गंगा नदी के किनारे पर स्थित वाराणसी में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध है। भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित इस स्थान को काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान हिंदुओ के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में से एक है।
दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में शामिल इस शहर में आप को कई मंदिर, घाट और पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे जो हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओ को अपनी और आकर्षित करते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जो की भगवान शिव जी को समर्पित है यह मंदिर प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
वाराणसी में आप को भारतीय पर्यटकों के अलावा भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी देखने को मिल जाएंगे जो यहां की खूबसूरत संस्कृति को देखने आते हैं। कई लोग शुद्धिकरण और मुक्ति के लिए भी यहां पर आते हैं गंगा नदी के तट पर मौजूद स्नान घाटों के लिए वाराणसी बहुत प्रसिद्ध है।
वाराणसी में घूमने की जगह – Varanasi Mai Ghumne Ki Jagah
वाराणसी हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बेहद पवित्र स्थान माना जाता है। वाराणसी का इतिहास भी बहुत प्राचीन रहा है कहा जाता है कि हजारों साल पहले भगवान शिव जी ने इस नगर की स्थापना की थी। वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. वाराणसी में घूमने की अच्छी जगह काशी विश्वनाथ मंदिर – Kashi Vishwanath Temple, Varanasi In Hindi
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी का बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो भगवान शिव जी को समर्पित है। इस मंदिर को वाराणसी के साथ-साथ भारत के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण मंदिरो में से एक माना जाता है। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं।
यह मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का प्रसिद्ध केंद्र है। यहां पर पहुंचने के बाद आप के मन को बेहद शांति की अनुभूति होगी। अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करना नही भूले इसके बिना आप की वाराणसी यात्रा अधूरी है।
2. वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल रामनगर किला – Ramnagar Fort, Varanasi In Hindi
रामनगर किला वाराणसी का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण 18 वी शताब्दी मे किया गया। इसका निर्माण यहां के राजा बलवंत सिंह के निर्देश पर किया गया। इसके अलावा यहां पर क्षेत्रीय इतिहास से संबंधित एक संग्रहालय भी मौजूद है। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बहुत पसंद किया जाता है।
3. वाराणसी में घूमने की जगह अस्सी घाट – Assi Ghat, Varanasi In Hindi
अस्सी घाट हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है जिस जगह पर महान कवि तुलसीदास का निधन हुआ था यह वही स्थान माना जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस स्थान पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ लगी रहती है। इस घाट पर डुबकी लगाना बहुत पवित्र माना जाता है। अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान इस घाट को देखने जरूर जाएं।
4. वाराणसी के प्रमुख मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर – Sankat Mochan Hanuman Temple, Varanasi In Hindi
संकट मोचन हनुमान मंदिर वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल हैं जहां पर वाराणसी की यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग दर्शन करने जरूर जाते हैं। यह मंदिर भगवान राम और हनुमान जी को समर्पित है। यहां पर आप को कई बंदर भी देखने को मिल जाएंगे। इस मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डु लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।
5. बनारस में घूमने की जगह दुर्गा मंदिर – Durga Temple, Banaras In Hindi
दुर्गा मंदिर बनारस के सबसे लोकप्रिय मंदिरो में से एक है जो कि बनारस का बेहद प्राचीन मंदिर है। कहा जाता है कि शुम्भ और निशुम्भ का वध करने के बाद देवी दुर्गा ने इसी स्थान पर विश्राम किया था। इस मंदिर के सामने एक सरोवर भी मौजूद है। यह मंदिर बनारस के रामनगर इलाके में गंगा नदी के तट पर स्थित है।
6. वाराणसी के प्रमुख दर्शनीय स्थल नया विश्वनाथ मंदिर – New Vishwanath Temple, Varanasi In Hindi
यह सिर्फ एक मंदिर नही है बल्कि 7 अलग-अलग मंदिरो से मिलकर बना काफी बड़ा धार्मिक परिसर है जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर मौजूद है। यह मंदिर वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में आता है इसलिए यहां पर कई पर्यटक दर्शन करने आते रहते हैं। यह मंदिर धार्मिक आस्था का काफी प्रसिद्ध केंद्र है। अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान इस मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।
7. काशी में घूमने की जगह गंगा घाट – Ganga Ghat, Kashi In Hindi
गंगा घाट काशी के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक है जो पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। वैसे तो आप को काशी में कई घाट देखने को मिल जाएंगे लेकिन गंगा घाट का अलग ही महत्व है। इसके अलावा यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का बहुत ही मनमोहक दृश्य देख सकते हैं और यहां पर बोटिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।
8. वाराणसी के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन दशाश्वमेध घाट – Dashashwamedh Ghat, Varanasi In Hindi
दशाश्वमेध घाट वाराणसी का बेहद लोकप्रिय घाट है जो काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर गंगा नदी के तट पर स्थित है। कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी स्थान पर दशाश्वमेध यज्ञ किया था। यहां पर होने वाली दिव्य गंगा आरती को देखना नहीं भूले। इसके अलावा यहां पर आप ऊंट और घोड़े की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।
9. वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थल तुलसी मानस मंदिर – Tulsi Manas Temple, Varanasi In Hindi
तुलसी मानस मंदिर वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में आता है जो की बनारस केंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपने परिवार के साथ इस मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।
10. वाराणसी में घूमने की जगह भारत माता मंदिर – Bharat Mata Temple, Varanasi In Hindi
1936 में निर्मित यह मंदिर अपनी तरह का वाराणसी का बेहद आकर्षक और प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर जाने के बाद आप गर्व का अनुभव करेंगे। इस मंदिर को भारत के नक्शे के रूप में चित्रित किया गया है जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। अगर आप वाराणसी में घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो इस मंदिर को देखने जरूर जाएं।
11. वाराणसी में घूमने लायक स्थान मणिकर्णिका घाट – Manikarnika Ghat, Varanasi In Hindi
मणिकर्णिका घाट भी वाराणसी का बेहद प्रसिद्ध घाट है जो कि एक बहुत ही प्राचीन घाट है। इस घाट को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं। यह घाट हिंदुओ की धार्मिक आस्था में काफी महत्व रखता है। अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान इस घाट को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
12. वाराणसी के प्रमुख तीर्थ स्थल चौसठ योगिनी मंदिर – Chousath Yogini Temple, Varanasi In Hindi
चौसठ योगिनी माता को समर्पित यह मंदिर वाराणसी के लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में आता है जो कि वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा घाट के नजदीक स्थित है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपने परिवार के साथ इस मंदिर में माता के दर्शन करने जा सकते हैं।
13. वाराणसी के आस पास घूमने की जगह चुनार का किला – Chunar Fort, In Hindi
अगर आप वाराणसी के नजदीक घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो चुनार का किला आप के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यह किला वाराणसी शहर से लगभग 22 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में मौजूद हैं। अगर आप ऐतिहासिक स्थल देखना पसंद करते हैं तो इस किले को देखने जरूर जाएं।
14. वाराणसी के नजदीक घूमने की जगह सारनाथ मंदिर – Sarnath Temple, Varanasi In Hindi
सारनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है जो वाराणसी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शांत वातावरण में कुछ समय बिताने के लिए यह स्थान काफी अच्छा है। इसी स्थान पर गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। सारनाथ में घूमने की जगह काफी लोकप्रिय है जिसमे अशोक स्तंभ, चौखंडी स्तूप, पुरातत्व संग्रहालय, तिब्बती मंदिर, धमेख स्तूप, मठ और थाई मंदिर आदि शामिल हैं।
15. वाराणसी में घूमने की जगह फन सिटी वॉटर पार्क – Fun City Watar Park, Varanasi In Hindi
अगर आप वाराणसी के प्रमुख घाटों और मंदिरो में दर्शन करने के बाद अपने परिवार या दोस्तो के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो यह वॉटर पार्क आप के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यहां पर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी को भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में काफी लोग यहां पर एन्जॉय करने आते हैं।
16. वाराणसी में घूमने की खूबसूरत जगह संत रविदास उद्यान – Sant Ravidas Garden, Varanasi In Hindi
संत रविदास जी को समर्पित यह उद्यान वाराणसी का काफी लोकप्रिय उद्यान है जो की एक आर्टिफिशियल उद्यान है। इस गार्डन में आप अपने पार्टनर के साथ एक क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां का शान्त और हरा भरा सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।
17. बनारस की प्रसिद्ध जगह बनारस सिल्क एंपोरियम – Banaras Silk Emporium, Banaras In Hindi
आपने बनारसी साड़ी का नाम तो जरूर सुना होगा अगर आप बनारस में साड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि बनारस सिल्क साड़ी एंपोरियम बनारस में साड़ीयो के एक थोक विक्रेता और निर्माता है। जहां पर आप को कई तरह की साड़ीया उचित मूल्य पर मिल जाएगी।
18. वाराणसी में देखने लायक जगह हरिश्चंद्र घाट – Harishchandra Ghat, Varanasi In Hindi
वाराणसी में आप को कई घाट देखने को मिल जाएंगे लेकिन हरिश्चंद्र घाट यहां के सबसे प्रमुख घाटों में आता है। दाह संस्कार के लिए यह घाट काफी प्रसिद्ध है। गंगा घाट के नजदीक स्थित इस घाट को देखने कई लोग आते हैं। इस घाट पर एक शिव मंदिर भी मौजूद है। यह घाट हिंदुओ की धार्मिक आस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
19. वाराणसी में घूमने की जगह नेपाली मंदिर – Nepali Temple, Varanasi In Hindi
इस मंदिर का निर्माण नेपाल के राजा राणा बहादुर शाह ने अपने वाराणसी निर्वासन के दौरान करवाया। यह मंदिर नेपाल के सबसे प्राचीन मंदिरों में आता है जो की भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला पत्थर, लकड़ी और टेराकोटा की खूबसूरत नक्काशी से बनी हुई है। यह मंदिर नेपाल के प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर से काफी मिलता जुलता है।
20. वाराणसी के प्रमुख घाट शिवला घाट – Shivla Ghat, Varanasi In Hindi
शिवला घाट हिंदुओ की धार्मिक आस्था में काफी महत्व रखता है यह घाट वाराणसी के प्रसिद्ध चैत सिंह गढ़ के नजदीक स्थित है। यहां पर आप नाव की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं बोटिंग पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। अगर आप वाराणसी की यात्रा कर रहे हैं तो शिवला घाट को देखने जरूर जाएं।
वाराणसी के खूबसूरत मंदिर – Famous Temples of Varanasi
दोस्तों वाराणसी बहुत ही अद्भुत स्थान है और देवभूमि है, यहां के खूबसूरत मंदिरों के बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है, अगर आप वाराणसी में जा रहे हैं तो आपको इन मंदिरों में जरूर जानना चाहिए, वाराणसी में सबसे महत्वपूर्ण मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर है, जो गोल्डन टेंपल के लिए जाना जाता है, इसके बाद दुर्गा मंदिर तथा संकट मोचन हनुमान मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है, यहां पर तुलसी मानस मंदिर और सारनाथ मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है तथा विश्व भर से दर्शन यहां पर आते रहते हैं।
हिंदू धर्म में यह सभी मंदिर बहुत अधिक मान्य है और सालाना भगतजन यहां पर दर्शन के लिए आते रहते हैं, इसके अलावा बिरला मंदिर भी बेहद प्रसिद्ध है तथा अगर आपके पास समय बचता है तो आप अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं, इन सभी मंदिरों की वास्तुकला भी बेहद लाजवाब है।
वाराणसी का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन और व्यंजन – Local Famous Food Varanasi In Hindi
वाराणसी में आप को कई तरह के फेमस फूड देखने को मिल जाएंगे जिसमें बाटी, कचौरी, पानी पूरी, चाट, टिकिया, जलेबी और बनारसी केकंद मिठाई आदि शामिल हैं। इसके अलावा अगर आप पान खाने के शौकिन है तो आपने
बनारसी पान का नाम तो सुना ही होगा अगर नही भी सुना तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि बनारस के पान बहुत ही प्रसिद्ध है जिनके स्वाद का लुप्त उठाना नही भूले।
वाराणसी घूमने का सही समय – Best Visiting Time In Varanasi In Hindi
वाराणसी में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो की नवंबर से मार्च माह तक का होता है। नवंबर में यहां पर गंगा महोत्सव का आयोजन भी होता है जो 5 दिन का होता है जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक सम्मिलित होते हैं।
वाराणसी कैसे जाएं – How To Reach Varanasi In Hindi
वाराणसी भारत के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है जिसकी वजह से यह स्थान भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी कैसे जाएं – How To Reach Varanasi By Road In Hindi
वाराणसी हिंदुओ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जिसकी वजह से यह स्थान सड़क मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से अपनी वाराणसी यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और आस पास के प्रमुख शहरों से वाराणसी के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।
हवाई जहाज से वाराणसी कैसे जाएं – How To Reach Varanasi By Flight In Hindi
लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा वाराणसी का प्रमुख हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते।
ट्रेन से वाराणसी कैसे जाएं – How To Reach Varanasi By Train In Hindi
अगर आप ट्रेन द्वारा वाराणसी की यात्रा करना चाहते हैं तो वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन यहां का प्रमुख रेलवे स्टेशन है यह रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा अपनी वाराणसी यात्रा कर सकते हैं।
वाराणसी का नक्शा – Map Of Varanasi
FAQ
1 – वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कोनसा है?
2 – वाराणसी के प्रमुख शॉपिंग मार्केट कौनसे हैं?
Best Visiting Places In Varanasi In Hindi
दोस्तों उम्मीद करता हूँ वाराणसी में घूमने की जगह के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी, अब आप बहुत ही आसानी से अपने लिए वाराणसी में घूमने लायक जगह का चुनाव कर पाओगे और अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हो। इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।