छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको छत्तीसगढ़ में घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, छत्तीसगढ़ में घूमने की जगह के साथ-साथ हम यहां पर छत्तीसगढ़ जाने के बारे में पूरी जानकारी लेंगे,

और इसी के साथ साथ छत्तीसगढ़ का मशहूर भोजन और रुकने की जगह के बारे में भी पूरी इंफॉर्मेशन कवर करेंगे, तो दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए। छत्तीसगढ़ भारत के मध्य में स्थित एक खूबसूरत राज्य है जो अपने समृद्ध इतिहास से खूबसूरत मंदिरों और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण विख्यात है

यहां पर देश-विदेश से सालाना हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं छत्तीसगढ़ की परंपरा और ऐतिहासिक विरासत बहुत ही खूबसूरत है अगर आप छत्तीसगढ़ में पर्यटक के तौर पर जाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।

Table of Contents

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगह – Chhattisgarh Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों छत्तीसगढ़ में घूमने की बहुत सी जगह आपको मिलेगी, लेकिन यहां पर मैं आपको 10 सबसे महत्वपूर्ण जगहों के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन दे रहा हूं।

1. रायपुर – Raipur

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

रायपुर छत्तीसगढ़ में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है, और एक चहल-पहल वाला शहर है, रायपुर में आपको मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर देखने को मिलेगा, यहां पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और कई पार्क भी है, यहां पर आप महंत घासीदास का म्यूजियम देख सकते हैं,

इसके साथ-साथ नंदावन नाम का एक जूलॉजिकल पार्क भी है, और बहुत सी मार्केट भी आपको इस शहर में मिलेगी, अगर आप छत्तीसगढ़ में जा रहे हैं तो आपको रायपुर में जरूर आना चाहिए।

2. बस्तर – Bastar

बस्तर छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, रायपुर के बाद बस्तर यहां का सबसे मशहूर शहर माना जाता है, बस्तर नामक यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, यहां पर आपको एक अलग एक्सपीरियंस होगा, बस्तर में आप बहुत से कबीलाई मार्केट को देख सकते हैं, अगर आप कबीलाई लोगों को देखना पसंद करते हैं,

तो आपको बस्तर में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप लोगों के परंपरागत नृत्य में शामिल हो सकते हैं, और इसी के साथ-साथ यहां के खूबसूरत वाटरफॉल में नहा सकते हैं, इस वाटरफॉल को नाइग्रा ऑफ इंडिया भी कहा जाता है, बस्तर एक बहुत ही मशहूर जगह है, अगर आप छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए।

3. चित्रकोट जलप्रपात – Chitrakote Waterfall

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

चित्रकूट जलप्रपात छत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह बस्तर जिले में स्थित है, बहुत ही खूबसूरत झरना है, इसे हम भारत का नाइग्रा फूल भी कहते हैं, यहां पर दूध सी सफेद मिट्टी है और इसके आसपास बहुत ही खूबसूरत हरियाली है, यह जगह फोटोग्राफी के लिए बहुत मशहूर है, आप यहां पर जाकर फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं, अगर आप बस्तर जिले में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो आपको चित्रकूट नामक जलप्रपात में जरूर आना चाहिए।

4. जगदलपुर – Jagdalpur

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

जगदलपुर छत्तीसगढ़ में घूमने की सुंदर जगह में से एक है, इसे हम बस्तर जिले का गेट भी कहते हैं, यह बहुत ही खूबसूरत टाउन है, जहां पर कई म्यूजियम और दलपत नामक एक झील भी है, जगदलपुर नामक जगह दंतेश्वरी मंदिर के लिए भी विख्यात है, यह देवी मां का बहुत ही खूबसूरत मंदिर है,

और हिंदू धर्म के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है और पूरे भारतवर्ष से लोग यहां पर पूजा उपासना के लिए इकट्ठा होते हैं, धार्मिक महत्व के साथ साथ आपको इस जगह पर प्राकृतिक सुंदरता भी भरपूर देखने को मिलेगी, आप यहां के म्यूजियम में अपने परिवार और दोस्तों के संग आकर आनंद ले सकते हैं।

5. कांकेर – Kanker

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

कांकेर छत्तीसगढ़ में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां पर घूमने की कई जगह आपको मिलेगी, यहां पर कांकेर फोर्ट नाम का एक बेहतरीन प्राचीन किला है, और बहुत से घने जंगल और झरने भी आपको यहां पर मिलेंगे, इसी के साथ साथ कांकेर नामक यह जगह अपने कई घाट के लिए भी जानी जाती है, यहां पर केशकाल और इसी के समान बहुत से सुंदर घाट भी हैं।

6. सिरपुर – Sirpur

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

सिरपुर नामक जगह छत्तीसगढ़ का एक पुरातात्विक स्थल है, यहां पर आपको बहुत सी पुरानी चीजें देखने को मिलेंगे, अगर आप पुराने नगरों को देखने के शौकीन है, तो आपको छत्तीसगढ़ के सिरपुर में जरूर आना चाहिए, यहां पर लक्ष्मण मंदिर भी स्थित है,

इसी के साथ-साथ कई और मशहूर मंदिर जैसे कि गंधेश्वर मंदिर और एक बौद्ध मठ भी है, जिसमें भ्रमण करके आप धार्मिक भावना को बढ़ा सकते हैं, अगर आप छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं, तो आपको शिरपुर नामक जगह पर जरूर आना चाहिए।

7. राजिम – Rajim

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

राजिम छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है, इसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है, यह एक छोटा शहर है, जहां पर 3 नदियों का मिलन होता है, यहां पर राजीव लोचन नामक एक मशहूर मंदिर भी स्थित है, इसी के साथ-साथ यह जगह चंपारण नामक स्थली के कारण भी पूरे भारत में विख्यात है,

हिंदू धर्म के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कुंभ मेला भी राजिम नामक जगह पर होता है, कुंभ मेला 12 साल में एक बार आता है, अगर आप कुंभ मेले के समय में छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपको राजिम नामक इस जगह पर जरूर आना चाहिए।

8. भिलाई – Bhilai

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

भिलाई छत्तीसगढ़ में घूमने की सुंदर जगह में से एक है, भिलाई को हम इंडस्ट्रियल सिटी भी कहते हैं, भिलाई में बहुत से स्टील प्लांट है इसी के साथ साथ यहाँ पर मिस्त्री बाग तंदूला डैमे जैसी जगह है, जहां पर आप घूम कर आनंद ले सकते हैं, इस जगह पर आपको भारत की औद्योगिक क्रांति से जुड़ी कई चीजें भी देखने को मिल जाएंगी,

भिलाई में भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के कारखाने भी स्थित है, भिलाई नामक यह शहर पुराने समय से ही आधुनिकता का गढ़ रहा है, यहां पर बड़ी-बड़ी कारखानों के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता भी भरपूर है, यहां की नदी में आप नौका चला सकते हैं, और यहां के सिविक सेंटर पार्क में आप घूम सकते हैं।

9. मैनपाट – Mainpat

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

मैनपाट छत्तीसगढ़ में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, मैनपाट नामक यह जगह छत्तीसगढ़ की शिमला भी कहलाती है, यहां का मौसम बहुत ही सुहाना रहता है, छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं, यहां से आसपास का दृश्य बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होता है,

मैनपाट में बहुत सी जगह है, जहां पर आप घूम सकते हैं, यहां का टाइगर पॉइंट बहुत ही मशहूर है, यहां पर बहुत से टूरिस्ट इकट्ठा होते हैं, इसी के साथ-साथ यहां पर बहुत से बोद्ध मठ भी हैं, जिनमें आप दर्शन कर सकते हैं।

10. बरनवापारा वन्यजीव अभयारण्य – Barnawapara Wildlife Sanctuary

छत्तीसगढ़ में घूमने की जगहछत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख दर्शनीय स्थलछत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थलChhattisgarh Tourist Place In Hindi

बरनवापारा वन्य जीव अभ्यारण छत्तीसगढ़ के महासमुन्द नमक जिले में स्थित है, अगर आप वन्य प्राणियों को देखने के शौकीन हैं तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, जीव प्रेमियों के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन रहेगी, यहां पर आप जीवो की अलग-अलग किस्मों को देख सकते हैं,

और इसी के साथ साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं, इस वन्य जीव अभ्यारण में आपको कई प्रकार के खूबसूरत पेड़ पौधे मिलेंगे, अगर जानवरों की बात करें तो यहां पर आपको लेपर्ड, टाइगर, एलीफेंट और भेड़िए जैसे जानवर भी मिल जाएंगे।

छत्तीसगढ़ जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Chhattisgarh Travel Plan in Hindi

अगर आप छत्तीसगढ़ में घूमने जाना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको 3 दिन का एक ट्रैवल प्लान दे रहा हूं, अगर आप चाहें तो इसे ट्रैवल प्लान के अनुसार अपनी यात्रा को पूर्ण कर सकते हैं।

पहले दिन: आप अपनी यात्रा की शुरुआत रायपुर से कीजिए, रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है और बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर आप घासीदास का म्यूजियम देख सकते हैं और इलाके के इतिहास के बारे में जानकारी दे सकते हैं, इसी के साथ-साथ आप यहां के अलग-अलग स्थलों पर भ्रमण के लिए जा सकते हैं, अगर आप शॉपिंग के दीवाने हैं, तो यहां पर आपको शॉपिंग मॉल भी मिलेंगे, जिनमें आप शॉपिंग कर सकते हैं, आपको रायपुर के आसपास के इलाकों में यहां के आम लोगों को देखना चाहिए और प्रकृति से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की शुरुआत आप जगदलपुर से कर सकते हैं, जगदलपुर भी यहां का बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत शहर है, रायपुर से जगदलपुर जाने के लिए आपको 6 से 7 घंटे का सफर तय करना होगा, यहां पर आप अलग-अलग प्रकार के म्यूजियम में घूम सकते हैं, और यहां के कबीलाई लोगों के बारे में जानकारी ले सकते हैं, यह बस्तर का बहुत ही खूबसूरत शहर है, आप बस्तर शहर में भी घूम सकते हैं और शहर के ऐतिहासिक विरासत को देख सकते हैं, यहां पर दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए जाइए और हिंदू धर्म के अलग-अलग त्योहारों में शामिल होइए।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा आप चित्रकोटे नाम के वाटरफॉल से कर सकते हैं, जो कि जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप इस झरने में स्नान कर सकते हैं और आसपास के सुंदर दृश्य का आनंद ले सकते हैं, यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी बहुत ही मशहूर है, इसी के साथ साथ आप यहां के प्राचीन मंदिरों में आरती के समय शामिल हो सकते हैं, शाम को आप रायपुर के लिए वापस रवाना हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Chhattisgarh In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के गर्म इलाके में स्थित है, इसलिए यहां पर घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेहतरीन रहता है, सर्दियां यहां पर अक्टूबर से फरवरी के बीच में रहती है और इस समय छत्तीसगढ़ का तापमान 10 से 25 डिग्री के बीच में रहता है, यह समय छत्तीसगढ़ के सभी इलाकों में घूमने के लिए बहुत ही लाजवाब है,

अगर आप यहां पर फरवरी के बाद आते हैं, तो यहां पर गर्मियां शुरू हो जाती है, गर्मियों में यहां का तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है, मई और जून में यहां पर भयंकर गर्मी पड़ती है, इसलिए इस समय में आपको यहां पर नहीं आना चाहिए। अगर आप यहां पर जून के बाद आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि जून से सितंबर तक यहां पर भयंकर वर्षा होती है,

और वर्षा के कारण आपको अपने ट्रैवलर प्लान बदलने पड़ सकते हैं, इसलिए यहां पर घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का ही रहता है, इस समय मौसम बिल्कुल सही रहता है और आप त्योहारों में भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर हिंदू त्यौहार अक्टूबर से फरवरी महीनों के बीच में ही आते हैं।

छत्तीसगढ़ में रुकने की जगह – Where To Stay In Chhattisgarh In Hindi

छत्तीसगढ़ में रुकने के लिए आपको बहुत ही मशहूर जगह मिल जाएगी, यहां पर आपको कई खूबसूरत होटल भी मिल जाएंगे, रायपुर नामक जगह पर आपको लग्जरी होटल तक मिल जाएंगे, जहां पर आप बहुत ही बेहतरीन रात गुजार सकते हैं, अगर आप यहां पर सस्ते में रुकना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 500 से 1000 रुपए एक रात का लगाना होगा,

अगर आप लग्जरी होटल में रुकेंगे तो 5000 से लेकर ₹10,000 तक का खर्च आ सकता है, छत्तीसगढ़ में आपको रुकने की जगह के बारे में कोई भी चिंता नहीं करनी है, आपको यहां पर बहुत से होटल मिल जाएंगे, अगर आप किसी गांव में जा रहे हैं तो यहां पर आसपास के शहर में रुक सकते हैं या रीजनल इलाकों में सस्ता होटल देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Chhattisgarh In Hindi

छत्तीसगढ़ अपनी लजीज भोजन के लिए विख्यात है छत्तीसगढ़ में आपको बहुत से लाजवाब भगवान मिलेंगे यहां के कुछ पकवानों के नाम बताऊं तो इनमें बोर बसी, चिल्ला, चावल के फरा, चुसेला (नाम अजीब है, लेकिन खाने में लजीज है), पेठा, दुबकी कड़ी जैसे पकवान बहुत ही विख्यात है।

यह सभी पकवान आपको छोटे से बड़े होटल और स्ट्रीट फूड के तौर पर भी देखने को मिल जाएंगे आप यात्रा के दौरान इन भोजन का आनंद ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ कैसे जाएं? – How to reach Chhattisgarh?

सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Chhattisgarh By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ में आना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि नेशनल हाईवे नंबर 6, 30 और 43 छत्तीसगढ़ से होते हुए निकलता है, आप इन हाईवे की सहायता लेकर बड़े ही आसानी से छत्तीसगढ़ में आ सकते हैं, मैं आपको रिकमेंट करूंगा कि आपको सबसे पहले रायपुर में आना चाहिए, यह यहां का बहुत ही मशहूर शहर है, और बाकी देश के साथ हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त रखता है।

ट्रेन से छत्तीसगढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Chhattisgarh By Train In Hindi

अगर आप पर ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि छत्तीसगढ़ में रेलवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है, यहां के लगभग हर शहर में आपको रेलगाड़ी का स्टेशन मिल जाएगा, यहां पर रायपुर का जंक्शन बहुत ही मशहूर है, आप चाहते हैं तो रायपुर के जंक्शन पर आ सकते हैं, या आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जंक्शन पर जा सकते हैं, जहां पर आप घूमना चाहते हैं, यहां पर आप देश के किसी भी बड़े शहर से ट्रेन लेकर आसानी से घूमने के लिए आ सकते हैं, रेलवे स्टेशन पर आने के बाद आप टैक्सी या बस की सहायता लेकर बाकी स्थलों पर जा सकते हैं।

हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Chhattisgarh  By Flight In Hindi

अगर आप हवाई यात्रा से छत्तीसगढ़ जाना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट रायपुर एयरपोर्ट है, रायपुर में स्वामी विवेकानंद नाम का एक बहुत ही मशहूर एयरपोर्ट है, इसके अलावा जगदलपुर में भी एयरपोर्ट है आप चाहे तो इन दोनों एयरपोर्ट की सहायता से छत्तीसगढ़ में आ सकते हैं, यह दोनों एयरपोर्ट भारत के बड़े शहरों जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई और बेंगलुरु से बहुत अच्छे से कनेक्ट होते हैं, आप एयरपोर्ट पर आने के बाद बाकी के स्थलों पर घूमने के लिए टैक्सी या बस की सहायता ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का नक्शा – Map of Chhattisgarh

FAQs:- टॉप 10 छत्तीसगढ़ में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

छत्तीसगढ़ क्यों प्रसिद्ध है?

छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और भिलाई नामक इंडस्ट्रियल सिटी के कारण पूरे भारतवर्ष में विख्यात है,  छत्तीसगढ़ का टूरिज्म बहुत ही जबरदस्त है यहां पर हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं।

छत्तीसगढ़ कहां पर स्थित है?

यह भारत के मध्य में स्थित एक खूबसूरत राज्य है।

छत्तीसगढ़ जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

छत्तीसगढ़ में जाने और घूमने के कितने रुपए खर्च होंगे यह पूर्णतया आप पर निर्भर करता है, सबसे पहले तो आप छत्तीसगढ़ में आने का खर्च निकाल लीजिए, इसके बाद रही रुकने और खाने पीने की बात तो आपको बता दूं कि यहां पर आप 500 से 1000 रुपए में एक समय का भोजन आसानी से कर सकते हैं, इसी के साथ साथ अगर आप रुकने के लिए बजट फ्रेंडली होटल लेंगे तो आप 500 से ₹800 के बीच में एक रात आसानी से गुजार सकते हैं। म्यूजियम और बाकी घूमने के स्थलों पर एंट्री फीस 50 से ₹200 के बीच ही रहती है, इसलिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आसानी से छत्तीसगढ़ में घूमकर आनंद ले सकते हैं।

Chhattisgarh Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने छत्तीसगढ़ में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में संपूर्ण यात्रा जानकारी ली है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करें, यहां पर हमने छत्तीसगढ़ में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह और यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी जानकारी साझा की है, मिलते हैं आपसे किसी नए आर्टिकल में नई और बेहतरीन जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment