भुज में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह – Bhuj Tourist Places in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको भुज में घूमने की जगह के बारे में बताने वाला हूं, दोस्तों भुज गुजरात की एक प्रसिद्ध जगह है, जहां पर सालाना हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, यहां पर बहुत सारे महल और खूबसूरत गार्डन है, और इस जगह पर आपको घूमने के लिए कई संग्रहालय भी मिलेंगे, इस आर्टिकल में मैं आपको यहां की 10 सबसे प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताऊंगा,

जहां पर आप घूम कर इंजॉय कर सकते हैं। यह शहर अपनी समृद्ध विरासत के लिए मशहूर है इतिहास में इस शहर का बहुत नाम रहा है और यहां के राजा महाराजा काफी मशहूर थे, भुज में घूम कर आप परंपरागत गुजराती कल्चर को देख सकते हैं। अगर आप गुजरात की सुंदरता और इतिहास के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आपको एक बार भुज में जरूर आना चाहिए, आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Table of Contents

भुज में घूमने की जगह – Bhuj Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो गुजरात में घूमने की बहुत सी जगह हैं, अकेले भुज शहर में कम से कम 25 से 30 ऐसी जगह है जहां पर आप घूम कर इंजॉय कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको टॉप के 10 जगहों के बारे में जानकारी दे रहा हूं।

1 आइना महल – Aina Mahal

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

आइना महल भुज में घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है, यह महल राव लखपति जी महाराज ने 18वीं शताब्दी में बनाया था, यह महल अपने बेहतरीन कलाकृति और अपने एक अलग डिजाइन के कारण प्रसिद्ध है, यहां पर आपको बहुत ही जबरदस्त आर्टवर्क मिलेगा, जो कि आपको शायद ही किसी और महल में देखने को मिल सकता है,

दोस्तों इस महल को आईनो का महल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर बहुत सी कारीगरी कांच के द्वारा की गई है, दोस्तों सोच कर देखिए कि 18वीं शताब्दी में हाथ से कलाकृति बना देने वाले कारीगर कितने महान होंगे, आइना महल में आने वाले टूरिस्ट इस कलाकृति को देखकर बहुत ही अचंभित होते हैं।

2. प्राग महल – Prag Mahal

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों प्राग महल भुज में घूमने की जगह में से एक लोकप्रिय जगह है, यह महल इटालियन स्टाइल में बनाया गया महल है जो कि इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है, यह महल अपने एक ऐसे खंबे के कारण प्रसिद्ध है जिस पर घड़ी लगी हुई है, दरअसल यहां पर कोई घड़ी नहीं लगी हुई है लेकिन इसको क्लॉक टावर कहा जाता है

क्योंकि प्राग महल में इस खंभे के द्वारा ही प्राचीन समय में समय का अंदाजा लगाया जाता था। दिन के समय में सूर्य की रोशनी इस खंभे पर पड़ती थी और इस खंभे की जहां पर छाया पड़ती थी उस छाया के हिसाब से समय का अंदाजा लगाया जाता था और रात के समय में चांद की रोशनी की सहायता लेकर समय का अंदाजा लगाया जाता था।

3. कच्छ संग्रहालय – Kutch Museum

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों कच्छ संग्रहालय भुज के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है यहां पर गुजराती इतिहास की बहुत सी चीजें रखी गई है यहां पर बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो कि बड़े-बड़े राजा महाराजा द्वारा इस्तेमाल की जाती थी आप इन चीजों को देखकर बहुत ही अचंभित हो जाएंगे और

आपको गुजराती कल्चर और इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा, यहां पर पुराने सिक्के पेंटिंग मूर्तियां और ऐसी ही ढेरों चीजें मिल जाएंगी जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं और गुजराती इतिहास के बारे में और अधिक जान सकते हैं।

4. हमीरसर झील – Hamirsar Lake

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

हमीरसर झील भुज में घूमने के लिए प्रसिद्ध झीलों में से एक है, पिकनिक और वोटिंग के लिए यह जगह बहुत ही शानदार है आप जब इस झील पर जाएंगे, तो आपको यहां पर बहुत से टूरिस्ट वोटिंग करते हुए दिख जाएंगे यहां पर बहुत से राइडर्स भी मिलेंगे जो कि आपको वोटिंग सिखाएंगे, भुज में घूमने की जगह में से प्रसिद्ध जगह हमीरसर झील पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं यह साइट फोटोग्राफी के लिए बहुत ही जबरदस्त है।

5. भुजिया पहाड़ी – Bhujia Hill

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों भुजिया पहाड़ी बहुत ही शानदार मंदिरों और गुफाओं का घर है इस पहाड़ी से भुज शहर का दृश्य बहुत ही मनोरम दिखता है और यहां पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं दोस्तों अगर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाना चाहते हैं तो भुजिया पहाड़ी आपके लिए सबसे सही जगह रहेगी, यहां पर बहुत से प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है जो की भुजिया पहाड़ी की शांति के कारण मेडिटेशन के लिए प्रमुख जगहों में से एक माने जाते हैं।

6. शरद बाग पैलेस – Sharad Baug Palace

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

शरद बाग पैलेस भुज में घूमने के कुछ मुख्य स्थानों में से एक है शरद बाग पैलेस राजस्थानी स्टाइल में बनाया गया एक पैलेस है, यह पैलेस अपने एक जबरदस्त फव्वारे और बहुत ही खूबसूरत गार्डन के कारण मशहूर है फोटोग्राफी के लिए यह शरद बाग बहुत ही मशहूर है और

आपको यहां पर प्री वेडिंग फोटोशूट और बहुत से फोटो शूट होते हुए मिल जाएंगे, इस पैलेस में बहुत सी मूर्ति पेंटिंग और पुराने सिक्के मिल जाएंगे, जोकि गुजराती इतिहास से जुड़े हुए हैं आप यहां के गार्डन में घूम सकते हैं, यहां पर बहुत ही सुंदर पेड़ पौधे लगे हुए हैं

7. स्वामीनारायण मंदिर – Swaminarayan Temple

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

भगवान स्वामीनारायण का यह मंदिर भुज के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यहां पर बहुत ही शांत वातावरण है जो कि मेडिटेशन के लिए इस मंदिर को प्रमुख मंदिरों में से एक बनाता है इस टेंपल में बहुत ही खूबसूरत सजावट की गई है जो कि दर्शकों के मन को मोह लेती है, इस मंदिर में आप हिंदू धर्म के बारे में और अधिक जान सकते हैं और भगवान स्वामीनारायण की पूजा कर सकते हैं।

8. चतरदी – Chattardi

भुज में घूमने की जगहभुज के प्रमुख पर्यटन स्थलभुज के प्रमुख दर्शनीय स्थलBhuj Tourist Places in HindiBhuj Me Ghumne ki Jagah

चतरदी और चतार्दी नाम से मशहूर यह जगह कच्छ के शाही परिवार के सम्मान में बनाई गई है यह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है यहां पर रॉयल फैमिली से जुड़े बहुत से हथियार बहुत से कपड़े और सजावट की चीजें रखी गई है, यहां पर घूमने आने वाले विजिटर शाही परिवार के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

9. भुजोड़ी – Bhujodi

भुजोड़ी गांव भुज में घूमने के प्रसिद्ध गांव में से एक है यह गांव भुज शहर के निकट ही स्थित है और अपनी खूबसूरत कारीगरी के कारण प्रसिद्ध है यहां पर हाथ से बने हुए आइटम बहुत ही मशहूर होते हैं यहां पर घूम कर आप गुजरात की परंपरा को और अधिक करीब से देख सकते हैं और अपने चाहने वालों के लिए अच्छे-अच्छे हाथ से बने हुए गिफ्ट खरीद सकते हैं।

10. मांडवी बीच – Mandvi Beach

मांडवी बीच भुज में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध समुद्री किनारों में से एक है यहां पर आप स्विमिंग कर सकते हैं और बहुत से समुद्री खेलों के लिए यह स्थान प्रसिद्ध है जब आप इस स्थान पर घूमने के लिए जाएंगे तो बहुत से खेल आपको खेलने के लिए मिलेंगे।

आप इस किनारे पर सर्दियों में सनबाथिंग भी कर सकते हैं इस जगह पर फोटो बहुत ही खूबसूरत आती है और यह जगह उगता हुआ सूर्य और छिपता हुआ सूर्य देखने के लिए भी प्रसिद्ध है यहां से सूर्य का दृश्य बहुत ही मनोरम दिखता है, अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो मांडवी बीच पर आपको जरूर आना चाहिए।

भुज में घूमने का यात्रा प्लान – Bhuj Travel Plan

दोस्तों भुज गुजरात का बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर बहुत बेहतरीन टूर प्लान के साथ आपको यात्रा करनी चाहिए, यहां पर आपको अपनी यात्रा सर्वप्रथम कच्छ इलाके से शुरू करनी चाहिए, आप कच्छ में घूम सकते हैं और यहां सफेद नमक भारी मिट्टी को देख सकते हैं, यह नजारा काफी शानदार रहता है यहां का हैंडीक्राफ्ट और भुज का उत्सव काफी मशहूर है, रण में नवंबर से फरवरी तक उत्सव मनाए जाते हैं, इसलिए आपको यहां पर त्योहारों के सीजन में आना चाहिए।

इसके बाद आपको भुज के ऐतिहासिक स्मारक आइना महल में जरूर जाना चाहिए, आइना महल में जाने के बाद आप यहां के प्रसिद्ध पराग महल में जाइए और स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने बिल्कुल भी मत भूलिए, यह सभी जगहें अपनी खूबसूरत वास्तु कला के लिए जानी जाती है, अगर आपके पास समय बचता है तो आपको यहां का स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करना चाहिए।

भुज में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Bhuj In Hindi

दोस्तों भुज में घूमने जाने का सबसे सही समय नवंबर से मार्च के बीच रहता है क्योंकि इस समय यहां का तापमान 17 डिग्री से 28 डिग्री के बीच ही रहता है भुज शहर गुजरात में स्थित होने के कारण यहां पर गर्मी बहुत अधिक रहती है इसलिए सर्दियों के मौसम में ही भुज में घूमना सबसे सही रहता है क्योंकि मार्च के बाद तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है,

जिससे कि भुज शहर में घूम पाना और यहां के मंदिरों और बाकी टूरिस्ट प्लेसिस को अच्छे से देख पाना नामुमकिन हो जाता है, और अगर आप सितंबर से पहले आते हैं तो सीजन मानसून का रहता है और उस समय भी भारी तकलीफ हो सकती है, इसलिए भुज शहर में घूमने का सबसे सही समय सर्दियों का ही होता है जो कि सितंबर से मार्च के बीच है।

भुज में रुकने की जगह – Where To Stay In Bhuj In Hindi

भुज में रुकने की बहुत सी प्रसिद्ध जगह हैं, जहां पर आप रात गुजार सकते हैं, यहां पर आपको सस्ते होटल 300 से ₹700 एक रात के खर्चे में मिल जाएगा, और अगर आप लग्जरी होटल में रुकना चाहते हैं तो 4 से ₹5000 और इससे अधिक भी खर्च आ सकता है, यहां पर मंदिरों के करीब बहुत सी धर्मशालाएं भी है जहां पर आप रात गुजार सकते हैं।

भुज का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Bhuj In Hindi

कचौड़ी फाफड़ा और श्रीखंड भुज के प्रसिद्ध भजनों में से एक है, दोस्तों अगर आप गुजरात के किसी भी शहर में घूमने के लिए जाते हैं और आप जलेबी फाफड़ा नहीं खाते हैं तो आपने गुजरात का असली स्वाद ही नहीं चखा है जलेबी फाफड़ा गुजरात की बहुत ही प्रसिद्ध डिस है और बहुत ही स्वादिष्ट होती है आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए।

भुज कैसे जाएं? – How to reach Bhuj

सड़क मार्ग से भुज कैसे जाएं? – How To Reach Bhuj By Road In Hindi

दोस्तों नेशनल हाईवे नंबर 341 और गुजरात का हाईवे नंबर 42 दोनों भुज शहर से होते हुए निकलते हैं आप नेशनल हाईवे से भुज शहर में आकर यहां के लोकल हाईवे पर आ सकते हैं।

ट्रेन से भुज कैसे जाएं? – How To Reach Bhuj By Train In Hindi

भुज शहर का अपना एक रेलवे स्टेशन भी है आप चाहे तो पूरे भारत से कहीं से भी रेल के द्वारा भुज शहर में आसानी से आ सकते हैं अगर आप भुज शहर में रेल के माध्यम से आते हैं तो नजदीकी टूरिस्ट प्लेसिस पर आप टैक्सी लेकर या बस के द्वारा घूम सकते हैं।

हवाई जहाज से भुज कैसे जाएं? – How To Reach Flight By Train In Hindi

भुज शहर का मुख्य हवाई अड्डा शहर के सेंटर पॉइंट से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां पर देश की बहुत सी डोमेस्टिक फ्लाइट आती है, और पूरे भारत के साथ बहुत ही अच्छी कनेक्टिविटी है, आप पूरे भारत से कहीं से भी टिकट लेकर डायरेक्टर भुज में आ सकते हैं।

FAQs:- टॉप 10 भुज में घूमने की जगह

भुज क्यों प्रसिद्ध है?

भुज अपनी महान सभ्यता के कारण प्रसिद्ध है यहां पर आपको घूमने के लिए प्रसिद्ध मंदिर बहुत से गार्डन और पुराने महल मिल जाएंगे जहां पर आप घूम कर इंजॉय कर सकते हैं यहां पर सालाना हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं और दर्शकों के लिए यह शहर बहुत ही प्रसिद्ध है।

भुज कहां पर स्थित है?

भुज शहर भारत के गुजरात राज्य के कच्छ जिले में स्थित है

भुज जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

दोस्तों भुज में मंदिरों में घूमने का कोई चार्ज नहीं लगता है किन्ही खास संग्रहालय में घूमने की एंट्री फीस लगती है जो कि ₹50 से ₹200 के बीच ही है, यहां पर खाने और रुकने का खर्चा मिला लीजिए, यहां पर आप 500 से ₹700 में आसानी से अच्छा होटल लेकर एक रात गुजार सकते हैं, और 300 से ₹400 में भरपेट भोजन खा सकते हैं, आप इस सारे खर्चे को मिलाकर भुज घूमने का खर्चा निकाल सकते हैं, भुज जाने का कितना खर्चा लगेगा, यह आप पर निर्भर करता है कि आप देश के किस कोने में रहते हैं।

भुज का नक्शा – Maps of Bhuj

Bhuj Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसी लगी आपको आज की यह जानकारी, इस आर्टिकल में हमने भुज शहर में घूमने के 10 स्थानों के बारे में जानकारी ली है, यहां पर हमने भुज में रुकने की जगह वहां के प्रसिद्ध भोजन और भुज जाने के रास्तों के बारे में भी पूरी जानकारी ली है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नई जानकारी में नए आर्टिकल के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment