द्वारका में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह | Dwarka Tourist Places In Hindi

द्वारका भारत के गुजरात राज्य का एक प्रमुख जिला है, यह शहर भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता है, जिसके कारण हिंदू धर्म में इस शहर का महत्वपूर्ण स्थान है, इस आर्टिकल में हम द्वारका में घूमने की मुख्य 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

द्वारका नगरी अपने धार्मिक महत्व के कारण तो चर्चित है ही इसी के साथ साथ यहां पर घूमने के लिए बहुत से मंदिर, द्वारका का समुद्र किनारा और बहुत से घाट है, भारत के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक भगवान शिव को समर्पित मंदिर द्वारका में स्थित है।

द्वारका में बहुत खूबसूरत मंदिर स्थित है, जिनकी वास्तुकला पर्यटकों को आकर्षित करती है, द्वारका का महान सांस्कृतिक इतिहास रहा है जो इस शहर को इतना विख्यात बनाता है, मंदिरों के साथ यहां पर और भी बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें स्थित है, आईये दोस्तों द्वारका में घूमने योग्य मुख्य स्थलों के बारे में देख लेते हैं।

Table of Contents

द्वारका में घूमने की जगह (Dwarka Me Ghumne ki Jagah)

दोस्तों द्वारका में घूमने की बहुत सी मशहूर जगहें हैं, इस आर्टिकल में हम मुख्य 10 जगहों की बात कर रहे हैं, दिन में बहुत से मंदिर घाट और समुद्री किनारे हैं, जब आप द्वारका जाएंगे तो पाएंगे कि यह पूरा शहर ही घूमने योग्य है यहां की गली गली मनमोहक है।

1. द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

द्वारकाधीश का मंदिर द्वारका में घूमने की सबसे महत्वपूर्ण जगहों में से एक है, यह द्वारका का सबसे मुख्य मंदिर है और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है, ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर लगभग 2000 साल से भी अधिक पुराना है, और हजारों सालों से साधु संत यहां पर आकर मेडिटेशन करते हैं।

इस मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है और जबरदस्त वास्तुकला के साथ यह भारत के मशहूर मंदिरों में शामिल है, यहां की पत्थरों पर की गई नक्काशी बेहद ही खूबसूरत है और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

2. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Nageshwar Jyotirlinga Temple)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर द्वारका के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, यह मंदिर द्वारका शहर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पूरे भारत में इस तरह के 12 मुख्य नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर है जिनमें से एक मंदिर द्वारका में स्थित है, यह मंदिर अपने ऐतिहासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

दर्शकों को यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक प्रतीत होता है, इस मंदिर में जबरदस्त नक्काशी की गई है, अगर आप ऐतिहासिक मंदिरों को देखने के शौकीन है तो आपको इस मंदिर को देखने के लिए जरूर आना चाहिए।

3. रुक्मणि देवी मंदिर (Rukmini Devi Temple)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

रुक्मणि देवी मंदिर द्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है, यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण की पत्नी रुक्मणी को समर्पित है, द्वारकाधीश मंदिर से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है यहां पर पत्थरों पर जबरदस्त नक्काशी की गई है और रुकमणी देवी की एक खूबसूरत मूर्ति स्थित है, हिंदू भक्तों के लिए यह स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है और देश-विदेश से लोग इस मंदिर को देखने के लिए आते रहते हैं।

4. गोमती घाट (Gomti Ghat)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

गोमती नदी के किनारे पर स्थित इस घाट में आपको श्रद्धालु स्नान करते हुए मिल जाएंगे, ऐसी मान्यता है कि इस घाट में एक डुबकी लगा लेने से आपके सभी पाप धुल जाते हैं, और आप में पॉजिटिव एनर्जी का स्त्राव होने लगता है, इस घाट के आसपास का इलाका बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर बहुत खूबसूरत कलाकारी की गई है, यहां पर नए पुराने बहुत से मंदिर स्थित है।

5. बेट द्वारका (Beyt Dwarka)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

बेट द्वारका द्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह एक छोटा सा द्वीप है, इस द्वीप पर सुंदर समुद्री किनारे हैं और बहुत ही सुंदर मंदिर है, यह द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यह समुंदर के बीच स्थित है।

इसलिए केवल किश्ती से ही यहां तक जाया जा सकता है यहां पर जाकर आप समुद्री जीवन को और नजदीक से देख सकते हैं और किस्ती चलाने का आनंद भी ले सकते हैं

6. गोपी तलाव (Gopi Talav)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

गोपी तलाव द्वारका में घूमने की लाजवाब जगहों में से एक है, यह द्वारका शहर से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बहुत ही पवित्र तालाब माना जाता है, इस तालाब से जुड़ी भगवान श्री कृष्ण की बहुत सी कहानियां है भगवान श्री कृष्ण ने बचपन में यहां पर बहुत सी रास लीलाएं की थी।

यह तालाब अपने बहुत ही खूबसूरत वातावरण और आसपास की हरियाली के लिए जाना चाहता है, यहां पर माहौल बहुत ही शांत है और मेडिटेशन के लिए बिल्कुल उचित जगह है।

7. सुदामा सेतु (Sudama Setu)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

सुदामा सेतु द्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह सेतु भगवान श्री कृष्ण के बचपन के मित्र सुदामा के लिए जाना जाता है, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो यह पुल आपको बेहद खूबसूरत प्रतीत होगा, यहां से आप शहर को और समंदर को बहुत अच्छे से देख सकते हैं, और यहां पर फोटो बहुत खूबसूरत आती है, सुदामा सेतु का हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।

8. द्वारका समुंद्री किनारा (Dwarka Beach)

द्वारका समुंद्री किनारा द्वारका में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है, यहां पर खड़े होकर उगते हुए सूर्य को देखना बहुत शुभ माना जाता है, यह समुंद्री किनारा अपने साफ सुथरे पानी और नरम रेत के कारण जाना जाता है, इस किनारे पर आप बहुत से पानी में खेले जाने वाले खेलों का आनंद ले सकते हैं।

इस समुद्री किनारे के पास में बहुत से खूबसूरत रेस्टोरेंट और होटल है, अगर आप द्वारका में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको द्वारका के समुंद्री किनारे पर जरूर जाना चाहिए।

9. श्री स्वामीनारायण मंदिर (Shri Swaminarayan Mandir)

द्वारका में घूमने की जगहद्वारका के प्रमुख धार्मिक स्थलद्वारका के प्रमुख दर्शनीय स्थलद्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थलDwarka Tourist Place In Hindi

श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारका में घूमने के लिए फेमस जगहों में से एक है, यह मंदिर द्वारकाधीश मंदिर से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, जो भी कोई हिंदू परंपराओं और वास्तुकला को देखने के शौकीन है, उन सभी को श्री स्वामीनारायण मंदिर में जरूर आना चाहिए।

द्वारका में घूमने का यात्रा प्लान – Dwarka Travel Plan

द्वारका बहुत ही खूबसूरत और पावन नगरी है, यहां पर घूमने के लिए आपको कम से कम 3 दिन का यात्रा प्लान जरूर बनाना चाहिए, आपका यात्रा प्लान कुछ इस प्रकार से होना चाहिए कि आपकी यात्रा सर्वप्रथम द्वारकाधीश के खूबसूरत मंदिर से शुरू हो, यहां परभगवान श्री कृष्ण को समर्पित काफी खूबसूरत मंदिर है, जहां पर पूरे देश से लोग आते हैं तथा यह चार धामों में प्रसिद्ध धाम है, दूसरे दिन नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर जाइए तथा गोपी तलाव में जाइए यह सभी चीज भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी हुई है।

द्वारका में अलौकिक अनुभूति करने के लिए तीसरे दिन आपको द्वारका के समुद्री किनारे पर जाना है, तथा कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी में शामिल होना है, यहां पर आपको सुदामा सेतु भी मिलेगा, जहां पर आप घूम कर आ सकते हैं, यह भगवान श्री कृष्ण के बचपन के मित्र सुदामा को समर्पित जगह है, तथा इस जगह से भी कई कहानी जुड़ी हुई है।

10. ओखा गावं (Okha Town)

यह द्वारका से कुछ ही दूरी पर स्थित एक खूबसूरत गाँव है, द्वारकाधीश मंदिर से इस गांव की दूरी लगभग 30 किलोमीटर पड़ती है, यहां पर एक बहुत खूबसूरत लाइट हाउस है जिसको देखने के लिए आसपास के लोग आते रहते हैं, यहां पर बहुत खूबसूरत रेस्टोरेंट और कैफ़े हैं जो ठहरने के लिए इस

जगह को बिल्कुल उचित बनाते हैं, अगर आप द्वारका घूमने आ रहे हैं तो आप यहां पर रुक सकते हैं और भोजन भी कर सकते हैं।

द्वारका में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit In Dwarka In Hindi)

द्वारका में अक्टूबर से फरवरी के बीच में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं क्योंकि यह समय पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे उचित रहता है, इस समय यहां का तापमान 20 डिग्री से 30 डिग्री के बीच ही रहता है, यह तापमान मौसम को बहुत ही सुहावना बना देता है, और अलग-अलग मंदिरों में घूमने के लिए उचित तापमान माना गया।

बहुत से बड़े त्यौहार होली, दिवाली, नवरात्रा और दशहरा इन्हीं महीनों के बीच में आते हैं, इसलिए अगर आप धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो आपको त्योहारों के सीजन में ही यहां पर आना चाहिए।

अगर आप अधिक भीड़भाड़ पसंद नहीं करते हैं तो आपको यहां पर मानसून के महीनों में आना चाहिए, यहां पर मानसून जून से सितंबर के बीच रहता है, वर्षा ऋतु के कारण आसपास के इलाकों में हरियाली बहुत अधिक रहती है जो कि नजारे को बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक बना देता है।

इस समय में द्वारकाधीश मंदिर के आसपास बहुत पानी भी इकट्ठा हो जाता है, जिसके कारण यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत लगता है, परंतु कई बार बहुत अधिक वर्षा के कारण यहां पर घूमना नामुमकिन भी हो जाता है।

इसलिए सबसे सही यही रहेगा कि आप अक्टूबर से फरवरी के बीच में आए, इस समय में कभी कभार वर्षा होती है और तापमान भी बिल्कुल स्थिर रहता है।

द्वारका में रुकने की जगह (Where To Stay In Dwarka In Hindi)

द्वारका में बहुत से खूबसूरत होटल है, जहां पर आप ठहर सकते हैं, यहां पर कुछ धार्मिक स्थल भी है जो कि रुकने की इजाजत देते हैं, अगर आप होटलों में रहने के शौकीन हैं तो जहां पर लग्जरी होटलों का किराया बहुत अधिक होता है जो कि आपको एक रात के लिए 4 से 5000 या इससे भी अधिक पैसे ले सकता हैं।

अगर आप एक सस्ता होटल देख रहे हैं तो यहां पर आपको 300 से ₹400 में एक रात के लिए होटल मिल जाएगा, अगर यहां के कुछ मशहूर होटल के नाम बताऊं तो होटल श्री दर्शन, दा द्वारिका होटल, फर्न सत्त्व रिजॉर्ट जैसे कुछ मशहूर होटल है।

द्वारका का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Dwarka In Hindi)

बहुत से खूबसूरत मंदिरों का घर होने  के साथ-साथ द्वारिका अपने लजीज भोजन के लिए भी जाना जाता है अगर मैं आपको द्वारिका के कुछ लजीज भोजन व्यंजनों का नाम बताऊं तो इनमे से खिचड़ी, ढोकला, खांडवी, थेपला, फाफडा और कचोरी सबसे प्रमुख है।

इन सभी व्यंजनों को आप द्वारका शहर के सभी छोटे बड़े होटल और स्ट्रीट फूड के तौर पर प्राप्त कर सकते हो द्वारका का स्ट्रीट फूड बहुत ही प्रसिद्ध है यहां पर आपको कचोरियों की रेहड़ीयां हर मोड़ पर दिख जाएँगी।

द्वारका कैसे जाएं? (How to reach Dwarka)

1. सड़क मार्ग से द्वारका कैसे जाएं? (How To Reach Dwarka By Road In Hindi)

अगर आप द्वारिका में सड़क मार्ग के माध्यम से आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि द्वारका देश के बाकी बड़े शहरों से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी रखता है और नेशनल हाईवे नंबर 27 द्वारका शहर से होते हुए गुजरता है आप आसपास के बड़े शहरों जैसे गुजरात अहमदाबाद राजकोट और जामनगर से होते हुए द्वारिका में बड़ी ही आसानी से आ सकते हैं।

2. ट्रेन से द्वारका कैसे जाएं? (How To Reach Dwarka By Train In Hindi)

अगर आप ट्रेन के माध्यम से द्वारका में आना चाहते हैं तो द्वारका का खुद का रेलवे स्टेशन है, आप पूरे देश से कहीं से भी द्वारका में ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं और इसके बाद यहां के प्रसिद्ध मंदिरों और प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

3. हवाई जहाज से द्वारका कैसे जाएं? (How To Reach Dwarka  By Flight In Hindi)

जामनगर का हवाई अड्डा यहां से 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह है द्वारका का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है अगर आप द्वारका हवाई जहाज के माध्यम से आना चाहते हैं तो आप इस हवाई अड्डे पर आ सकते हैं और यहां से टैक्सी या बस की सहायता से आप द्वारका आ सकते हैं ।

द्वारका का नक्शा – Map of Dwarka

FAQs:- द्वारका में घूमने की जगह

द्वारका क्यों प्रसिद्ध है?

द्वारका शहर द्वारिकाधीश मंदिर और यहां के खूबसूरत धार्मिक स्थलों के कारण प्रसिद्ध है, भगवान श्री कृष्ण ने अपना बचपन द्वारका नगरी में ही बिताया था, जिसके कारण हिंदू धर्म के लिए यह स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है।

द्वारका कहां पर स्थित है?

द्वारका भारत के गुजरात राज्य का एक महत्वपूर्ण स्थान है यह एक जिला है जिसके अंदर बहुत से गांव आते हैं, भारत के एक महत्वपूर्ण हाईवे NH27 पर द्वारका नगरी स्थित है।

द्वारका जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

द्वारका जाने का खर्च आप देश में किस जगह पर रहते हैं इस बात पर निर्भर करता है आप अपने शहर से द्वारका जाने का खर्च देख लीजिए और इसके पश्चात रहने और खाने का खर्च मिला लीजिए, यहां पर आप सस्ता होटल लेकर 400 से ₹800 तक 1 दिन निकाल सकते हैं और लगभग 300 से ₹400 में भरपेट भोजन कर सकते हैं। द्वारिका में किसी भी मंदिर में कोई भी एंट्री फीस नहीं है।

Conclusion –

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल Dwarka Tourist Place In Hindi, इस आर्टिकल में हमने द्वारका में घूमने के 10 सबसे प्रमुख स्थानों के बारे में पूरी जानकारी ली है, और इसी के साथ-साथ हैं हमने द्वारिका जाने का खर्च यहां के मशहूर भोजन और रुकने की जगह के बारे में भी संपूर्ण जानकारी ली है।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ ज्यादा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

यह भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

1 thought on “द्वारका में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह | Dwarka Tourist Places In Hindi”

Leave a Comment