जयपुर में घूमने की 25 सबसे खूबसूरत जगह – Best Visiting Places In Jaipur In Hindi

राजस्थान का यह शहर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े और प्रमुख शहरों में आता है। जयपुर में घूमने की जगह बेहद खूबसूरत एवम् विश्व प्रसिद्ध है। महलों, किलो और कई प्राचीन इमारतों की वजह से यह शहर पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।

पिंक सिटी के नाम से मशहूर यह शहर अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। जितना खूबसूरत यह शहर है उतना ही शानदार यहां का खान-पान भी है, दाल बाटी चूरमा और घेवर के स्वाद का जिसने एक बार लुप्त उठा लिया उसका बार बार इसे खाने का मन होता है।

इतिहास प्रेमियों के लिए जयपुर बहुत प्रसिद्ध है यहां आप को कई वीरता के उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। यहां का वातावरण शान्त और साफ सुथरा है। जयपुर में आप को एक तरफ ग्रामीण संस्कृति देखने को मिल जाएगी वहीं दूसरी और आप को रंगीन रोशनी में जगमगाते इस शहर की आधुनिकता देखने को मिल जाएगी।

Table of Contents

जयपुर में घूमने की जगह

कहा जाता है कि 1856 में जब वेल्स के राजकुमार क्राउन प्रिंस अल्बर्ट जयपुर आने वाले थे उस समय इस पूरे शहर को गुलाबी रंग में दुल्हन की तरह सजाया गया था तभी से इस शहर का नाम गुलाबी शहर पड़ा। हवा महल, जयगढ़ दुर्ग, आमेर का किला और सेंट्रल पार्क जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

जयपुर पर्यटन के लिए भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है। राजस्थान की संस्कृति की झलक आप को यहां पर देखने को मिल जाएगी। अगर आप जयपुर की यात्रा करने वाले है और जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

1. जयपुर की खूबसूरत जगह सिटी पैलेस

जयपुर में घूमने की जगह

यह इमारत जयपुर की बहुत ही ऐतिहासिक इमारत है यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। इसकी वास्तुकला देखने लायक है। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

आप यहां पर अपने साथ कैमरा ले जाना ना भूले यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत अच्छी अच्छी फोटो ग्राफी कर सकते हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे है तो इस ऐतिहासिक स्थल को देखना न भूलें।

2. जयपुर की प्रसिद्ध जगह हवा महल

जयपुर में घूमने की जगह

जयपुर के इस हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई सिंह जी ने करवाया था। इस महल में 953 खिड़किया और झरोखे है जिसकी वजह से यहां के आस-पास का माहौल आसानी से देख सकते हैं। यह महल राजपूतों की शाही विरासत का गवाह हैं कि

उस समय राजपूत राजा महाराजाओं का ठाठ बाट कितना शानदार होता था। यहां के झरोखों में खुली हवा का वातावरण आप के मन को बहुत ही सुकून कि अनुभूति करवाएगा।

3. जयपुर की बेहतरीन जगह जल महल

जयपुर में घूमने की जगह

यह स्थान जयपुर की प्रसिद्ध मानसागर झील में पानी के बीच में स्थित होने की वजह से इसको जल महल कहा जाता है। यह स्थान जयपुर शहर के भीड़-भाड़ भरे वातावरण से कुछ दूर शान्त वातावरण में स्थित है। पक्षीओ की चहचहाट के बीच शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान जयपुर में सबसे उपयुक्त है।

यहां से आप को आस पास के पहाड़ों का खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलेगा। यह महल अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल दुनिया भर के सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है।

4. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल जयगढ़ दुर्ग

जयपुर में घूमने की जगह

इसका निर्माण 1726 में महाराजा जयसिंह द्वितीय ने करवाया था। हथियार देखने के शौकीनों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप को कई तरह के हथियार देखने को मिल जाएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी तोप भी आप यहां पर देख सकते हैं।

यह किला 3 किलोमीटर में फैला हुआ है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस किले को देखना न भूलें।

5. जयपुर में घूमने की जगह नाहरगढ़ दुर्ग

जयपुर में घूमने की जगह

नाहरगढ़ दुर्ग जयपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है। यह दुर्ग जयपुर के आमेर दुर्ग और जयगढ़ दुर्ग के साथ मिलकर खड़ा है। यहां से आप शहर का बहुत ही खूबसूरत दृश्य देख पाएंगे। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।

यह दुर्ग जयपुर के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है। यहां पर रेस्टोरेंट भी है जहा के स्वादिष्ट भोजन के स्वाद का लुप्त जरूर उठाए। यह स्थान जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस दुर्ग को देखना नहीं भूले।

6. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल चोखी ढाणी

जयपुर में घूमने की जगह

अगर आप राजस्थान के ग्रामीण परिवेश को देखना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। यहाँ राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य और कठपुतलियों के नाटक हर शाम को आप देख सकते हैं।

यहां का नृत्य देख कर आप का भी नाचने का मन हो जाएगा। रात के समय टिमटिमाती लाइटिंग की वजह से यहां का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है। यहां का माहौल देख कर आप एक अलग ही धुन में खो जाएंगे।

7. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिरला मंदिर

जयपुर में घूमने की जगह

यह मंदिर भगवान् लक्ष्मी नारायण जी का मंदिर है जो कि जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सफेद संगमरमर में बना यह मंदिर बहुत आकर्षक लगता है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत पवित्र माना जाता है।

यहां जाने के बाद आप के मन को एक अलग ही सुकून कि अनुभूति होगी। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

8. जयपुर की प्रसिद्ध जगह गलताजी

जयपुर में घूमने की जगह

पहाड़ों के बीच स्थित यह मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इस मंदिर कि वास्तुकला बहुत अद्भुत है। यहाँ पर भगवान् राम, कृष्ण, हनुमान और विष्णु भगवान् की मूर्तियां भी है। यहां आस पास की प्राकृतिक सुंदरता बहुत खूबसूरत है।

यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान जयपुर में आप के लिए अच्छा विकल्प है।

9. जयपुर में घूमने की जगह अल्बर्ट हॉल म्यूजियम

जयपुर में घूमने की जगह

भारत की संस्कृति के बारे में जानने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान सबसे प्रसिद्ध आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं। वेल्स के राजकुमार और अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर बना यह म्यूजियम जयपुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है।

मिस्र की ममी भी आप को यहां पर देखने को मिल जाएगी। अगर आप जयपुर की यात्रा करने वाले है तो इस म्यूजियम को देखने जरूर जाए।

10. जयपुर की खूबसूरत जगह हथनी कुंड

अगर आप जयपुर में प्राकृतिक खूबसूरत दृश्य देखना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। शान्त और आस पास का हरा भरा वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। बारिश के मौसम में यहां पर पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं

इस समय यहां पर एक झरना हैं उसमे पानी ज्यादा होता है। आप यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।

11. जयपुर का प्रसिद्ध मंदिर अक्षरधाम मंदिर

जयपुर में घूमने की जगह

स्वामी नारायण जी का यह भव्य मंदिर धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस मंदिर की नक्काशी यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। अक्षर धाम मंदिर की सबसे बड़ी शाखा दिल्ली में है लेकिन जयपुर में भी यह मंदिर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं और धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को इस मंदिर में दर्शन करने जाना चाहिए।

12. जयपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांद बावड़ी

जयपुर में घूमने की जगह

यह स्थान जयपुर में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका निर्माण महाराजा चन्द्र ने लगभग 8 वी सदी में करवाया था। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसके अंदर जिन सीढ़ियों से जाते हैं वापस उन्हीं सीढ़ियों से उपर नहीं आ सकते है।

इसकी बनावट इसी तरह से है कि लोग भूल जाते है कि वापस उन्हीं सीढ़ियों से केसे जाए इसीलिए इसको भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है।

13. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल जंतर मंतर

जयपुर में घूमने की जगह

जंतर मंतर जयपुर में सिटी पैलेस के पास में ही स्थित है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर से बनी खगोलीय वेधशाला है। इसका निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह जी ने 18 वी शताब्दी में करवाया था। इस स्थान को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।

यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। इसके निर्माण में सबसे अच्छी क्वालिटी के संगमरमर को युज किया गया है।

14. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी का मंदिर

यह मंदिर जयपुर के पास ही सीकर जिले में स्थित है। भगवान् कृष्ण को समर्पित यह मंदिर धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है। यहाँ आप भक्ति में लीन होकर अपने मन को बेहद सुकून प्रदान कर सकते हैं।

कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे दिल से प्रार्थना करता है भगवान् उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। यह स्थान हिन्दुओं का बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

15. जयपुर का प्रसिद्ध गार्डन राम निवास उद्यान

इस उद्यान का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई राम सिंह जी ने 19 वी शताब्दी में करवाया था। यह उद्यान 30 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। जयपुर में आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ शान्त वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताना चाहते हैं तो

आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा विकल्प हैं। यह स्थान जयपुर में एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है। यह शाही गार्डन अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

16. जयपुर का प्रमुख मंदिर मोतीडूंगरी मंदिर

जयपुर का यह मंदिर जयपुर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। भगवान् गणेश जी का यह मंदिर जयपुर में हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में गणेश जी की मूर्ति के साथ उनकी दोनों पत्नियां रिद्धि सिद्धि भी विराजमान है।

गणेश चतुर्थी के दिन यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत ही पवित्र माना जाता है।

17. जयपुर में घूमने की जगह कनक घाटी

यह एक खुला प्राकृतिक स्थान है जो की जल महल से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हुई है जिसकी वजह से यह काफी प्रसिद्ध है।

यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। यहां का खुला माहौल पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

18. जयपुर की बेहतरीन जगह चंदाई झील

यह झील जयपुर शहर से कुछ दूरी लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर शान्त वातावरण में घूमने के लिए जयपुर के सबसे प्रमुख स्थानों में से एक है। यहां का शान्त वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

जयपुर के लोगो में यह स्थान काफी प्रचलित है। आस पास हरा भरा वातावरण होने के कारण यहाँ का दृश्य बहुत ही खूबसूरत लगता है।

19. जयपुर की खूबसूरत जगह पिंक पर्ल वाटरपार्क

यह वॉटर पार्क जयपुर के सबसे प्रसिद्ध वॉटर पार्कों में से एक है। यहां आप अनेक तरह की स्विमिंग एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। दोस्तो से साथ यहां पर आप फूल मस्ती कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने परिवार के साथ भी यहां पर जा सकते हैं।

गर्मियों के मौसम में यहां पर बहुत लोग आते हैं। यहां की एंट्री फिस लगभग 600 के आस पास रहती है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।

20. जयपुर में घूमने लायक जगह वर्ल्ड ट्रेड पार्क

यह मॉल जयपुर की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक जयपुर का सबसे बड़ा मॉल है और भारत के सबसे बड़े मॉल में से एक है। यहां पर आप को एक से बढ़कर एक कपड़ों के ब्रांड मिल जाएंगे। अगर आप ब्रांडेड कपड़ों के शौकीन है तो यह मॉल आप के लिए सबसे बेस्ट है।

इसके अलावा यहां पर सिनेमा, फूड कोर्ट भी मिल जाएंगे जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो आप इस मॉल को देखने जरूर जाए।

जयपुर में घूमने का यात्रा प्लान – Jaipur Travel Plan

जयपुर की यात्रा आपको आमेर फोर्ट से शुरू करनी चाहिए, आमेर का किला बहुत ही शानदार है तथा यह खूबसूरत वास्तुकला से सुसज्जित है, इसके साथ ही आपको शीश महल मिलेगा, शीश महल भी बहुत ही शानदार है, यहां पर जंतर मंतर भी स्थित है, आप जंतर मंतर और एस्टॉनोमिकल ऑब्जर्वेटरी को देखने के लिए भी जा सकते हैं।

जयपुर का हवा महल नहीं देखा तो आपने शायद कुछ भी नहीं देखा, हवा महल जोहरी बाजार में स्थित बहुत ही खूबसूरत महल है, इसमें झरोखे कुछ इसी प्रकार से बनाए गए हैं, बहुत सारे झरोखे होने के कारण इसे हवा महल का नाम दिया गया है।

इसके बाद आपको अपनी यात्रा में जल महल और नाहरगढ़ का किला देखना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां की झील और सांगानेर में घूमने के लिए जा सकते है।

21. जयपुर में घूमने की जगह अंबेर किला और महल

इस महल का निर्माण जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम ने करवाया जो कि संगमरमर और लाल पत्थरों से बना हुआ बहुत ही खूबसूरत महल है। इसकी दीवारों को काफी ऊंचा बनाया गया है ताकि दुश्मनों के हमलों से बचा जा सके। यहां से आप पास में ही स्थित खूबसूरत झील का शानदार नजारा देख सकते हैं। इस प्राचीन महल को देखने हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

