फरीदाबाद में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह | Faridabad Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में हम फरीदाबाद में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी लेंगे, फरीदाबाद हरियाणा का एक जिला है तथा बहुत ही खूबसूरत शहर है यह दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में भी पड़ता है तथा राजधानी चंडीगढ़ से लगभग 900 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,

फरीदाबाद को हरियाणा की सेटेलाइट सिटी के नाम से भी जाना जाता है। फरीदाबाद में घूमने के लिए कई जगह हैं, यह शहर यमुना नदी के किनारे पर बसा हुआ है, यहां पर घूमने के लिए खूबसूरत झील, टाउन पार्क और गोल्फ कोर्स जैसी कई जगह है,

इस आर्टिकल में हम फरीदाबाद में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह और फरीदाबाद में मशहूर भोजन के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे, आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और फरीदाबाद में घुमने की जगह के बारे में देख लेते हैं।

Table of Contents

फरीदाबाद में घूमने की जगह – Faridabad Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो फरीदाबाद में घूमने की कई जगह हैं, जब आप फरीदाबाद में घूमने के लिए जाएंगे तो नई नई जगह एक्सप्लोर करेंगे, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे महत्वपूर्ण 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं।

1. सूरजकुंड – Surajkund

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

सूरजकुंड फरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह कुंड फरीदाबाद शहर से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर है, इस कुंड का इतिहास लगभग 10 वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, इसके आसपास अरावली की पहाड़ियां है,

और बेहतरीन हरियाली है, यहां का माहौल बहुत ही खूबसूरत है, और हर साल यहां पर एक मेला भी लगता है, जिसमें अलग-अलग धर्म के लोग इकट्ठा होकर सूरजकुंड प्रदर्शन मनाते हैं।

2. बडख़ल झील – Badhkal Lake

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

बडख़ल झील फरीदाबाद में घूमने के लाजवाब जगहों में से एक है, यह फरीदाबाद से कुछ ही दूरी पर स्थित है, तथा एक कृत्रिम झील है, इसके आसपास काफी हरियाली है, तथा कई छोटी पहाड़ियां है,

जिससे कि पिकनिक मनाने और परिवार के संग घूमने के लिए लोकल लोग काफी अधिक मात्रा में आते हैं, इस झील में आप नौका भी चला सकते हैं, मानसून के समय में यह झील पानी से लबालब भरी रहती है।

3. राजा नाहर सिंह महल – Raja Nahar Singh Palace

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

राजा नाहर सिंह महल फरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह महल बल्लभगढ़ में स्थित राजा नाहर सिंह का महल है जोकि 18 वीं शताब्दी में इस इलाके पर राज किया करते थे,

यहां पर राजपूत और मुगल वास्तुकला का बेहद ही खूबसूरत संगम देखने को मिलता है, महल में खूबसूरत मेहराब, घुम्बंद दार छतें तथा खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेंगे।

4. अरावली गोल्फ कोर्स – Aravalli Golf Course

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

अरावली की पहाड़ियों के बीच गोल्फ खेलने का मजा ही कुछ अलग है, अगर आप गोल्फ खेलने के दीवाने हैं तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर हरियाली काफी अधिक है और लंबे-लंबे घास के मैदान है, यहां पर आप कई विदेशी लोगों को गोल्फ खेलते देख पाएंगे, इसके अलावा भी यहां पर आप कई अलग प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर आप लोकल भोजन का आनंद भी ले पाएंगे।

5. टाउन पार्क – Town Park

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

टाउन पार्क को राजा नाहर सिंह पार्क के नाम से भी जाना जाता है, यह फरीदाबाद में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, चहल-पहल वाले शहर के साथ ही आपको टाउन पार्क में आनंद करने का मौका मिलेगा, यहाँ पर पार्क में पेड़ पौधों को बहुत वेल्मेंटल रखा गया है, बच्चों के खेलने के लिए कई प्रकार के झूले आपको मिल जाएंगे और इस पार्क में आप कई प्रकार की फन एक्टिविटी भी कर सकते हैं, शहर की भीड़भाड़ से दूर यह इलाका काफी शांत है।

6. बाबा फरीद का मकबरा – Baba Farid’s Tomb

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

बाबा फरीद का मकबरा फरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल हैं में से एक है, बाबा फरीद एक सूफी संत थे, जिनका इतिहास 12वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, इस मकबरे की वास्तुकला भारतीय और इस्लामिक वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण प्रदर्शित करती है, यह जगह काफी शांत है, और बहुत से मुस्लिम धर्म के लोग यहां पर इबादत करने आते रहते हैं, यह जगह फरीदाबाद की अजरोडा नामक इलाके में स्थित है।

7. शिरडी साईं बाबा मंदिर – Shirdi Sai Baba Temple

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

फरीदाबाद में भी शिर्डी के साईं बाबा का एक बेहद खूबसूरत मंदिर है, यह शिरडी के मंदिर की हूबहू कॉपी बनाई गई है और सफेद मार्बल से बना बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, अंदर बहुत ही खूबसूरत नक्काशी की गई है, पूरे भारतवर्ष से आने वाले भगतजन यहां पर पूजा अर्चना करते हैं, साल में यहां पर कई त्योहारों में जश्न मनाए जाते हैं तथा मेडिटेशन के लिए यह स्थान बहुत ही सही रहता है।

