कोटा के अभेद महल घूमने की संपूर्ण जानकारी – Abheda Mahal Kota In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों कोटा का अभेद महल कोटा शहर (Abheda Mahal Kota in Hindi) के लिए ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम अभेद महल में घूमने की जगह अभेद महल का इतिहास और यहां पर जाने के बारे में पूरी जानकारी देखेंगे।

अभेद महल में घूमने के लिए बहुत से कमरे खूबसूरत गार्डन और बहुत अच्छी सजावट है, जो कि दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, यह महल बहुत ही खूबसूरत है यह महल अभेद पैलेस के नाम से भी सुविख्यात है, मार्बल का यह महल दिखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां की सजावट और दरवाजों की कड़ाही आप को मोहित कर देगी, आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और कोटा के अभेद महल के बारे में पूरी जानकारी देख लेते हैं।

Table of Contents

अभेद महल में घूमने की जगह ( Abheda Mahal Kota in Hindi)

आइए दोस्तों सबसे पहले अभेद महल में घूमने की जगह के बारे में देख लेते हैं, वैसे तो अभेद महल बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर घूमने के लिए बहुत सी अच्छी जगह हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको मुख्य 6 जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं।

1. दरबार हॉल – Durbar Hall

दरबार हॉल अवैध महल की सबसे खूबसूरत जगह है, यहां पर परंपरागत राजस्थानी स्टाइल में कलाकृतियां रखी गई है, और यहां की सजावट और पूरा आर्किटेक्चर परंपरागत राजस्थानी स्टाइल में है, जो कि बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक प्रतीत होता है, मार्बल की नक्काशी देखने वालों को मोहित कर देती हैं।

यहां की दीवारों पर सोना जड़ा हुआ है जो कि दीवारों की खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है, दरबार हॉल की छत भी बहुत खूबसूरत है जहां पर अनेक खूबसूरत सजावटी चीजें टंगी हुई हैं।

2. शीस महल – Sheesh Mahal

अभेद महल का शीश महल शीशे की सजावट के लिए मशहूर है, यहां पर नक्काशी और स्टाइल में शीशे का इस्तेमाल किया गया है, जब आप शीश महल में जाएंगे तो आपको चारों तरफ शीशे दिखाई देंगे, और खूबसूरत स्टाइलिंग दिखाई देगी, यहां की दीवारों पर बेहतरीन कलाकृतियां बनाई गई है, जो कि सभी के सभी शीशे की बनी हुई है, रंग-बिरंगे कांच के टुकड़ों पर जब सूर्य की रोशनी बाहर से आती है तो नजारा बहुत खूबसूरत होता है अगर आप अभेद महल में जा रहे हैं तो आपको यहां का शीश महल जरूर देखना चाहिए।

3. भीम विला – Bhim Vilas

अभेद महल का यह हिस्सा सुप्रसिद्ध योद्धा महाबली भीम के नाम पर रखा हुआ है, यहां पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पेंटिंग्स और हिंदू धर्म से जुड़ी हुई कुछ खूबसूरत कलाकृतियां हैं, यहाँ की दीवारों की सजावट में आप हिंदुत्व को महसूस कर सकते हैं, यहां पर सनातन धर्म से जुड़ी हुई कई पेंटिंग है, जो की बहुत ही खूबसूरत है।

4. रंग महल – Rang Mahal

जैसा कि नाम से ही पता चलता है रंग महल अपनी रंगीन कलाकृतियों और रंगीन डिजाइन के कारण विख्यात है, यह अभेद महल का एक सुप्रसिद्ध हिस्सा है, यहां पर अलग-अलग रंगों से बेहतरीन कलाकृतियां और डिजाइन दीवारों पर उकेरा गया है जो कि देखने वालों के लिए जन्नत के समान महसूस होता है।

5. बादल महल – Badal Mahal

बादल महल सबसे ऊंचाई पर स्थित अभेद महल का एक हिस्सा है, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह ऊंचाई पर स्थित है और बादलों के अधिक करीब होने के कारण इसे बादल महल के नाम से जाना जाता है, यहां से आप शहर का एक खूबसूरत नजारा देख सकते हैं, और सूर्य उदय और सूर्य अस्त देखने के लिए बादल महल एक बेहतरीन जगह है, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो बादल महल में आपको जरूर आना चाहिए।

6. चित्र महल – Chitra Mahal

चित्र महल में आपको बहुत ही खूबसूरत चित्र और मूर्तियां मिल जाएंगी, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस महल में चित्रों को अधिक महत्व दिया गया है, अलग-अलग कलाकारों ने सालों की मेहनत से इस चित्र महल को संपूर्ण किया है, इस महल में खूबसूरत नक्काशी और बेहतरीन आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, और यहां पर बहुत ही खूबसूरत कलाकृतियां होने के कारण इसे चित्र महल का नाम दिया गया है।

कोटा अभेद महल के आसपास के मंदिर – Kota Abheda Mahal Nearby Temples

दोस्तों अगर आप कोटा का अभेद महल देखने के लिए गए हुए हैं तो आपको यहां पर पास में स्थित खूबसूरत मंदिरों के दर्शन भी जरूर करने चाहिए, कोटा के अभेद महल के आसपास बहुत से खूबसूरत मंदिर स्थित है, आपको सर्वप्रथम यहां पर कंसुआ मंदिर में जाना चाहिए जो भगवान शिव को समर्पित खूबसूरत मंदिर है और अपनी बेहतरीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है, इसके बाद कोटा में जग मंदिर है जो किशोर सागर झील के पास में स्थित है, यह भी बहुत ही खूबसूरत मंदिर है।

अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां पर राधा दामोदर जी मंदिर में जरूर जाइए, यह भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मंदिर है और बहुत से भक्तजन यहां पर आते हैं, इसके अलावा कोटा का चरण चौकी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है, यह कृष्ण और राधा दोनों को समर्पित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है।

कोटा के अभेद महल का इतिहास – Abheda Mahal kota History in Hindi

कोटा शहर के राजा माधो सिंह ने 17वीं सदी के शुरुआत में अभेद महल का निर्माण करवाया था, यह महल शुरू में शाही परिवार के लिए रहने की जगह के तौर पर बनाया गया था, लेकिन समय के साथ यह महल प्रदेश की आन बान शान के तौर पर जाना जाने लगा।

समय के साथ साथ आगे आने वाले राजाओं ने इस महल में अपने अनुसार कई बदलाव किए और इन्हीं बदलाव को आप महल में आसानी से देख पाएंगे, अलग-अलग समय की कलाकृतियों ये यह प्रमाणित होता है कि आज महल की जो खूबसूरती है उस खूबसूरती तक पहुंचने के लिए महल ने कई बार निर्माण कार्य करवाया है, माधव सिंह के बाद आने वाले सभी राजाओं ने महल में अपनी अपनी छाप छोड़ी है।

बीसवीं शताब्दी में महल का काफी हद तक तख्तापलट हो चुका था, बहुत सी मॉडर्न चीजें महल में लगाई गई थी जिससे कि महल आधुनिक दिख सके, बीसवीं शताब्दी तक यह महल काफी हद तक टूट चुका था और चीजें पुरानी लगने लगी थी, जिसके लिए रिनोवेशन जरूरी थी और बीसवीं शताब्दी की रिनोवेशन ने इस महल की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए थे, अब आप महल में ज्यादातर कलाकृतियां और खूबसूरत चीजें देखेंगे वह बीसवीं सदी के रिनोवेशन में अलग से लगाई गई चीजें हैं, और कुछ चीजों को पुराने से नया कर दिया गया है।

वीटीआज के समय में यह अभेद महल राजस्थान के कुछ सुप्रसिद्ध महलों में से एक है, इस महल को कोटा शहर कि शान भी माना जाता है, कुल मिलाकर अभेद महल ने राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत में अपना एक अहम स्थान रखा है।

अभेद महल में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Abheda Mahal In Hindi

अभेद महल में घूमने का सबसे सही समय सर्दियों में होता है, यहां पर आपको अक्टूबर से मार्च के बीच में ही आना चाहिए, क्योंकि इस समय में तापमान न्यूनतम होता है, और गर्मी आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगी, अक्टूबर से मार्च के बीच यहां का तापमान 10 डिग्री से 25 डिग्री के बीच में ही रहता है, जो कि एक सुहाना मौसम बनाए रखता है, अगर आप मार्च के बाद आते हैं तो गर्मियां बहुत अधिक होंगी और आपका घूमना नामुमकिन हो जाएगा, क्योंकि राजस्थान की चिलचिलाती धूप आप सहन नहीं कर पाएंगे और अगर आप अक्टूबर से थोड़ा पहले आएंगे तो मानसून की वजह से भी घूमना मुश्किल हो सकता है, इसलिए अभेद महल में घूमने जाने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच ही रहता है।

कोटा में रुकने की जगह – Where To Stay In Kota Abheda Mahal In Hindi

कोटा शहर में अगर आप अभेद महल घूमने के लिए गए हुए हैं तो अभेद महल के आसपास ही बहुत से होटल और खूबसूरत जगह है, जहां पर आप ठहर कर रात गुजार सकते हैं, इनमें से कुछ अच्छे होटल्स का नाम बताऊ तो उम्मेद भवन, शाही सूर्य होटल और द फर्न रेजिडेंसी नाम के होटल सबसे विख्यात हैं, अगर आप लग्जरी होटल में रात गुजारना चाहते हैं तो 4 से ₹5000 का खर्च आएगा और अगर आप सस्ते होटल में रात गुजारना चाहते हैं तो ओयो जैसी किसी कंपनी का सहारा ले सकते हैं या आपको वैसे भी सड़कों पर बहुत से सस्ते होटल मिल जाएंगे, जिनमें आप 100 से ₹600 परडे के हिसाब से रुक सकते हैं।

कोटा का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Kota Abheda Mahal In Hindi

दाल बाटी, कचोरी, मावा की कचौड़ी, प्याज कचोरी जैसे नाम कुछ महत्वपूर्ण डिस हैं जो कि राजस्थान की शान है, यह चीजें आपको महंगे होटलों से लेकर सड़क किनारे लगी रेडियो पर भी मिल जाएंगी, इसलिए आप आसानी से इन चीजों का लुफ्त उठा सकते हैं राजस्थान का स्ट्रीट फूड बहुत ही लजीज होता है आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

अभेद महल कैसे जाएं? – How to reach Abheda Mahal

सड़क मार्ग से अभेद महल कैसे जाएं? – How To Reach Abheda Mahal By Road In Hindi

नेशनल हाईवे नंबर 52 कोटा शहर से होते हुए निकलता है जब आप 52 नंबर हाईवे से कोटा शहर पहुंचेंगे तो आपको करणी माता रोड की तरफ आना है, इसी रोड पर आपको अभेद महल मिलेगा, शहर के सेंटर पॉइंट से अभेद महल की दूरी लगभग 11 किलोमीटर है, पुरे देश के साथ कोटा शहर की कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है इसलिए आप देश में किसी भी जगह से आसानी से कोटा पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से अभेद महल कैसे जाएं? – How To Reach Abheda Mahal By Train In Hindi

कोटा शहर की रेल कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है, आप देश में किसी भी जगह से रेल के माध्यम से कोटा शहर में आ सकते हैं, कोटा शहर का अपना रेलवे स्टेशन है, जोकि शहर के बिल्कुल पास में ही स्थित है, इस जंक्शन पर आने के बाद अभेद महल 13 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा, आप टैक्सी या बस के माध्यम से भी अभेद महल घूमने के लिए आ सकते हैं।

हवाई जहाज से अभेद महल कैसे जाएं? – How To Reach Abheda Mahal By Train In Hindi

कोटा की हवाई पट्टी कोटा शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन यह एक छोटा एयरपोर्ट है इसलिए कुछ बड़े शहरों की फ्लाइट यहां पर नहीं आती है, आप देश में किस जगह पर रहते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी फ्लाइट इस एयरपोर्ट पर आएगी या नहीं, पहले फ्लाइट का पता कर लीजिए उसके बाद आप कोटा शहर में घूमने के लिए फ्लाइट से आ पाएंगे।

FAQs:- अभेद महल में घूमने की जगह

अभेद महल क्यों प्रसिद्ध है?

अभेद महल अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, बेहतरीन कलाकृतियों से सुसज्जित यह महल अपने आप में कई घूमने की जगह को समेटे हुए हैं इस महल के अंदर आपको 5 से 6 बेहतरीन घूमने की जगह मिल जाएंगी, जिनके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया है, इस महल में कहीं घूमने की जगह ऐसी है जहां पर दीवारों पर सोने की सजावट की गई है, इस महल में बहुत से खूबसूरत गार्डन नक्काशीदार दीवारें और सफेद मार्बल देखकर आप चकित रह जाएंगे।

अभेद महल कहां पर स्थित है?

अभेद महल राजस्थान के कोटा सहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अभेद महल जाने और घूमने का कितना खर्च आता है?

दोस्तों अभेद महल जाने का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आप देश में किस जगह पर रहते हैं आप कोटा शहर से जितना दूर रहते होंगे आपका खर्चा उतना ही बढ़ जाएगा और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कोटा शहर में आने के लिए किस साधन का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि अगर आप फ्लाइट से आ रहे हैं तो खर्चा बहुत अधिक बढ़ जाएगा और पर्सनल गाड़ी के बजाय ट्रेन काफी सस्ती रहती है इसलिए अगर आप ट्रेन से कोटा शहर आएंगे तो कुछ मामूली खर्च ही लगेगा।

यह तो रहा कोटा शहर आने का खर्च इसके अलावा कोटा शहर में अभेद महल में घूमने का भी थोड़ा बहुत खर्च लग सकता है, किन्ही खास जगहों पर एंट्री फीस लग सकती है जो कि ₹50 से ₹220 के बीच ही होती है, इसके अलावा खाने पीने का खर्च भी आप पर निर्भर करता है, आप 300 से ₹700 के बीच कोटा शहर में दो समय का खाना आसानी से खा सकते हैं, इसके बाद बात रही रहने की तो मैंने आपको ऊपर बताया था कि अगर आप लग्जरी होटल में रहते हैं तो ₹5000 तक खर्चा एक रात का आ सकता है और अगर आप कोई सस्ता होटल ले रहे हैं तो आप 400 से ₹800 के बीच भी रात गुजार सकते हैं, होटल में ठहरने से पहले वहां पर पता कर लीजिए कि खाना उन्हीं की तरफ से रहेगा या अलग से लेना पड़ेगा।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने अभेद महल में घूमने की जगह ( Abheda Mahal Kota in Hindi) वहां पर जाने का खर्च और रुकने की जगह के बारे में पूरी जानकारी ली है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

1 thought on “कोटा के अभेद महल घूमने की संपूर्ण जानकारी – Abheda Mahal Kota In Hindi”

Leave a Comment