22. जयपुर का दर्शनीय स्थल सेंट्रल पार्क

जयपुर में आप पक्षी ओ की मधुर आवाज के बीच शान्त वातावरण में अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून का समय बिताना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा विकल्प है।

यह पार्क 5 किलोमीटर लंबा है जो कि जयपुर के सबसे बड़े पार्कों में से एक है। यहां पर भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा भी लगा हुआ है जिसकी ऊंचाई 206 फिट है।

23. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोविंद देव जी मंदिर

यह मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर जयपुर के सिटी पैलेस में स्थित है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह मंदिर जयपुर में बहुत प्रसिद्ध है। यहां आ कर आप के मन को बहुत ही सुकून की अनुभूति होगी और भगवान् की भक्ति में लीन हो सकते है।

अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

24. जयपुर में घूमने की ख़ास जगह भूतेश्वर नाथ महादेव

यह स्थान जयपुर में 570 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य है। चारो और पेड़ों से गिरा हुआ यहां का हरा भरा वातावरण बहुत ही मनमोहक दृश्य लगता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी पसंद किया जाता है।

शहर की भीड़ भाड़ से कुछ दूर शान्त वातावरण में समय बिताने के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

25. जयपुर की खूबसूरत जगह सिसौदिया रानी गार्डन

इसका निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 वी शताब्दी में करवाया था। यह गार्डन जयपुर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का शान्त और हरा भरा वातावरण पानी के फव्वारों को देखकर मन को काफी सुकून की अनुभूति होती हैं।

यह स्थान जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां की घास के मैदान के बीच आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बीता सकते हैं। इस गार्डन की उम्दा वास्तुकला पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं।

जयपुर घूमने का सही समय

वैसे तो आप जयपुर में घूमने किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन अगर सबसे अच्छे समय की बात करे तो अक्टूबर से मार्च महीने तक का होता है। इस समय ठंड के मौसम में यहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं।

वहीं अगर आप अप्रैल से जून तक जाना चाहते है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि इस समय यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जयपुर का प्रसिद्ध भोजन

जयपुर में आप को लगभग सभी तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे। दाल बाटी चूरमा जयपुर के सबसे प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है और इसे जयपुर की फेमस चीज भी समझा जा सकता हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो

आप यहां की दाल बाटी और चूरमा के स्वाद का लुप्त जरूर उठाए। इसके अलावा जयपुर की मिठाईयां भी बहुत प्रसिद्ध है जिसमें घेवर, इमरती, हलवा, और गजक जैसे मिठाईयां शामिल हैं।

जयपुर कैसे पहुंचे

जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ साथ भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है जिसकी वजह से यह शहर भारत के लगभग सभी राज्यो से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग से जयपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यह शहर भारत के सबसे प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से आप अपनी खुद की कार से भी आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम राजस्थान के लगभग हर प्रमुख शहर से रोडवेज बसों का संचालन करता है और कई निजी बस संचालक मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों से डेली बसों का संचालन करते हैं।

हवाई जहाज से कैसे पहुंचे

अगर आप हवाई जहाज से जयपुर की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जयपुर के सबसे नजदीक सांगानेर एयरपोर्ट है यह एयरपोर्ट देश के हर प्रमुख शहर से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से इस एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं।

यहां से आप को एयरपोर्ट के बाहर ही टैक्सी और कैब की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप जयपुर में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से जयपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे की जयपुर के लिए भारतीय रेलवे भारत के प्रमुख शहरों से कई ट्रेनों का जयपुर के लिए संचालन करता है। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से आप को डेली जयपुर के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी

जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंच सकते हैं। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी।

जयपुर के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार

जितना प्रसिद्ध जयपुर पर्यटन कि वजह से है उतने ही शानदार जयपुर के कपड़ों के बाजार है जहा पर आप को सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे और आप को यहां पर कई ब्रांडेड शोरूम भी मिल जाएंगे। बापू बाजार, चांद पोल बाजार, जौहरी बाजार, जयंती बाजार, अरावली बाजार, नागर गढ़ रोड बाजार और किशन पोल बाजार जयपुर के सबसे प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार है।

जयपुर का नक्शा

Best Visiting Places In Jaipur In Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में विस्तार से जाना हैं। अगर आप राजस्थान के इस खूबसूरत शहर जयपुर की यात्रा करते हैं तो अपनी यात्रा में ऊपर बताये प्रमुख स्थानों पर भ्रमण के लिए जरूर जाएँ। इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment