Top 20 जैसलमेर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Jaisalmer Tourist Places in Hindi

गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक है जो देश और दुनिया से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। रेतीली पहाड़ियां और थार रेगिस्तान जैसलमेर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। जैसलमेर भारत का तीसरा और राजस्थान का पहला सबसे बड़ा जिला है जो पाकिस्तान की बॉर्डर से सटा हुआ है। इस शहर की स्थापना 12 वी शताब्दी मे यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने की थी।

जैसलमेर में आप राजस्थान की संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। किला, मंदिरो, महल और हवेलियों से परिपूर्ण यह शहर यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। इसके अलावा पर्यटक यहां की प्रसिद्ध डेजर्ट और जीप सफारी का आनंद उठाना नही भूलते अगर आप भी जैसलमेर की यात्रा कर रहे हैं तो डेजर्ट और जीप सफारी का आनंद जरूर उठाए।

Table of Contents

जैसलमेर में घूमने की जगह – Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah

जैसलमेर का इतिहास भी बहुत प्राचीन रहा है इसलिए यह शहर इतिहास प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यह शहर चारों तरफ से बंजर रेत और थार रेगिस्तान से घिरा हुआ है जो दूर से पीले रंग में चमकता हुआ बहुत ही खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। जैसलमेर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. जैसलमेर में घूमने की अच्छी जगह सैम सैंड ड्यून्स – Sam Sand Dunes, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

सैम सैंड ड्यून्स जैसलमेर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है जो की चारों ओर से थार रेगिस्तान से घिरा हुआ है। यह स्थान सूर्योदय और सूर्यास्त का बहुत ही खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। पर्यटक यहां पर रेगिस्तान सफारी का भरपूर आनंद उठाते हैं इसके अलावा यहां पर आप ऊंट की सवारी को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

रात में संगीत, लोक नृत्य और राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली कई रोमांचक गतिविधियां आप इस स्थान पर देख सकते हैं। अपनी जैसलमेर की यात्रा के दौरान इस स्थान को देखना नहीं भूले इसके बिना आपकी जैसलमेर यात्रा अधूरी है।

2. जैसलमेर में घूमने की जगह पटवों की हवेली – Patwon Ki Haveli, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

पटवों की हवेली जैसलमेर का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो एक परिसर में 5 हवेलियों का समूह है। इस विशाल हवेली में 60 बालकनी है जिनकी जटिल नक्काशी देखने लायक है। इसकी शानदार नक्काशी काफी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अलावा यहां पर एक संग्रहालय भी मौजूद है जहां पर आप को पटवा परिवार से संबंधित दुर्लभ कलाकृतियों का संग्रह देखने को मिल जाएगा।

3. जैसलमेर की ऐतिहासिक जगह जैसलमेर का किला – Jaisalmer Fort, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

जैसलमेर का किला भारत के सबसे प्राचीन किलो में से एक है जिसका निर्माण 12वी शताब्दी में किया गया। इस दुर्ग के चारो ओर 99 किला बंदी मिनारे मौजूद है जो दूर से देखने पर बहुत ही आकर्षक नजारा प्रस्तुत करती है। सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान सूर्य की किरणे इस किले पर पड़ने की वजह से यह किला सोने के रंग जैसा दिखाई पड़ता है।

इस किले को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है। अक्षय पोल, गणेश पोल, सूरज पोल और हवा पोल इस किले के विशाल प्रवेश द्वार हैं। शाही महल, 7 जैन मंदिर और लक्ष्मीनाथ मंदिर आदि खूबसूरत ऐतिहासिक धरोहर को आप इस किले में देख सकते हैं।

4. जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल बड़ा बाग – Bada Bagh, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

बड़ा बाग जैसलमेर में छोटी सी पहाड़ी पर स्थित जैसलमेर के शाही परिवारों के मकबरों की श्रंखला है जो की एक उद्यान परिसर है। उद्यान में कई छतरिया बनी हुई है जो पर्यटकों को बेहद पसंद आती है। काफी पर्यटक यहां के शांत वातावरण में भ्रमण करने आते हैं। अगर आप जैसलमेर की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

5. जैसलमेर में घूमने लायक जगह गड़ीसर झील – Gadisar Lake, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

जैसलमेर शहर के बाहरी इलाके में स्थित गड़ीसर झील जैसलमेर का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां पर आप शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं। इस झील में आप नाव की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं। इसके अलावा इस झील के आस पास कई मंदिर भी मौजूद है जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं। पक्षियों की मधुर आवाज के बीच यहां का मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है।

6. जैसलमेर के दर्शनीय स्थल बाबा रामदेव समाधि मंदिर – Baba Ramdev Samadhi Temple, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

बाबा रामदेव समाधि मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का पवित्र केंद्र माना जाता है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। बाबा रामदेव जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस स्थान पर अपने परिवार के साथ दर्शन करने जरूर जाएं।

7. जैसलमेर में घूमने की जगह अमर सागर झील – Amar Sagar Lake, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

अमर सागर झील जैसलमेर के नजदीक स्थित बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। यह झील जैसलमेर शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां का शान्त और मनोरम वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। इस झील में हमेशा पानी रहता है। इसके अलावा इस झील के आस पास शिव मंदिर और जैन मंदिर मौजूद है जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं।

8. जैसलमेर के प्रमुख मंदिर तनोट माता मंदिर – Tanot Mata Temple, Jaisalmer In Hindi

तनोट माता मंदिर जैसलमेर जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की एक चमत्कारिक मंदिर के नाम से जाना जाता है कहा जाता है कि भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने इस मंदिर पर कई बम गिराए थे फिर भी इस मंदिर को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। इस मंदिर की देखभाल बीएसएफ के जवान करते हैं। यह मंदिर जैसलमेर शहर से लगभग 118 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

9. जैसलमेर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेजर्ट नेशनल पार्क – Dejart National Park, Jaisalmer In Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क राजस्थान के सबसे बड़े वन्य जीव अभयारण्य में से एक है जहां पर आप को कई प्रकार के वन्य जीवों और पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। भारी संख्या में पर्यटक यहां पर भ्रमण करने जाते हैं। वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह पार्क स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप भी विभिन्न प्रकार के वन्य जीव देखना पसंद करते हैं तो अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस पार्क को देखने जरूर जाएं।

10. जैसलमेर में घूमने वाली जगह ताजिया टॉवर – Tajiya Towar, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

बादल महल के नाम से मशहूर ताजिया टॉवर जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है जो की 5 मंजिला इमारत है इसकी ऊंचाई की वजह से इस इमारत को बादल महल कहा जाता है। इस इमारत के उपरी हिस्से को ताजिया की तरह डिजाइन किया गया है इसलिए इसको ताजिया टॉवर भी कहा जाता है। वर्तमान में इस टॉवर को एक हैरिटेज होटल में बदल दिया गया है। इस टॉवर का प्रमुख आकर्षण इस्लामिक संरचना में निर्मित किया गया है।

11. जैसलमेर घूमने की खूबसूरत जगह व्यास छत्री – Vyas Chhatri, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

व्यास छत्री जैसलमेर में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो कि बड़ा बाग के अंदर मौजूद हैं। यहां पर स्थित सुनहरे रंग के बलुआ पत्थरों से निर्मित छतरियो की खूबसूरत नक्काशी देखने लायक है जो काफी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां से आप आस पास स्थित रेत के टीलों का आकर्षक दृश्य देख सकते हैं।

12. जैसलमेर में घूमने की प्रसिद्ध जगह युद्ध संग्रहालय – War Museum, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में घूमने की जगहजैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलजैसलमेर के दर्शनीय स्थलजैसलमेर के प्रमुख मंदिरजैसलमेर घूमने कब जाए

इस संग्रहालय में आप को भारत और पाकिस्तान के कारगिल युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार देखने को मिल जाएंगे और कुछ हवाई जहाज भी देख सकते हैं। यह संग्रहालय जैसलमेर शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसको देखने के बाद आप के मन में देश भक्ति की प्रबल भावना पैदा हो जाएगी।

13. जैसलमेर में घूमने की जगह कुलधरा गांव – Kuldhara Village, Jaisalmer In Hindi

कुलधरा गांव जैसलमेर में स्थित एक बेहद डरावना गांव है जिसको लेकर कई रहस्य लोगों के बीच प्रचलित हैं। यह गांव लगभग 160 सालों से खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है कहा जाता है कि यहां पर ब्राम्हण रहा करते थे जो 19वी शताब्दी में रातों रात कही गायब हो गए थे। तब से यहां पर घूमने आने वाले लोगों को ब्राह्मणों की आहट महसूस होती हैं। सूर्यास्त के बाद यहां पर कोई भी नही जाना चाहता है।

14. जैसलमेर में घूमने की फेमस जगह खाबा फोर्ट – Khaba Fort, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर के कुलधरा गांव के नजदीक स्थित खाबा किला एक लोकप्रिय अद्भुत संरचना है। इस किले से आप आस पास के गांव का बहुत ही खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस किले को बहुत पसंद किया जाता है अगर आप भी ऐतिहासिक स्थल देखना पसंद करते हैं तो अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस किले को देखने जरूर जाएं। यहां पर आप बेहतरीन फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

15. जैसलमेर के प्रमुख दर्शनीय स्थल नथमल जी की हवेली – Nathmal Ji Ki Haveli, Jaisalmer In Hindi

स्थापत्य शैली में निर्मित नथमल जी की हवेली जैसलमेर शहर के मध्य में मौजूद हैं। इस हवेली का निर्माण महारावल वेसियल ने दीवान नथमल जी के लिए करवाया था। इस हवेली की दीवारों को कई खूबसूरत चित्रों से सजाया गया है। अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस हवेली को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

16. जैसलमेर के प्रमुख तीर्थ स्थल जैन मंदिर – Jain Temple, Jaisalmer In Hindi

जैन मंदिर जैसलमेर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो जैसलमेर किले के अंदर मौजूद हैं। यह 7 मंदिरो का समूह है जिसका निर्माण एक जैसे पत्थरों से किया गया है। अपनी स्थापत्य शैली के लिए जाना जाने वाले इस मंदिर की दीवारों को खूबसूरत चित्रों से सजाया गया है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इन ऐतिहासिक मंदिरो को देखने जरूर जाएं।

17. जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल पवन चक्की – Jaisalmer Wind Park, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर के अमर सागर झील के नजदीक स्थित पवन चक्की पार्क भारत के सबसे बड़े पवन चक्की पार्कों में से एक है जो कि एक अद्भुत स्थान है। यहां के विशाल भू भाग में सैंकड़ों ऊंचाई वाली पवन चक्कीयां लगी हुई है जो बहुत ही खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है। इन पवन चक्कीयो द्वारा हजारों मेगावॉट ऊर्जा का उत्पादन होता है। पवन चक्कियों को घूमता देखना आप के लिए एक अनोखा अनुभव होगा।

18. जैसलमेर में घूमने के प्रमुख स्थान शांतिनाथ मंदिर – Shantinath Temple, Jaisalmer In Hindi

शांतिनाथ मंदिर जैसलमेर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि जैसलमेर किले के अंदर स्थित है। श्री शांतिनाथ जी को समर्पित इस मंदिर की स्थापत्य शैली बेहद अद्भुत और आकर्षक है जो भारी संख्या में श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह मंदिर किले के अंदर प्रसिद्ध 7 प्रमुख जैन मंदिरों में आता है। इस मंदिर का निर्माण दिलवाड़ा शैली में किया गया है।

19. जैसलमेर में घूमने की जगह भारत-पाक बॉर्डर – Indo-Pak Border, Jaisalmer In Hindi

भारत-पाक बॉर्डर जैसलमेर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है जो जैसलमेर शहर से लगभग 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बॉर्डर के आस पास कुछ जगहों पर ही जाने की अनुमति है वो भी सैन्य अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही केवल भारतीयों के जाने की अनुमति है। यह इलाका तनोट माता मंदिर के नजदीक पड़ता है अगर आप तनोट माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं तो इस स्थान को भी देखने जा सकते हैं।

20. जैसलमेर का प्रमुख पर्यटन स्थल सलीम सिंह की हवेली – Salim Singh Ki Haveli, Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर किले के नजदीक स्थित सलीम सिंह की हवेली जैसलमेर की सबसे प्रसिद्ध हवेलियों में से एक है जिसकी आकर्षक वास्तुकला देखने लायक है। इस हवेली में 38 बालकनी मौजूद है जिनको अलग अलग प्रकार से डीजाइन किया गया है इस हवेली का निर्माण 19वी शताब्दी में किया गया। काफी संख्या में पर्यटक इस हवेली को देखने जाते हैं अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान इस हवेली को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

जैसलमेर में घूमने का यात्रा प्लान – Jaisalmer Travel Plan

दोस्तों सुनहरी नगरी जैसलमेर में घूमने के लिए आपको बेहतरीन यात्रा प्लान से यात्रा करनी चाहिए, आप मेरे द्वारा दिया जा रहा यात्रा प्लान फॉलो कर सकते हैं, सबसे पहले आपको जैसलमेर का किला देखना चाहिए, जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित बहुत ही खूबसूरत किला है, यहां पर बहुत ही खूबसूरत हवेली और मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे, इसके दीवारों से नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखता है, इसके बाद आपको जैसलमेर का पुराना शहर देखने के लिए जाना चाहिए तथा उनकी गलियों में जरूर घूमना चाहिए और यहां का हैंडीक्राफ्ट और टेक्सटाइल खरीदना बिल्कुल भी मत भूलिए।

यहां पर सलीम सिंह की हवेली बहुत ही खूबसूरत है, इसे देखने के लिए जरूर चाहिए, अगर आप जैसलमेर में आए हैं तो आपको कैमल सफारी करनी बिल्कुल भी नहीं भूलनी चाहिए, आपको यहां के डिब्बो में जाकर कैमल सफारी जरूर करनी चाहिए, इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां के डेजर्ट नेशनल पार्क में घूमने के लिए भी जा सकते हैं।

जैसलमेर घूमने कब जाए – Best Visiting Time Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टुंबर से लेकर फरवरी माह तक का होता है जो कि सर्दियों का मौसम होता है। इसी समय के दौरान पर्यटक सबसे ज्यादा जैसलमेर की यात्रा करना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में जैसलमेर की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान जैसलमेर में भीषण गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को परेशानी हो सकती है।

जैसलमेर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर में आप को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन देखने को मिल जाएंगे लेकिन दाल, बाटी और चूरमा यहां पर बहुत प्रसिद्ध है इसके अलावा पंचधारी लड्डू, घोटुआ, जलेबी, मसाला रायता और पोहा भी यहां के प्रसिद्ध व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद जरूर उठाए।

जैसलमेर कैसे जाएं – How To Reach Jaisalmer In Hindi

सड़क मार्ग से जैसलमेर कैसे जाएं – How To Reach Jaisalmer By Road In Hindi

जैसलमेर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से अपनी जैसलमेर यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा जैसलमेर के आस पास के प्रमुख शहरों से जैसलमेर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

हवाई जहाज से जैसलमेर कैसे जाएं – How To Reach Jaisalmer By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा जैसलमेर की यात्रा करना चाहते हैं तो जैसलमेर के सबसे नजदीक जोधपुर का हवाई अड्डा है जो की जैसलमेर से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से आप टैक्सी की मदद से जैसलमेर पहुंच सकते हैं।

रेल से जैसलमेर कैसे जाएं – How To Reach Jaisalmer By Train In Hindi

जैसलमेर का रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आसानी से अपनी जैसलमेर की यात्रा कर सकते हैं।

जैसलमेर का नक्शा – Map Of Jaisalmer

FAQ

1 – जैसलमेर में क्या प्रसिद्ध है?

Ans – जैसलमेर का थार रेगिस्तान, मंदिर, हवेलियां और जैसलमेर का किला पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

2 – जैसलमेर घूमने के लिए कितने दिन चाहिए?

Ans – जैसलमेर में अच्छे से घूमने और भरपूर एन्जॉय करने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन का समय निकाल कर जाना चाहिए।

Jaisalmer Tourist Places In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने राजस्थान के गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर शहर जैसलमेर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप जैसलमेर की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ऊपर बताये पर्यटन स्थलों की यात्रा जरूर करें। और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment