Top 20 सूरत में घूमने की जगह – Surat Tourist Places In Hindi

गुजरात के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक सूरत में घूमने की जगह बहुत अच्छी अच्छी है जहां पर हर साल भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। टेक्सटाइल इंडस्ट्री की वजह से सूरत पुरे भारत में प्रसिद्ध है। डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत को कई नामों से जाना जाता है कई लोग इस शहर को फ्लाईओवर्स का शहर तो कुछ लोग इस शहर को सिल्क सिटी कहते हैं।

ताप्ती नदी के तट पर स्थित सूरत में दुनिया के लगभग 90% हीरे की पॉलिश होती है। प्राचीन समय में सूरत को सूर्यपुर के नाम से जाना जाता था। तेजी से विकसित होते इस शहर में आप को इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल जाएगा। लगभग 15वी शताब्दी में सूरत भारत के सबसे प्रमुख बंदरगाह शहरों में से एक था।

Table of Contents

सूरत में घूमने की जगह – Surat Mai Ghumne Ki Jagah

सूरत का इतिहास भी बेहद प्राचीन रहा है इस शहर का प्रमाण हिंदुओ के प्रसिद्ध महाभारत जैसे धार्मिक ग्रंथों में देखने को मिलता है। सूरत का कपड़ा मार्केट भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध कपड़ा बाजारों में से एक है। इस शहर में ऐसे कई पर्यटन स्थल मौजूद है जो इस शहर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को दर्शाते है। सूरत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. सूरत में घूमने की अच्छी जगह डूमस बीच – Dumas Beach, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

डुमस बीच सूरत में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है जहां पर आप को हमेशा कई पर्यटक अपने दोस्तो, पार्टनर या फैमली के साथ देखने को मिल जाएंगे। अन्य बीचों की तुलना में इस बीच की रेत काली है जो इस बीच को अलग बनाती है।

यह बीच सूरत शहर के केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शहर की भीड़ भाड़ भरे वातावरण से मुक्त यह बीच अपने शान्त वातावरण के लिए जाना जाता है जहां पर आप अपने परिवार के साथ सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं।

2. सूरत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जगदीश चंद्र बोस एक्वेरियम – Jagdish Chandra Bose aquarium, Surat in Hindi

सूरत में घूमने की जगह

अगर आप मछलियां देखने के शौकीन हैं तो जगदीशचंद्र बोस एक्वेरियम आप के लिए बहुत अच्छा स्थान है। यहां पर आप को कई प्रकार की मछलियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। समुद्री जल का घर, डबल मंजिला शार्क टैंक, जेली फिश पुल और अद्भुत डॉल्फिन सुरंग इस एक्वेरियम के प्रमुख आकर्षण है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं।

3. सूरत में घूमने की जगह गोपी झील – Gopi Lake, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

गोपी झील सूरत का एक बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण 16वी शताब्दी मे मलिक गोपी ने करवाया था इसलिए इस झील का नाम गोपी झील पड़ा। मलिक गोपी उस समय के गवर्नर थे। बोटिंग, जिपलाइन और बंपर राइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों को आप यहां पर अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा इस झील के यहां पर बच्चो के लिए भी कई तरह की एक्टिविटी कराई जाती है।

4. सूरत के प्रसिद्ध मंदिर चिंतामणि जैन मंदिर – Chintamani Jain Temple, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

चिंतामणि जैन मंदिर सूरत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की एक प्राचीन मंदिर है कहा जाता है कि यह मंदिर 300 से भी अधिक साल पुराना है। यह मंदिर जैन उपदेशक आचार्य हेमचंद्र, राजा कुमारपाल और राजा सोलंकी के वनस्पति रंग चित्रों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी सूरत यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

5. सूरत में घूमने लायक जगह सरथाणा नेचर पार्क और चिड़ियाघर – Sarthana Nature Park And Zoo, Surat In Hindi

लगभग 80 एकड़ के विशाल भू-भाग में फैला हुआ यह पार्क वन्य जीव और पक्षी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा स्थान है जहां पर आप को कई प्रकार के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे। ताप्ती नदी के तट पर स्थित यह पार्क सूरत शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है। आप की जानकारी के लिए बता दे कि यह पार्क हर सप्ताह के सोमवार को बंद रहता है और बाकी के दिनों में रोज सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।

6. सूरत में घूमने वाली जगह साइंस सेंटर – Science Centre, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

साइंस सेंटर सूरत का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर आप को विज्ञान और आधुनिक सूरत से जुड़ी कई जानकारी देखने को मिल जाएगी जिसमें डायमंड सिटी, टेक्सटाइल और वर्ल्ड स्पेस आदि का संग्रह शामिल हैं। फन साइज गैलरी, सरदार पटेल म्यूजियम और प्लेनेटोरियम आदि इस सेंटर के सबसे प्रमुख आकर्षण है।

7. सूरत के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन डच गार्डन – Dutch Garden, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

अगर आप अपनी सूरत यात्रा के दौरान भीड़ भाड़ से मुक्त शांत खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो डच गार्डन आप के लिए बहुत अच्छा स्थान है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ आराम से सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं। चारों ओर से पेड़ पौधों से घिरा हुआ यहां का हरा भरा मनोरम वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है।

8. सूरत के प्रमुख दर्शनीय स्थल स्वामी नारायण मंदिर – Swami Narayan Temple, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

तापी नदी के तट पर स्थित स्वामी नारायण मंदिर सूरत के सबसे लोकप्रिय मंदिरो में से एक है जो की हिंदुओ की धार्मिक आस्था का प्रसिद्ध केंद्र है। काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर की खूबसूरत नक्काशी और वास्तुकला देखने लायक है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। शाम के समय लाइटिंग की वजह से इस मंदिर के यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है।

9. सूरत में घूमने की जगह सुवाली बीच – Suvali Beach, Surat In Hindi

सूरत में घूमने की जगह

सूरत शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुवाली बीच एक खूबसूरत शांत समुद्र तट हैं। काली रेत का यह समुद्र तट कई मील के क्षेत्र में फैला हुआ है। धीरे धीरे यह समुद्र तट पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है। यहां का शान्त वातावरण पर्यटकों को रोमांच से भर देता है। अगर आप सूरत की यात्रा कर रहे हैं तो इस बीच को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

10. सूरत में घूमने की खूबसूरत जगह स्नेह रश्मि वनस्पति उद्यान -Sneh Rashmi Botanical Garden, Surat In Hindi

चारों ओर से हरियाली से घिरे हुए इस उद्यान में आप को कई विलुप्त वनस्पतियो की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। पहले यह उद्यान एक औषधीय उद्यान हुआ करता था जिसको बाद में विकसित कर के वनस्पति उद्यान बना दिया गया। यहां के शांत और मनोरम वातावरण में आप अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं।

11. सूरत के प्रमुख धार्मिक स्थल अंबिका निकेतन मंदिर – Ambika Niketan Temple, Surat In Hindi

तापी नदी के तट पर स्थित अंबिका निकेतन मंदिर सूरत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में आता है जो की हिंदुओ की धार्मिक आस्था का पवित्र केंद्र है। इस मंदिर का निर्माण 1969 में किया गया। इस मंदिर में जाने के बाद आप के मन को बेहद शांति का आभास होगा। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी सूरत यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

12. सूरत के प्रमुख पर्यटन स्थल मोदी रिसॉर्टस और मनोरंजन पार्क – Modi Resorts And Entertainment Park, Surat In Hindi

सूरत शहर के केंद्र में स्थित मोदी रिजॉर्ट्स और मनोरंजन पार्क दिन के समय में पिकनिक मनाने के लिए बहुत अच्छा स्थान है। यह एक रिसॉर्ट सह वॉटर पार्क है। पार्क के पुल साइड लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा यहां पर रात के समय ठहरने के लिए अच्छे कमरों की सुविधा भी मौजूद है। यहां पर आप अपने दोस्तो या परिवार के साथ भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं।

13. सूरत का आकर्षक पर्यटन स्थल दांडी – Dandi, Surat In Hindi

समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाने वाला दांडी विकेंड पर अपने परिवार या दोस्तो के साथ छुट्टियां बिताने के लिए अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। खूबसूरत समुद्र तट गंतव्य दांडी की प्राकृतिक सुंदरता बेहद अद्भुत देखने लायक है। यहां पर रेत पर बैठकर आप प्रकृति की गोद में सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं।

14. सूरत में घूमने की जगह वॉटर फन पार्क – Watar Fun Park, Surat In Hindi

चबा चबा चब वॉटर पार्क के नाम से मशहूर वॉटर फन पार्क सूरत के प्रसिद्ध पार्क में से एक है जहां पर भारी संख्या में लोग एन्जॉय करने आते हैं। यहां पर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी को भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। यह पार्क सूरत के हजीरा रोड पर स्थित है।

15. सूरत में घूमने के प्रमुख स्थान वृंदावन बाग – Vrundavan Bagh, Surat In Hindi

वृंदावन बाग सूरत का बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय बाग है जिसको 1992 में खोला गया। एक वॉटर गजेबो, वॉकवे, प्ले पेन और जॉगिंग ट्रैक आदि का भरपूर आनंद आप इस बाग में उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क में आप बोटिंग का भी लुप्त उठा सकते हैं। यहां का हरा भरा, मनोरम और आकर्षक वातावरण पर्यटकों को बेहद लुभाता है।

16. सूरत में घूमने की फेमस जगह तीथल बीच – Tithal Beach, Surat In Hindi

टीथल बीच सूरत का एक खूबसूरत शांत समुद्र तट हैं जहां पर आप अपने परिवार के साथ सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं। इसके अलावा आप समुद्र तट पर ऊंट की सवारी, घोड़े की सवारी और पानी की सवारी आदि का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

काली रेत से घिरा यह समुद्र तट अपनी खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। इसके अलावा इस बीच के आस पास दो तीन मंदिर भी मौजूद है जिसमे स्वामी नारायण मंदिर, विष्णु मंदिर और साई बाबा मंदिर आदि शामिल हैं जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं।

17. सूरत के प्रसिद्ध पार्क प्रिया दर्शन इंदिरा गांधी पार्क – Priyadarshan Indira Gandhi Park, Surat In Hindi

प्रिया दर्शन इंदिरा गांधी पार्क सूरत के सबसे प्रसिद्ध पार्क में से एक है जहां का हरा भरा और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। जॉगिंग करने के लिए यह पार्क बहुत अच्छा स्थान है इसके अलावा इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूलो की सुविधा भी है।

18. सूरत टूरिस्ट प्लेस वंसदा नेशनल पार्क – Vansda National Park, Surat In Hindi

चारों ओर से घने पेड़ों की हरियाली से घिरा हुआ यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा है। यहां का हरा भरा वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। वंसदा पहले गुजरात की एक रियासत हुआ करता था। यह शहर बांस के वृक्षारोपण से घिरा हुआ है।

19. सूरत के आस पास घूमने की जगह कबीरवाद द्वीप – Kabirvad Dweep, Surat In Hindi

अगर आप सूरत के आस पास घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो कबीरवाद द्वीप काफी अच्छा स्थान है जो की गुजरात के भरूच जिले में स्थित एक छोटा सा द्वीप है। यह स्थान प्राचीन समय में महान संत कबीर का निवास स्थान हुआ करता था। इस द्वीप के यहां पर कई बरगद के पेड़ मौजूद है जो इस द्वीप की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं।

सूरत में घूमने की जगह हजीरा विलेज – Hajira Village, Surat In Hindi

अरब सागर के तट पर स्थित हजीरा विलेज मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा स्थान है जहां पर काफी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। इसके अलावा यहां पर कई गर्म पानी के झरने भी मौजूद है जो देखने लायक है। अरब सागर का खूबसूरत दृश्य पर्यटकों को रोमांच से भर देता है सुबह और शाम के समय यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है।\

सूरत में घूमने का यात्रा प्लान – Surat Travel Plan

दोस्तों अगर आप गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, यहां पर मैं आपके लिए एक खूबसूरत यात्रा प्लान दे रहा हूं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं, सबसे पहले आपको गुजरात शहर में घूमना चाहिए, यहां पर आपको सबसे पहले यहां के सारथना नेचर पार्क में जाना चाहिए तथा इसके बाद आपको गोपी तलाव में घूमना चाहिए गोपी तलाव में घूमने के बाद आप सरदार पटेल के खूबसूरत म्यूजियम में जा सकते हैं, यहां पर एग्जिबिशन लगती है, जिसे जरूर देखना चाहिए।।

इसके बाद आपको यहां की विरासत देखना चाहिए और शॉपिंग करनी चाहिए या आप यहां पर यहां के डच गार्डन में जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आप नदी किनारे घूमने के लिए भी जा सकते हैं, यहां पर तापी नदी है।

सूरत घूमने का सही समय – Best Visiting Time Surat In Hindi

सूरत घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है जो की नवंबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है। इसी दौरान पर्यटक सबसे ज्यादा सूरत की यात्रा करना पसंद करते हैं। गर्मियों के मौसम में सूरत की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सूरत का प्रसिद्ध भोजन और व्यंजन – Local Famous Food In Surat In Hindi

सूरत में आप को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन देखने को मिल जाएंगे लेकिन खाखरा, थेपला, खमन, ढोकला और सुरती आदि सूरत के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन है जिनके स्वाद का लुप्त आप अपनी सूरत यात्रा के दौरान जरूर उठाए। इसके अलावा यहां की गुजराती थाली पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

सूरत के प्रमुख शॉपिंग मार्केट – Famous Shopping Market In Surat In Hindi

अगर आप अपनी सूरत यात्रा के दौरान खरीददारी करना चाहते हैं तो ओल्ड बॉम्बे मार्केट, सहारा दरवाजा, डुमास रोड और चौटा मार्केट आदि सूरत के सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मार्केट है जहां से आप कई तरह की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

सूरत कैसे जाएं – How To Reach Surat In Hindi

सूरत सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अपनी सूरत यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से सूरत कैसे जाएं – How To Reach Surat By Train In Hindi

सूरत रेल मार्ग द्वारा मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर जैसे भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आसानी से अपनी सूरत यात्रा कर सकते हैं।

हवाई जहाज द्वारा सूरत कैसे जाएं – How To Reach Surat By Flight In Hindi

सूरत का हवाई अड्डा सूरत शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा भी मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से सूरत कैसे जाएं – How To Reach Surat By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा सूरत की यात्रा करना आप के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है सूरत गुजरात का प्रमुख शहर होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से सूरत पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे भारत के कई शहरों से सूरत के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

सूरत का नक्शा – Map Of Surat

FAQs

1 – सूरत का पुराना नाम क्या है?

Ans – सूरत का पुराना नाम सूर्यपुर हुआ करता था।

2 – क्या सूरत में समुद्र तट हैं?

Ans – सूरत शहर के नजदीक में खूबसूरत काला रेतीला समुद्र तट हैं जो स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है।

3 – सूरत किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

Ans – सूरत मुख्य रूप से कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है कपड़ो के थोक व्यापार के लिए सूरत की पूरे भारत में एक अलग पहचान है।

4 – सूरत किसलिए प्रसिद्ध है?

Ans – सूरत हीरे तराशने के लिए भारत के साथ साथ दुनिया भर में प्रसिद्ध है दुनिया के लगभग 90% हीरे की पॉलिश सूरत में होती है।

Surat Tourist Places In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सूरत में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप गुजरात के इस खूबसूरत शहर की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ऊपर बताये पर्यटन स्थलों को अपनी सूचि में जरूर शामिल करें, इसके साथ ही जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment