Top 10 कुल्लू के प्रमुख पर्यटन स्थल। Kullu Tourist Place In Hindi

नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते है कि कुल्लू में घूमने की जगह कौन-कौन सी है? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। कुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल यहां पर घूमने के लिए आने वाले व्यक्तियों को कभी भी निराश नहीं करते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगें कि आप कुल्लू में कौन कौन से मुख्य पर्यटन स्थल पर घुम व देख सकते है। आप सभी ने कुल्लू का नाम तो सुना ही होगा जो कि भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक नगर है।

आज हम आपको कुल्लू में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे और कुल्लू के बारे में पूरा विस्तारपूर्वक तरीके से बताएंगे। इसलिए आप शुरू से अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से जुड़े रहे।

Table of Contents

कुल्लू में घूमने की जगह – Kullu Me Ghumne Ki Jagah

कुल्लू में आपको बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल व प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। कुल्लू के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की और आकर्षित करने के लिए कुल्लू की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता अहम योगदान अदा करती है। जिसके कारण कुल्लू में घूमने के लिए पर्यटक काफी संख्या में आते है।

अगर आप भी कहीं खूबसूरत जगह पर घूमने जाने की योजना बना रहे है तो आपके लिए कुल्लू में घूमने जाने का विकल्प बहुत ही बेस्ट है। क्योंकि यहाँ पर खूबसूरत पर्यटन स्थल व प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। कुल्लू के इन प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

1. हनोगी माता मंदिर – Hanogi Mata Temple

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

हनोगी माता मदिंर कुल्लू का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह हनोगी माता मदिंर कुल्लू की पहाड़ी के चोटी पर स्थित है। यह कुल्लू का सबसे प्रसिद्ध व प्रमुख पर्यटन स्थल है। कुल्लू में पहाडी़ की चोटी पर स्थित हनोगी माता मदिंर से आप सनसेट के व्यू के नजारे का आंनद उठा सकते है।

साथ ही इस पहाडी़ की चोटी से आप कुल्लू की प्राकृतिक सुंदरता को भी निहार सकते है। यहाँ पर हनोगी माता के दर्शन करने व कुल्लू की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए पर्यटन काफी संख्या में आते है।

2. खीरगंगा – Kheerganga

खीरगंगा कुल्लू का एक प्रसिद्ध जलप्रपात व प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहाँ से आप पहाडों से बहते हुए पानी को देख सकते है व इस झरने को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसके चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता भरपूर मात्रा में है। इस खीरगंगा झरने में आप कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते है।

जहाँ पर आप प्रमुख कैपिंग, नेचर वाकिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग आदि एक्टिविटी कर सकते है। सूर्यास्त के समय यहाँ का मौसम बहुत ही खूबसूरत लगता है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। जिसके कारण यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

3. तीर्थंन घाटी – Tirthan Valley

तीर्थंन घाटी कुल्लू का एक बहुत ही खूबसूरत व आकर्षित पर्यटन स्थल है। जहाँ पर आपको बहती हुई नदियाँ, झीलें, नेशनल पार्क आदि खूबसूरत नजारे देखने को मिलेगें।

इसके साथ ही यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी जैसे:- रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग आदि का आनंद ले सकते है। इसके साथ ही तीर्थंन घाटी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए यहाँ की प्रकृति का अहम योगदान है। जिसके कारण पर्यटक इसकी तरफ काफी संख्या में आकर्षित होते है।

4. बिजली महादेव मंदिर – Bijli Mahadev Temple

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

बिजली महादेव मंदिर कुल्लू का एक बहुत ही खूबसूरत व प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। जहाँ पर बहुत बड़ा व आकर्षित शिवलिंग स्थापित किया गया है। इस मंदिर के बारे में यह माना जाता है कि यहाँ इस मदिंर के अंदर स्थापित शिवलिंग पर प्रत्येक 12 साल बाद बिजली गिरती है।

जो कि एक रहस्यमयी बात है। यह मदिंर विभिन्न रहस्यमयी चमत्कार और पहाड़ी से घिरा हुआ है। इन रहस्यमयी चमत्कारों के कारण यहाँ पर श्रृद्धालु शिव जी के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में आते रहते है।

5. कैसधर – Kaisadhar

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

कैसधर कुल्लू का सबसे खूबसूरत व आकर्षित पर्यटन स्थल है। यह कुल्लू से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कैसधर आपके लिए पिकनिक मनाने का सबसे उत्तम स्थान है क्योंकि यह बहुत ही शांतमय स्थान है और यहाँ पर छोटे-छोटे खूबसूरत फूल व प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी।

साथ ही कैसधर में आप ट्रेकिंग का भी आंनद ले सकते है। यहाँ से आप सुंदर-सुंदर घाटियों का दृश्य देख सकते है। यह पर्यटकों के अकेले में समय व्यतीत करने का सबसे उत्तम स्थान है। कुल्लू के नजदीक स्थित कैसधर में पर्यटक घूमने के लिए आते रहते है।

6. नग्गर – Naggar

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

नग्गर कुल्लू का एक बहुत ही खूबसूरत व छोटा सा गाँव है। जो दूर-दूर तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रसिद्ध है। आज से कुछ वर्ष पहले यह एक महल हुआ करता था जिसे अब गाँव का दर्जा दिया गया है। यहाँ पर आप ट्रेकिंग का आंनद ले सकते है और साथ ही यहाँ पर आप एक बहुत प्राचीन संग्रहालय को भी देख सकते है।

नग्गर में आप पहाड़ों से निकलने वाला पानी का झरना भी देख सकते है। यह नग्गर गाँव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

7. सुल्तानपुर पैलेस – Sultanpur Palace

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

सुल्तानपुर पैलेस कुल्लू का एक भव्य एवं आकर्षित पैलेस है। यह पहले राजाओं, महाराजाओं का महल हुआ करता था जिसे अब सुल्तानपुर पैलेस के नाम से जाना जाता है। इस सुल्तानपुर पैलेस के अंदर आपको दिवारों पर विभिन्न प्रकार की चित्रकला देखने को मिलेगी।

इस पैलेस का डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है जो अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। इस प्राचीन पैलेस का यह खूबसूरत नजारा देखने व यहाँ घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते है।

8. गौरी शंकर मंदिर – Gauri Shankar Temple

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

गौरी शंकर मंदिर कुल्लू का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है। जो कुल्लू से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गौरी शंकर मंदिर बहुत ही प्राचीन है जहाँ पर आपको प्राचीन वास्तुकला, नक्काशी आदि देखने को मिलेगी।

अगर आप प्राचीन इतिहास प्रेमी है तो गौरी शंकर मंदिर जरूर आएं क्योंकि यहाँ पर आप प्राचीन इतिहास और प्राचीन संस्कृति को अच्छी प्रकार से जान पाऐगें। गौरी शंकर मंदिर में श्रृद्धालु दर्शन करने व प्राचीन इतिहास की विभिन्न जानकारी को जानने के लिए आते रहते है।

9. फ्रेंडशिप पीक – Friendship Peak

फ्रेंडशिप पीक कुल्लू का सबसे प्रसिद्ध ट्रेकिंग पहाड़ी क्षेत्र है जो कि 5000 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह फ्रेंडशिप पीक सोलांग घाटी के बीच से होकर जाता है। फ्रेंडशिप पीक की चोटी पर जाते समय आप बीच में रंग-बिरंगे फूल, घास के मैदान, वन आदि देख सकते है।

इस फ्रेंडशिप पीक की चोटी से आप दूर-दूर तक की प्राकृतिक खूबसूरती को निहार सकते है। यहाँ पर जाने से आपका मन भी प्रसन्न हो जायेगा। जिसके कारण यहाँ प्रति वर्ष बडी़ संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

10. मणिकरण साहिब – Manikaran Sahib

Kullu Me Ghumne Ki Jagahकुल्लू में घूमने की जगहWhere To Stay In Kullu In HindiKullu Tourist Place In Hindiकुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल

मणिकरण साहिब कुल्लू में स्थित हिंदू और सिख दोनों धर्मों का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। जो पार्वती नदी के तट पर बसा हुआ एक धार्मिक स्थल है। जहाँ पर आप भगवान जी के दर्शन करने के बाद वहाँ मौजूद अनेक प्रकार की खूबसूरत दृश्यों को देख सकते है। इस मणिकरण साहिब के नजदीक ही एक खूबसूरत झरना बहता है। जो प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यह झरना अपनी खूबसूरती को और भी बढा़ देता है। जिसके कारण पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखकर इसकी तरफ आकर्षित होते है और साथ ही मणिकरण साहिब में भगवान जी के दर्शन भी कर लेते है।

कुल्लू में घूमने का यात्रा प्लान – Kullu Travel Plan

दोस्तों अगर आप कुल्लू में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास बहुत बेहतरीन यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, कल्लू की घाटी अत्यधिक प्रसिद्ध है तो आपको सबसे पहले यात्रा कुल्लू की घाटी से ही शुरू करनी चाहिए, यहां पर बर्फ से ढके हुए खूबसूरत पहाड़ दिखेंगे जो स्वर्ग समान अनुभव करवाते हैं, यहां की नदियां भी सर्दियों में बर्फ से ढकी हुई रहती है, कुल्लू में घूमने के बाद आपको मनाली जाना चाहिए, मनाली कुल्लू के पास में ही पड़ता है तथा बेहतरीन हिल स्टेशन है।

यहां का हडिम्बा देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है, यहां पर माल रोड अत्यधिक प्रसिद्ध है, जहां पर शॉपिंग और भोजन सामग्री मिल जाती है, इसके बाद भी अगर आपके पास समय बचता है तो आप सोलंग वैली और रोहतांग दर्रे पर घूमने के लिए जा सकते हैं, पास में स्थित कसोल नामक जगह भी काफी खूबसूरत है तथा घूमने के लिहाज से बेहतरीन है।

कुल्लू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Visiting Time Kullu In Hindi

अगर आप कुल्लू घूमने जाना चाहते है तो आपको बता दे कि कुल्लू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई तक का समय है। अगर आप कुल्लू में बर्फ बारी देखना चाहते हो तो आपके लिए सर्दियों का मौसम भी बहुत अच्छा है। जिसमें आप कुल्लू के आकर्षित पर्यटन स्थल को देख सकते है वह कुल्लू में बर्फ बारी का आंनद ले सकते है।

मानसून के समय कुल्लू में घूमने के लिए जाना इतना अच्छा नहीं है क्योंकि मानसून के समय कुल्लू में बारिश व भूस्खलन की संभावना ज्यादा रहती है। जिससे आपकी कुल्लू घूमने की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए मानसून के समय कुल्लू में जाने से बचें।

कुल्लू में रुकने की जगह – Where To Stay In Kullu In Hindi

कुल्लू में घूमने के लिए पर्यटन काफी संख्या में आते रहते है। जिनको ध्यान में रखते हुए यहाँ पर रूकने के लिए बहुत सारे होटल व रेस्टोरेंट बने हुए है। जिनमें आपको रहना, खाना, गाड़ी पार्किंग के लिए स्थान आदि सभी प्रकार की सुविधा देखने को मिलेगी।

कुल्लू में आपको कम बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल व रेस्टोरेंट मिलेगें। आप अपने बजट के अनुसार इन होटल व रेस्टोरेंट में रूम बुक करा सकते है। अगर आपको होटल या रेस्टोरेंट में रूकना अच्छा नहीं लगता है तो आपको कुल्लू में किसी धार्मिक स्थल के नजदीक धर्मशाला देखने को मिल जाऐगी। आप उस धर्मशाला में दो-चार दिनों तक आराम से रह सकते है।

कुल्लू का प्रसिद्ध भोजन – Prasidh Food In Kullu In Hindi

कुल्लू अपने खूबसूरत पर्यटन स्थल के साथ-साथ अपने प्रसिद्ध भोजन के लिए भी जाना जाता है। कुल्लू के भी अपने कुछ प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन है जिन्हें यहाँ घूमने आने वाले पर्यटक बहुत ही चाव के साथ खाते है।

कुल्लू के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन धाम, मदरा, सिध्दू, अकोटोरी, आलू पलड़ा, पहाडी़ चिकन आदि है। आप कभी भी कुल्लू में जाएं तो कुल्लू के इन प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन का स्वाद लेना ना भूलें।

कुल्लू कैसे जाएं – How To Reach Kullu In Hindi

अगर आप कुल्लू घूमने के लिए जाना चाहते है तो आप विभिन्न साधनों के द्वारा कुल्लू जा सकते है। विभिन्न साधनों के द्वारा कुल्लू जाने की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

सड़क मार्ग से कुल्लू कैसे जाएं – How To Reach Kullu By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा कुल्लू की यात्रा करना चाहते है। तो कुल्लू भारत के विभिन्न राज्यों व शहरों के साथ सड़क मार्ग के द्वारा बहुत ही अच्छे प्रकार से जुड़ा हुआ है। भारत के विभिन्न बडे़-बडे़ नगरों जैसे- दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, नोएडा आदि से कुल्लू के लिए सीधी बस जाती है। जहाँ से आप आसानी से कुल्लू जा सकते है।

ट्रेन से कुल्लू कैसे जाएं – How To Reach Kullu By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन के द्वारा कुल्लू जाना चाहते है तो आपको बता दे कि कुल्लू के सबसे नजदीक जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन है जो कुल्लू से 130 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रेलवे स्टेशन भारत के विभिन्न शहरों के साथ अच्छे प्रकार से जुडा़ हुआ है। जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन से आपको कुल्लू जाने के अनेक साधन मिल जाऐगें। जहाँ से आप आसानी से कुल्लू पहुंच सकते है।

हवाई जहाज से कुल्लू कैसे जाएं – How To Reach Kullu By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज के द्वारा कुल्लू जाना चाहते है तो कुल्लू से 12 किलोमीटर की दूरी पर भुंटर हवाई अड्डे है। जो भारत के बड़े-बड़े नगरों के हवाई अड्डों से बहुत ही अच्छे प्रकार से जुडा़ हुआ है। दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे नगरों से दैनिक  भुंटर हवाई अड्डे की उड़ाने संचालित होती है। जहाँ से आप आसानी से भुंटर हवाई अड्डा पहुंच सकते है। वहाँ से आपको कुल्लू जाने के लिए टैक्सी या कोई अन्य साधन मिल जायेगा। जिसके द्वारा आप आसानी से कुल्लू पहुंच सकते है।

कुल्लू का नक्शा – Kullu Maps in Hindi

FAQs

कुल्लू क्यों प्रसिद्ध है?

कुल्लू अपने प्रमुख पर्यटन स्थल व प्राकृतिक सुंदरता के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहाँ पर सारा साल बहने वाले जलप्रपात और इनके चारों तरफ प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। जिसके कारण कुल्लू में दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते है।

कुल्लू कहाँ स्थित है?

कुल्लू भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक बहुत ही खूबसूरत नगर है। यह कुल्लू घाटी में ब्यास नदी के तट पर स्थित है।

कुल्लू घूमने जाने पर कितने रूपए खर्च हो सकते है?

अगर आप कुल्लू की यात्रा करना चाहते है तो आपके कुल्लू में घूमने के प्रति व्यक्ति 15 से 25 हजार रूपये खर्च हो सकते है।

Kullu Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको कुल्लू में घूमने की जगहों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “कुल्लू में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी” अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment