Top 20 प्रयागराज में घूमने की जगह। Prayagraj Tourist Places In Hindi

भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित प्रयागराज में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर आप को एक से बढ़कर एक आकर्षक पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। गंगा नदी के तट पर स्थित यह शहर हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है यह शहर देश के उन 4 प्रमुख शहरों में से एक है

जहां पर कुंभ मेले का आयोजन होता है हर 12 साल में महाकुम्भ और 6 साल में अर्ध कुम्भ मेले का आयोजन यहां पर किया जाता है। यह शहर अपने आप में एक गौरवमय इतिहास को दर्शाता है। हर साल देश और दुनिया से यहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ घूमने जा सकते हैं।

Table of Contents

प्रयागराज में घूमने की जगह – Prayagraj Me Ghumne Ki Jagah

प्रयागराज भारत के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है जहां पर कई पर्यटन स्थल मौजूद है, प्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. त्रिवेणी संगम – Triveni Sangam, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

त्रिवेणी संगम प्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि एक बहुत ही पवित्र स्थान है। यह स्थान प्रयागराज में सिविल लाइंस से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसको देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

यह स्थान 3 पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन बिंदु है, इस स्थान पर हर 12 साल में पवित्र कुंभ मेले का आयोजन होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि यहां पर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

2. अक्षय वट – Akshay Vat, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अक्षय वट एक प्राचीन वृक्ष है जो कि इलाहाबाद किला के अंदर स्थित है, पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि यह वट वृक्ष त्रेता युग से इसी रूप में जीवित है। अगर आप प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं तो अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस वट वृक्ष को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

3. बड़े हनुमान जी मंदिर – Bade Hanuman Ji Temple, Prayagraj In Hindi

भगवान हनुमान जी को समर्पित यह एक खूबसूरत प्रतिमा है जो हिंदुओ की धार्मिक आस्था में काफी महत्व रखती है। त्रिवेणी संगम घाट पर स्थित यह प्रतिमा आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करती है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस प्रतिमा को देखने जा सकते हैं।

4. खुसरो बाग – Khusro Bagh, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

खुसरो बाग प्रयागराज के खूबसूरत पर्यटन स्थल में शामिल हैं जिसका निर्माण राजा जहांगीर ने अपने बेटे खुसरो के लिए करवाया था। राजकुमार की समाधि इस बाग में उसकी मां शाह बेगम के साथ में मौजूद है। काफी संख्या में पर्यटक इस बाग को देखने आते हैं।

5. यमुना नाव की सवारी – Boat Riding Prayagraj, In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

यमुना नदी में नाव की सवारी का आनंद उठाना प्रयागराज के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यहां पर रंग बिरंगी नाव की सवारी करना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा। नैनी ब्रिज के पास में नाव की सवारी का आनंद उठाने काफी संख्या में लोग आते हैं। अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान नाव की सवारी का आनंद उठाना नही भूले।

6. तारामंडल – Taramandal, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

तारामंडल भी प्रयागराज में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है जो आनंद भवन के बगल में स्थित है। 1979 में बनाए गए इस तारामंडल को जवाहर संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर आप ज्यूपिटर और चंद्रमा पर खड़े होने का अद्भुत अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह एक चंद्रमा मॉडल को पेश करता है।

7. फन गांव वॉटरपार्क – Fan Ganv Watarpark, Prayagraj In Hindi

फन गांव वॉटरपार्क प्रयागराज के सबसे प्रमुख वॉटर पार्कों में से एक है जहां पर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी को भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। यह वॉटरपार्क प्रयागराज के कौसाम्बी रोड पर स्थित है जहां पर गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में लोग एंजॉय करने आते हैं। शाम के समय यहां पर म्यूजिकल फाउंटेन शो और लेजर लाइट शो होता है जो पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

8. प्रयागराज का किला – Prayagraj Fort, In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

प्रयागराज का किला प्रयागराज का एक बेहद लोकप्रिय ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण 1583 में किया गया। यह किला गंगा और यमुना नदी के संगम तट पर मौजूद है। यह किला अपनी भव्यता के कारण यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है।

इतिहास प्रेमियों के लिए यह किला शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। हालाकि यह किला आम लोगों के लिए बंद रहता है हर 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के दौरान ही इस किले को आम लोगों के लिए खोला जाता है।

9. अशोक स्तंभ – Ashok Pillar, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अशोक स्तंभ प्रयागराज टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक लोकप्रिय और आकर्षक डेस्टिनेशन है जो प्रयागराज किले के बाहर स्थित है। 16वी शताब्दी के इस स्तंभ के बाहरी हिस्से में ब्राह्मी लिपि में अशोक के शिलालेख है। काफी संख्या में पर्यटक इस प्राचीन आकर्षक संरचना को देखने आते हैं।

10. अलोपी देवी मंदिर – Alopi Devi Temple, Prayagraj In Hindi

अलोपी देवी मंदिर प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो अलोपी बाग में स्थित है। प्रयागराज के पवित्र संगम के नजदीक स्थित यह मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है, भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं।

यह मंदिर एक अद्भुत मंदिर है क्युकी इस मंदिर में कोई भी देवी देवता विराजमान नही है बल्कि एक लकड़ी का रथ या डोली है जिसकी पूजा ज्यादातर भगवान शिव के भक्त करने आते हैं। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस मंदिर को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

11. अल्फ्रेड पार्क – Alfred Park, Prayagraj In Hindi

प्रयागराज में घूमने की जगहPrayagraj Me Ghumne Ki Jagahप्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलप्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरप्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अल्फ्रेड पार्क प्रयागराज के सबसे प्रमुख पार्कों में शामिल हैं जो कि लगभग 133 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। शहर के सबसे बड़े पार्कों में से एक इस पार्क को कंपनी बाग या चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से भी जाना जाता है।

यह पार्क प्रयागराज में जोर्ज टाउन का एक खूबसूरत सार्वजनिक उद्यान है जहां के शांत और हरे भरे वातावरण में अपने परिवार के साथ सुकून का कुछ समय बिता सकते हैं।

12. न्यू यमुना ब्रिज – New Yamuna Bridge, Prayagraj In Hindi

न्यू यमुना ब्रिज भी प्रयागराज में घूमने की जगह में एक बेहतरीन जगह है, 2004 में स्थापित इस ब्रिज को पुराने नैनी ब्रिज पर यातायात के प्रवाह को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया। इस ब्रिज से आप बहुत ही आकर्षक और मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।

13. ऑल सेंट कैथेड्रल – All Saints Cathedral Chruch, Prayagraj In Hindi

ऑल सेंट कैथेड्रल चर्च प्रयागराज की प्रसिद्ध चर्च है जिसका निर्माण 19वी शताब्दी में किया गया। गोथिक शैली की आकर्षक वास्तुकला में निर्मित चर्च में खूबसूरत जटिल नक्काशीदार कांच के पैनल है। यह चर्च अपनी खूबसूरती की वजह से काफी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

14. नैनी ब्रिज – Naini Bridge, Prayagraj In Hindi

नैनी ब्रिज प्रयागराज के प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों में शामिल हैं जो कि एक लोकप्रिय सेल्फी प्वाइंट है। शाम के समय यमुना की लहरों के साथ फोटोग्राफी करने और अपने परिवार या दोस्तो के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

15. सोमेश्वर महादेव मंदिर – Someshwar Mahadev Temple, Prayagraj In Hindi

सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रयागराज के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर यमुना नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर को शिवकुटी के नाम से भी जाना जाता है।

16. चंद्रशेखर आजाद पार्क – Chandrashekhar Azad park, Prayagraj In Hindi

चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज का काफी लोकप्रिय पार्क है यह वही स्थान है जहां पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजो के सामने आत्म समर्पण नहीं करते हुए अपने आप को गोली मार ली थी।

इस गार्डन को कंपनी गार्डन के रूप में भी जाना जाता है यह गार्डन लगभग 36 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। यहां पर मौजूद झील में आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।

17. गिरजाघर – Girjaghar, Prayagraj In Hindi

गिरजाघर भी प्रयागराज में घूमने की जगह में एक आकर्षक जगह है दरअसल यह एक चर्च है जहां पर ज्यादातर विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। इस चर्च में लगभग 400 लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं। अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस स्थान को भी देखने जा सकते हैं।

18. अरेल गंगा घाट – Arel Ganga Ghat, Prayagraj In Hindi

अरेल गंगा घाट भी प्रयागराज की फेमस जगह है जो त्रिवेणी संगम के दूसरे छोर पर स्थित है। यहां पर श्रद्धालुओ के स्नान करने और पूजा, हवन करने के लिए पक्के घाट के अलावा भोजन शाला का निर्माण भी किया गया है। इस घाट को बेहद पवित्र स्थान माना जाता है।

19. नाग वासुकी मंदिर – Nag Vasuki Temple, Prayagraj In Hindi

नाग वासुकी मंदिर प्रयागराज के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है जो नाग देवता को समर्पित है, यहां पर नागो के देवता नागराज विराजमान हैं। यह मंदिर भी हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बेहद महत्व रखता है। अगर आप प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं तो अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

20. विनायक सिटी सेंटर मॉल – Vinayak City Centar Mall, Prayagraj In Hindi

विनायक सिटी सेंटर मॉल प्रयागराज में घूमने की जगह में एक फेमस जगह है जहां पर आप कई प्रकार की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं जिसमे फैशनेबल कपड़े और जूते आदि शामिल हैं। यह मॉल प्रयागराज के सबसे बड़े और प्रमुख मॉल्स में से एक है। अगर आप प्रयागराज में शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह मॉल आप के लिए शानदार विकल्प है।

प्रयागराज में घूमने का यात्रा प्लान – Prayagraj Travel Plan

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर तीन पावन नदियां है, आपके तीनों को जरुर देखना चाहिए तथा कम से कम तीन दिन का यात्रा प्लान बनाना चाहिए, यहां पर गंगा नदी यमुना नदी और प्रसिद्ध सरस्वती नदी भी स्थित है, सबसे पहले प्रयागराज में जाते ही आपको त्रिवेणी संगम को देखना चाहिए।

त्रिवेणी संगम में तीनों नदियां जुड़ती है तथा यह काफी प्रसिद्ध है, इसके बाद आपको प्रयागराज के किले में घूमने के लिए जाना चाहिए, प्रयागराज का पुराना नाम इलाहाबाद है जिसे बदल कर प्रयागराज वापस कर दिया गया था, क्योंकि पुराने समय में यहां का नाम प्रयागराज था तथा मुगलों ने इसे इलाहाबाद कर दिया था, अगर आपके पास समय बचता है तो आप खुसरो बाग में घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर आनंद भवन नामक खूबसूरत स्थान भी है, जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए।

प्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Visiting Time Prayagraj In Hindi

प्रयागराज घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है जो कि नवंबर से मार्च महीने तक का समय होता है। हालाकि प्रयागराज एक धार्मिक शहर है इसलिए यहां पर पूरे साल भर ही पर्यटकों और श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है। गर्मी के मौसम में गर्मी की वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

प्रयागराज का फेमस फूड – Famous Food In Prayagraj In Hindi

प्रयागराज अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ कई स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। छोले भटूरे, कचौरी सब्जी, दम आलू, लस्सी, कबाब, काठी रोल्स, मक्खन मलाई, गोल गप्पे और इमरती आदि प्रयागराज के प्रमुख स्वादिष्ट व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद उठाना नही भूले।

प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple In Prayagraj In Hindi

प्रयागराज हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है यहां पर आप को कई प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे। सोमेश्वर महादेव मंदिर, कल्यानी देवी मंदिर, हनुमान जी मंदिर, अलोपी देवी मंदिर, नाग वासुकी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, पातालपूरी मंदिर और ललिता देवी मंदिर आदि प्रयागराज के प्रमुख मंदिर है जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं।

प्रयागराज कैसे जाएं – How To Reach Prayagraj In Hindi

ट्रेन से प्रयागराज कैसे जाएं – How To Reach Prayagraj By Train In Hindi

प्रयागराज का रेलवे स्टेशन मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और वाराणसी जैसे भारत के कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी प्रयागराज यात्रा कर सकते हैं।

हवाई जहाज से प्रयागराज कैसे जाएं – How To Reach Prayagraj By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा अपनी प्रयागराज यात्रा करना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि प्रयागराज का अपना हवाई अड्डा है लेकिन यहां के लिए सीमित उड़ाने ही संचालित होती है। इसके अलावा वाराणसी का हवाई अड्डा प्रयागराज से 125 किलोमीटर और

लखनऊ का हवाई अड्डा प्रयागराज से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इन हवाई अड्डों के लिए देश के कई प्रमुख शहरों से हवाई जहाज की सुविधा मिल जाएगी। यहां से आप टैक्सी की मदद से प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

प्रयागराज का नक्शा – Map Of Prayagraj

FAQs

1 – प्रयागराज क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – प्रयागराज हिंदुओ के पवित्र धार्मिक स्थान के रूप में पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध है।

2 – प्रयागराज कहां पर स्थित है?

Ans – प्रयागराज भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के पूर्वी भाग में स्थित एक धार्मिक शहर है।

Prayagraj Tourist Places In Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने परिवारजनों के साथ शेयर करें।

इन्हें भी पढ़े

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment