भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का सबसे बड़ा शहर विशाखापट्टनम में घूमने की जगह बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय है। विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश की राजधानी होने के साथ साथ इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इस शहर को पूर्व का गोवा भी कहा जाता है हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने और एन्जॉय करने आते हैं।
खूबसूरत रेतीले समुद्र तट, लेटराइट पहाड़ी और आकर्षक पार्क यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। मुख्य रूप से इस शहर को औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है। परिवार या दोस्तो के साथ विकेंड पर छुट्टियां बिताने के लिए विशाखापट्टनम बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Table of Contents
विशाखापट्टनम में घूमने की जगह – Visakhapatnam Me Ghumne Ki Jagah
विशाखापट्टनम भारत के प्रमुख शहरों में से एक है यहां पर आप को कई पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे, विशाखापट्टनम के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. कैलाशगिरी – Kailashgiri, Visakhapatnam In Hindi
कैलाशगिरी विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि एक 360 फिट ऊंचा खूबसूरत पहाड़ है। यह पहाड़ भगवान शिव और पार्वती की विशाल मूर्तियों के कारण बहुत प्रसिद्ध है।
यहां से आप बेहद खूबसूरत और मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। भारी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं अगर आप विशाखापट्टनम की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को देखने जरूर जाएं।
2. कटिकी झरना – Katiki Watarfalls, Visakhapatnam In Hindi
कटिकी झरना विशाखापट्टनम में घूमने की खूबसूरत जगह है जो गोस्तानी नदी से निकला है यह झरना लगभग 48 फिट की ऊंचाई से गिरता है। आस पास का प्राकृतिक सुंदरता युक्त हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। ट्रैकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी को भी आप यहां पर भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।
3. बोर्रा गुफा – Borra Caves, Visakhapatnam In Hindi
लगभग 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बोर्रा गुफा विशाखापट्टनम टूरिस्ट प्लेस में शानदार जगह है जो अराकू घाटी में अनंतगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित है। इस गुफा को देश की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक माना जाता है
जिसकी खोज 1807 में हुई थी। इस गुफा को देखना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा, अपनी विशाखापट्टनम यात्रा के दौरान इस गुफा को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
4. सबमरीन म्यूजियम – Submarine Museum, Visakhapatnam In Hindi
सबमरीन म्यूजियम विशाखापट्टनम के सबसे प्रसिद्ध संग्रहालयो में से एक है जो कि राशिकोंडा बीच पर स्थित है। इस संग्रहालय में आप आईएनएस कुरूसुरा नामक पनडुब्बी को देख सकते हैं काफी संख्या में पर्यटक इस संग्रहालय को देखने आते हैं।
5. यारदा बीच – Yarada Beach, Visakhapatnam In Hindi
यारदा बीच विशाखापट्टनम के फेमस बीच में शामिल है जहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद अद्भुत देखने लायक है। यहां पर एक तरफ बंगाल की खाड़ी तो वही दूसरी ओर 3 खूबसूरत पहाड़िया मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करती है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां पर बहुत ही आकर्षक होता है जिसको देखने कई पर्यटक आते हैं।
6. वूडा पार्क – Vuda Park, Visakhapatnam In Hindi
वूडा पार्क विशाखापट्टनम के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो लगभग 37 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। यहां पर आप को कई प्रकार के पेड़ देखने को मिल जाएंगे। शांत और सुहावने वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह पार्क बहुत अच्छा स्थान है।
7. इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान – Indira Gandhi Zoological Park
इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान विशाखापट्टनम की शानदार जगहों में से एक है जिसकी स्थापना 1977 में की गई। यह उद्यान स्तनधारियों, सरीसृप और कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों का घर है।
यह उद्यान विशाखापट्टनम में बच्चों के साथ घूमने की जगह में शानदार जगह है। अपनी विशाखापट्टनम यात्रा के दौरान इस उद्यान को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
8. मत्यादर्शिनी एक्वेरियम – Matsyadarshini Aquarium
यह एक्वेरियम विशाखापट्टनम में घूमने की जगह में एक आकर्षक जगह है जो रामकृष्ण समुद्र तट पर स्थित है। इस एक्वेरियम में समुद्री पानी और मीठे पानी की समुद्री प्रजातियो की कई प्रकार की मछलियों को संरक्षित कर के रखा गया है।
9. डॉल्फिन नोज – Dolphin Nose, Visakhapatnam In Hindi
डॉल्फिन नोज विशाखापट्टनम का खूबसूरत समुद्र तट है जो कि डॉल्फिन की नाक के आकार जैसा दिखाई देता है। यहां का खूबसूरत और मनोरम दृश्य पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। शांति के कुछ पल बिताने के लिए यह समुद्र तट काफी अच्छा स्थान है।
10. लाइट हाउस – Light House, Visakhapatnam In Hindi
लाइट हाउस विशाखापट्टनम में घूमने की जगह में लोकप्रिय जगह है जिसको देखने काफी संख्या में पर्यटक जाते हैं। यह लाइट हाउस राम कृष्ण बीच से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह लाइट हाउस दोपहर 3 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है। अगर आप विशाखापट्टनम की यात्रा कर रहे हैं तो इस लाइट हाउस को भी देखने जा सकते हैं।
11. सिंहचलम मंदिर – Simhachalam Temple, Visakhapatnam In Hindi
सिंहचलम मंदिर विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर भगवान नरसिंह को समर्पित है। मंदिर में पत्थर से बना रथ मौजूद है जिसके किनारे पर हाथी की मूर्तियों को सुसज्जित किया गया है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी विशाखापट्टनम यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।
12. काली मंदिर – Kali Temple, Visakhapatnam In Hindi
काली मंदिर विशाखापट्टनम के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है जो की आरके समुद्र तट के नजदीक स्थित है। यह एक खूबसूरत आधुनिक मंदिर है जिसका निर्माण 1984 में किया गया। इस मंदिर की आकर्षक वास्तुकला बेहद अद्भुत देखने लायक है। मंदिर के पास में ही समुद्र तट का नजारा बेहद मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।
13. अनंतगिरि – Anantgiri, Visakhapatnam In Hindi
अनंतगिरि एक खूबसूरत छोटा सा हिल स्टेशन है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। विजाग और अराकू घाटी के बीच स्थित यह स्थान विशाखापट्टनम से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप विशाखापट्टनम के आस पास घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो यह स्थान आप के लिए बेस्ट है।
14. अराकू घाटी – Araku Valley, Visakhapatnam In Hindi
आस पास पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ यह स्थान विशाखापट्टनम टूरिस्ट प्लेस में फेमस जगह है जहां का शान्त और हरा भरा सुहावना वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है।
अराकू घाटी की तुलना अक्सर ऊटी से की जाती है। यहां के कॉफी बागान, घास के मैदान और आदिवासी संस्कृति पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
15. थोटलाकोंडा – Thotlakonda, Visakhapatnam In Hindi
थोटलाकोंडा विशाखापट्टनम में घूमने की जगह में एक बेहद लोकप्रिय और आकर्षक जगह है जहां पर कई पर्यटक घूमने आते हैं। यह स्थान चेपला उप्पडू नामक गांव में मौजूद पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जो कि एक बौद्ध परिसर है। यहां पर आप को कई स्तूप, विहार, चैत्य, हनीयान स्कूल और एक मंडली हॉल देखने को मिल जाएगा।
विशाखापट्टनम में घूमने का यात्रा प्लान – Visakhapatnam Travel Plan
दोस्तों अगर आप विशाखापट्टनम में घूमना चाहते हैं तो आपके पास एक जबरदस्त यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, विशाखापट्टनम में घूमने के लिए आप मेरे द्वारा दिया जा रहा टूर प्लान भी फॉलो कर सकते हैं, सबसे पहले आपको यहां पर RK बीच पर घूमने के लिए जाना चाहिए, RK बीच पर घूमने के बाद आप यहां पर प्रसिद्ध कैलाश गिरी पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर आप केवल राइड भी कर पाएंगे, इन एक्टिविटी में आपका पूरा दिन चला जाएगा।
इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आपको यहां पर इरादा नमक बीच पर घूमने के लिए जाना चाहिए, यहां पर प्रसिद्ध अराकु वैली भी है, जहां पर आप जरूर जा सकते हैं, लेकिन यह वेल्ली विशाखापट्टनम से 115 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, अगर आपके पास समय है और आप अलौकिक अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको इस घाटी में जरूर जाना चाहिए।
विशाखापट्टनम का प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन – Local Famous Food In Visakhapatnam In Hindi
विशाखापट्टनम अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन और व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है, मुरी मिश्रण, पुनुगुलु, टमाटर बज्जी, डोसा, स्वीट कॉर्न, मसाला बटानी, इडली, लीवर कबाब और बोंगू चिकन आदि विशाखापट्टनम के लोकप्रिय स्वादिष्ट व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद जरूर उठाए।
विशाखापट्टनम घूमने का सही समय – Best Visiting Time Visakhapatnam In Hindi
विशाखापट्टनम घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो कि नवंबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है। इसी समय के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक विशाखापट्टनम की यात्रा करना पसंद करते हैं। गर्मी के मौसम में यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple In Visakhapatnam In Hindi
विशाखापट्टनम में आप को कई प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सिंहचलम मंदिर, श्री संपत विनयगर मंदिर और श्री कनक महालक्ष्मी मंदिर आदि विशाखापट्टनम के प्रमुख मंदिर है जहां पर आप अपनी विशाखापट्टनम यात्रा के दौरान दर्शन करने जा सकते हैं।
विशाखापट्टनम कैसे जाएं – How To Reach Visakhapatnam In Hindi
विशाखापट्टनम सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से विशाखापट्टनम यात्रा कर सकते हैं।
हवाई जहाज से विशाखापट्टनम कैसे जाएं – How To Reach Visakhapatnam By Flight In Hindi
विशाखापट्टनम हवाई अड्डा देश के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यह हवाई अड्डा शहर के केंद्र से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से विशाखापट्टनम कैसे जाएं – How To Reach Visakhapatnam By Road In Hindi
विशाखापट्टनम भारत के प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी विशाखापट्टनम यात्रा कर सकते हैं।
इसके अलावा चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और विजयवाड़ा जैसे भारत के कई प्रमुख शहरों से विशाखापट्टनम के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।
ट्रेन से विशाखापट्टनम कैसे जाएं – How To Reach Visakhapatnam By Train In Hindi
विशाखापट्टनम का रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यह रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी।
विशाखापट्टनम का नक्शा – Visakhapatnam Map
FAQs
1 – विशाखापट्टनम क्यों प्रसिद्ध है?
Ans – विशाखापट्टनम अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है।
2 – विशाखापट्टनम कहां पर स्थित है?
Ans – विशाखापट्टनम भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है।
Visakhapatnam Tourist Places In Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने विशाखापट्टनम में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Read More:-
घूमने के साथ वहा रुकने वाली जगह धर्मशाला, अतिथि घर, लाज, एवम कितना खर्च होगा एक अनुमानित कीमत, साधन, दूरी का भी जानकारी देने की किरपाकरे।
जी जरूर
विशाखापत्तनम टूर के बारे में काफी अच्छी जानकारी दी गयी है ये आर्टिकल घूमने की जानकारी के बारे में काफी अच्छा है |
विशाखापट्टनम से अराकु बाय रोड टैक्सी से जाया जा सकता है और किराया कितना होगा कितना समय लगता है और विशाखापट्टनम में परिवार के साथ किस जगह पर रुकना सबसे उत्तम सुरक्षित और किफायती होगा बताने की कृपा करें धन्यवाद।