Top 20 देहरादून में घूमने की जगह की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से

देहरादून भारत के उत्तराखंड राज्य की राजधानी है। देहरादून में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जिसकी वजह से हर साल देहरादून में देश और दुनिया से भारी मात्रा में पर्यटक घूमने आते हैं। दून घाटी के मध्य स्थित देहरादून एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो दोस्तो के साथ एन्जॉय करना हो या फिर फैमिली वेकेशन हो छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन है।

खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाने वाला यह पहाड़ी शहर दिल्ली से लगभग 268 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुद्र तल से 1400 फिट की ऊंचाई पर स्थित यह शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। साहसिक गतिविधियां पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद शानदार है।

देहरादून में आप को कई प्राचीन गुफाएं और खूबसूरत झरने देखने को मिल जाएंगे जो देहरादून की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। देहरादून के पास में ही मसूरी भी स्थित है अगर आप देहरादून की यात्रा कर रहे हैं तो साथ में मसूरी में भी घूमने जा सकते हैं। मसूरी में घूमने की जगह भी बहुत लोकप्रिय है मसूरी उत्तराखंड के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है।

Table of Contents

देहरादून में घूमने की जगह

देहरादून भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में आता है। देहरादून की प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। अगर आप प्राकृतिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो आप को एक बार देहरादून की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। देहरादून के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. देहरादून का खूबसूरत पर्यटन स्थल रॉबर की गुफा – Robbers Cave, Dehradun In Hindi

रॉबर्स गुफा देहरादून के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर एक नदी है जो 600 मीटर गुफा से होकर गुजरती है। यह अद्भुत गुफा देहरादून से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसको देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

इस गुफा में आप को कई खूबसूरत झरने भी देखने को मिल जाएंगे। इसको गुच्चुपानी भी कहा जाता है। इस गुफा को देखना आप की देहरादून यात्रा का बेहद यादगार पल हो सकता है।

2. देहरादून के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा – Sahastradhara Watarfall, Dehradun In Hindi

देहरादून शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहस्त्रधारा वॉटरफॉल देहरादून का बेहद आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह एक प्राकृतिक स्थान है जहां पर लोग स्विमिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद उठाने आते हैं। यहां का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को रोमांच से भर देता है, कहा जाता है कि यहां पर नहाने से स्किन संबंधित रोग दूर हो जाते हैं।

3. देहरादून में घूमने की जगह लच्छीवाला – Lacchiwalla, Dehradun In Hindi

लच्छीवाला देहरादून के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में आता है। पिकनिक मनाने के लिए यह स्थान पर्यटकों का बेहद पसंदीदा डेस्टिनेशन है। विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी को आप यहां पर अपने परिवार या दोस्तो के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप देहरादून की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को देखना नहीं भूले।

4. देहरादून में घूमने की अच्छी जगह व्यू पॉइंट – View Point, Dehradun In Hindi

व्यू पॉइंट सहस्त्रधारा के नजदीक ही स्थित है। रोपवे के द्वारा आप इस स्थान पर जा सकते हैं। इस व्यू पॉइंट के ऊपर पहुंचते ही आप को चारो ओर पहाड़ों की खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ मनमोहक दृश्य दिखाई देगा जो आप के दिल को छू जाएगा। यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को अपनी और खींच लाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान स्वर्ग समान है।

5. देहरादून में देखने लायक जगह साई बाबा मंदिर – Sai Baba Mandir, Dehradun In Hindi

सहस्त्रधारा व्यू पॉइंट के ऊपर ही साई बाबा का खूबसूरत मंदिर भी स्थित है। प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित इस मंदिर में दर्शन करने के बाद आप के मन को बहुत ही सुकून का आभास होगा। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के बीच यह मंदिर काफी लोकप्रिय है। अपने परिवार के साथ आप यहां पर दर्शन करने जा सकते हैं।

6. देहरादून में घूमने की खूबसूरत जगह राजाजी नेशनल पार्क – Rajaji National Park, Dehradun In Hindi

राजाजी नेशनल पार्क देहरादून के सबसे प्रसिद्ध पार्कों में से एक है। इस पार्क में आप को कई तरह के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे। बच्चो के साथ घूमने के लिए यह पार्क काफी अच्छा विकल्प है। अगर आप वन्य जीवों से प्रेम करते हैं तो आप को अपनी देहरादून यात्रा के दौरान इस पार्क को देखने जरूर जाना चाहिए।

7. देहरादून में घूमने की जगह हर की दून – Har Ki Dun, Dehradun In Hindi

शहर की भीड़ भाड़ से दूर शान्त वातावरण में स्थित हर की दून देहरादून की बेहद खूबसूरत प्राकृतिक जगह है जो की समुद्र तल से 3565 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। देवताओं की घाटी के रूप में मशहूर यह स्थान ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छा है। यहां का मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

8. देहरादून के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिंड्रोलिंग मठ – Mindrolling Monastery, Dehradun In Hindi

मिंड्रोलिंग मठ देहरादून के सबसे प्रमुख मठों में शामिल हैं। इस मठ में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां का शान्त वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है। इस मठ को देखना आप के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा। अगर आप देहरादून की यात्रा कर रहे हैं तो इस मठ को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

9. देहरादून में घूमने की शानदार जगह फन वेली – Fun Valley, Dehradun In Hindi

फन वेली देहरादून की सबसे शानदार जगहों में से एक है जहां पर काफी मात्रा में लोग घूमने जाते हैं। यहां पर अपने दोस्तो या पार्टनर के साथ पूरा दिन एन्जॉय के साथ बिता सकते हो। डिल्क्स कमरे और खूबसूरत वॉटर पार्क यहां पर मौजूद है। इसके अलावा पार्टी हॉल और शानदार कॉटेज जैसी सुविधा भी यहां पर उपलब्ध है। अपनी देहरादून यात्रा के दौरान इस स्थान को देखना मिस ना करे।

10. देहरादून के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मालसी डियर पार्क – Malsi Deer Park, Dehradun In Hindi

शहर की हलचल से कुछ दूर शांत वातावरण में स्थित इस पार्क में आप को कई तरह के वन्य प्राणी देखने को मिल जाएंगे। जीवों और वनस्पतियों से समृद्ध यह पार्क वन्य जीव प्रेमियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह पार्क मुख्य रूप से हिरणों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आप यहां पर हिरण के अलावा बाघ, खरगोश मोर आदि वन्य प्राणी भी देख सकते हैं। यह पार्क देहरादून के सबसे प्रमुख पार्कों में आता है।

11. देहरादून में घूमने की जगह जोनल म्यूजियम – Zonal Museum, Dehradun In Hindi

जोनल म्यूजियम देहरादून के लोकप्रिय म्यूजियम में से एक है जिसकी स्थापना 1971 में की गई थी। यह म्यूजियम देहरादून की संस्कृति और रीति रिवाजों को दर्शाता है। मानव जीवन के विकास, उत्पति और जीविका से संबंधित कलाकृतियों और संग्रह के लिए जाना जाने वाला यह म्यूजियम हर साल काफी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

12. देहरादून के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टपकेश्वर मंदिर – Tapkeshwar Mandir, Dehradun In Hindi

भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। नदी के किनारे पर स्थित यह मंदिर देहरादून शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक गुफा मंदिर है जहां पर काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं।

इस मंदिर में स्थित शिवलिंग पर लगातार छत से पानी टपकता रहता है जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ लगी हुई रहती है। यह मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का बेहद पवित्र स्थान है।

13. देहरादून में घूमने लायक जगह तपोवन मंदिर – Tapovan Mandir, Dehradun In Hindi

गंगा नदी के तट पर स्थित तपोवन मंदिर देहरादून के लोकप्रिय मंदिरो में शामिल हैं। चारों ओर हरे भरे वातावरण से घिरा हुआ यह मंदिर देहरादून शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद सुकून की अनुभूति कराता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

14. देहरादून घूमने की जगह वन अनुसंधान संस्थान – Forest Research Institute, Dehradun In Hindi

लगभग 4 वर्ग किलोमीटर में फैला इस संस्थान का निर्माण सन् 1906 में किया गया। इसकी वास्तुकला बेहद अद्भुत और देखने लायक है। इस जगह को बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी फिल्माया गया है। अगर आप ऐतिहासिक चीजों को देखना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए काफी अच्छा विकल्प है।

15. देहरादून के प्रमुख दर्शनीय स्थल संतोला देवी मंदिर – Santola Devi Mandir, Dehradun In Hindi

संतोला देवी मंदिर देहरादून के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। शनिवार और रविवार को यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। कहा जाता है कि सच्चे मन से यहां पर कोई प्रार्थना करता है तो यह देवी मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती है।

16. देहरादून में घूमने की जगह चेटवुड हॉल – Chetwoode Hall, Dehradun In Hindi

चेटवूड हॉल देहरादून के काफी आकर्षक पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। यह स्थान भारतीय सेना की आधुनिक कलाकृतियों और गोला बारूद की श्रंखला वाली जगह है जो की भारतीय सैन्य अकादमी से जुड़ी हुई है। भारतीय सशस्त्र बलों के गौरव को बढ़ाने वाले इस स्थान को देखने काफी पर्यटक आते हैं।

17. देहरादून के समीप देखने लायक जगह मसूरी – Masuri, In Hindi

अगर आप देहरादून की यात्रा कर रहे हैं तो देहरादून से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी भी घूमने जरूर जाए। मसूरी में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जो की भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

ऊंचाई वाले पहाड़ों, झरने और झीलों से गिरा हुआ यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नमूना है। प्रकृति प्रेमियों के द्वारा इस हिल स्टेशन को बहुत पसंद किया जाता है।

18. देहरादून में घूमने वाली जगह आसान बैराज – Aasan Bairaj, Dehradun In Hindi

देहरादून से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यमुना और आसान नदी के संगम पर स्थित इस स्थान को बैराज के नाम से जाना पहचाना जाता है। यहां पर आप को सर्दियों के मौसम में कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। यह स्थान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है। अगर आप पक्षी प्रेमी हैं तो इस स्थान को देखने जाना चाहिए।

19. देहरादून की प्रसिद्ध ट्रेकिंग – Trekking, Dehradun In Hindi

ट्रैकिंग देहरादून की सबसे प्रसिद्ध साहसिक गतिविधियों में से एक है जो साहसिक पर्यटकों द्वारा बहुत पसंद की जाने वाली एक्टिविटी है। ज्वाला देवी, भारदाज मंदिर, जॉर्ज एवरेस्ट, दून घाटी, शिवालिक पहाड़ियों, आसान बैराज, और डाकपत्थर जैसे स्थानों पर पर्यटक ट्रैकिंग का भरपूर आनंद उठाते हैं। अगर आप साहसिक एक्टिविटी करना पसंद करते हैं तो देहरादून में ट्रेकिंग करना नही भूले।

20. देहरादून में घूमने की जगह पलटन बाजार – Paltan Bazaar, Dehradun In Hindi

पलटन बाजार देहरादून के सबसे प्रमुख बाजार में से एक है जो की देहरादून के प्रसिद्ध क्लॉक टॉवर के पास में स्थित है राजपुर रोड पर स्थित इस बाजार से भारी मात्रा में लोग खरीददारी करते हैं। ऊनी कपड़ों के लिए यह बाजार बहुत प्रसिद्ध है इसके अलावा यहां पर आप को हस्तशिल्प, कलाकृतिया, कपड़े और जूते भी मिल जाएंगे। अगर आप देहरादून में खरीददारी करना चाहते हैं तो यह बाजार आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

देहरादून में घूमने का यात्रा प्लान – Dehradun Travel Plan

देहरादून घूमने की बहुत ही शानदार जगह है, यहां पर आपको ट्रैवल प्लान के हिसाब से यात्रा करनी चाहिए, आप मेरे द्वारा दिए जा रहे ट्रैवल प्लान को फॉलो कर सकते हैं, आपको देहरादून में सबसे पहले Robbers cave में घूमने के लिए जाना चाहिए, रॉबर केव को हम डकैतों की गुफा भी कहते हैं, यह एक नेचुरल केव है, जिसके साथ में नदी भी बहती है, यहां पर काफी रोमांचकारी अनुभव होता है, इसलिए आपको जरूर जाना चाहिए, इसके बाद आपको मालसी डीर पार्क में घूमने के लिए जाना चाहिए तथा टपकेश्वर महादेव के मंदिर में भी जरूर जाना चाहिए, यह सभी गुफा के पास में ही स्थित है।

इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप कोफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में जाना चाहिए तथा पास में एक बौद्ध मठ भी है, जहां पर आप जा सकते हैं, जो की बहुत ही खूबसूरत तिब्बत आर्किटेक्चर में बना हुआ है।

देहरादून घूमने का सही समय – Best Visiting Time Dehradun In Hindi

देहरादून में घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम होता है। इस समय यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है जिसकी वजह इस समय यहाँ पर काफी पर्यटक आते हैं। पर्यटक यहां पर साहसिक गतिविधियों को भरपूर एन्जॉय करते हैं। सर्दियों के मौसम में यहाँ काफी ठंड पड़ती है, इसलिए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

देहरादून का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food Dehradun In Hindi

वैसे तो देहरादून में आप को कई तरह के भोजन और व्यंजन मिल जाएंगे लेकिन सबसे प्रसिद्ध भोजन में आलू के गुटके, कंडेली की साग, गहत की दाल, काफली और गुलगुला आदि शामिल हैं।

इसके अलावा बाल मिठाई और अरसा यहां की प्रसिद्ध मिठाईयां है। अगर आप देहरादून की यात्रा कर रहे हैं तो यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद का लुप्त उठाना नही भूले।

देहरादून कैसे पहुंचे – How To Reach Dehradun In Hindi

देहरादून भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से देहरादून पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा देहरादून कैसे पहुंचे – How To Reach Dehradun By Road In Hindi

देहरादून एक प्रसिद्ध पर्यटन शहर होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से देहरादून की यात्रा कर सकते हैं। अगर आप देहरादून यात्रा के लिए सड़क मार्ग का चयन करते हैं तो यह आप के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

हवाई जहाज द्वारा देहरादून कैसे पहुंचे – How To Reach Dehradun By Flight In Hindi

अगर आप देहरादून की यात्रा हवाई मार्ग द्वारा करना चाहते हैं तो देहरादून शहर से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर जॉली ग्रांट हवाई अड्डा स्थित है। इस एयरपोर्ट के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा भी मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा देहरादून कैसे पहुंचे – How To Reach Dehradun By Train In Hindi

देहरादून का रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता आदि शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी देहरादून यात्रा कर सकते हैं।

देहरादून में कहा ठहरें – Dehradun Main Kaha Thahre

अगर आप अपनी देहरादून यात्रा के दौरान ठहरने की सोच रहे हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि यहां पर आप को लो बजट से लेकर हाई बजट तक की कई शानदार होटल आसानी से मिल जाएगी आप अपनी सुविधानुसार कोई भी होटल ले सकते हैं। आप चाहे तो होटल ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

देहरादून का नक्शा – Map Of Dehradun

Best Visiting Places In Dehradun In Hindi

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से हमने देहरादून में घूमने की जगह यानि देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थल या दर्शनीय स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप देहरादून की यात्रा करने वाले हैं तो अपनी यात्रा में उपरोक्त स्थानों को जरूर शामिल करें, जिससे आपकी यात्रा यादगार बन सके। और

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी देहरादून के पर्यटक स्थलों के बारे में सही से जान सके।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment