भारत के राजस्थान राज्य में स्थित चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह बहुत ही ऐतिहासिक और लोकप्रिय है इतिहास प्रेमियों के लिए चित्तौड़गढ़ स्वर्ग से कम नहीं है। उदयपुर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थान पर आप को किले, महल और प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे।
चित्तौड़गढ़ का किला यहां का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसको देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। चित्तौड़गढ़ का इतिहास भी बेहद रोचक रहा है यह शहर राजस्थान के राजपूताना इतिहास का प्रमुख अंग रहा है। परिवार या दोस्तो के साथ घूमने के लिए चित्तौड़गढ़ बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Table of Contents
चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह – Chittorgarh Me Ghumne Ki Jagah
अगर आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो चित्तौड़गढ़ आप के लिए बेहतरीन स्थान है। चित्तौड़गढ़ के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग – Chittorgarh Fort, In Hindi
चित्तौड़गढ़ दुर्ग चित्तौड़ के सबसे शानदार पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण किलो में से एक है। यह किला राजपूतों की संस्कृति और मूल्यों को दर्शाता है जो वीरता और बलिदान की कई कहानियों के साथ शान से खड़ा है।
इस किले का निर्माण 7वी शताब्दी ईसा पूर्व मौर्य काल के दौरान किया गया। इस किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है। अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान इस किले को देखने जरूर जाएं इसके बिना आप की चित्तौड़गढ़ यात्रा अधूरी है।
2. कीर्ति स्तंभ – Kirti Stambh, Chittorgarh In Hindi
कीर्ति स्तंभ चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल हैं जिसका निर्माण 12वी शताब्दी में किया गया। चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित इस स्तंभ का निर्माण जैन व्यापारी जीजा भावर वाला ने जैन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए करवाया था। यह स्तंभ 22 मीटर ऊंचा है। जैन धर्म के कई अनुयायियों द्वारा इस स्तंभ को एक प्रमुख जैन तीर्थ माना जाता है।
3. कालिका माता मंदिर – Kalika Mata Temple, Chittorgarh In Hindi
कालिका माता मंदिर चित्तौड़गढ़ के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की आकर्षक मूर्ति श्रद्धालुओ के साथ साथ पर्यटकों को भी बेहद आकर्षित करती है। वर्तमान में यह मंदिर एक खंडहर है लेकिन फिर भी इसकी आकर्षक वास्तुकला पर्यटकों को बहुत पसंद आती है।
इस मंदिर की फाटक, खंभे और छत पर जटिल खूबसूरत नक्काशी की गई है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।
4. विजय स्तंभ – Vijay Stambh, Chittorgarh In Hindi
विजय स्तंभ चित्तौड़गढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जिसका निर्माण मेवाड़ के महाराजा राणा कुम्भा ने महमूद खिलजी की मालवा और गुजरात की संयुक्त सेना पर अपनी विजय के जश्न के रूप में करवाया। इस स्तंभ का निर्माण 15वी शताब्दी में किया गया जो की चित्तौड़ की सबसे आकर्षक संरचनाओं में से एक है। यह स्तंभ काफी विशाल और लंबा है।
5. महा सती – Maha Sati, Chittorgarh In Hindi
महा सती चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल है जिसको एक बेहद पवित्र स्थान माना जाता है। इसके बारे में कहा जाता है कि इस जगह पर प्राचीन समय में उदयपुर के शासकों का अंतिम संस्कार किया जाता था।
यह खूबसूरत संरचना चित्तौड़गढ़ से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो काफी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
6. राणा कुम्भा महल – Rana Kumbha Palace, Chittorgarh In Hindi
राणा कुम्भा महल एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां पर प्राचीन समय में राणा कुम्भा रहा करते थे, यहां पर उन्होंने अपना शाही जीवन व्यतीत किया था। इस महल की आकर्षक वास्तुकला पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
परिसर का लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। इसके अलावा इस महल के पास में ही भगवान शिव जी का मंदिर मौजूद है जहां पर आप दर्शन करने भी जा सकते हैं।
7. गौमुख कुंड – Gaumukh Kund, Chittorgarh In Hindi
गौमुख कुंड चित्तौड़गढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जो कि चित्तौड़गढ़ किले के अंदर स्थित है। इस कुंड को बेहद पवित्र माना जाता है, हिंदुओ की धार्मिक आस्था में यह कुंड काफी महत्व रखता है।
इस स्थान का नाम गौमुख कुंड इसलिए रखा गया क्युकी यहां पर गाय के मुख के आकार की जगह से पानी बहता है। यहां आस-पास का शान्त और सुहावना वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है।
8. फतेह प्रकाश पैलेस – Fateh Prakash Palace, Chittorgarh In Hindi
फतेह प्रकाश पैलेस एक खूबसूरत भव्य महल है जो कि चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है इस महल को देखने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसकी बेहतरीन वास्तुकला पर्यटकों को अपनी ओर खींच कर के ले आती है।
इस महल में आप को कई खूबसूरत राजस्थानी चित्र देखने को मिल जाएंगे। इस महल के एक बड़े हिस्से को संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है।
9. सांवरिया सेठ मंदिर – Sanwariya Seth Temple, Chittorgarh In Hindi
सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। भगवान कृष्ण को समर्पित यह मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है।
सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर मंडफिया नामक स्थान में स्थित है। इस भव्य मंदिर की खूबसूरत अद्भुत नक्काशी देखने लायक है।
10. भेसरोड़गढ़ अभ्यारण्य – Bhesroadgarh Sanctuary, Chittorgarh In Hindi
अरावली पर्वतमाला में स्थित भेसरोडगढ़ अभ्यारण्य चित्तौड़गढ़ का एक लोकप्रिय अभ्यारण्य है जिसको 1983 में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित किया गया। यहां पर आप कई प्रकार के जीव जंतु और पक्षी देख सकते हैं। शांत और हरा भरा वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान इस अभ्यारण्य को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ में घूमने का यात्रा प्लान – Chittorgarh Travel Plan
दोस्तों अगर आप चित्तौड़गढ़ में घूमने के लिए गए हुए हैं तो आपको अपनी यात्रा की शुरुआत चित्तौड़गढ़ के किले से करनी चाहिए, यह किला बेहद ही खूबसूरत है और अपने वास्तुकला के लिए जाना जाता है, चित्तौड़गढ़ के किले में आपको बहुत सी खूबसूरत चीज देखने को मिल जाएगी, यह बहुत ही भव्य किला है और फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब माना जाता है, चित्तौड़गढ़ के किले में राणा कुंभा पैलेस भी है, और विजय स्तंभ भी है जो आपको जरुर देखना चाहिए।
दूसरे दिन की यात्रा आपको कालिका माता मंदिर से शुरू करनी चाहिए, यह माता कालिका को समर्पित बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, इस मंदिर में घूमने के बाद आप राणा प्रताप मेमोरियल में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह महाराणा प्रताप को समर्पित खूबसूरत मेमोरियल है, इसके बाद अगर आपके पास और समय बचता है तो आप बाकी के स्थान पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Chittorgarh In Hindi
चित्तौड़गढ़ में आप को भोजन के सीमित विकल्प ही देखने को मिलेंगे लेकिन यहां पर सड़क किनारे आप को कई तरह के फास्ट फूड देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा दाल बाटी और चूरमा भी यहां का प्रसिद्ध और स्वादिष्ट भोजन हे जिसके स्वाद का भरपूर आनंद भी आप यहां पर उठा सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ घूमने का सही समय – Best Visiting Time Chittorgarh In Hindi
चित्तौड़गढ़ घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो कि अक्टूबर से लेकर फरवरी महीने तक का होता है। इसी समय के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक चित्तौड़गढ़ की यात्रा करना पसंद करते हैं।
गर्मी के मौसम में चित्तौड़गढ़ की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple Chittorgarh In Hindi
चित्तौड़गढ़ में आप को कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कई प्रसिद्ध मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्री सांवरिया सेठ मंदिर, कालिका माता मंदिर, सतबीस देवरी, मातृकुंडिया मंदिर, भेरूजी भदेसर, शनि महाराज मंदिर और आवरी माता मंदिर आदि चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मंदिर है जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ कैसे पहुंचे – How To Reach Chittorgarh In Hindi
चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से चित्तौड़गढ़ पहुंच सकते हैं।
हवाई जहाज से चित्तौड़गढ़ कैसे पहुंचे – How To Reach Chittorgarh By Flight In Hindi
चित्तौड़गढ़ के सबसे नजदीक उदयपुर में स्थित डबोक का हवाई अड्डा है जो चित्तौड़गढ़ से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के कई प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से आप टैक्सी की मदद से चित्तौड़गढ़ पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से चित्तौड़गढ़ कैसे पहुंचे – How To Reach Chittorgarh By Train In Hindi
चित्तौड़गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी चित्तौड़गढ़ की यात्रा कर सकते हैं।
सड़क मार्ग से चित्तौड़गढ़ कैसे पहुंचे – How To Reach Chittorgarh By Road In Hindi
चित्तौड़गढ़ सड़क मार्ग द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी चित्तौड़गढ़ यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा उदयपुर, मुंबई, जयपुर जैसे कई प्रमुख शहरों से चित्तौड़गढ़ के लिए बसो की सुविधा भी मिल जाएगी।
चित्तौड़गढ़ का नक्शा – Map Of Chittorgarh
FAQs
1 – चित्तौड़गढ़ क्यों प्रसिद्ध है?
Ans – चित्तौड़गढ़ अपने विशाल किले के लिए बहुत प्रसिद्ध है, यह किला भारत के सबसे महत्वपूर्ण किलो में से एक है।
2 – चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की दूरी कितनी है?
Ans – चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की दूरी 110 किलोमीटर है।
Chittorgarh Tourist Places In Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Read More:-