8. धौज झील – Dhauj Lake

फरीदाबाद में घूमने की जगहFaridabad Tourist Places In Hindiफरीदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलफरीदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलफरीदाबाद का प्रमुख धार्मिक स्थल

धौज झील फरीदाबाद की प्रमुख जिलों में से एक है, धौज झील नामक यह झील फरीदाबाद में स्थित अरावली पहाड़ियों के करीब बनाई गई एक कृत्रिम झील है, अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत इलाके में घूमना चाहते हैं तो यह झील आपके लिए सबसे सही रहेगी,

यहां पर आप कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं, वाटर एक्टिविटी तो कर ही सकते हैं, इसी के साथ-साथ आप यहां पर रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग और रेप्लिंग जैसी एक्टिविटी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी सबसे मशहूर माना गया है।

9. असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य – Asola Bhatti Wildlife Sanctuary

असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य फरीदाबाद में घूमने की सुप्रसिद्ध जगह में से एक है, अगर आप जीव प्रेमी हैं, तो आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए, यह स्थान दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के समीप बनाया गया है, तथा इस स्थान का इकोसिस्टम बहुत अधिक डायवर्स है,

यहां पर आपको जंगल घास के मैदान मिल जाएंगे, आप यहां पर कई भारतीय तथा विदेशी नस्लों के जानवरों को देख सकते हैं, पक्षी विहार जैसी एक्टिविटी के लिए भी यह स्थान उचित माना गया है।

10. पाली गांव – Pali Village

पाली गांव फरीदाबाद से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अगर आप हरियाणा के गांवों के बारे में जानना चाहते हैं और गांव के ग्रामीण लोगों के रहन सहन के बारे में देखना चाहते हैं तो आपको पाली गांव में जरूर आना चाहिए,

यहां पर पाली का प्रसिद्ध शिव मंदिर भी स्थित है, और इसके अलावा गांव की कई खूबसूरत चीजें भी आपको देखने को मिलेंगी, आप गांव के आम जन के साथ मिलकर यहां के त्योहारों में हिस्सा ले सकते हैं।

फरीदाबाद जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Faridabad Travel Plan in Hindi

दोस्तों यहां पर मैं आपको 3 दिन का एक यात्रा प्लान दे रहा हूं, अगर आपके पास समय बचता है तो आप इस 3 दिन के यात्रा प्लान को आगे बढ़ा सकते हैं।

पहले दिन: पहले दिन की यात्रा आपको सूरजकुंड से शुरू करनी चाहिए, सूरजकुंड देखने के बाद आप बड़खल झील देखने के लिए जा सकते हैं, यहाँ आपको शाम हो जाएगी, शाम के समय आप राजा नाहर सिंह पैलेस मैं घूमने के लिए जा सकते हैं, जो कि बल्लबगढ़ में स्थित है, यहां पर आप इसकी गहरी वास्तुकला मैं झांकीये तथा पुरानी चीजों को देखिए।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की शुरुआत आपको अरावली पहाड़ियों से करनी चाहिए, सबसे पहले आपको अरावली पहाड़ियों में स्थित गोल्फ के मैदानों में घूमने के लिए जाना चाहिए, आप यहां पर गोल्फ खेलने का आनंद भी ले सकते है, इसके पश्चात दोपहर को आप टाउन पार्क में रिलैक्स कर सकते हैं, यह पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन मार्क है, उसके बाद शाम के समय आप फरीदाबाद के लोकल मार्केट में शॉपिंग कर सकते हैं, आप यहाँ के लोकल ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं, तथा टेक्सटाइल भी खरीद सकते हैं जीसके लिए यह शहर जाना जाता है।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको बाबा फरीद के मकबरे को देखना चाहिए, तथा शाम के समय आप भोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर शाम के समय पक्षियों को देखने का अलग ही आनंद होता है, बिल्कुल शांझ के समय आप यहां के शिर्डी साईं बाबा मंदिर में जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आप बाकी के लाखों पर भी घूमने के लिए निकल सकते हैं।

फरीदाबाद में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Faridabad In Hindi

फरीदाबाद में घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच में रहता है, क्योंकि इस समय यहां पर सर्दियों का मौसम रहता है, तथा घूमने के लिए सबसे उचित स्थान यही माना गया है, अगर आप यहां पर अप्रैल से जून के बीच में आते हैं तो गर्मियां बहुत अधिक होती है,

और उमस के कारण आपका घूमना नामुमकिन हो जाता है, इसके बाद अगर आप जून से अक्टूबर के बीच में आते हैं तो मानसून के महीने में वर्षा बहुत अधिक होती है, लेकिन इस समय में मौसम काफी सुहाना हो जाता है, आप चाहें तो मानसून में भी घूमने आ सकते हैं।

फरीदाबाद में रुकने की जगह – Where To Stay In Faridabad In Hindi

फरीदाबाद में रुकने के लिए आपको कई जगह मिल जाएंगी, आप चाहे तो किसी गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं, या होटल लेकर रुक सकते हैं, इस शहर में होटल लेकर रुकना सबसे बेहतरीन रहेगा, यहां पर आपको कई होटल मिल जाएंगे, क्योंकि यह इलाका एनसीआर क्षेत्र में आता है और

काफी डिवेलप है, तो आपको यहां पर कई लग्जरी होटल भी मिल जाएंगे, यहां पर साधारण होटल का खर्चा 500 से 1000 ऊपर एक रात का रहता है, तथा अगर आप महंगा होटल लेते हैं तो आपको ₹5000 से ₹20000 तक बेहतरीन लग्जरी होटल मिल जाता है।

फरीदाबाद का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Faridabad In Hindi

फरीदाबाद अपने लजीज भोजन के लिए जाना जाता है, फरीदाबाद के कुछ मशहूर पकवानों की बात करें तो इनमें सरसों का साग, मक्के की रोटी, छोले भटूरे, कचोरी और आलू की सब्जी, परांठे कढ़ी, पकोड़े लस्सी और राबड़ी सबसे अधिक लोकप्रिय मानी जाती है, आप इन प्रकार के भोजन को छोटे से बड़े होटल तथा स्ट्रीट फूड के तौर पर भी आनंद ले सकते हैं।

फरीदाबाद कैसे जाएं? – How to reach Faridabad?

सड़क मार्ग से फरीदाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Faridabad By Road In Hindi

फरीदाबाद एनसीआर क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए यहां पर हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है, यहां पर बहुत से नेशनल हाईवे तथा लोकल हाईवे है, जिनकी सहायता से आप आसानी से फरीदाबाद में पहुंच सकते हैं, गुड़गांव तथा नोएडा बहुत ही करीब पड़ने वाले बड़े शहर हैं।

ट्रेन से फरीदाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Faridabad By Train In Hindi

फरीदाबाद का अपना एक रेलवे स्टेशन है, जो कि देश का एक बड़ा रेलवे स्टेशन है, यह मुंबई, दिल्ली, चेन्नई तथा कोलकाता जैसे बड़े शहरों से बहुत ही जबरदस्त कनेक्टिविटी लगता है, रेलवे स्टेशन पर आने के बाद आप ऑटो रिक्शा या बस की सहायता से बाकी स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। फरीदाबाद में मेट्रो लाइन भी है, इसलिए आप दिल्ली गुड़गांव जैसे स्थानों से मेट्रो की सहायता से फरीदाबाद में आसानी से आ सकते हैं।

हवाई जहाज से फरीदाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Faridabad  By Flight In Hindi

हैदराबाद से दिल्ली केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है, आप दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सहायता से आ सकते हैं, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी लगता है, पूरे देश से डोमेस्टिक फ्लाइट तथा विदेशों से इंटरनेशनल फ्लाइट यहां पर रोजाना आती जाती रहती हैं।

फरीदाबाद का नक्शा – Map of Faridabad

FAQs:- टॉप 10 फरीदाबाद में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

फरीदाबाद क्यों प्रसिद्ध है?

फरीदाबाद हरियाणा का इंडस्ट्रियल हब है, तथा यहां का एजुकेशन माहौल भी काफी जबरदस्त है, यहां पर कई बड़े एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है, इसी के साथ साथ यहां की ऐतिहासिक प्रसिद्धि भी काफी अधिक है।

फरीदाबाद कहां पर स्थित है?

फरीदाबाद हरियाणा का एक जिला है, जो कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पड़ता है, यह दिल्ली से केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दिल्ली से यहां पर मेट्रो कनेक्टिविटी भी लाजवाब है।

फरीदाबाद जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

फरीदाबाद में घूमने का कितना रुपए खर्च होगा, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए में फरीदाबाद घूमते हैं, सबसे पहले तो अपने इलाके से फरीदाबाद में जाने के रास्ते और यहां पर घूमने के खर्च के बारे में हिसाब लगा लीजिए, इसके बाद रही रहने और खाने पीने के बाद तो आपको बता दूं कि फरीदाबाद में एक समय का भोजन 500 से 1000 रुपए के बीच कर सकते हैं।
इसके बाद अगर आप रहने का स्थान देख रहे हैं तो इतने ही रुपए में आप एक रात के लिए अच्छा होटल ले सकते हैं, अगर आप लग्जरी होटल लेना चाहते हैं, तो आप का खर्च अधिक हो जाएगा, घूमने के स्थानों पर  50 से ₹200 के बीच में टिकट लग सकता है।

Faridabad Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने फरीदाबाद में घूमने के 10 स्थानों के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर हमने घूमने के स्थानों के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह, फरीदाबाद के मशहूर भोजन तथा घूमने के खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी ली है,

इसी के साथ-साथ मैंने आपको एक  छोटा 3 दिन का टूर प्लान भी दिया है, आप चाहे तो इस टूर प्लान के हिसाब से अपनी यात्रा तय कर सकते हैं। दोस्तों मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में नई और बेहतरीन जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment