नवाबों के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ भारत के उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी है। लखनऊ में घूमने की जगह बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक है जो अपनी खूबसूरती से हर साल देश और दुनिया से लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है।
संस्कृति, साहित्य और कला का अद्भुत संगम आप को यहां पर देखने को मिल जाएगा। कहा जाता है कि भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने गोमती नदी के किनारे पर लक्ष्मणपुर नाम का नगर बसाया था जिससे प्राचीन समय में लखनपुर के नाम से जाना जाता है बाद में इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया गया।
मरीन ड्राइव, बड़ा इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क, साइंस सिटी, जानेश्वर मिश्रा पार्क, लखनऊ चिड़ियाघर, आनंदी वॉटर पार्क, और चंद्रिका देवी मंदिर आदि लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थल है।
Table of Contents
लखनऊ में घूमने की जगह
लखनऊ भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में आता है। इतिहास प्रेमियों के लिए लखनऊ स्वर्ग समान है। यहां पर आप को कई ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिल जाएगी। अगर आप लखनऊ के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. लखनऊ का आकर्षक पर्यटन स्थल बड़ा इमामबाड़ा – Bara Imambara, Lucknow In Hindi
बारा इमामबाड़ा लखनऊ के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इस स्मारक का निर्माण लखनऊ के नवाब ने करवाया था इसलिए इस स्मारक का नाम लखनऊ के नवाब के नाम पर रखा गया। यह स्थान मुस्लिमों का पवित्र धार्मिक स्थल है जहां पर मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार पर भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं। अगर आप लखनऊ की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगहों पर घूमना चाहते हैं तो इस स्थान को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
2. लखनऊ के पर्यटन स्थल मरीन ड्राइव – Marin Drive, Lucknow In Hindi
गोमती नदी और अम्बेडकर पार्क के बीच में स्थित मरीन ड्राइव लखनऊ के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में आता है। शाम के समय यहां पर काफी लोग भ्रमण करने आते हैं चांदनी रोशनी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। आप ने मुंबई के मरीन ड्राइव का नाम सुना होगा उसी तर्ज पर लखनऊ में भी मरीन ड्राइव बहुत लोकप्रिय है।
3. लखनऊ में घूमने की जगह लखनऊ चिड़ियाघर – Lucknow Zoo, Lucknow In Hindi
लगभग 71 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ यह चिड़ियाघर लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध चिड़ियाघर है। अगर आप वन्य जीवों से प्रेम करते हैं तो आप को अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान इस चिड़ियाघर को देखने जरूर जाना चाहिए। यहां पर आप को रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, व्हाइट टाइगर, ग्रेट पाइड और वुल्फ के अलावा भी कई प्रकार के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे। परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।
4. लखनऊ में देखने लायक जगह साइंस सिटी – Saince City, Lucknow In Hindi
अगर आप विज्ञान में रुचि रखते हैं तो आप को लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में बने इस पार्क को देखने जाना चाहिए। ब्रह्मांड और मेडिकल साइंस से जुड़ी रोचक जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर एक संग्रहालय भी मौजूद है। साइंस सिटी लखनऊ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान इस स्थान को देखना नहीं भूले।
5. लखनऊ में घूमने वाली जगह दिलकुशा कोठी – Dilkusha Kothi, Lucknow In Hindi
दिलकूशा कोठी का निर्माण मेजर गोर ने लगभग सन् 1800 में करवाया था। यह कोठी पहले एक शिकार लॉज हुआ करता था जिसको बाद में एक महल में बदल दिया गया। प्राचीन समय में युद्ध के दौरान इस महल ने कई बड़े प्रभावों का सामना किया था जिसकी वजह से इसकी कुछ दीवार ही सही है। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को काफी पसंद किया जाता है।
6. लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थल फिरंगी महल – Firangi Mahal, Lucknow In Hindi
फिरंगी महल लखनऊ का एक ऐतिहासिक महल है जहां पर काफी पर्यटक घूमने जाते हैं। फ्रांसीसी व्यापारी नील से संबंधित होने पर इस महल को शाही आदेश के तहत सरकारी खजाने में तब्दील कर दिया गया। बाद में इसको इस्लामिक स्कूल में बदल दिया गया।
7. लखनऊ में घूमने की जगह अंबेडकर पार्क – Ambedkar Park, Lucknow In Hindi
अंबेडकर पार्क लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बना बेहद खूबसूरत पार्क है। गुलाबी पत्थरों से बने इस पार्क में आप को सैकड़ों हाथियों की प्रतिमाएं देखने को मिल जाएगी जो इस पार्क की खूबसूरती को चार चांद लगाती है। लखनऊ यात्रा के समय शान्त वातावरण में कुछ समय बिताने के लिए यह स्थान बेस्ट विकल्प है।
8. लखनऊ में घूमने लायक जगह हुसैनाबाद क्लॉक – Husainabad Clock, Lucknow In Hindi
67 मीटर ऊंचाई वाला यह टॉवर भारत का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला क्लॉक टॉवर है। इस टॉवर का निर्माण 1881 में किया गया था। इसमें फुल के आकार का एक डायल भी है जिसमे 12 पंखुड़ियां है। इसके अलावा इस क्लॉक टॉवर के आस-पास का वातावरण भी काफी शानदार है जो पर्यटकों को बेहद रोमांचित करता है।
9. लखनऊ घूमने की जगह ब्रिटिश रेजीडेंसी – British Residency, Lucknow In Hindi
ब्रिटिश रेजीडेंसी लखनऊ का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। इस किले में 1857 के विद्रोह के दौरान कई अंग्रेजो ने शरण ली थी। यहां पास में ही कई अंग्रेजो की कब्रे है जो विद्रोह के समय मारे गए थे। यह ऐतिहासिक किला अब एक खंडहर में तब्दील हो गया हैं। अगर आप ऐतिहासिक चीजे देखना पसंद करते हैं तो यह स्थान देखने जरूर जाएं।
10. लखनऊ के धार्मिक स्थल चंद्रिका देवी मंदिर – Chandrika Devi Temple, Lucknow In Hindi
लखनऊ के आशियाना इलाके में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में से एक है। देवी चंडी को समर्पित यह मंदिर हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में दर्शन करने के बाद आप के मन को बेहद शांति की अनुभूति होगी। इसके अलावा इस मंदिर के पास में ही एक तालाब भी मौजूद है जहां पर भगवान शिव जी की प्रतिमा लगी हुई है।
11. लखनऊ का आकर्षण केंद्र नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल उद्यान – Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden, Lucknow In Hindi
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल उद्यान लखनऊ का विशाल प्राणी उद्यान है जो कि लखनऊ के आकर्षक पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। बच्चों के साथ घूमने के लिए यह स्थान काफी अच्छा है। हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग यहां पर घूमने आते हैं। ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी को भी आप यहां पर कर सकते हैं।
12. लखनऊ में घूमने की जगह आनंदी वॉटर पार्क – Aanandi Watar Park, Lucknow In Hindi
आनंदी वॉटर पार्क उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े वॉटर पार्कों में से एक है। अगर आप लखनऊ में ऐतिहासिक स्थल देखने के बाद स्विमिंग का आनंद उठाना चाहते हैं तो यह वॉटर पार्क सबसे बेस्ट है। यह वॉटर पार्क लखनऊ के इंद्रा नहर के नजदीक फैजाबाद रोड पर मौजूद है। भारी संख्या में पर्यटक यहां पर गर्मियों के मौसम में स्विमिंग आदि का मजा उठाने आते हैं।
13. लखनऊ में घूमने की अच्छी जगह गोमती नदी नौका विहार – Gomti Nadi Nouka Vihar, Lucknow In Hindi
अगर आप लखनऊ की यात्रा कर रहे हैं तो लखनऊ की पवित्र गोमती नदी में नाव की सवारी करना नही भूले इसके बिना आप की लखनऊ यात्रा अधूरी है। इसके अलावा गोमती नदी के किनारे पर एक शहीद स्मारक भी बना हुआ है जो स्वतंत्रता सेनानीयो की याद में बनाया गया इस स्मारक को देख कर आप के मन में देश भक्ति की भावना पैदा हो जाएगी।
14. लखनऊ में घूमने की शानदार जगह रूमी दरवाजा – Rumi Darvaja, Lucknow In Hindi
60 फिट ऊंचाई वाला यह ऐतिहासिक दरवाजा लखनऊ के बड़ा इमाम के नजदीक स्थित है। इसका निर्माण आशिफ उद्धोला ने करवाया था। इस दरवाजे की सबसे आकर्षक बात यह है कि इसके निर्माण में ना तो लकड़ी का इस्तेमाल किया गया और ना ही लोहे का इस्तेमाल किया गया।
15. लखनऊ में घूमने की खूबसूरत जगह कठौता झील – Kathautha Jhil, Lucknow In Hindi
कठौता झील लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों शामिल है। यह झील लखनऊ की काफी बड़ी और खूबसूरत झील है। शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह झील बहुत लोकप्रिय है। लखनऊ के इंद्रा नगर इलाके में स्थित इस झील द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ घूमने जा सकते हैं।
16. लखनऊ के टूरिस्ट प्लेस छतर मंजिल – Chattar Manzil, Lucknow In Hindi
गोमती नदी के तट पर स्थित छतर मंजिल लखनऊ के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है। इसका निर्माण लखनऊ के नवाब गाजी उद्दीन हैदर के द्वारा करवाया था। इस ऐतिहासिक इमारत में भूमिगत कमरों के साथ विशाल गुबंद है। इस इमारत की वास्तुकला अद्भुत है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है।
17. लखनऊ के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट कैसरबाग पैलेस – Kaiserbagh Palace, Lucknow In Hindi
कैसरबाग पैलेस लखनऊ का बहुत ही खूबसूरत पैलेस है। यह पैलेस मुगल वास्तुकला का देखने लायक नमूना है जिसका निर्माण नवाब वाजिद अली शाह के शासन के दौरान हुआ था। अगर आप लखनऊ की यात्रा पर है तो एक बार इस पैलेस को भी देखने जरूर जाएं।
18. लखनऊ में घूमने की जगह म्यूजिकल फाउंटेन – Myujical Fountain, Lucknow In Hindi
लखनऊ के राजाजी पुरम कॉलोनी में स्थित टिकैत राई झील में निर्मित संगीतमय फव्वारों का आनंद उठाना आप की लखनऊ यात्रा को बेहद रोमांचकारी बना देगा। शाम के वक्त यहां का खूबसूरत दृश्य लोगों को काफी पसंद आता है। अगर आप म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद उठाना चाहते हैं तो शाम के वक्त यहां पर जाना चाहिए।
19. लखनऊ में घूमने की शानदार जगह डिज्नी वॉटर वंडर पार्क – Disney Watar Wonder Park, Lucknow In Hindi
डिज्नी वॉटर वंडर पार्क लगभग 20 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है जो कि लखनऊ-कानपुर रोड के नजदीक स्थित है। यह पार्क लखनऊ के सबसे शानदार पार्कों में से एक है। दोस्तों और पार्टनर के साथ भरपूर एन्जॉय करने के लिए यह पार्क सबसे अच्छी जगह है। इसके अलावा यहां पर खाने पीने की सुविधा भी उपलब्ध है।
20. लखनऊ में घूमने की प्रसिद्ध जगह फन रिपब्लिक मॉल – Fun Republic Mall, Lucknow In Hindi
फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ के सबसे बड़े और आकर्षक मॉल में से एक है। यहां पर आप को कई ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम के अलावा खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां पर बच्चों के खेलने के लिए गेमिंग की सुविधा भी मौजूद है। अगर आप लखनऊ में खरीददारी करना चाहते हैं तो यह मॉल आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
लखनऊ में घूमने का यात्रा प्लान – Lucknow Travel Plan
दोस्तों अगर आप लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको कम से कम तीन दिन का यात्रा प्लान जरूर बनाना चाहिए, लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, आप यहां पर मेरे बताए गए टूर प्लान के हिसाब से यात्रा कर सकते हैं, आपको पहले दिन लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा मैं घूमना चाहिए, यह एक बड़ा मुगल कंपलेक्स है, जहां पर भूल भुलैया और एंजॉयमेंट की कई जगह स्थित है, इसके अलावा आप छोटे इमामबाड़े में भी घूम सकते हैं, यह हुसैनबाग़ इमामबाड़ा के नाम से प्रसिद्ध है।
आपको 1857 की क्रांति से जुड़े स्थान डेलवे की यात्रा भी जरूर करनी चाहिए और अगर आपके पास समय बचता है तो आप लखनऊ के म्यूजियम में घूमने के लिए भी जा सकते हैं, और शहर के इतिहास के बारे में गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लखनऊ घूमने का सही समय – Best Visiting Time Lucknow In Hindi
लखनऊ में घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप लखनऊ की यात्रा करने वाले है तो नवंबर से मार्च महीने तक यात्रा करना आप के लिए सबसे अच्छा समय हो सकता है। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों के मौसम में लखनऊ की यात्रा करने से बचना चाहिए।
लखनऊ के प्रसिद्ध भोजन – Famous Food Of Lucknow In Hindi
लखनऊ में आप को लगभग हर तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर सबसे प्रसिद्ध भोजन की बात करे तो वो है बिरयानी जिसके स्वाद का लुप्त आप को अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान जरूर उठाना चाहीए। इसके अलावा भी लखनऊ में आप को कई स्वादिष्ट व्यंजन मिल जाएंगे जिसमें खीर, शरमल, चाट, जलेबी, भेल, समोसा, और कचौरी आदि शामिल हैं।
लखनऊ कैसे पहुंचे – How To Reach Lucknow In Hindi
लखनऊ उत्तरप्रदेश की राजधानी होने के साथ साथ भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है। लखनऊ भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से लखनऊ पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ कैसे पहुंचे – How To Reach Lucknow By Road In Hindi
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो यह आप के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। लखनऊ भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से लखनऊ पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, जयपुर, आगरा और कानपुर जैसे शहरों से लखनऊ के लिए बस की सुविधा भी मिल जाएगी।
हवाई जहाज द्वारा लखनऊ कैसे पहुंचे – How To Reach Lucknow By Flight In Hindi
अगर आप हवाई जहाज द्वारा लखनऊ की यात्रा करना चाहते हैं तो लखनऊ हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप हवाई जहाज द्वारा आसानी से लखनऊ की यात्रा कर सकते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा लखनऊ कैसे पहुंचे – How To Reach Lucknow By Train In Hindi
भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से लखनऊ के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप ट्रेन द्वारा अपनी लखनऊ यात्रा कर सकते हैं। चारबाग लखनऊ का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा लखनऊ में आप गोमती नगर और आलम नगर रेलवे स्टेशन भी जा सकते हैं।
लखनऊ के प्रसिद्ध बाजार – Best Bazar In Lucknow In Hindi
लखनऊ अपने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ साथ प्रसिद्ध शॉपिंग बाजारों के लिए भी जाना जाता है। हर साल भारी संख्या में लोग लखनऊ के बाजारों में खरीददारी करते हैं। अगर आप अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान यहां पर खरीददारी करना चाहते हैं तो अमीनाबाद मार्केट, आलमबाग मार्केट, लवलेन बाजार, जनपथ बाजार और हजरतगंज मार्केट आदि लखनऊ के सबसे प्रसिद्ध बाजार है जहां से आप खरीददारी कर सकते हैं।
लखनऊ का नक्शा – Map Of Lucknow
Best Tourist Places In Lucknow In Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने लखनऊ में घूमने की जगह के बारे में जाना हैं, अगर आप लखनऊ की यात्रा कर रहे हैं या लखनऊ की यात्रा करने वाले हैं तो ऊपर बताई जगह को अपने पर्यटन स्थलों में जरूर शामिल करें जिससे आपकी लखनऊ यात्रा यादगार बन सके।
सर, आपने जो उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध आनंदी वाटर फॉल के बारे में जो बताया है वह बहुत ज्यादा सही तरीके से बताया है आपने कम शब्दों में आनंदी वाटरफॉल का उल्लेख बहुत ही शानदार ढंग से किया है यह पढ़कर हमें बहुत अच्छा लगा
Thanks Nihal Ji
सर आपने बहुत अच्छे से समझाया है, उपयोगी जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद
Most Welcome
लखनऊ घूमने के बारे में आपने अच्छी जानकारी बताई है |