दुनिया के सबसे अमीर देशों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक सिंगापुर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है जो हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां के पर्यटन स्थल पर्यटकों को कभी निराश नहीं करते यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। सिंगापुर एक द्वीप शहर है इस शहर में आप को एक से बढ़कर एक आसमान छूती इमारतें देखने को मिल जाएगी।
यहां का लाइफस्टाइल पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। यह शहर चकाचौंध और रोमांच भरी दुनिया से लिप्त है। यह शहर एक ऐसा शहर है जिसने बहुत ही कम समय में अपने आप को बहुत विकसित बना लिया। परिवार के साथ छुट्टियां बिताना हो या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना हो सिंगापुर बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
Table of Contents
सिंगापुर में घूमने की जगह – Singapore Me Ghumne Ki Jagah
अगर आप दुनियां में कही शानदार जगह पर घूमने की तलाश में हैं तो सिंगापुर आप के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सिंगापुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. सिंगापुर चिड़ियाघर – Singapore Zoo, In Hindi
सिंगापुर चिड़ियाघर सिंगापुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर आप कई प्रकार के वन्य जीव देख सकते हैं जिसमे आपको आलास, जिराफ, भालू, सफेद टाइगर और दरियाई घोड़ा आदि शामिल हैं।
भारी संख्या में पर्यटक इस चिड़ियाघर को देखने आते हैं। अगर आप वन्य जीव प्रेमी है तो अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान इस चिड़ियाघर को देखना नहीं भूले।
2. सिंगापुर फ्लायर – Singapore Flyer, In Hindi
ऊंचाई से सिंगापुर शहर का मनमोहक नजारा देखने के लिए सिंगापुर फ्लायर शानदार विकल्प है। यहां से आप सिंगापुर का बहुत ही आकर्षक दृश्य देख सकते हैं। यह एशिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत जिआंट व्हील है
जिसकी ऊंचाई 165 मीटर है। इसके अलावा यहां से आप मलेशिया और इंडोनेशिया का कुछ हिस्सा भी देख सकते हैं। फ्लायर के ऊपर से रात के समय सिंगापुर शहर का नजारा देखना आप के लिए यादगार पल होगा।
3. यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios, Singapore In Hindi
यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर में घूमने की फेमस जगह है जो सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित एक खूबसूरत लोकप्रिय रोमांचकारी गंतव्य है। परिवार के साथ घूमने के लिए यह स्थान काफी अच्छा है। मनोरंजन के साथ-साथ आप को यहां पर कई रेस्टोरेंट और कैफे भी देखने को मिल जाएंगे
जहां पर आप कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यह स्थान हॉलीवुड की फिल्मों का केंद्र भी है। इसके अलावा यहां पर आप प्राचीन मिस्र क्षेत्र, साइंस फाई सिटी और लास्ट वर्ल्ड ऑफ डायनासोर आदि कई मजेदार चीजों को भी देख सकते हैं।
4. चाइना टाउन – Chinatown, Singapore In Hindi
चाइना टाउन सिंगापुर में घूमने की खूबसूरत जगह है जो कि एक व्यस्त मार्केट है यहां पर आप को चाइनीज फूड के साथ-साथ कई आकर्षक सामानों से लदी दुकानें देखने को मिल जाएगी। भारी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं।
यहां पर श्री मरीअम्मन हिंदू मंदिर और बुद्ध टूथ अवशेष मंदिर भी मौजूद है जो इस मार्केट के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अगर आप सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं तो चाइना टाउन को देखने जरूर जाएं।
5. चांगी बीच – Changi Beach, Singapore In Hindi
चांगी बीच सिंगापुर के सबसे प्रसिद्ध बीचों में से एक है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। इस जगह पर एक समुद्र तट पार्क है जो की सिंगापुर के सबसे पुराने तटीय पार्कों में से एक है।
यहां से आप सूर्यास्त का बहुत ही मनमोहक नजारा देख सकते हैं इसके अलावा यह बीच पिकनिक मनाने के लिए भी काफी अच्छा स्थान है।
6. बॉटनिक गार्डेन – Botanic Garden, Singapore In Hindi
बोटनिक गार्डन सिंगापुर में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है जिसको यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है। यहां पर आने के बाद आप अपने आप को एकदम रिलेक्स और तरोताजा महसूस करेंगे।
इस गार्डन में कई दुर्लभ वनस्पतियो की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। यहां का शान्त खूबसूरत वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है
7. सैंटोसा द्वीप – Sentosa Islanda, Singapore In Hindi
सेंटोसा द्वीप सिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। मनोरंजन के लिए यह स्थान वास्तव में एक बेहद अद्भुत और खूबसूरत लोकप्रिय गंतव्य है जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देता है।
इसके अलावा आप यहां पर सिंगापुर के मशहूर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं। अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान इस द्वीप को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
8.पंगगोल वॉटरवे पार्क – Panggol Watarway Park, Singapore In Hindi
अपने परिवार और बच्चों के साथ शांत वातावरण में सुकून भरा समय बिताने के लिए यह पार्क बहुत अच्छा स्थान है। इस वॉटर वे की असीम सुंदरता पर्यटकों को भाव विभोर कर देती है।
रिक्रीऐशन जोन बेहद उम्दा हिस्सा है जहां पर आप अपने परिवार के साथ रेत और पानी के खेलों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसकी ग्रीन गैलरी हरे भरे पेड़ पौधों से लदी हुई है जो ताजगी से भर देती है।
9. ऑर्चड रोड – Orchard Road, Singapore In Hindi
अगर आप अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान खरीददारी करना चाहते हैं तो यह स्थान आप के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। यहां पर मौजूद मॉल्स में आप को एक से बढ़कर एक ब्रांडेड शोरूम देखने को मिल जाएंगे जहां से आप कई फैशनेबल कपड़ों और जूतों आदि की खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सिनेमा घर भी मौजूद है।
10. चंघी म्यूजियम – Changhi Museum, Singapore In Hindi
चंघी म्यूजियम भी सिंगापुर में घूमने की जगह में एक आकर्षक जगह है जहां पर आप तस्वीरों, कुछ रेखा चित्रों और पत्रों के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पीड़ित लोगों की कहानी के बारे में जान सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर ऑडियो गाइड भी मिलते हैं जो संग्रहालय के बारे में जानकारी देते हैं। अगर आप सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस संग्रहालय को भी देखने जा सकते हैं।
सिंगापुर में घूमने का यात्रा – Singapore Travel Plan
दोस्तों सिंगापुर बहुत ही खूबसूरत देश है, अगर आपको यहां पर जाने का मौका मिलता है तो आपके पास जबरदस्त यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, सिंगापुर में अच्छे से घूमने के लिए आप 10 से 15 दिन का टूर प्लान बुक करवा लीजिये, सबसे पहले आपको Marina Bay Sands पर जरूर जाना चाहिए, यहां परआप प्रसिद्ध रिसोर्ट में जा सकते हैं तथा आनंद ले सकते हैं, इसके बाद आपको Gardens by the Bay नामक स्थान पर जरूर जाना चाहिए, पास में लाइट शो भी होता है।
इसके बाद दूसरे दिन की यात्रा में आप Sentosa Island पर घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर पास में चीन टाउन नामक स्थान भी है, इस स्थान पर भी आपको जरूर जाना चाहिए, अगर आप सिंगापुर में घूमने के लिए गए हुए हैं और आप भारतीय हैं तो आपके यहां का लिटिल इंडिया जरूर देखना चाहिए।
सिंगापुर घूमने जाने का सही समय – Best Visiting Time Singapore In Hindi
सिंगापुर घूमने के लिए आप पूरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं सिंगापुर का वातावरण पूरे साल भर ही बेहद सुखद और पर्यटन के अनुकूल होता है। हालाकि अगर आप सिंगापुर में विभिन्न प्रदर्शनियों, भोजन उत्सवों और प्रमुख कार्यक्रमों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप को जुलाई से लेकर सितंबर के बीच में सिंगापुर की यात्रा करनी चाहिए।
सिंगापुर के फेमस फूड – Famous Food In Singapore In Hindi
सिंगापुर में आप को खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कई स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन भी देखने को मिल जाएंगे जिनके स्वाद का आनंद उठाना नही भूले। बक कूट तेह, डीयान जिन, च्वी कुएह, ओर लुआक, करी पफ, वाटन मी और रोटी पराटा आदि सिंगापुर के मशहूर स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन है।
सिंगापुर कैसे जाएं – How To Reach Singapore In Hindi
भारत के मुंबई और दिल्ली जैसे कई प्रमुख शहरों से सिंगापुर के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप आराम से सिंगापुर पहुंच सकते हैं। सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।
सिंगापुर के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple In Singapore In Hindi
सिंगापुर में आप को कई फेमस हिंदू मंदिर देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं। श्री मरिअम्मन मंदिर, श्री श्रीनिवास पेरूमल मंदिर, श्री वीरमाकालीअम्मन मंदिर, श्री थेंडायुथापानी मंदिर और श्री सिवन मंदिर आदि सिंगापुर के प्रमुख मंदिर है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
सिंगापुर का नक्शा – Map Of Singapore
FAQs
1 – सिंगापुर कहां पर स्थित है?
Ans – सिंगापुर इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच स्थित है।
2 – सिंगापुर की राजधानी कौनसी है?
Ans – सिंगापुर का आकार एक बड़े शहर जितना ही है इसलिए सिंगापुर की राजधानी सिंगापुर ही है।
3 – सिंगापुर क्यों प्रसिद्ध है?
Ans – सिंगापुर एक आधुनिक और बेहद विकसित शहर है। यह शहर प्राकृतिक और आधुनिक पर्यटन स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है।
Singapore Tourist Places In Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिंगापुर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।