Best 20 उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थलों की जानकारी

भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक उज्जैन में घूमने की जगह बेहद प्रसिद्ध और ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश में स्थित उज्जैन हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है। प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर उज्जैन में ही स्थित है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

हर 12 सालों बाद कुंभ मेले का आयोजन यहां पर होता है उस दौरान मेले में लाखों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। शिप्रा नदी के पूर्वी तट पर स्थित यह शहर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन कर देता है। उज्जैन को पहले उज्जयिनी के नाम से भी जाना जाता था।

इंदौर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उज्जैन में आप को कई उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं। उज्जैन प्राचीन समय से धर्म, संस्कृति, आस्था, शिक्षा और दर्शन का प्रसिद्ध केंद्र रहा है।

Table of Contents

उज्जैन में घूमने की जगह – Ujjain Mai Ghumne Ki Jagah

हिंदुओ की धार्मिक आस्था का केंद्र उज्जैन भारत के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में आता है जहां पर आप अपनी फैमली और दोस्तो के साथ घूमने और दर्शन करने जा सकते हैं। उज्जैन के सबसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. उज्जैन का सबसे प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर मंदिर – Mahakaleshwar Temple, Ujjain In Hindi

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में आता है जहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। यहां पर हर 12 साल बाद हिंदुओ के पवित्र कुंभ मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा महाशिवरात्रि के पर्व पर भी विशाल मेले का आयोजन होता है।

यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंदिर में होने वाली भस्म आरती श्रद्धालुओ के बीच बहुत लोकप्रिय है जो सुबह 4 बजे होती है। अपनी उज्जैन यात्रा के दौरान महाकालेश्वर मंदिर जाना नही भूले इसके बिना आप की उज्जैन यात्रा अधूरी है।

2. उज्जैन के पर्यटन स्थल राम मंदिर घाट – Ram Mandir Ghat, Ujjain In Hindi

राम मंदिर घाट हिंदुओ की धार्मिक आस्था का पवित्र स्थान है कहा जाता है कि यहां पर स्नान करने से अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है। इस स्थान पर हर 12 सालों बाद होने वाले कुंभ मेले का आयोजन होता है।

यह घाट सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन घाटों में से एक है। शाम के वक्त यहां से सूर्यास्त का दृश्य देखना बेहद अद्भुत नजारा होता है। कुंभ मेले के दौरान इस घाट पर भारी संख्या में लोग डुबकी लगाने आते हैं।

3. उज्जैन के प्रमुख तीर्थ स्थल काल भैरव मंदिर – Kal Bhairav Temple, Ujjain In Hindi

काल भैरव मंदिर उज्जैन के प्रमुख मंदिरो में आता है जो की प्राचीन संस्कृति का खूबसूरत उदाहरण है। उज्जैन की यात्रा करने वाले ज्यादातर श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने भी जरूर जाते हैं। यह मंदिर भगवान शिव के उग्र रूप में से एक माना जाता है।

इस मंदिर परिसर के अंदर एक बरगद का पेड़ भी मौजूद है जिसके नीचे शिवलिंग स्थापित है। कहा जाता है की अगर कोई सच्चे मन से यहां पर प्रार्थना करता है उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है।

4. उज्जैन में घूमने की जगह कलियादेह पैलेस – Kaliadeh Palace, Ujjain In Hindi

कलियादेह पैलेस उज्जैन का काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर कई लोग घूमने जाते हैं। इस ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण 15 वी शताब्दी मे किया गया। माधवराव सिंधिया ने इस पैलेस का पुनर्निर्माण करवाया था।

यह पैलेस पर्यटकों के लिए सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला हुआ रहता है। अगर आप ऐतिहासिक स्थल देखना पसंद करते हैं तो यह पैलेस देखने जा सकते हैं।

5. उज्जैन के प्रमुख मंदिर अंगेश्वर महादेव मंदिर – Angeshwar Mahadev Temple, Ujjain In Hindi

अंगेश्वर महादेव मंदिर उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक मंगल ग्रह का उल्का पिंड है। पापों और दुखों से मुक्ति पाने के लिए मंगल दोष की पूजा करने भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं।

यहां पर जाने के बाद आप के मन को बेहद सुकून का आभास होगा। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी उज्जैन यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

6. उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थल बड़े गणपति मंदिर – Bade Ganpati Mandir, Ujjain In Hindi

महाकाल मंदिर के नजदीक एक भव्य मंदिर मौजूद हैं जहां पर भगवान गणपति जी की विशाल प्रतिमा लगी हुई है। इसके अलावा यहां पास में ही पंचमुखी हनुमान जी की बेहद खूबसूरत मूर्ति लगी हुई है जहां पर आप हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं। भीतरी भाग में नवग्रहों की मूर्तियां भी मौजूद है।

7. उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री गोपाल मंदिर – Shree Gopal Temple, Ujjain In Hindi

उज्जैन में स्थित श्री गोपाल मंदिर भगवान द्वारकाधीश को समर्पित है जिसका निर्माण लगभग 200 साल पहले किया गया। इस प्रसिद्ध मंदिर का शिखर सफेद संगमरमर से निर्मित किया गया है और बाकी के हिस्से को काले पत्थरों से निर्मित किया गया। मंदिर में भजन कीर्तन सदैव चलते रहते हैं। जन्माष्टमी का पर्व यहां पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

8. उज्जैन में घूमने की जगह हरसिद्धिदेवी मंदिर – Harsidhidevi Temple, Ujjain In Hindi

हरसिद्धिदेवी मंदिर उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। शिव पुराण के अनुसार देवी सती की कोहनी इसी स्थान पर गिरी थी।

हरसिद्धिदेवी को राजा विक्रमादित्य की कुल देवी के रूप में भी जाना जाता था। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी उज्जैन यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

9. उज्जैन के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन जंतर मंतर – Jantar Mantar, Ujjain In Hindi

जंतर मंतर का निर्माण महाराजा जय सिंह जी ने अपने शोध के अनुसार हिंदू विद्वानों की मदद से 18 वी शताब्दी मे करवाया था। यहां पर आप को उन तरीको का पता चलेगा जिनके द्वारा समय, खगोलीय पिंड और

क्रांतियों की स्थितियों की गणना सदियों में की गई थी। इस स्थान को देखने के बाद आप इतना जरूर कहेंगे की वाकई में महाराजा जयसिंह जी ने बहुत अच्छा दिमाग लगाया।

10. उज्जैन में घूमने वाली जगह मंगलनाथ मंदिर – Mangalnath Temple, Ujjain In Hindi

मंगलनाथ मंदिर उज्जैन का बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है जो कि एक ऊंच टीले पर बना हुआ है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि मंगल ग्रह भी भूमि पुत्र है।

खगोल विज्ञान और ज्योतिष दृष्टिकोण में यह स्थान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस मंदिर प्रांगण में देवी पृथ्वी की बेहद प्राचीन खूबसूरत प्रतिमा मौजूद हैं। काफी श्रद्धालु यहां पर पूजा करने आते हैं।

11. उज्जैन में घूमने की खूबसूरत जगह भर्तृहरि गुफा – Bhartrihari Caves, Ujjain In Hindi

शिप्रा नदी के तट पर स्थित यह गुफा सम्राट विक्रमादित्य के बड़े भाई राजा भर्तृहरि का साधना स्थल हुआ करता था। राजा भर्तृहरि ने अपना राज पाट सबकुछ छोड़कर इसी स्थान पर कई वर्षो तक घोर तपस्या की थी। यह गुफाएं एक बेहद शांत स्थान है इसलिए राजा भर्तृहरि ने इस स्थान को अपना साधना स्थल चुना था।

12. उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिर इस्कॉन मंदिर – Isckon Temple, Ujjain In Hindi

इस्कॉन मंदिर उज्जैन का काफी लोकप्रिय मंदिर है जिसका निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है। भगवान श्री कृष्ण और बलराम, राधा मोहन और श्री गौरी नितई की आकर्षक खूबसूरत मूर्तियां श्रद्धालुओ को बहुत आकर्षित करती है। यहां पर जाने के बाद आप के मन को बेहद शांति का आभास होगा।

13. उज्जैन में घूमने लायक जगह चौबीस खंबा मंदिर – Chaubis Khamba Temple, Ujjain In Hindi

चौबीस खंबा मंदिर उज्जैन के सबसे प्राचीन मंदिरों में आता है जिसका निर्माण कई वर्षों पहले किया गया। इस मंदिर का प्रवेश द्वार मंदिर के संरक्षक देवी देवताओं की मूर्तियो को दर्शाता है। अगर आप उज्जैन की यात्रा कर रहे हैं तो इस मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।

14. उज्जैन में घूमने की जगह गोमती कुंड – Gomti Kund, Ujjain In Hindi

शांत वातावरण में स्थित गोमती कुंड एक तालाब है जिसके बारे में कहा जाता है कि दुनिया के सबसे पवित्र जल का मिश्रण है। भगवान श्री कृष्ण ने सभी पवित्र जल को मिलाकर इस कुंड को निर्मित कराया। इसी कुंड से यहां पर स्थित आश्रम में पानी की सप्लाई की जाती है।

15. उज्जैन में देखने लायक जगह शनि मंदिर – Shani Temple, Ujjain In Hindi

उज्जैन में स्थित शनि मंदिर सैंकड़ों साल पुराना है यह मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमे शनिदेव को भगवान शिव के रूप में विराजमान किया गया है। इस नवग्रह मंदिर में अमावस्या की रात को भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। अपनी उज्जैन यात्रा के दौरान इस मंदिर को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

16. उज्जैन में घूमने वाले प्रमुख स्थान विक्रम कीर्ति मंदिर संग्रहालय – Vikram Kirti Temple Museum, Ujjain In Hindi

1965 में निर्मित मौर्य युग के गौरव को बढ़ाने वाला यह स्थान राजा विक्रमादित्य की स्मृति में निर्मित किया गया है। इस संग्रहालय में आप को कई ऐतिहासिक चीजे देखने को मिल जाएगी

जिससे सिक्के, पांडुलिपियां और जीवाश्म आदि शामिल हैं। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बेहद पसंद किया जाता है। इसको देखने का समय सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक का होता है।

17. उज्जैन के प्रमुख पर्यटन स्थल गदकालिका मंदिर – Gadkalika Temple, Ujjain In Hindi

गदकालिका मंदिर उज्जैन में स्थित हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बेहद प्राचीन स्थान है। यहां पर मां कालिका के दर्शन करने काफी श्रद्धालु आते हैं। नवरात्रि के पर्व पर यहां विशाल मेले का आयोजन होता है। इस मंदिर का जीर्णोद्वार सम्राट हर्षवर्धन ने करवाया था और ग्वालियर के महाराजा ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था।

18. उज्जैन के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट डबल्यू डबल्यू एफ वॉटरपार्क और रिजॉर्ट – WWF Watarpark And Resort, Ujjain In Hindi

उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद अपने परिवार और दोस्तो के साथ सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह वॉटर पार्क बहुत अच्छा विकल्प है। यहां पर बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग पुल बनाए हुए हैं जहां पर आप भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं।

अगर आप थक गए हैं तो यहां पर आराम करने के लिए रुकने की सुविधा भी है। यह वॉटर पार्क आप की उज्जैन यात्रा को रोमांचकारी बना सकता है।

19. उज्जैन में घूमने की जगह नगरकोट की रानी मंदिर – Nagarkot Ki Rani Mandir, Ujjain In Hindi

नगरकोट की रानी मंदिर उज्जैन के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में आता है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। उज्जैन शहर के मध्य में स्थित इस मंदिर में देवी की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित है। इस देवी की उज्जैन की संरक्षक देवी के रूप में जाना जाता है।

20. उज्जैन का आकर्षक पर्यटन स्थल प्रशांति धाम – Prashanti Dham, Ujjain In Hindi

साई बाबा को समर्पित यह मंदिर उज्जैन में स्थित धार्मिक आस्था का बेहद प्रसिद्ध केंद्र है। शिप्रा नदी के तट पर स्थित इस मंदिर के यहां का प्राकृतिक दृश्य भी बेहद खूबसूरत हैं जो अपनी खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। यहां पर एक खूबसूरत बगीचा भी मौजूद है जहां पर बैठ कर आप सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं।

उज्जैन में घूमने का यात्रा प्लान – Ujjain Travel Plan

दोस्तों अगर आप उज्जैन में यात्रा प्लान के हिसाब से यात्रा करना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा दिया जा रहा यात्रा प्लान फॉलो कर सकते हैं, इस यात्रा प्लान के हिसाब से सबसे पहले आपको महाकालेश्वर नामक भगवान शिव के खूबसूरत मंदिर के दर्शन करने हैं, यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार है तथा बहुत ही खूबसूरत है, यहां पर रोजाना भस्म आरती की जाती है, जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

इसके बाद आपको रामघाट पर आ जाना है तथा यहां का खूबसूरत दृश्य देखना है, रामघाट का खूबसूरत दृश्य देखने के बाद आपको काल भैरव का मंदिर भी देखना है और इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप विक्रम कीर्ति मंदिर देखने के लिए जा सकते हैं, और सांदीपनि आश्रम देखने के लिए भी जरूर चाहिए, यह भी बहुत खूबसूरत स्थल है।

उज्जैन का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local Famous Food In Ujjain In Hindi

उज्जैन में आप को कई तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दे कि उज्जैन हिंदुओ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जिसकी वजह से यहां पर ज्यादातर शाकाहारी भोजन देखने को मिलेगा

हालाकि कही कही पर मांसाहारी भोजन की सुविधा भी उपलब्ध है। राजस्थानी और पंजाबी भोजन से मिलता जुलता भोजन भी आप को यहां पर देखने को मिल जाएगा।

उज्जैन घूमने का सही समय – Best Visiting Time In Ujjain In Hindi

उज्जैन घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो की नवंबर से मार्च माह तक का होता है। इसी समय के दौरान पर्यटक सबसे ज्यादा उज्जैन यात्रा पर आते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन की यात्रा करते हैं।

गर्मियों के मौसम में उज्जैन की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उज्जैन कैसे जाएं – How To Reach Ujjain In Hindi

उज्जैन सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अपनी उज्जैन यात्रा कर सकते हैं।

हवाई जहाज से उज्जैन कैसे जाएं – How To Reach Ujjain In Hindi

उज्जैन का अपना कोई हवाई अड्डा नही है लेकिन इंदौर का हवाई अड्डा उज्जैन के सबसे नजदीक हवाई अड्डा है जो उज्जैन से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप आसानी से इस एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं और यहां से टैक्सी की मदद से उज्जैन पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से उज्जैन कैसे जाएं – How To Reach Ujjain By Train In Hindi

उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन उज्जैन का प्रमुख रेलवे स्टेशन है यह रेलवे स्टेशन मुंबई और दिल्ली जैसे भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप अपनी उज्जैन यात्रा ट्रेन द्वारा आराम से कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से उज्जैन कैसे जाएं – How To Reach Ujjain By Road In Hindi

उज्जैन भारत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से उज्जैन पहुंच सकते हैं। इसके अलावा इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से उज्जैन के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

उज्जैन का नक्शा – Map Of Ujjain

FAQ

1 – उज्जैन क्यों प्रसिद्ध है ?

Ans – उज्जैन हिंदुओ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने की वजह से प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का सबसे प्रमुख मंदिर है।

2 – उज्जैन की यात्रा कितने दिन की होनी चाहिए ?

Ans – उज्जैन में अच्छे से घूमने और धार्मिक स्थलों में दर्शन करने के लिए कम से कम 2 दिन की यात्रा जरूर होनी चाहिए।

Best Tourist Places In Ujjain In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने उज्जैन में घूमने की जगह या उज्जैन के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

3 thoughts on “Best 20 उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थलों की जानकारी”

  1. उज्जैन में घूमने की सभी जगह के बारे में अच्छे से जानकारी दी गयी है ये आर्टिकल काफी अच्छा लगा |

    Reply

Leave a Comment