Top 15 भुवनेश्वर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

भुवनेश्वर उड़ीसा की राजधानी है, यह अपने विरासत के लिए जाने जाती है, इस आर्टिकल में मैं आपको भुवनेश्वर में घूमने की मुख्य 15 जगहों के बारे में बताऊंगा, यहां पर बेहतरीन पुराने मंदिर और बहुत सी खूबसूरत इमारतें हैं जिन्हें देखकर यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, अगर आप भी भुवनेश्वर घूमने जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर देखें।

साइंस और टेक्नोलॉजी में भी भुवनेश्वर बहुत आगे है, यहां पर आपको बहुत सारे साइंस म्यूजियम मिल जाएंगे, जिनमें आप टेक्नोलॉजी को अच्छे से महसूस कर पाएंगे, इसी के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता भी भुवनेश्वर में बहुत है, यहां के गार्डन और झीलों को देखकर आप दीवाने हो जाएंगे।

भुवनेश्वर में घूमने की जगह (Bhubaneswar Me Ghumne ki Jagah)

दोस्तों जहां पर मैं भुवनेश्वर में घूमने की जो 15 जगह बता रहा हूं यह यहां की सबसे मुख्य जगह है हालांकि भुवनेश्वर में घूमने की और भी बहुत सी जगह है जो आप यहाँ जाकर महसूस करेंगे।

1. लिंगराज मंदिर (Lingaraj Temple)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

लिंगराज टेंपल भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में से है, यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, हम भगवान के लिंगम की पूजा करते हैं आप इस मंदिर के नाम से ही जान सकते हैं कि यह शिव का मंदिर है, यह भुवनेश्वर के शिव मंदिरों में से सबसे महान मंदिर है और इस मंदिर का निर्माण लगभग 11 वीं शताब्दी में हुआ था।

जब आप इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं तो आपको ऐसा महसूस होता है कि आप समय में बहुत पीछे चले गए हैं, यह मंदिर बहुत ही अद्भुत है और देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।

2. मुक्तेश्वर मंदिर (Mukteswara Temple)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

मुक्तेश्वर मंदिर 10 वीं शताब्दी में बना मंदिर है और यह मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित है भुवनेश्वर में घूमने की जगह में से सुप्रसिद्ध यह मंदिर उड़ीसा की पुरानी सभ्यता को समेटे हुए हैं।

यह मंदिर अपनी जटिल वास्तुकला उत्कृष्ट कलाकृति और बेहतरीन मूर्तियों के लिए जाना जाता है, यह मंत्र इतना भव्य है कि देखने वाले देखते रह जाते हैं, साल भर में हजारों पर्यटक मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए यहां पर आते हैं।

3. उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं (Udayagiri and Khandagiri Caves)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाएं भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह बहुत सी गुफाओं का एक समूह है जोकि उड़ीसा की महान सभ्यता को समेटे हुए हैं, यह गुफाएं आज से लगभग 2300 साल पहले बनाई गई थी और उस समय इन गुफाओं में मानव भी रहा करते थे, जब आप इन गुफाओं में जाते हैं तो आपको ऐसा महसूस होता है कि आप उसी समय में यानी कि दूसरी शताब्दी बिफोर क्राइस्ट में पहुंच गए हैं।

4. नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क (Nandankanan Zoological Park)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क वन्य प्राणियों के लिए बहुत ही मशहूर पार्क है यह भुवनेश्वर में घूमने के जगह में से एक लाजवाब जगह है, यहां पर आपको तरह तरह के जानवर मिल जाएंगे, अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए।

अगर आप अपने परिवार के साथ इस जगह पर पिकनिक मनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन रहेगी, यहां का मौसम बहुत ही सुहाना है और पिकनिक जैसे स्पॉट के लिए अलग वातावरण भी है।

5. धौली पहाड़ी (Dhauli Hill)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

धौली पहाड़ी ही वह जगह है जहां पर महान सम्राट अशोक ने लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया था यह जगह बौद्ध धर्म के लिए बहुत ही पवित्र है इस जगह पर एक बहुत बड़ा शांति स्तूप है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं।

यहां का शिलालेख बहुत ही प्रसिद्ध है, जिसके ऊपर शांति का पाठ है और विश्व को शांति की तरफ अग्रसर करने की एक राह दिखाई देती है, इस पहाड़ी से आसपास का नजारा बहुत ही बेहतरीन दिखता है, एक सुनहरी शाम बिताने के लिए यह जगह सबसे सही रहेगी।

6. राजारानी मंदिर (Rajarani Temple)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

राजारानी मंदिर भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक उत्कृष्ट जगह है, यह मंदिर 11वीं शताब्दी में बना था और उस समय की बेहतरीन कलाकृति और उत्कृष्ट सजावट के लिए मशहूर है, पत्थरों के ऊपर जो नक्काशी की गई है वह बहुत ही लाजवाब है और देखने वाले देखते रह जाते हैं यहां की जबरदस्त मूर्तियों को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओडिशा के मंदिरों की खूबसूरती कितनी ज्यादा होती है।

7. ओडिशा राज्य संग्रहालय (Odisha State Museum)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

उड़ीसा का राज्य संग्रहालय भुवनेश्वर में घूमने की जगह में से एक उम्दा जगह है, इस जगह पर आप उड़ीसा के इतिहास से जुड़ी हुई चीजों को देख सकते हैं, पुरानी चीजों को यहां पर बेहतरीन ढंग से सजा कर रखा गया है जिनको देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक हर साल आते हैं।

अगर आप उड़ीसा के इतिहास के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आपको म्यूजियम में जरूर आना चाहिए, इतिहास से जुड़ी बहुत सी चीजें म्यूजियम में संजो कर रखी गई है।

8. अंसुपा झील (Ansupa Lake)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

अंसुपा झील भुवनेश्वर में घूमने की जगह में से पर्मुख दर्शनीय स्थलों में से एक है, यह झील अपने शांत और बहुत ही मीठे पाने के लिए मशहूर है, इसके आसपास के वातावरण बहुत ही सुनहरा है और बहुत सी पहाड़ियां और जंगल है।

आप इस झील में किश्ती भी चला सकते हैं, अगर आप अपने परिवार के साथ जाकर इस झील का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि आप यहां पर पिकनिक भी मना सकते हैं, और यहां पर जाना और घूमना बहुत ही सस्ता रहेगा।

9. केदार गौरी मंदिर (Kedar Gauri Temple)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

केदार गौरी मंदिर भुवनेश्वर में घूमने के मंदिरों में से एक प्रसिद्ध मंदिर है, अगर आप केदार गौरी मंदिर घूमने जा रहे हैं तो आपको बता दूं यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, यह मंदिर भगवान शिव की आराधना करने वाले भक्तों से भरा हुआ रहता है और यहां का वातावरण बहुत ही शुद्ध और आनंदमय लगता है, जो भी पर्यटक यहां पर आते हैं वह मनोभावित हो जाते हैं और उन्हें यहां पर बैठकर भगवान का ध्यान लगाना बहुत ही अच्छा लगता है।

और यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत औरत सजावटी है, यहां पर पत्थरों की नक्काशी बहुत ही लाजवाब है देखने वाले देखते रह जाती हैं, साल भर में हजारों पर्यटक इस मंदिर में घूमने के लिए आते हैं।

10. इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple)

भुवनेश्वर में घूमने की जगह
Bhubaneswar Tourist Places In Hindi
भुवनेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल
भुवनेश्वर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह मंदिर कृष्ण भक्तों के लिए बहुत ही महत्व रखता है, यहां पर आपको लोकल भक्तों के साथ-साथ कुछ विदेशी भगत मिल जाएंगे, जिन्होंने ताजा-ताजा हिंदू धर्म अपनाया होगा, आप ऐसे लोगों से मिलकर बहुत प्रभावित हो जाएंगे, यहां पर भगवत गीता का पाठ चलता रहता है, जिसको सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुनते रहते हैं, समय-समय पर यहां पर भंडारे और पुन्न के कार्य किए जाते हैं।

11. बिन्दु सागर झील (Bindu Sagar Lake)

बिंदु सागर झील भुवनेश्वर में घूमने की प्रसिद्ध झीलों में से एक है, यह झील अपनी प्राचीन और ऐतिहासिक विरासत के लिए जानी जाती है और हिंदू धर्म के लिए बहुत ही पवित्र झील मानी जाती है, श्रद्धालु दूर-दूर से इस झील में डुबकी लगाने के लिए आते हैं, भगतों के लिए यह झील बहुत ही शुभ मानी जाती है।

और ऐसी मान्यता है कि जो इस झील में एक बार सच्चे मन से भगवान की आराधना करते हैं, उनके सभी पाप धुल जाते हैं, और ऐसी मान्यता है कि इस झील में जो भी डुबकी लगाता है उसकी सारी बीमारियां और कष्ट दूर हो जाते हैं।

12. पठानी सामंत तारामंडल (Pathani Samanta Planetarium)

अगर आप चांद सितारों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपके लिए पठानी सामंत तारामंडल जो कि भुनेश्वर की एक प्रसिद्ध जगह है यहां पर घूम कर आप हमारे अंतरिक्ष के बारे में और अधिक जान पाएंगे, यहां पर आप अलग-अलग ग्रहों और चांद सितारों के बारे में अधिक ज्ञान लेंगें और इसी के साथ-साथ विज्ञान से जुड़ी बहुत सी चीजें देखेंगे, अगर आप हमारे अंतरिक्ष के बारे में अधिक जानने में रुचि रखते हैं तो आपको इस तारामंडल में जरूर आना चाहिए।

13. खंडगिरि और उदयगिरि जैन मंदिर (Khandagiri and Udayagiri Jain Temples)

खंडगिरि और उदयगिरी का जैन मंदिर भुवनेश्वर में घूमने के मंदिरों में से प्रसिद्ध मंदिर है, धार्मिक दृष्टि से जेनों के लिए यह मंदिर बहुत महत्व रखता है, जो भी पर्यटक खंडगिरि और उदयगिरी की गुफाओं में घूमने के लिए आते हैं वह जैन मंदिर में जरूर जाते हैं।

आपको यहां पर जैन साधु संत देखने को मिलेंगे, जिनसे आप बातचीत करके बहुत ही मनोभावित होंगे और इस मंदिर का दृश्य बहुत ही मनोहारी है यहां पर बैठकर शांति महसूस होती है और मेडिटेशन करने के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी है।

14. एकमरा कानन बॉटनिकल गार्डन (Ekamra Kanan Botanical Gardens)

अगर आप बहुत खूबसूरत किसम के फूल पौधे देखना चाहते हैं तो यह बॉटनिकल गार्डन आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगा, यह गार्डन लगभग 512 स्क्वायर एरिया में फैला हुआ है, यह गार्डन शहर की चहल-पहल से काफी दूर है।

अगर आप अपने करीबियों के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो आपको इस गार्डन में जरूर आना चाहिए, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो भी यह गार्डन आपके लिए बहुत सही रहेगा जहां पर फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा व्यू मिलता है।

15. क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (Regional Science Centre)

रीजनल साइंस सेंटर भुवनेश्वर में घूमने की जगह में से एक शानदार जगह है, अगर आप विज्ञान के करीबी हैं तो आपको इस साइंस सेंटर में एक बार कम से कम जरूर आना चाहिए, यहां पर आकर आपको नई नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी और बहुत सी नई चीजें जानने को मिलेगी।

भुवनेश्वर में घूमने का यात्रा प्लान – Bhubaneswar Travel Plan

भुवनेश्वर बहुत ही खूबसूरत शहर है तथा उड़ीसा की राजधानी है, आप यहां पर मेरे द्वारा दिए गए यात्रा प्लान की सहायता से अच्छे से यात्रा कर पाएंगे, आपको पहले दिन की यात्रा यहां के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर से शुरू करनी चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत मंदिर है तथा भगवान कृष्ण को समर्पित है, इसके बाद यहां पास में स्थित मुक्तेश्वर महादेव में जरूर जाना चाहिए, इसके बाद दूसरे दिन आपको उड़ीसा स्टेट म्यूजियम में जाना चाहिए, उड़ीसा स्टेट म्यूजियम में जाकर आप यहां के समृद्ध इतिहास को देख पाएंगे, इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप पास के काम एक अकम्रा हात में जा सकते हैं यह बहुत ही खूबसूरत गांव है।

इसके बाद तीसरे दिन की यात्रा में आपको यहां के जूलॉजिकल पार्क को देखना चाहिए, अगर आप जीव प्रेमी है तो आपको जूलॉजिकल पार्क में जरूर आना चाहिए और यहां के खूबसूरत जीवन को देखना चाहिए।

भुवनेश्वर में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit In Bhubaneswar In Hindi)

भुवनेश्वर में घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक होता है, क्योंकि मार्च के बाद गर्मी बहुत अधिक बढ़ जाती है और आउटडोर एक्टिविटी करने के लिए समय सही नहीं रहता।

अगर आप नवंबर से मार्च के बीच आते हैं तो यहां का मौसम बहुत ही सुहाना होता है और टेंपरेचर 15 से लेकर 28 डिग्री के अंदर अंदर रहता है, टेंपरेचर कम हो सकता है लेकिन इससे अधिक नहीं जाता है, अगर आप यहां गर्मियों में आएंगे तो आपके लिए चिलचिलाती धूप एक परेशानी होगी।

अगर आप जुलाई से सितंबर के बीच है यहां आने की सोच रहे है तो भी मत आना क्योंकि इस समय यहां पर भारी वर्षा होती है वर्षा के कारण यहां पर घूमना और इंजॉय करना नामुमकिन हो जाता है।

भुवनेश्वर में रुकने की जगह (Where To Stay In Bhubaneswar In Hindi)

Trident Bhubaneswar, Hotel Grand Central, Mayfair Lagoon जैसी बहुत सी जगह है जहां पर आप भुवनेश्वर में रुक सकते हैं, इनमें से कुछ होटल बहुत सस्ते हैं और कुछ काफी महंगे हैं।

अगर आप लग्जरी होटल में रुकने का प्लान कर रहे हैं तो आपका खर्चा 5000 कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना भी हो सकता है, लेकिन अगर आप सस्ता और अफोर्डेबल होटल देख रहे हैं तो आप 500 से ₹800 के अंदर आसानी से 1 दिन गुजार सकते हैं, खाना-पीना का खर्चा अलग लगेगा।

भुवनेश्वर का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Bhubaneswar In Hindi)

Chhena Poda, Biriabadi Pakhala, Dahibara Aloodum, भुवनेश्वर के कुछ मशहूर भोजन है, भुनेश्वर का खाना बहुत ही लजीज होता है, जिसको टूरिस्ट बहुत चाव से खाते हैं, यहां पर आपको डेजर्ट फ़ूड मिलेगा और कुछ लग्जरी होटल में आप सी फ़ूड भी इंजॉय कर सकते हैं, इसी के साथ-साथ भुवनेश्वर में आपको स्ट्रीट फूड भी बहुत अच्छा मिलता है, जिसको आप रास्ते पर चलते चलते इंजॉय कर सकते हैं।

भुवनेश्वर कैसे जाएं? (How to reach Bhubaneswar?)

1. सड़क मार्ग से भुवनेश्वर कैसे जाएं? (How To Reach Bhubaneswar By Road In Hindi)

भुनेश्वर की बाकी देश के साथ कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है, नेशनल हाईवे नंबर 16 भुवनेश्वर से होते हुए गुजरता है आप इस हाईवे से भुवनेश्वर आसानी से आ सकते हैं।

2. ट्रेन से भुवनेश्वर कैसे जाएं? (How To Reach Bhubaneswar By Train In Hindi)

भुवनेश्वर में दो रेलवे स्टेशन है और बाकी देश के साथ इसकी कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है, आप इन दोनों में से किसी भी एक रेलवे स्टेशन पर आ सकते हैं और यहां से बस या टैक्सी लेकर बाकी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

3. हवाई जहाज से भुवनेश्वर कैसे जाएं? (How To Reach Flight By Train In Hindi)

भुवनेश्वर का अपना एक हवाई अड्डा है जिसका नाम Biju Patnaik International Airport है आप पूरे देश से डॉमेस्टिक फ्लाइट लेकर यहां पर आ सकते हैं और अलग-अलग जगहों पर टैक्सी से या बस से घूमने के लिए जा सकते हैं।

भुवनेश्वर का नक्शा – Map of Bhubaneswar

FAQs : भुवनेश्वर में घूमने की जगह

भुवनेश्वर क्यों प्रसिद्ध है?

भुवनेश्वर अपने प्राचीन ऐतिहासिक इमारतों, कुछ प्रसिद्ध मंदिरों, झीलों और साइंस एग्जीबिशन के लिए फेमस है, यहां के मंदिरों की नक्काशी देखकर आप भारत की प्राचीन वास्तुकला से बहुत प्रभावित हो जाएंगे, आप यहां के सभी मंदिरों में दक्षिण भारत कि पत्थर नकाशी देखेंगे जोकि आपको अचंभित कर देगी।

भुवनेश्वर कहां पर स्थित है?

भुवनेश्वर उड़ीसा की कैपिटल सिटी है, यह भारत के मशहूर शहर कोलकाता से लगभग 450 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, हाईवे, ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी बाकी देश के साथ बहुत जबरदस्त होने के कारण यहां पर सालाना लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं।

भुवनेश्वर जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

भुवनेश्वर जाने का खर्चा आप देश में कहां पर रहते हैं इस पर निर्भर करता है, बाकी यहां पर घूमने का खर्चा नहीं लगेगा अगर आप मंदिरों में घूमने के लिए जाते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई एंट्री फीस नहीं है कुछ खास जगहों पर घूमने की एंट्री फीस है, जो कि लगभग ₹50 से ₹200 के बीच ही होती है, इसके अलावा अगर आप सस्ते होटल में रुकते हैं तो 500 से 700 रूपए एक रात का किराया लगेगा और लग्जरी होटल में आप जितना चाहे उतना खर्चा कर सकते हैं।
इसी के साथ अगर आप भोजन की बात करें तो 200 से ₹500 में 1 दिन आसानी से निकाल सकते हैं, कुल मिलाकर यह आप पर निर्भर करता है कि आप भुनेश्वर में घूमने का कितना खर्चा करेंगे।

Conclusion –

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल Bhubaneswar Tourist Place In Hindi, इस आर्टिकल में हमने भुवनेश्वर में घूमने की 15 जगहों के बारे में विस्तृत जानकारी ली है, इस आर्टिकल में हमने घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह भुवनेश्वर जाने का रास्ता और यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी जानकारी ली है।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें,  मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-