Best 20 अमृतसर में घूमने की जगह। Amritsar Tourist Places in Hindi

भारत के पंजाब राज्य में स्थित अमृतसर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जो देश दुनिया से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अमृतसर शहर पाकिस्तान की सीमा से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमृतसर अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ साथ मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है।

यह शहर सिक्खों का प्रसिद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र है। स्वर्ण मंदिर अमृतसर का बेहद लोकप्रिय स्थल है जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है। अमृतसर की यात्रा करके आप भरपूर आनंद की अनुभूति कर सकते हैं।

Table of Contents

अमृतसर में घूमने की जगह – Amritsar Mai Ghumne Ki Jagah

अमृतसर कई ऐतिहासिक और आकर्षक पर्यटन स्थलों से भरा हुआ है अमृतसर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. अमृतसर का लोकप्रिय पर्यटन स्थल स्वर्ण मंदिर – Golden Temple, Amritsar In Hindi

अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर सिक्खों के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है जहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर अमृतसर के सबसे आध्यात्मिक स्थानों में आता है। अमृतसर शहर के केंद्र में स्थित इस मंदिर को श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान इस मंदिर को देखने जरूर जाएं।

2. अमृतसर में घूमने की खूबसूरत जगह जलियांवाला बाग – Jallianwala Bagh, Amritsar In Hindi

जलियांवाला बाग अमृतसर का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां पर अंग्रेजो के शासनकाल के दौरान बैसाखी के शांतिपूर्ण जश्न मनाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए उन लोगों पर जनरल डायर के आदेश पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए।

इस बाघ का उद्घाटन डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 1961 में किया था। जलियांवाला बाग अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के नजदीक स्थित है जो की एक सार्वजनिक उद्यान है। यह उद्यान लगभग 6.5 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है।

3. अमृतसर के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघा बॉर्डर – Bagha Border, Amritsar In Hindi

अमृतसर से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है जिसे बाघा बॉर्डर के नाम से जाना जाता है। शाम के समय बाघा बॉर्डर पर काफी लोग घूमने आते हैं। यह स्थान अमृतसर के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है अगर आप अमृतसर की यात्रा कर रहे हैं तो बाघा बॉर्डर जाना ना भूले।

4. अमृतसर में घूमने की जगह महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय – Maharaja Ranjit Singh Museum, Amritsar In Hindi

महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय अमृतसर का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां पर आप को महाराजा की शाही विरासत की कई चीजें देखने को मिल जाएगी जिसमें कवच, हथियार, प्राचीन सिक्के, पांडुलिपिया और खूबसूरत पेंटिंग आदि शामिल हैं। अमृतसर के प्रसिद्ध रामबाग गार्डन से घिरा हुआ यह संग्रहालय समर पैलेस का बदला रूप है। इस खूबसूरत इमारत को देखने काफी पर्यटक आते हैं।

5. अमृतसर में घूमने वाली जगह गुरु के महल – Guru Ke Mahal, Amritsar In Hindi

गुरु महल अमृतसर की आकर्षक जगहों में से एक है जो कि ग्रंथ साहिब और उनके गुरुओं के निवास स्थल के नाम से जाना जाता है। छोटी कुटिया के रूप में स्थित गुरु महल का निर्माण गुरु रामदास जी ने 16 वी शताब्दी में करवाया था। अगर आप अमृतसर की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

6. अमृतसर के दर्शनीय स्थल राम तीर्थ मंदिर – Ram Tirth Temple, Amritsar In Hindi

राम तीर्थ मंदिर अमृतसर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि लव और कुश का जन्म स्थान और महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली भूमि है। कहा जाता है कि रामायण काल के दौरान भगवान राम ने किसी कारणवश माता सीता का त्याग कर दिया था तब माता सीता ने इस स्थान पर आकर महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में आश्रय लिया था। चारों ओर दिव्य अलौकिक वातावरण के बीच झोपड़िया और मूर्तियां बहुत ही खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती है।

7. अमृतसर में देखने लायक जगह हरिका वेटलैंड अभ्यारण – Harika Wetland Sanctuary, Amritsar In Hindi

अमृतसर में शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह अभ्यारण बेस्ट विकल्प है। यहां पर आप को कई तरह के रंग बिरंगे खूबसूरत पक्षी देखने को मिल जाएंगे। बारिश के मौसम में यहां का हरा भरा और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद लुभाता है। अपने परिवार के साथ कुछ समय यहां पर बीता सकते हैं।

8. अमृतसर के प्रमुख मंदिर दुर्गयाना मंदिर – Durgyana Temple, Amritsar In Hindi

दुर्गयाना मंदिर अमृतसर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि देवी दुर्गा को समर्पित है। इस मंदिर को शीतला माता के नाम से भी जाना जाता है। सिल्वर टेंपल के नाम से मशहूर इस प्राचीन मंदिर की नक्काशी बहुत ही खूबसूरत देखने लायक है। कहा जाता है कि दुर्गयाना वही स्थान है जहां पर अश्वमेध यज्ञ के दौरान छोड़े गए घोड़े को लव कुश ने पकड़ लिया था।

9. अमृतसर में घूमने की अच्छी जगह साड्डा पिंड – Sadda Pind, Amritsar In Hindi

साड्ड पिंड अमृतसर शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि अमृतसर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में आता है। यहां पर आप पंजाबियों के रहन सहन और उनकी संस्कृति को अच्छे से देख सकते हैं। यहां पर आप ऊंट की सवारी और घुड़सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर एक बड़ा मार्केट भी मौजूद है जहां पर आप कई तरह की चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप विविध तरह की संस्कृति को देखना पसंद करते हैं तो इस स्थान को देखने जा सकते हैं।

10. अमृतसर में घूमने की जगह पार्टिशन म्यूजियम – Partishan Museum, Amritsar In Hindi

पार्टिशन म्यूजियम अमृतसर का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर आप को अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान जरूर जाना चाहिए। इस म्यूजियम के अंदर आप को वीडियो ग्राफी के जरिए वो चीजे देखने को मिलेगी जिससे पता चलेगा की

हमारे देश को अंग्रेजो से आजादी कितनी मुश्किल से मिली है। यहां पर आप जिस दिन देश आजाद हुआ उस दिन की न्यूज को अपनी आंखो से देख पाओगे। इसको देखने के बाद आप के मन में देश भक्ति की प्रबल भावना पैदा हो जाएगी।

11. अमृतसर की ऐतिहासिक जगह गोविंदगढ़ किला – Govindgarh Fort, Amritsar In Hindi

गोविंदगढ़ किला अमृतसर का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है। यहां पर आप को राजा महाराजाओं के शासन काल के दौरान की कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिल जाएगी जिसमें औजार, वस्त्र, तोप और उस समय के दौरान की रहन सहन की चीजे आदि देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस किले के चारों ओर हरा भरा खूबसूरत गार्डन भी मौजूद है जहां पर बैठ कर आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बीता सकते हैं।

12. अमृतसर के प्रमुख धार्मिक स्थल इस्कॉन मंदिर – Isckon Temple, Amritsar In Hindi

इस्कॉन मंदिर अमृतसर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जो अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राधा कृष्ण की प्रेम कहानी का प्रतीक यह भव्य मंदिर अमृतसर के लक्ष्मण सर चौक के नजदीक स्थित है। यह मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का बेहद पवित्र स्थान माना जाता है।

13. अमृतसर के प्रमुख वॉटर पार्क फनसिटी वॉटर पार्क – Funcity Watarpark, Amritsar In Hindi

फनसिटी वॉटर पार्क अमृतसर के सबसे प्रमुख वॉटर पार्कों में से एक है जहां पर गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में पर्यटक एन्जॉय करने आते हैं। यहां पर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए यह वॉटर पार्क सबसे अच्छा विकल्प है।

14. अमृतसर में घूमने की जगह फनलैंड कंपनी बाग – Funlend Company Bag, Amritsar In Hindi

फनलैंड कंपनी बाग अमृतसर में बच्चों के साथ घूमने की बहुत अच्छी जगह है। बच्चों का यहां पर झूलो का आनंद उठाना और जीव जंतुओं को देखना बहुत पसंद आता है। बच्चों के साथ-साथ यह बाग हर उम्र के लोगों के लिए घूमने का अच्छा स्थान है यहां पर लोग बोटिंग, एडवेंचर एक्टिविटी, पक्षियों और जानवरों को देखने का भरपूर आनंद उठाते हैं।

15. अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन तरन तारन साहिब गुरुद्वारा – Tarn Taran Sahib Gurudwara, Amritsar In Hindi

तरन तारन साहिब गुरुद्वारा अमृतसर के सबसे प्रमुख गुरुद्वारों में से एक है जो की अमृतसर से लगभग 21 किलोमीटर दूर तरन तारन साहिब नाम के गांव में स्थित है। इस गुरुद्वारे का निर्माण सिक्खों के 5 वे गुरु, गुरु अर्जुन देव ने करवाया था। यहां पर एक सरोवर भी मौजूद है जिसका नाम तरनतारन है। अगर आप अमृतसर की यात्रा कर रहे हैं तो इस गुरुद्वारे को देखने जा सकते हैं।

16. अमृतसर में घूमने लायक जगह लाल माता मंदिर – Lal Devi Mata Temple, Amritsar In Hindi

अमृतसर में स्थित लाल देवी माता मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बहुत प्रमुख स्थान है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। शीश महल के नाम से मशहूर यह मंदिर अपने चमत्कार के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर को जम्मू में स्थित वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर माना जाता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपने परिवार के साथ इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

17. अमृतसर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट अकाल तख्त – Akal Takht, Amritsar In Hindi

अकाल तख्त अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में मौजूद हैं जो कि सिक्खों का प्रमुख राजनीतिक संस्थान हैं। इस संस्थान को अमर सिंहासन के नाम से भी जाना जाता है। अकाल तख्त की स्थापना 1606 में गुरु गोविंद सिंह जी ने की थी जो की सिक्खों के 6 वे गुरु थे। स्वर्ण मंदिर में आने वाले काफी पर्यटक इस स्थान को देखने जरूर जाते हैं।

18. अमृतसर के पर्यटन स्थल ब्लिस एक्वा वर्ल्ड – Bliss Aqua World, Amritsar In Hindi

ब्लिस एक्वा वर्ल्ड अमृतसर का बेहद लोकप्रिय वॉटर पार्क है जहां पर लोग गर्मियों के मौसम में विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाने आते हैं। यह वॉटर पार्क परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आप गर्मियों के मौसम में अमृतसर की यात्रा कर रहे हैं तो आप को ब्लिस एक्वा वर्ल्ड वॉटर पार्क को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

19. अमृतसर में घूमने की जगह विवेक साहिब गुरुद्वारा – Vivek Sahib Gurudwara, Amritsar In Hindi

विवेक साहिब सरोवर के किनारे पर स्थित यह गुरुद्वारा अमृतसर का बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इस गुरुद्वारे का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह जी ने करवाया था। यह गुरुद्वारा सिक्खों के 6 वे गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह जी के अनुयायियों के लिए जाना जाता है। अगर आप अमृतसर की यात्रा के रहे हैं तो इस गुरुद्वारे को भी देखने जा सकते हैं।

20. अमृतसर का प्रमुख गुरुद्वारा छेहरटा साहिब – Chheharta Sahib Gurudwara, Amritsar In Hindi

छेहरटा साहिब गुरुद्वारा अमृतसर के प्रमुख गुरुद्वारों में आता है जो कि अमृतसर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिक्खों की आस्था का बहुत प्रसिद्ध केंद्र है। छेहरटा साहिब नामक गांव में स्थित यह गुरुद्वारा अमृतसर का आकर्षक पर्यटन स्थल है।

अमृतसर का यात्रा प्लान – Amritsar Travel Plan

दोस्तों अगर आप अमृतसर में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इस यात्रा प्लान के हिसाब से अपनी यात्रा करनी चाहिए, अत्यधिक यहां लोग यहां पर गोल्डन टेंपल देखने के लिए आते हैं, गोल्डन टेंपल को हरमंदिर साहिब भी कहा जाता है, सबसे पहले आप गोल्डन टेंपल देखने के लिए जाइये, यहां पर पूजा अर्चना करने के बाद आप जलियांवाला बाग में घूमने के लिए जाइए, जलियांवाला बाग देशवासियों की शहादत की निशानी है।

इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप बाघा बॉर्डर सेरेमनी पर जा सकते हैं, पास में ही अकाल तख्त सिख म्यूजियम है, जहां पर आपको जरूर जाना चाहिए यहां पर आप सिख धर्म के बारे में गहन जानकारी ले सकते हैं, इसके बाद आप अमृतसर में स्थित जगह पर शॉपिंग वगैरह कर सकते हैं, आपको अमृतसर का प्रसिद्ध भोजन जरूर ट्राई करना चाहिए।

अमृतसर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Amritsar In Hindi

अमृतसर अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ साथ स्थानीय प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। खीर, चना मसाला, दाल, रोटी, सब्जी, इमली की चटनी, कीमा कुल्चा, पालक पनीर, लच्छा पराठा, तंदूरी चिकन और मटन टिक्का आदि अमृतसर के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद आप अपनी अमृतसर यात्रा के दौरान जरूर उठाए।

अमृतसर के प्रमुख शॉपिंग बाजार – Best Shopping Market Amritsar In Hindi

अगर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ अमृतसर में खरीददारी करना चाहते हैं तो हॉल बाजार, लाहौरी गेट बाजार, कटरा जयमाल सिंह बाजार और शास्त्री बाजार अमृतसर के प्रमुख बाजार है जहां से आप कपड़ो, जूतों आदि की खरीददारी कर सकते हैं।

अमृतसर घूमने का सही समय – Best Visiting Time Amritsar In Hindi

अमृतसर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो की अक्टूबर से लेकर फरवरी माह तक होता है इसी समय अमृतसर में काफी पर्यटक घूमने आते हैं। गर्मी के मौसम में यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से अमृतसर की यात्रा करने से बचना चाहिए।

अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar In Hindi

अमृतसर भारत के विभिन्न इलाकों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अमृतसर की यात्रा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar By Road In Hindi

अमृतसर सड़क मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी अमृतसर यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से अमृतसर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

ट्रेन से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar By Train In Hindi

अमृतसर का रेलवे स्टेशन अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चंडीगढ़ और आगरा जैसे भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा अमृतसर पहुंच सकते।

हवाई जहाज से अमृतसर कैसे जाएं – How To Reach Amritsar By Flight In Hindi

श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर का प्रमुख हवाई अड्डा है जो अमृतसर शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप आसानी से हवाई जहाज द्वारा अमृतसर पहुंच सकते हैं। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

अमृतसर का नक्शा – Map Of Amritsar

Best Visiting Places In Amritsar In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अमृतसर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं। अगर आप अमृतसर में गुमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाये, जिससे आप अपनी यात्रा का अच्छे से लुफ्त उठा सको। और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment