Top 10 श्रीनगर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी। Srinagar Tourist Place in Hindi

नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप जानना चाहते है कि श्रीनगर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थल यहां पर घूमने के लिए आने वाले व्यक्तियों को कभी भी निराश नहीं करते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगें कि आप श्रीनगर में कौन कौन से मुख्य पर्यटन स्थल पर घुम व देख सकते है।

श्रीनगर जो कि भारत के जम्मू और कश्मीर का सबसे बड़ा व सबसे खूबसूरत शहर है। आज हम आपको श्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे, और श्रीनगर शहर के बारे में पूरा विस्तारपूर्वक तरीके से बताएंगे। इसलिए आप शुरू से अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से जुड़े रहे।

Table of Contents

श्रीनगर में घूमने की जगह – Srinagar Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और सर्दियों में बर्फ आदि का आंनद लेना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर घूमने के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल के द्वारा लास्ट तक हमारे साथ बने रहे।

1. डल झील – Dal Lake

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

डल झील श्रीनगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो यहाँ की सबसे बडी़ झील है। इस झील के चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता भरपूर मात्रा में है जो इस डल झील को और भी खूबसूरत बनाती है।

इस डल झील के किनारे पर लकड़ी से बनी सुंदर-सुंदर नाव खडी़ रहती है जिनके द्वारा आप इस डल झील के अंदर का नजारे ले सकते है। यहाँ पर पर्यटकों में आंनद की अनुभूति होती है जिसके कारण यहाँ काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

2. शंकराचार्य मंदिर – Shankaracharya Temple

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो कि समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह शंकराचार्य मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। जो कि डल झील के नजदीक ही स्थित है।

यह शंकराचार्य मंदिर पहाडियों पर स्थित है जिसके कारण आप यहाँ से दूर-दूर तक के खूबसूरत नजारे को देख सकते है। और साथ ही भगवान शिव जी के दर्शन कर सकते है।

3. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान – Dachigam National Park

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान श्रीनगर की सबसे फेमस जगहों में शामिल है जो कि श्रीनगर से 15-20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर आप कई प्रकार के जीव जंतुओं को देख सकते है।

साथ ही इस दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान को आकर्षित बनाने में प्रकृति की अहम भूमिका है। अगर आप भी प्राकृतिक व वन्य जीव प्रेमी है तो श्रीनगर के इस दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए जरूर जाएं।

4. परी महल – Pari Mahal

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

परी महल श्रीनगर का एक प्राचीन व खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो कि श्रीनगर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस महल का निर्माण बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया है।

इस महल का निर्माण श्रीनगर में पहाडियों पर किया गया है जिसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। जो परी महल को और भी खूबसूरत बनाती है। इस परी महल में घूमने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते है।

5. चश्मेशाही गार्डन – Chashme Shahi Garden

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

चश्मेशाही गार्डन श्रीनगर का सबसे प्रसिद्ध गार्डन है जो कि गुलाब के फूलों का सबसे प्रसिद्ध बाग है। यहाँ का हरा भरा वातावरण पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

इस गार्डन की एक खास बात यह भी है कि इस गार्डन के अंदर पवित्र जल है। इस पवित्र जल के द्वारा अनेक चमत्कार भी हुए है। इसी कारण यहाँ घूमने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते है।

6. इंदिरागाँधी मेमोरियल गार्डन – Indira Gandhi Memorial Garden

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

इंदिरागाँधी मेमोरियल गार्डन श्रीनगर का एक बहुत ही प्रसिद्ध व प्रमुख गार्डन है। यह गार्डन श्रीनगर का सबसे बड़ा गार्डन है। जो कि श्रीनगर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गार्डन में आप फूलों का खूबसूरत नजारा देख सकते है।

यह 75 एकड़ में फैला हुआ श्रीनगर का सबसे बड़ा गार्डन है। यहाँ पर हर साल एक भव्य आयोजन कराया जाता है। जिसमें दूर दूर से पर्यटक घूमने व इस गार्डन का आनंद लेने के लिए आते है।

7. निशात बाग – Nishat Bagh

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

निशात बाग श्रीनगर का एक प्रसिद्ध बाग है जिसका निर्माण आसिफ खान ने करवाया था। यह निशात बाग सीढी़नुमा है जिसके कारण पर्यटक इसकी तरफ आकर्षित होते है।

इस बाग की प्राकृतिक सुंदरता इस बाग में चार चांद लगाती है और साथ ही जगह जगह पर फव्वारे लगे हुए है। यहाँ पर फूलों की अलग-अलग दुर्लभ प्रजाति पाई जाती है। इन सभी विशेषताओं के कारण यहाँ काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है।

8. निगीन झील – Nigeen Lake

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

निगीन झील भी श्रीनगर की एक प्रसिद्ध झील है इस निगीन झील का पानी नीले रंग का है जिसके कारण ही इस झील को निगीन झील के नाम से जाना जाता है।

अगर आप शांत जगह की तलाश में है तो निगीन झील आपके लिए एक अच्छा स्थान है। इस निगीन झील का पानी बहुत ही साफ है जिसके कारण सुबह के समय इसके पानी में एक चमक सी होती है। साथ ही यहाँ पर विभिन्न वाटर एक्टिविटी भी प्रचलित है।

9. वुलर झील – Wular Lake

वुलर झील श्रीनगर का एक प्रमुख झील है जो श्रीनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मिठे पानी की दूसरी भारत की सबसे बडी़ झील है।

इस झील के चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता भरपूर मात्रा में है जो कि इस झील को और भी आकर्षित बनाती है। इस वुलर झील में आप वोटिंग, वाटर स्कीइंग और विभिन्न वाटर एक्टिविटी का आंनद ले सकते है।

10. अमरनाथ गुफा – Amarnath Cave

श्रीनगर में घूमने की जगहश्रीनगर में घूमने के प्रमुख पर्यटन स्थलSrinagar Me Ghumne Ki Jagahश्रीनगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थलश्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन

अमरनाथ गुफा श्रीनगर की एक प्रसिद्ध व ऐतिहासिक गुफा है जो भगवान शिव जी को समर्पित है। यहाँ पर प्राकृतिक रूप से बर्फ के द्वारा शिवलिंग का निर्माण होता है।

इस अमरनाथ गुफा मे पर्यटकों की बहुत बडी़ आस्था रहती है क्योंकि यह भगवान शिव जी की एक चमत्कारी गुफा है। साथ ही इस अमरनाथ गुफा से आप दूर-दूर तक के खूबसूरत नजारे देख सकते है। यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक भगवान शिव जी के दर्शन करने के लिए आते है।

श्रीनगर में घूमने का यात्रा प्लान – Srinagar Travel Plan

दोस्तों अगर आप श्रीनगर में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास बहुत ही बेहतरीन यात्रा प्लान होना चाहिए, आप मेरे द्वारा दिया जा रहा यात्रा प्लान भी फॉलो कर सकते हैं, सबसे पहले आपको डल झील में घूमने के लिए जाना चाहिए, डल झील में घूमने के बाद आपको मुगल गार्डन में जाना चाहिए, मुगल गार्डन में आप कई प्रकार के बाग़ देख सकते हैं।

इसके बाद आपको भगवान शंकराचार्य के प्रसिद्ध मंदिर में जाना चाहिए जो एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है, अगर आपके पास समय रहता है तो आप जामिया मस्जिद और हजरत बल नामक जगह पर जा सकते हैं, श्रीनगर में परी महल और पास में गुलमर्ग नामक खूबसूरत स्थान भी है।

अगर आप इस यात्रा को लंबा खींचना चाहते हैं तो आप गुलमर्ग की एक दिन की ट्रिप भी ले सकते हैं, आप श्रीनगर से गुलमर्ग जा सकते हैं, तथा एक दिन में ही घूम कर वापस आ पाएंगे।

श्रीनगर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Visiting Time Srinagar In Hindi

अगर आप श्रीनगर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे कि यहाँ पर आप सर्दियों और गर्मियों दोनों मौसम में घूमने के लिए आ सकते है। पर श्रीनगर में घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से अक्टूबर तक का है।

क्योंकि इस समय यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है और प्राकृतिक खूबसूरती और प्रमुख झीलों का आंनद लेते है। इसलिए आप यहाँ गर्मियों में घूमने के लिए आ सकते है क्योंकि गर्मियों में यहाँ का मौसम यात्रा के अनुकूल रहता है। और अपनी श्रीनगर घूमने की यात्रा का भरपूर मात्रा में आंनद ले सकते है।

श्रीनगर में रुकने की जगह – Where To Stay In Srinagar In Hindi

अगर आप श्रीनगर में रूकने की जगह के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर में बहुत ही क्रिएटिव ढंग से बने हुए खूबसूरत होटल व रेस्टोरेंट देखने को मिल जाऐगें। यहाँ पर आप अपने बजट के अनुसार आराम से रूक सकते है।

श्रीनगर में इन क्रिएटिव होटल व रेस्टोरेंट में आपको सभी प्रकार की सुविधा देखने को मिलेगी। यहाँ पर आप आराम से जितने दिन चाहों उतने दिनों तक ठहर सकते है और अपने श्रीनगर घूमने की यात्रा का आंनद ले सकते है।

श्रीनगर का प्रसिद्ध भोजन – Prasidh Food In Srinagar In Hindi

श्रीनगर अपने खूबसूरत प्राकृतिक झीलों व पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अपने प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। श्रीनगर के प्रसिद्ध भोजन को पर्यटक बहुत ही आंनद के साथ खाते है।

श्रीनगर के प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों में कडाई पनीर, बटर मसाला, साग और चावल, दाल मखानी, नूडल्स और राजमा आदि है। आप जब भी श्रीनगर की यात्रा के लिए जाएं तो श्रीनगर के इन प्रसिद्ध भोजन और व्यंजनों का स्वाद जरूर लें।

श्रीनगर कैसे जाएं – How To Reach Srinagar In Hindi

अगर आप श्रीनगर में घूमने के लिए जाना चाहते है तो आपको बता दे कि आप निम्नलिखित साधनों के द्वारा श्रीनगर शहर की यात्रा कर सकते है।

सड़क मार्ग से श्रीनगर कैसे जाएं – How To Reach Srinagar By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा श्रीनगर की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर भारत के विभिन्न बडे़-बडे़ शहरों व नगरों के साथ सड़क मार्ग के द्वारा बहुत ही अच्छे प्रकार से जुडा़ हुआ है। दिल्ली, चंडीगढ़, सोनमर्ग आदि शहरों से श्रीनगर के लिए सीधी बस सुविधा उपलब्ध है। जहाँ से आप आसानी से श्रीनगर पहुंच सकते है।

ट्रेन से श्रीनगर कैसे जाएं – How To Reach Srinagar By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन के द्वारा श्रीनगर की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर के सबसे नजदीक जम्मू रेलवे स्टेशन है। जो दिल्ली, चंडीगढ़ आदि रेलवे स्टेशन से बहुत ही अच्छे प्रकार से जुड़ा हुआ है। जम्मू रेलवे स्टेशन से आपको श्रीनगर जाने के लिए बस या टैक्सी आसानी से उपलब्ध मिल जाएगी।

हवाई जहाज से श्रीनगर कैसे जाएं – How To Reach   Srinagar By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज के द्वारा श्रीनगर पहुंचना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर का अपना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जो भारत के विभिन्न शहरों दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ आदि हवाई अड्डों के साथ बहुत ही अच्छे प्रकार से जुडा़ हुआ है। इन शहरों से आप आसानी से हवाई जहाज के माध्यम से श्रीनगर पहुंच सकते है।

FAQs:-

श्रीनगर क्यों प्रसिद्ध है?

श्रीनगर में आपको खूबसूरत पर्यटन स्थलों व झील आदि देखने को मिलते है। यहाँ पर आपको ऊंची-ऊंची बर्फ से ढकी चोटियाँ, और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते है। श्रीनगर हनीमून का भी एक अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है। इसी कारण श्रीनगर शहर पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

श्रीनगर कहाँ स्थित है?

श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा शहर है जो कि झेलम नदी के तट पर स्थित है।

श्रीनगर घूमने जाने पर कितने रूपए खर्च हो सकते है?

अगर आप श्रीनगर की यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे कि श्रीनगर में घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 20 से 30 हजार रूपए खर्च हो सकते है।

Srinagar Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा। यहां पर हमने श्रीनगर के बारे में सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक तरीके से बता दिया है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “Top 10 श्रीनगर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी” अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। क्योंकि वे भी जब अपने परिवार या दोस्तों के साथ श्रीनगर में घूमने जाएं, तो उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन्हें भी पढ़ें:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

1 thought on “Top 10 श्रीनगर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी। Srinagar Tourist Place in Hindi”

Leave a Comment