Top 10 हम्पी में घूमने की जगह। Best Tourist Places in Hampi in Hindi

हंपी कर्नाटक का एक छोटा सा गांव है, इस आर्टिकल में हम हम्पी में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। इतिहास में हंपी को विजयनगर साम्राज्य की राजधानी के रूप में जाना जाता था, आज हंपी को विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है और यह कर्नाटक की एक बहुत फेमस टूरिस्ट साइट भी है।

हंपी प्रसिद्ध है अपने भव्य मंदिरों, खूबसूरत कलाकृतियों और भारत के परंपरागत शहर के रूप में, यह शहर चारों ओर से पहाड़ों नदियों और घाटों से घिरा हुआ है जो इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, हंपी में आपको आज भी विजयनगर साम्राज्य की महक मिलेगी, जब आप हंपी में घूमेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप समय में पीछे आ गए हैं।

Table of Contents

हम्पी में घूमने की जगह – Places To Visit In Hampi

आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और हंपी में घूमने की जगहों के बारे में विस्तार से देख लेते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको हंपी में घूमने कि 10 जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा और आगे हम हंपी जाने का सही समय, रहने की जगह और खर्चे के बारे में भी जानकारी लेंगे।

1. विरुपाक्ष मंदिर – Virupaksha Temple

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

विरुपाक्ष मंदिर हंपी में घूमने लायक सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है, यह मंदिर पूर्णतया भगवान शिव को समर्पित है, इस मंदिर को लगभग 1300 साल पुराना बताया गया है और अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग राजाओं ने इस मंदिर में निर्माण कार्य जारी रखा और इस मंदिर के पुनरुत्थान के कार्य किए।

अगर आप पुराने मंदिरों को देखने के शौकीन है तो आपको विरुपाक्ष मंदिर में कम से कम एक बार तो जरूर आना चाहिए, मैं गारंटी देता हूं कि इस मंदिर की भव्यता को देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा।

2. हम्पी बाजार – Hampi Bazaar

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

हंपी का बाजार भी हंपी में घूमने लायक जगह में शुमार है, यह हम्पी बाजार विरुपाक्ष मंदिर के पास में ही स्थित है, अगर आप पुरानी चीजें खरीदने के शौकीन हैं और कलाकृतियों को देखकर आप मोहित हो जाते हैं तो आपको इस बाजार में जरूर आना चाहिए यहां पर आपको बहुत ही खूबसूरत चीजें मिलेंगी और इसी के साथ-साथ बहुत सारा लोकल हैंडीक्राफ्ट भी आप खरीद सकते हैं।

अगर आप लोकल खाना खाना चाहते हैं तो आपको हंपी के बाजार में जरूर आना चाहिए यहां का स्ट्रीट फूड पूरे हंपी में मशहूर है और जो भी कोई यहाँ पर घूमने आता है वह कम से कम एक बार हम्पी बाजार तो जरूर आता है।

3. विट्ठल मंदिर – Vithala Temple

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

विट्ठल मंदिर के ध्वनि वाले स्तंभों को देखकर आप चकित रह जाएंगे, विट्ठल मंदिर भारत के कुछ आश्चर्यचकित कर देने वाले मंदिरों में से एक है, इस मंदिर के पत्थरों की नक्काशी देखकर ही आपका मन इस मंदिर के कब्जे में हो जाएगा। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इस मंदिर में आपको बहुत से पत्थर के नक्काशीदार स्तंभ देखने को मिलेंगे

जिनमें से कुछ स्तंभ ऐसे हैं जो ध्वनि पैदा करते हैं इनके ऊपर आप अपनी उंगलियां बजाएंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि यह सतम्भ मानो मन को मोह लेने वाली धवनिया पैदा कर रहे हैं पुराने समय में इन्हें वाद्य यंत्रों की तरह इस्तेमाल किया जाता था, विज्ञानिक आज भी रिसर्च कर रहे हैं, कि इनको को आखिर किस विधि से बनाया गया है?

4. मतंगा पहाड़ी – Matanga Hill

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

यह हम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक हैं। मतंगा पहाड़ी हंपी की कुछ खूबसूरत पहाड़ियों में से एक है, टूरिस्ट अक्सर इस पहाड़ी पर सूर्य उदय और सूर्य अस्त देखने को आते हैं, इस पहाड़ी पर बहुत से छोटे-छोटे खूबसूरत मंदिर है,  दोस्तों हम्पीप में आपको लगभग हर जगह पर खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे।

5. शाही घेरा – Royal Enclosure

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

यह हम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक हैं। शाही घेरा शाही परिवारों से संबंध रखता है, पुराने समय में राजघराने यहां पर अपने खास महोत्सव मनाया करते थे, विजयनगर साम्राज्य मैं राजा और मंत्री इसी जगह पर बैठकर साम्राज्य के बारे में जरूरी निर्णय लिया करते थे, शाही घेरा शाही सभाओं के लिए मशहूर है।

शाही घेरे में बहुत सी शाही इमारतें आज भी मौजूद हैं, जिनमें से महानवमी दिबा बहुत मशहूर है, अगर आप हम्पी घूमने आ रहे हैं, तो आपको शाही घेरे में जरूर आना चाहिए, इससे आपको हम्पी के इतिहास की झलक मिलेगी।

6. कमल महल – Lotus Mahal

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

कमल महल हंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है, अगर आप हंपी आ रहे हैं, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आपको कमल महल तो जरूर ही आना चाहिए, महल का गुंबद कमल के फूल के जैसा है, इसलिए इसे कमल महल के नाम से सुशोभित किया जाता है इस महल के अंदर की कलाकारी देखकर आप का मन तर्व्ताज़ा हो जाएगा।

7. हाथी अस्तबल – Elephant Stables

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

हाथियों का यह अस्तबल हम्पी की कुछ रोचक जगहों में से एक है, विजयनगर साम्राज्य के समय में यहां पर हाथियों को रखा जाता था, यहां कुल 11 चैम्बर है जिनमें हाथियों को रखा जाता था, हाथियों को बांधने वाली जंजीरे आज भी आपको इस हाथी अस्तबल में देखने को मिल जाएगी, यहां के 11 चेंबर ऊपर से गुंबद के आकार के हैं, जो कि दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

हंपी में आने वाले टूरिस्ट हाथी अस्तबल को देखने के लिए जरूर जाते हैं, हाथी अस्तबल को देखकर आपको महसूस होगा कि विजयनगर साम्राज्य के लोग अपने जानवरों से कितना प्यार करते थे, उस समय के युद्धों में हाथियों का बहुत बड़ा योगदान हुआ करता था, इसलिए हाथियों का खास रखरखाव जरूरी होता था।

8. अच्युतराय मंदिर – Achyutaraya Temple

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

तुंगभद्रा नदी के पास का यह अच्युतराय मंदिर हम्पी में घूमने की जगह में बहुत मशहूर है, भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर एक अटल मंदिर के रूप में जाना जाता है, अच्युत का मतलब होता है कि जो अटल है जो स्थिर है जिसे बदला नहीं जा सकता अच्युत राय नाम भगवान विष्णु के लिए प्रयोग किया जाता है।

इस मंदिर की भव्यता को शब्दों में बताना बहुत मुश्किल है, यहां की कलाकारी देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, यह मंदिर नदी के पास है, इसलिए इस मंदिर के आसपास का व्यू बहुत ही शानदार है, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं, तो भी आपको अच्युतराय मंदिर जरूर आना चाहिए।

9. हेमकुटा पहाड़ी – Hemakuta Hill

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

अगर आप पुराने खंडहर को देखने के शौकीन है, तो आपको हेमकुटा पहाड़ी पर जरूर आना चाहिए, हेमकुटा पहाड़ी से आसपास की जगह का बहुत शानदार व्यू मिलता है, जिसको टूरिस्ट कई देर खड़े होकर शांति से देखते हैं, हेमकुटा पहाड़ी पर आपको बहुत से पुराने मंदिर भी मिलेंगे, जोकि आश्चर्यचकित कर देने के ढंग से बनाए गए हैं।

यहां पर बहुत से देवी देवताओं के मंदिर हैं हर एक मंदिर को एक अलग सलीके से बनाया गया है, जिसकी कलाकारी देखकर टूरिस्ट अचंभित हो जाते हैं, हालांकि यहां के बहुत से मंदिर खंडरो में तब्दील हो चुके हैं क्योंकि यह एक बहुत ऐतिहासिक जगह है, लेकिन फिर भी सरकार ने इन मंदिरों को सरवाइव करने की अलग-अलग मुहिम चलाई है, जिसकी बदौलत आज भी यह देखने लायक बचे हुए हैं।

10. तुंगभद्रा नदी – Tungabhadra River

हम्पी में घूमने की जगहहम्पी के प्रमुख पर्यटन स्थलहम्पी के प्रमुख दर्शनीय स्थलहंपी में घूमने की प्रसिद्ध जगहहम्पी में रुकने की जगह

तुंगभद्रा नदी हंपी की एक मुख्य नदी है, पुराने समय में यह शहर पूरा तुंगभद्रा नदी के किनारे ही बसाया गया था तुंगभद्रा नदी हंपी में घूमने की जगह में सबसे मुख्य है, अगर आप बोटिंग के दीवाने हैं तो आप नदी में बोट भी चला सकते हैं, यहां पर आपको बहुत से देशी और विदेशी टूरिस्ट किश्ती चलाते हुए दिख जाएंगे।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इस नदी में किश्ती चलाना एक अलौकिक अनुभव देता है, मैं गारंटी देता हूं कि इस नदी की शांति देखकर आप हैरत में आ जाएंगे, अगर आप तुंगभद्रा नदी के किनारे पर खड़े होकर सूर्य उदय देखेंगे तो आप देखते ही रह जाएंगे।

इसलिए हम्पी आने वाले टूरिस्ट तुंगभद्रा नदी जरूर आते हैं, और पूरे हंपी गांव में तुंगभद्रा नदी के अलग-अलग किनारे हैं, हरेक किनारे की खूबसूरती देखने लायक है, कई किनारों पर तो खूबसूरत मंदिर बनाये गए हैं जो आदिकाल के हैं।

हंपी में घूमने का यात्रा प्लान – Hampi Travel Plan

दोस्तों हम्पी कर्नाटक में स्थिति बेहद ही खूबसूरत स्थान है, यह यूनेस्को द्वारा संरक्षित भी है, अगर आप यहां पर घूमने के लिए जबरदस्त यात्रा प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दूं की सर्वप्रथम आपको यहां के विरुपाक्ष मंदिर में जाना चाहिए, यह भगवान शिव को समर्पित खूबसूरत मंदिर है और अपनी लाजवाब वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं, इसके बाद आपको विट्ठल मंदिर में घूमना चाहिए, यह खूबसूरत और अपने म्यूजिकल घम्बों के लिए जाना जाता है, यहां पर कई खंबे हैं, जिन पर उंगलियां फेरने पर सुर निकलते हैं।

इसके बाद अगर आपके पास समय रहता है तो आप हम पर के बाजार में यात्रा के लिए जा सकते हैं, हंपी का खूबसूरत बाजार घूमने के बाद आप हेमकुता की पहाड़ी पर जा सकते हैं, और बदामी की एक दिन की यात्रा भी कर सकते हैं, बदामी पास में ही पड़ता है, इसलिए आप घूमने के लिए जा पाएंगे।

हम्पी में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Hampi In Hindi

दोस्तों अगर आप हम्पी घूमने आना चाहते हैं तो आपको सर्दियों में आना चाहिए, हम्पी घूमने का सही समय नवंबर से फरवरी के बीच है, इस समय पर यहां का तापमान 15 से 30 डिग्री के बीच में ही रहता है, जो कि मौसम को बहुत सुहाना और घूमने लायक बना देता है, इस मौसम में आप यहां के मंदिरों और भव्य इमारतों का दर्शन बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे।

जून और सितंबर के मानसून के महीनों में हम्पी नहीं आना चाहिए, क्योंकि हम्पी एक दुर्गम स्थान है जो कि अलग-अलग पहाड़ियों और नदियों से मिलकर बना हुआ है, ऐसे में यहाँ पर बाढ़ और मौसम बिगड़ना एक आम बात है।

और अगर आप मार्च के बाद हम्पी आ रहे हैं तो यहां का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है जिससे आप एक तेज गर्मी का सामना करेंगे और यहां पर घूमना और मनोरंजन करना आपके लिए लगभग असंभव हो जाएगा।

हम्पी में रुकने की जगह – Where To Stay In Hampi In Hindi

हंपी में रुकने के लिए सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे होटल आपको मिल जाएंगे, अगर आप हंपी बाजार में रुकेंगे तो आपके लिए यहां ठहरना काफी अफोर्डेबल रहेगा, इसके अलावा यहां पर रुकने के लिए विरुपापुर गद्दी, कमलपुर और उनगुड़ी नाम के स्थान उचित है, लगभग टूरिस्ट यही रुकते हैं।

हम्पी का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Hampi In Hindi

बिसि बेले बाथ, मसाला डोसा, ओबाटू जैसे कुछ प्रसिद्ध भोजन आपको हंपी में मिलेंगे, इसके अलावा फिल्टर कॉफी यहां की मुख्य व्यंजनों में से एक है, हंपी में आपको स्पाइसी खाना अधिक मिलेगा।

हम्पी कैसे जाएं? – How to reach Hampi?

सड़क मार्ग से हम्पी कैसे जाएं? – How To Reach Hampi By Road In Hindi

हंपी कर्नाटका में स्थित है, और यहां का पिन कोड Karnataka 583239 है, अगर आप सड़क मार्ग से हम्पी जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको NH44 से कर्नाटका में आ जाना है, हंपी कर्नाटक का एक गांव है और कर्नाटक में आने के बाद आप आसानी से हम्पी आ सकते हैं।

ट्रेन से हम्पी कैसे जाएं? – How To Reach Hampi By Train In Hindi

होसपेट जंक्शन (Hospet Junction) हंपी का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है, यहां से हम्पी लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप बस से हम्पी आ सकते हैं और चाहे तो टैक्सी भी बुक करवा सकते हैं।

हवाई जहाज से हम्पी कैसे जाएं? – How To Reach Flight By Train In Hindi

हुबली एयरपोर्ट (Hubli Airport) हंपी का सबसे करीबी एयरपोर्ट है, और यह हम्पी से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप एयरपोर्ट से हम्पी तक टैक्सी बुक करवा सकते हैं, या बस के जरिए भी आसानी से आ सकते हैं।

FAQs:-

हम्पी क्यों प्रसिद्ध है?

हम्पी अपनी खूबसूरत विरासत के कारण मशहूर है इतिहास में यह विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी यहां बहुत से खूबसूरत मंदिर खूबसूरत महल और देखने के लिए सुंदर-सुंदर पहाड़ियां है।

हम्पी कहां पर स्थित है?

हंपी कर्नाटक राज्य का एक गांव है।

हम्पी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

हम्पी जाने और घूमने का खर्चा आप पर निर्भर करता है अगर आप सस्ते में हम्पी में रहना चाहते हैं तो आपको 500 से ₹700 में अच्छा होटल एक रात के लिए मिल जाएगा अगर आप लग्जरी होटल में रहेंगे तो 3 से 4000 या इससे ज्यादा भी लग सकती हैं। सफर के दौरान अगर आप रिक्शा लेते हैं तो 10 से ₹15 भारत के बाकी शहरों वाला ही रेट है लेकिन अगर आप टैक्सी बुक करवाते हैं दो उस टैक्सी की लग्जरी के हिसाब से पैसे लगेंगे। यहां पर घूमने के अधिक पैसे नहीं लगेंगे ज्यादातर मंदिर घूमने और देखने के लिए बिल्कुल फ्री है कुछ खास जगहों पर एंट्री फीस लगती है जो कि 50 से ₹200 प्रत्येक व्यक्ति है।

Hampi Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आर्टिकल में हमने हम्पी में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी ली है, यहां पर हमने हम्पी में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगहों के बारे में जानकारी पढ़ा है, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें, मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ, नए आर्टिकल में।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment