10 बेस्ट उदयपुर में घूमने की जगह- Best Visiting Places in Udaipur

उदयपुर राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, उदयपुर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है, जहां पर घूम कर आप अपनी उदयपुर यात्रा को बहुत ही यादगार पल बना सकते हो उदयपुर की खूबसरती की वजह से उदयपुर को बहुत से नामो से भी जाना जाता है उदयपुर में बहुत सारी झीलें होने की वजह से इसको झीलों का शहर भी कहा जाता है और इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है,

इसके अलावा उदयपुर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां आप भक्ति में लीन हो सकते है जिनमे जगदीश मंदिर, करनी माता मंदिर यहां के काफी प्रसिद्ध मंदिर है। करनी माता मंदिर के यहां आप रॉपवे का आनन्द ले सकते हैं। तो चलिए उदयपुर घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों के बारे में जान लेते हैं, जहाँ आपको उदयपुर यात्रा के समय जरूर घूमना चाहिए।

उदयपुर में घूमने की जगह

उदयपुर की स्थापना मेवाड़ के महाराणा उदय सिंह जी ने 16 वी शताब्दी में की थी। उदयपुर को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है, उदयपुर चारो ओर से पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है जो आप को देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगा। यहां आप को सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, फतहसागर, पिछोला इन प्रमुख स्थानों पर जरूर जाना चाहिए, तो आइए उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

1. पिछोला झील

उदयपुर में घूमने की जगह

Pichola Lake उदयपुर की बहुत ही शानदार जगह है यहां पर बहुत ही शान्त वातावरण है यहां पर आ कर आप बहुत ही सुकून का अनुभव महसूस करेंगे इस झील के अंदर आप बोटिंग भी कर सकते हो इस झील के अंदर बीचोबीच एक महल भी बना हुआ है

जो कि अभी एक होटल के नाम से जाना जाता है जिसको ताज लेक पैलेस नाम से जाना जाता है यहां का नजारा बहुत ही अद्भुत है उदयपुर में इस जगह पर बहुत सी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है बहुत से सितारों को उदयपुर में यह जगह बहुत अच्छी लगती।

2 सिटी पैलेस

उदयपुर में घूमने की जगह

पिछोला झील के किनारे बसा ये महल राजस्थान का सबसे बड़ा महल है महल की रंग बिरंगी तस्वीरें आप को एक नए इतिहास से परिचित करवाएगी आप महाराणा उदय सिंह जी के इतिहास के बारे में जानना चाहते है तो आप इस विशाल महल में आ कर उनके इतिहास के बारे में जान सकते हैं इस महल में बड़े बड़े आलीशान कमरे हैंगिग गार्डन और संग्रहालय आप को राज गराने का अहसास करवाएंगे।

3. सज्जनगढ़ पैलेस

उदयपुर में घूमने की जगह

Sajjangarh Palace उदयपुर की सीमा पर बनाया गया मेवाड़ वंश का स्थल है महाराजा सज्जन सिंह जी sajjangarh palace के संरक्षक थे इसलिए इस पैलेस को sajjangarh palace के नाम से जाना जाता है यह महल अरावली की पहाड़ियों की उचाई पर बनाया गया है इससे मानसून का पता लगाया जाता था

इसलिए इसको मानसून पैलेस भी कहा जाता है sajjangarh palace पर आ कर आप पूरा उदयपुर शहर देख सकते हैं रात के समय इस महल पर जा कर शहर का नजारा देखने का एक अलग ही आनंद देता हैं। यह पैलेस उदयपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, उदयपुर में घूमने की जगह में आप को सज्जनगढ़ पैलेस देखने जरूर जाना चाहिए।

4. फतेहसागर

उदयपुर में घूमने की जगह

Fatehsagar उदयपुर में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक हैं यहां पर आ कर आप बहुत ही सुकून महसूस करेंगे यह स्थान बहुत ही शान्त स्थान है यहां आप बोटिंग का आनन्द भी के सकते है पास में ही रानी रोड पर आप बाकी राइड का भी भरपूर आनंद ले सकते हो

फैमिली के साथ यहां आप गुम सकते हो fathsagar उदयपुर की बहुत ही बेहतरीन जगह है। फतहसागर शाम के वक्त जाना चाहिए। ज्यादातर लोग यहां शाम को ही घूमने आते हैं। शाम का नजारा यहां का बहुत ही खूबसूरत होता है।

5. विंटेज कार म्यूजियम

उदयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल में मेवाड़ के राजवंश द्वारा चलाया गया ये संग्रहालय भी शामिल हैं अगर आप कार के शौकीन है तो आप को यहां जरूर गुमना चाहिए यहां आप को vintage car museum में पुराने जमाने के एक से एक अद्भुत मॉडल देखने को मिलेंगे इनको देख कर आप को पता लग जाएगा कि राजा महाराजा कितने शौकीन थे यहां आप ऐसी ऐसी कारे देख सकते हो जो आप आगे भविष्य में नहीं देख पाएंगे।

6. जयसमंद झील

Jaisamand jhil देश की दूसरी सबसे बड़ी lake हैं यहां का वातावरण बहुत ही शान्त है यहां आ कर आप बहुत ही सुकून महसूस करेंगे इस lake ka निर्माण महाराजा जय सिंह जी ने 17 वी शताबदी में करवाया था यह lake चारो ओर से वन्य जीव अभयारण्य से गिरी हुई हैं यहां आप अनेक पक्षिओ की बहुत ही मधुर आवाज सुन सकते हैं जो आप को बहुत ही सुकून का अहसास कराएगी।

7. जगदीश मंदिर

उदयपुर में घूमने की जगह

Jagdish tampel सिटी पैलेस में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु का बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहां की कलाकृति देख कर आप को एक अलग ही एहसास होगा यहां का शांति पूर्ण वातावरण यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है यहां की मुख्य मूर्ति भगवान विष्णु की है जो कि चार हाथो वाली बनाई गई है

इस मूर्ति के साथ साथ इस मंदिर में ओर भी मूर्तियां हैं जिसमें भगवान गणेश भगवान सूर्य महादेव ओर शक्ति की देवी की भी मूर्तियां हैं यह मंदिर प्राचीन वास्तु कला का अद्भुत नमूना है उदयपुर में आप को इस जगह पर जरूर आना चाहिए।

8. गुलाब बाग व जु

गुलाब बाग में एक छोटा सा जु भी स्थित है जिसमें कुछ चुनिंदा जीवो को रखा गया है यह बच्चो के आकर्षण के लिए टॉय ट्रेन भी है धार्मिक अनुभव के लिए यहां एक नवलखा महल भी है जो बुजुर्गों को भक्ति में लीन करेगा आप अगर इस स्थान पर आते हे तो आप एक ही साथ अलग अलग रुचियों के स्थान देख पाएंगे। यहां का हरा भरा वातावरण आप को बहुत ही सुकून देगा।

9. एकलिंग जी मंदिर

एकलिंग जी का मंदिर भगवान शिव जी का मंदिर है जो उदयपुर से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसकी वास्तुकला आपको अचंभित कर देगी यही कारण है कि यह पर्यटक स्थलों में सब से अव्वल दर्जे में आता है जिसकी छत को पिरामिड का आकार दिया गया है मंदिर में शिव जी की चतुर्मुखी मूर्ति है जिसे काले मार्बल से बनाया गया है यह 50 फिट की विशाल प्रतिमा है।

10. महाराणा प्रताप स्मारक

भारतीय इतिहास के महान योद्धा का राजस्थान में बहुत महत्त्व है यह स्मारक उनकी वीरता का गवाही देता है फतह सागर झील के किनारे पर इस स्मारक को बनाया गया है चेतक पर बैठे महाराणा प्रताप अपने शौर्यवान बलिदान की गाथा कहते हे 11 फिट उची इस प्रतिमा को पीतल से बनाया गया है उदयपुर में इस मूर्ति को देखना अपने आप में एक अलग ही गर्व की बात है

उदयपुर के प्रसिद्ध मंदिर – Udaipur Famous Temples

दोस्तों उदयपुर में बहुत से मंदिर प्रसिद्ध है, इनमें से कुछ के बारे में मैंने आपको ऊपर बताया है, लेकिन यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दूँ तो जगदीश मंदिर, एकलिंग जी मंदिर, नीमच माता मंदिर, सास बहू मंदिर, अंबे माता मंदिर और जगत निवास मंदिर उदयपुर के प्रसिद्ध मंदिर है।

जगदीश मंदिर उदयपुर के बीचो-बीच स्थित है, यह मंदिर महाराणा जगत सिंह द्वारा 1651 में बनवाया गया था, एकलिंग जी मंदिर उदयपुर से केवल 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर छोटे-छोटे 108 मंदिर स्थित है, इसके अलावा सास बहू मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित खूबसूरत मंदिर है, जो अपनी वास्तुकला के कारण जाना जाता है, जगत निवास मंदिर पिचोला झील के पास में स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है।

उदयपुर में घूमने का सबसे अच्छा समय

उदयपुर में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर महीने से ले कर मार्च महीने तक का होता है। इस समय उदयपुर का मौसम सबसे अच्छा ओर सुहावना होता है। मार्च से जून तक उदयपुर में बहुत ही गर्मी का मौसम होता है, जिसकी वजह से आप को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उदयपुर का प्रसिद्ध खाना

उदयपुर का सबसे प्रसिद्ध खाना दाल बाटी चूरमा है, जिसने एक बार ये खाना खा लिया उसको ये खाना बार बार खाने का मन करेगा, इसके अलावा नटराज होटल का थाल भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप को तरह तरह के व्यंजनों को परोसा जाता है। यहां का खाना बहुत ही स्वादिष्ट है, अगर आप उदयपुर की यात्रा कर रहे है तो आप को उदयपुर में दाल बाटी चूरमा जरूर खाना चाहिए।

उदयपुर कैसे पहुंचे

उदयपुर का हवाई अड्डा उदयपुर शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप को मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी, इसके अलावा आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो ट्रेन आप को सीधा सिटी में उतारेगी वहा से आप ऑटो या टैक्सी से कहीं भी शहर में जा सकते है,

अगर आप बस से जाना चाहते हैं तो आप को बस उदयपुर में उदयापोल बस स्टैंड पर उतारेगी जो कि शहर के अंदर ही है, उदया पोल से आप को कही भी आने जाने के लिए बस मिल जाएगी।

उदयपुर का प्रसिद्ध बाजार

उदयपुर का हैंडीक्राफ्ट बहुत ही प्रसिद्ध है, अगर आप हैंडीक्राफ्ट की चीज खरीदना चाहते हैं तो आप प्रसिद्ध हाथी पोल के बाजार से खरीद सकते है, इसके अलावा आप कपड़ों की खरीददारी करना चाहते हैं तो आप बापू बाजार से कर सकते हैं, और अगर आप ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते है तो आप सेलिब्रेशन मॉल से कर सकते हैं। यहां आप को एक से एक ब्रांडेड शोरूम मिल जाएंगे।

Best visiting place in udaipur

तो दोस्तो आज हमने इस लेख के माध्यम से प्रमुख उदयपुर में घूमने की जगह (उदयपुर के दर्शनीय स्थल) के बारे में जाना है। अगर आप को यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट जरूर करे ओर पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

1 thought on “10 बेस्ट उदयपुर में घूमने की जगह- Best Visiting Places in Udaipur”

  1. मै उदयपुर घूमने जाने वाला हूँ और आपने उदयपुर के प्लान के लिए वहाँ के जगहों के बारे में सर्च कर रहा था और आपका ये आर्टिकल मीला ये काफी रोचक और सभी जगहों के बारे में अच्छे से जानकारी मिली मुझे अब मै उदयपुर के टूर का अच्छे से प्लान कर सकता हूँ इसके लिए आपका धन्यवाद |

    Reply

Leave a Comment