रानीखेत के 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल – Ranikhet Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में मैं आपको रानीखेत में घूमने की 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, रानीखेत उत्तराखंड में स्थित बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पर सालाना हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं,

आप भी रानीखेत में जाकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साक्षी हो सकते हैं। यह भारत का बहुत ही लाजवाब हिल स्टेशन है, यहां पर देवदार और बलूत के बहुत सुंदर वृक्ष है जो पूरे नजारे को मनमोहक बना देते हैं, ब्रिटिश काल में रानीखेत का प्रयोग छावनी के रूप में किया जाता था,

इस छावनी को आप आज भी यहां पर देख सकते हैं, फिलहाल यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है, यहां से हिमालय की पहाड़ियां बिल्कुल साफ दिखाई देती हैं जिससे कि यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

Table of Contents

रानीखेत में घूमने की जगह – Ranikhet Me Ghumne ki Jagah

रानीखेत में घूमने की बहुत सी जगह हैं, यहां पर मैं आपको मुख्य 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं, तो आइए रानीखेत में घूमने की 10 जगह के बारे में डिटेल में देख लेते हैं।

1.चौबटिया उद्यान – Chaubatia Gardens

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

चौबटिया उद्यान रानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह एक बहुत ही खूबसूरत गार्डन है, जहां पर कई प्रकार के फूल पौधे लगाए गए हैं, अगर आप प्राकृतिक सुंदरता को देखने के शौकीन है, तो आपको चौबटिया उद्यान में जरूर आना चाहिए, चौबटिया उद्यान से आपको हिमालय की पहाड़ियों का दृश्य भी बेहद मनोरम प्रतीत होता है,

और इस बगीचे में शांति बहुत अधिक है, यहां पर आपको कई किस्मों के फूल मिल जाएंगे और बहुत से फलों के पौधे भी चौबटिया बाग़ में स्थित है, अगर आप रानीखेत में घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको चौबटिया उद्यान में जरूर आना चाहिए।

2.झूला देवी मंदिर – Jhula Devi Temple

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

झूला देवी मंदिर रानीखेत में घूमने की सुप्रसिद्ध जगहों में से एक है, यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, और यह मंदिर अपनी बहुत सारी घंटियों के लिए प्रसिद्ध है, यहां पर आपको लंबी कतार में बहुत सी घंटियां देखने को मिलेंगी, ऐसी मान्यता है कि जिसकी भी इच्छा इस मंदिर में पूर्ण हो जाती है, उसको मंदिर में घंटी दान करनी होती है।

3. भालू बांध – Bhalu Dam

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

भालू डैम एक छोटी आर्टिफिशियल झील है, जोकि घने जंगलों के बीच बनाई गई है, यहां का माहौल बहुत ही शांतिमय है, और चारों तरफ आपको हरियाली दिखाई देगी, अगर आप शांति महसूस करना चाहते हैं तो आपको भालू बांध पर जरूर आना चाहिए, यह रानीखेत में घूमने की सुप्रसिद्ध जगह में से एक है।

4. हैदाखान बाबाजी मंदिर – Haidakhan Babaji Temple

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

हैदाखान बाबाजी मंदिर रानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है, और पहाड़ी के ऊपर से आसपास का दृश्य बेहद ही खूबसूरत प्रतीत होता है, हैदाखान बाबा जी एक प्रसिद्ध योगी थे, जिनको समर्पित यह मंदिर बनाया गया है

5. मझखली – Majhkhali

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

मझखली रानीखेत में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, यह रानीखेत से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और बहुत ही खूबसूरत गांव है, यह गांव अपने आसपास के बर्फ से ढके हुए पहाड़ों के कारण प्रसिद्ध है, यहां का माहौल बहुत ही खूबसूरत है, यहां पर कुछ हिमालय की चोटियां हैं, जिनके ऊपर आप घूम सकते हैं, फोटोग्राफी के दीवानों के लिए यह स्थल बहुत ही जबरदस्त रहेगा।

6. उपत और कालिका – Upat and Kalika

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

उपत और कालिका दोनों स्थल ही रानीखेत में घूमने की बेहतरीन जगह हैं, यह रानीखेत से कुछ ही दूरी पर स्थित है, आसपास में घने जंगल होने के कारण इन जगहों का वातावरण बेहद ही खूबसूरत होता है, यहां पर आप टहल कर प्राकृतिक सुंदरता का अनुसरण कर सकते हैं, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए।

7. मनकामेश्वर मंदिर – Mankameshwar Temple

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

मनकामेश्वर मंदिर रानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है, यह एक प्राचीन मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है, यह मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला और शानदार माहौल के लिए जाना जाता है, अगर आप रानीखेत में आ रहे हैं तो आपको मनकामेश्वर मंदिर में घूमने के लिए जरूर आना चाहिए, ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में हर एक इच्छा पूर्ण होती है।

8. रानी झील – Rani Jheel

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

रानी झील एक मानव निर्मित खूबसूरत झील है, जोकि अपने आसपास के देवदार के वृक्षों के कारण प्रसिद्ध है, यहां पर आप नौका भी चला सकते हैं, और कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, जब आप रानी झील में जाएंगे तो आसपास के इलाकों में बहुत से लोगों को पिकनिक मनाते हुए पाएंगे, यह जगह भी फोटोग्राफी के लिए बहुत ही लाजवाब रहेगी यहां पर आप झील की बेहद खूबसूरत तस्वीर ले सकते हैं।

9. कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय – Kumaon Regimental Centre Museum

कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय रानीखेत में घूमने की शानदार जगह में से एक है, यह एक म्यूजियम है जो इलाके के इतिहास के बारे में गहन जानकारी देता है, जब आप इस म्यूजियम में घूमने के लिए जाएंगे, तो आप देखेंगे कि रानीखेत का इतिहास कितना विस्तृत है, यहां पर आपको कई प्रकार की मूर्तियां मेमोरियल और कई प्रकार के हथियार भी देखने को मिल जाएंगे, जो अंग्रेजों के जमाने के हैं, औपनिवेशिक काल का रानीखेत पर बहुत गहरा प्रभाव है, इसको आप इस म्यूजियम में देख सकते हैं।

10. बिनसर महादेव मंदिर – Binsar Mahadev Temple

रानीखेत में घूमने की जगहरानीखेत के प्रमुख पर्यटन स्थलरानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलरानीखेत के प्रमुख धार्मिक स्थलRanikhet Tourist Place In Hindi

बिनसर महादेव मंदिर रानीखेत में घूमने की सुंदर जगहों में से एक है, यह मंदिर घने जंगलों के बीच में स्थित है, और भगवान शिव को समर्पित बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, आसपास में घने जंगल होने के कारण यहां पर आपको बहुत शांति का अनुभव होगा, यह जगह मेडिटेशन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है, अगर आप मेडिटेशन पसंद व्यक्ति हैं तो आपको बिनसर महादेव के प्रसिद्ध मंदिर में जरूर आना चाहिए।

रानीखेत जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Ranikhet Travel Plan in Hindi

पहले दिन: पहले दिन की यात्रा की शुरुआत आपको झूला देवी मंदिर से करनी चाहिए, इसके बाद आपको चौबटिया गार्डन में घूमने के लिए जाना चाहिए, दोपहर में आप कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर में जा सकते हैं, शाम के समय आपको रानी झील पर घूमने के लिए जाना चाहिए।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत आपको बिनसर महादेव के मंदिर में घूमते हुए करनी चाहिए, थोड़े समय बाद आपको मनकामेश्वर मंदिर में भी जाना चाहिए, दोपहर के बाद आप कालिका में घूमने के लिए जा सकते हैं, शाम को रानीखेत की लोकल मार्केट में भोजन करना चाहिए।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की शुरुआत आपको मझखली से करनी चाहिए, बाद में आप हैडाखान बाबा जी मंदिर में घूमने के लिए जा सकते हैं, शाम को आपको भालू डैम और यहां की लोकल मार्केट में घूमना चाहिए।

रानीखेत में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Ranikhet In Hindi

रानीखेत में घूमने के लिए समर सीजन और मानसून का शुरुआती सीजन बहुत सही रहता है, यहां पर गर्मियां मार्च से जून के महीनों के बीच में रहती है, यह एक ठंडा इलाका है इसलिए गर्मियों का मौसम यहां पर घूमने के लिए बेहद शानदार रहता है। यहां पर गर्मियों में तापमान केवल 15 डिग्री से 30 डिग्री के बीच में रहता है, जो आपको ठंड का अनुभव करवाता रहता है, मानसून यहां पर जुलाई से सितंबर के बीच रहता है,

सितंबर तक यहां पर बहुत अधिक वर्षा होने लगती है, इसलिए आपको इस समय यात्रा को टालना चाहिए, आप चाहे तो यहां पर अक्टूबर से नवंबर के बीच वसंत ऋतु में भी आ सकते हैं, इस समय मौसम थोड़ा ठंडा रहता है, लेकिन घूमने के लिए बिल्कुल सही है, अगर आप यहां पर सर्दियों में आएंगे तो तापमान बहुत नीचे गिर जाता है, और आपका घूमना नामुमकिन हो सकता है।

रानीखेत में रुकने की जगह – Where To Stay In Ranikhet In Hindi

रानीखेत में रुकने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आप सस्ते से लेकर महंगे होटल में रुक सकते हैं, अगर आप बजट फ्रेंडली होटल देख रहे हैं, तो रानीखेत में आप 500 से 1000 रुपए एक रात के लिए अच्छा होटल ले सकते हैं,

इसके अलावा अगर आप लग्जरी होटल लेना चाहते हैं तो आप का खर्च 5000 से 10000 या इससे अधिक भी हो सकता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के होटल में रात गुजारना चाहते हैं।

रानीखेत का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Ranikhet In Hindi

रानीखेत में आपको उत्तराखंड का प्रसिद्ध भोजन खाने को मिलेगा, यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊं तो बाल मिठाई, बट की चुरकानी, आलू के गटके, कफूली, गहत दाल, भांग की चटनी, मद्वे की रोटी, सिसुनक साग जैसे भोजन खाने को मिलेंगे, यह भोजन आप छोटे से बड़े होटल से लेकर स्ट्रीट फूड के तौर पर भी इंजॉय कर सकते हैं।

रानीखेत कैसे जाएं? – How to reach Ranikhet?

सड़क मार्ग से रानीखेत कैसे जाएं? – How To Reach Ranikhet By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग से रानीखेत में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि रानीखेत भारत के हाईवे नेटवर्क से बहुत जबरदस्त कनेक्टिविटी रखता है, इसके अलावा आप सरकारी बस की सहायता से भी रानीखेत में आसानी से आ सकते हैं, रानीखेत दिल्ली नैनीताल काठगोदाम जैसे इलाकों से बहुत जबरदस्त हाईवे कनेक्टिविटी रखता है, जब आप हाईवे से होते हुए रानीखेत जाएंगे, तो आपको हरे-भरे जंगल और घाटियाँ मिलेंगी।

ट्रेन से रानीखेत कैसे जाएं? – How To Reach Ranikhet By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है जो कि 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, काठगोदाम नाम का यह रेलवे स्टेशन देश के बाकी स्थानों के साथ बहुत जबरदस्त कनेक्टिविटी रखता है।

हवाई जहाज से रानीखेत कैसे जाएं? – How To Reach Ranikhet  By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग से रानीखेत में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट  पंतनगर एयरपोर्ट है, जो कि रानीखेत से केवल 109 किलोमीटर की दूरी पर है, इस एयरपोर्ट पर आने के बाद आप बाकी के स्थानों पर जाने के लिए टैक्सी या बस की सहायता ले सकते हैं।

रानीखेत का नक्शा – Map of Ranikhet

FAQs:- टॉप 10 रानीखेत में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

रानीखेत क्यों प्रसिद्ध है?

रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रसिद्ध है, यहां पर हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ रानीखेत का ऐतिहासिक महत्व भी बहुत लाजवाब है, अंग्रेजों के समय में यहां पर झावनियाँ और कई प्रकार के बसेरे होते थे।

रानीखेत कहां पर स्थित है?

रानीखेत भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

रानीखेत जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

रानीखेत में घूमने के कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, सबसे पहले तो आप अपनी जगह से रानीखेत में जाने तक का खर्चा देख लीजिए, उसके बाद रही खाने-पीने और रहने की बात तो आपको बता दूं कि रानीखेत में आप 500 से 1000 रुपए में एक रात आसानी से गुजार सकते हैं, और लगभग इतने ही रुपए में आप एक समय का भोजन कर सकते हैं, रानीखेत में रुकने के लिए आपको बहुत से बजट फ्रेंडली होटल मिल जाएंगे।

Ranikhet Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में  हमने रानीखेत में घूमने की 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर हमने रानीखेत में घूमने की जगह के साथ-साथ रानीखेत में रुकने की जगह, यहां के प्रमुख भोजन, और एक छोटे टूर प्लान के बारे में भी देखा है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment