मियों के मौसम में आते हैं तो यहां पर आपको तरोताजा हरी हरी घास देखने को मिलेगी,

इसी के साथ साथ यहां पर एक 600 मीटर की बेहतरीन ढलान है, जिस पर आप स्कीइंग भी कर सकते हैं। इस घाटी में आपको खूबसूरत रेस्टोरेंट भी देखने को मिलेंगे, जहां पर आप परिवार के साथ रात गुजार सकते हैं, रात को यहां का मौसम बहुत ही सुहाना हो जाता है, और सर्दियों के मौसम में राते बहुत ठंडी और लाजवाब लगती है।

5. महारानी मंदिर – Maharani Temple

महारानी मंदिर गुलमर्ग के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, यह मंदिर 1915 में बनवाया गया था, यह मंदिर भगवान शिव जी की पत्नी पार्वतीजी को समर्पित है, यहां राजेश खन्ना की फिल्म “आप की कसम” की शूटिंग हुई थी,

सर्दियों के मौसम में इस मंदिर के चारों और आपको बर्फ दिखाई देगी, जिससे कि यहां का मौसम बहुत ही सुहाना लगता है गर्मियों में भी घाटी बहुत खूबसूरत और देखने लायक हो जाती है।

6. तंगमर्ग झरना – Tangmarg waterfall

तंगमर्ग झरना गुलमर्ग में घूमने के बेहतरीन झरनों में से एक है, यह झरना बहुत ही खूबसूरत और देखने लायक है, इस झरने को देखने गर्मियों के समय में बहुत अधिक पर्यटक आते हैं, सर्दियों की कड़कती ठंड में कई बार यह झरना जम भी जाता है, और बर्फ की एक लंबी कतार भी देखने को मिलती है,

जिसे देखने का एक अलग ही मजा है, देश-विदेश से पर्यटक इस झरने का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं, यहां का मौसम बहुत अच्छा है इसलिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए भी यह एक शानदार जगह है।

7. इमामबाड़ा गूम – Imambara Goom

इमामबाड़ा गूम गुलमर्ग में घूमने की सबसे अच्छी धार्मिक जगहों में से एक है, अगर आप अपने परिवार के साथ धार्मिक जगहों की सैर सपाटे में इंटरेस्टेड हैं, तो आपको इमामबाड़ा जरूर आना चाहिए, यह बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है, जहां पर साल के 365 दिन पर्यटकों का जमावड़ा बना रहता है,

यहां पर आपको कई प्रकार के खेल भी मिल जाएंगे, और बर्फ में खेलकर आपका मन तरोताजा हो जाएगा, यहां पर आपको बर्फ में लोटपोट होने के लिए बर्फ वाले कपड़े भी मिल जाएंगे, जो कि आप यही से तुरंत किराए पर ले सकते हैं।

8. कंचनजंगा संग्रहालय – Kanchenjunga museum

दोस्तों इस संग्रहालय में आपको इतिहास और आधुनिक काल की अलग-अलग चीजें मिल जाएंगी, इसी के साथ-साथ यह संग्रहालय काफी हद तक भारतीय फौज का एक संग्रहालय है, इसलिए यहां पर आपको आर्मी से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें देखने को मिल जाएंगी,

शुरू-शुरू में इस संग्रहालय को एक आर्मी स्कूल के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन बाद में चलकर इसे एक म्यूजियम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है, अगर आप गुलमर्ग आ रहे हैं, तो आपको इस संग्रहालय में एक बार जरूर आना ही चाहिए।

9#. बाबा रेशी की दरगाह – Dargah of Baba Reshi

बाबा रेशी की दरगाह गुलमर्ग के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, बाबा रेशी सम्राट जैनुलआब्दीन के दरबार के एक प्रमुख सदस्य थे, 1940 में इनका निधन हो गया था जिसके बाद राजा ने यहां पर इनकी एक दरगाह बनवाई थी आसपास के लोकल लोग समय-समय पर दरगाह पर आते हैं।

इस दरगाह के अंदर लकड़ी पर बहुत ही खूबसूरत कारीगरी की गई है जिसको देखने पर्यटक दूर-दूर से आते हैं इसी के साथ-साथ इस दरगाह के अंदर आपको एक बहुत बड़ा पार्क भी देखने को मिलेगा, जहां पर एक साथ बहुत से पर्यटक इकट्ठा हो सकते हैं।

10. सेंट मैरी चर्च – St mary’s church

सेंट मेरी चर्च गुलमर्ग के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक है, बीसवीं सदी की शुरुआत में बनी यह चर्च विक्टोरियन सभ्यता की कलाकृतियों को संजोए हुए हैं, इस चर्च में आपको जबरदस्त कारीगरी देखने को मिलेगी इस चर्च के आसपास बहुत शानदार हरी भरी घास है

और उसी के बीच में भूरे रंग और हरी छत की यह चर्च बहुत खूबसूरत नजर आती है और फोटोग्राफी के लिए यह साइट बहुत जबरदस्त है ट्रैवलर्स दूर-दूर से ट्रेवल करके इस साइट पर फोटोग्राफी करने के लिए आते हैं।

गुलमर्ग का यात्रा प्लान – Gulmarg Travel Plan

दोस्तों अगर आप गुलमर्ग नामक खूबसूरत स्थान पर घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां पर आपके पास लाजवाब ट्रैवल प्लान भी होना चाहिए, सबसे पहले आपको अपनी यात्रा गुलमर्ग गोंडोला से करनी चाहिए, यह ऐसा स्थान है जहां पर आप दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार राइड कर सकते हैं, यहां का नजारा काफी खूबसूरत है और आप चारों तरफ हिमालय की पहाड़ियां देख सकते हैं।

यहां पर केबल कार राइड करना आपके लिए रोमांचकारी अनुभव हो सकता है, इसके बाद यहां की झील पर जाना चाहिए, यहां की झील बेहद ही खूबसूरत और अलौकिक है, यहां पर पास में आप ट्रैकिंग और सर्दियों में सकिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं, गुलमर्ग में बाबा ऋषि की कुटिया भी है, जहां पर आप जा सकते हैं और बहुत ही खूबसूरत लकड़ी की कुटिया को देख सकते हैं अगर आपके पास समय रहता है तो आपके यहां का लोकल भोजन भी जरूर ट्राई करना चाहिए।

गुलमर्ग में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Gulmarg In Hindi

जैसा कि आप सब जानते हैं कि गुलमर्ग एक ठंडा स्थान है और अगर आप इस स्थान का अच्छे से लुप्त उठाना चाहते हैं तो आपको यहां पर सर्दियों में ही आना चाहिए, क्योंकि जो भी पर्यटक गुलमर्ग जाता है वह बर्फ में शेर सपाटा के लिए ही जाता है ऐसे में बर्फ का होना बहुत जरूरी है,

सर्दियों में गुलमर्ग का तापमान 0 डिग्री से भी नीचे आ जाता है इसलिए यह मौसम गुलमर्ग घूमने के लिए सबसे बेहतरीन होता है। इसी के साथ साथ है गुलमर्ग में घूमने की जो 10 जगह मैंने आपको बताई है, उन सभी में घूमने का मजा सर्दियों में ही है दिन में सफेद चादर बहुत अच्छी लगती है और रात के समय में ठंडी हवाएं मौसम को रंगीन बना देती है।

गुलमर्ग में रुकने की जगह – Where To Stay In Gulmarg In Hindi

गुलमर्ग एक टूरिस्ट स्पॉट है इसलिए यहां पर रुकने के लिए आपको बहुत सुंदर-सुंदर होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे यहां पर आपको सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे होटल भी मिल जाएंगे, यहां पर आपको 500 से 1000 रुपए में एक होटल में एक रात के लिए स्टे मिल जाएगा

अगर आप लंबे समय तक रुक रहे हैं तो आप होटल के साथ बारगेनिंग भी कर सकते हैं। ओयो जैसी कुछ कंपनियों के होटल भी आपको गुलमर्ग में बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे जिससे कि आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन से भी आसानी से होटल बुक करवा कर चेकिंग कर सकते हैं।

गुलमर्ग का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Gulmarg In Hindi

रोगन जोश और मोड्यूर पुलाव गुलमर्ग के प्रसिद्ध भजनों में से है, इसके अलावा मसाला टकोटा भी यहां पर खूब बिकता है, अगर रोगन जोश का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह एक नॉनवेजिटेरियन भोजन है, इसके अलावा अगर आप वेजिटेरियन है तो पुलाव आपके लिए गुलमर्ग में सबसे अच्छा भोजन हो सकता है।

गुलमर्ग कैसे जाएं – How to reach Gulmarg

दोस्तों अगर आप गुलमर्ग जाना चाहते हैं तो आपको मैं यहां पर गुलमर्ग जाने के 3 तरीकों के बारे में बताऊंगा, सबसे पहले तो हम सड़क मार्ग से गुलमर्ग जाने का रास्ता देखेंगे और इसके बाद ट्रेन और फिर इसी कतार में हवाई जहाज से गुलमर्ग जाने का रास्ता देखेंगे।

सड़क मार्ग से गुलमर्ग कैसे जाएं? – How To Reach Gulmarg By Road In Hindi

दोस्तों गुलमर्ग बारामुला डिस्ट्रिक्ट में पड़ता है इसलिए आपको पूरे देश से कहीं से भी नेशनल हाईवे से सबसे पहले बारामुला आ जाना है इसके बाद यहां से गुलमर्ग केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर है।

ट्रेन से गुलमर्ग कैसे जाएं? – How To Reach Gulmarg By Train In Hindi

गुलमर्ग में किसी भी प्रकार की कोई ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है आपको ट्रेन से पहले जम्मू आना होगा और इसके बाद जम्मू से आप टैक्सी लेकर गुलमर्ग आ सकते हैं।

हवाई जहाज से गुलमर्ग कैसे जाएं? – How To Reach Flight By Train In Hindi

गुलमर्ग के सबसे नजदीक श्रीनगर एयरपोर्ट है इसलिए आप हवाई जहाज से गुलमर्ग आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको श्रीनगर एयरपोर्ट आना होगा और यहां से आप टैक्सी से गुलमर्ग आसानी से आ सकते हैं।

FAQs:-

गुलमर्ग क्यों प्रसिद्ध है?

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यहां पर आप सर्दियों में बर्फ में घूमने का मजा ले सकते हैं।

गुलमर्ग कहां पर स्थित है?

यह जम्मू कश्मीर के बारामुला डिस्ट्रिक्ट में स्थित है बारामुला से 30 किलोमीटर और श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

गुलमर्ग जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप देश में किस जगह पर रहते हैं गुलमर्ग तक आने का खर्चा अलग होता है और यहां पर घूमने और रहने खाने का खर्च अलग होता है, यहां पर आप 500 से 1000 रुपए में एक रात के लिए होटल बुक करवा सकते हैं और लगभग इतने ही रुपए में आप खाना भी खा सकते हैं।

Gulmarg Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने गुलमर्ग में घूमने की जगहों के बारे में पूरी जानकारी ली है, आशा करता हूं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ है।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment