Top 20 केरल में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह। Kerala Tourist Places In Hindi

भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक केरल में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय है जहां पर हर साल देश और दुनिया से लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। प्रकृति की गोद में बसे इस राज्य की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही अद्भुत देखने लायक है। शिक्षा के मामले में केरल भारत के सबसे शीर्ष राज्यों में आता है।

केरल में आप को कई ऐतिहासिक, प्राकृतिक, समुद्र तट और धार्मिक पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यह राज्य बांधो और बीचों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। केरल में आप को चारो ओर नारियल के पेड़ दिखाई देंगे जो केरल की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं केरल को नारियल की भूमि के नाम से भी जाना जाता है।

Table of Contents

केरल में घूमने की जगह – Kerala Me Ghumne Ki Jagah

केरल भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन राज्यों में आता है केरल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. केरल में घूमने की अच्छी जगह मुन्नार – Munnar, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

मुन्नार केरल का एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी इलाका है जहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को भाव विभोर कर देती है। ऊंचाई वाले पहाड़ों से घिरा हुआ यह स्थान हनीमून मनाने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। चाय के विशाल बगान और हरा भरा शांत मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

इसके अलावा यहां पर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी को भी एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप प्राकृतिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो मुन्नार आप के लिए बहुत अच्छा स्थान है।

2. केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अल्लेप्पी – Alleppey, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

पूर्व का वेनिस कहा जाने वाला अल्लेप्पी केरल का बहुत ही खूबसूरत शहर है जो केरल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। इस शहर की बेकवॉटर यात्रा और असीम खूबसूरती हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। नारियल के पेड़ो से होकर गुजरती नौकाएं मन को आनंद से भर देती है

यहां के हाउस बोट पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ यह शहर स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप केरल की यात्रा कर रहे हैं तो इस शहर को देखना बिल्कुल नहीं भूले।

3. केरल में घूमने की जगह कोच्चि – Kochi, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

अरब सागर की रानी के नाम से मशहूर कोच्चि केरल का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो की केरल का प्रमुख व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्र है। यहां के बीच, पहाड़ और आस पास के हरे भरे जंगल का वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

इसके अलावा कोच्चि अपने शॉपिंग मार्केट के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ कपड़ो, जुत्तो आदि कई प्रकार की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। रात के समय एन्जॉय करने के लिए यहां पर पब की सुविधा भी मौजूद है।

4. केरल टूरिस्ट प्लेस वायनाड – Wayanad, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

ऊंची ऊंची पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को रोमांच से भर देती है। यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण मन को बेहद सुकून का आभास कराता है।

ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटी का भी आप यहां पर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा वायनाड के हिल स्टेशन में कई खूबसूरत लग्जरी रिसॉर्ट भी मौजूद है जहां पर छुट्टियां बिताना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा।

5. केरल में घूमने वाली जगह तिरुवनंतपुरम – Tiruvanantpuram, Kerala In Hindi

त्रिवेंद्रम के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी है। यहां पर मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध और अमीर मंदिरो में आता है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इसके अलावा भी आप को इस शहर में कई खूबसूरत और प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे।

खूबसूरत समुद्र तट और यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। यह शहर भारत के सबसे साफ सुथरे शहरों में आता है।

6. केरल में घूमने लायक जगह वर्कला – Varkala, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

केरल के दक्षिणी हिस्से में स्थित अरब सागर के तट पर बसा वर्कला केरल का बेहद खूबसूरत छोटा सा शहर है जो समुद्र तट का बहुत ही खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करता है। यहां पर आप बोट राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, सर्फिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी विभिन्न रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा इस शहर में कई मंदिर भी मौजूद है जिसमे विष्णु मंदिर और जर्दना स्वामी मंदिर जैसे प्रमुख मंदिर शामिल हैं जहां पर आप अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।

7. केरल में घूमने के स्थान थेक्कड़ी – Thekkdi, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

केरल के इडुक्की जिले में स्थित यह स्थान पेरियर वन्य जीव अभयारण्य की वजह से बेहद प्रसिद्ध है जहां पर आप को कई प्रकार के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे। मुख्य रूप से यह स्थान हाथियों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन हाथियों के साथ साथ

आपको यहां पर ओर भी कई प्रकार के वन्य जीव देखने को मिल जाएंगे जिसमें बाग, सांभर, जंगली बिल्ली और नीलगिरी लंगूर आदि शामिल हैं। यहां के हरे भरे जंगल से गुजरती हुई नदी बहुत ही खूबसूरत नजारा पेश करती है।

8. केरल में घूमने की जगह पूवर – Poovar, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

नैय्यर नदी और अरब सागर के बीच में मौजूद पुवर आइलैंड पर स्थित केरल का बेहद लोकप्रिय और खूबसूरत स्थान है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता युक्त शांत और मनोरम वातावरण के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के बीच यह स्थान काफी लोकप्रिय है।

यहां पर जाने के बाद आप के मन को बेहद सुकून का आभास होगा। यहां पर आप नैय्यर नदी में बोट राइडिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। यह स्थान केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

9. केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोवलम – Kovlam, Kerala In Hindi

कोवलम केरल के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपने खूबसूरत समुद्र तट के लिए जाना जाता है। इस स्थान के आस पास 3 बीच पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है जो कि समुद्र बीच, लाइटहाउस बीच और हवाह बीच है। नारियल के पेड़ो से घिरा हुआ यह स्थान अपने शान्त और मनोरम वातावरण से पर्यटकों का मन मोह लेता है।

10. केरल में घूमने की फेमस जगह कुमारकोम – Kumarkom, Kerala In Hindi

केरल में घूमने की जगह

भारत की सबसे बड़ी झीलों में से एक वेम्बनाड़ झील के किनारे पर बसा कुमारकोम एक शांत और खूबसूरत स्थान है। यहां पर स्थित कुमारकोम पक्षी अभयारण्य केरल के सबसे प्रसिद्ध अभयारण्यों में आता है जहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। कुमारकोम केरल के कोट्टयम जिले में स्थित है जो कि कोट्टयम शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कुमारकोम पक्षी अभयारण्य में आप को कई प्रकार के पक्षी देखने को मिल जाएंगे जिसमें बगुले, जंगली बतख, कोयल और साइबेरियन सारस आदि कई पक्षी शामिल हैं। इसके अलावा वेम्बनाद झील में बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।

11. केरल टूरिस्ट प्लेस देवीकुलम – Devikulam, Kerala In Hindi

देवीकूलम प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कि समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह स्थान मुन्नार से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां की हरी भरी खूबसूरत वादियां पर्यटकों को रोमांच से भर देती है।

इसके अलावा यहां पर कई खूबसूरत झीलें और झरने भी मौजूद है जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। सीता देवी झील यहां की सबसे लोकप्रिय झील है। अगर आप प्राकृतिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए बहुत अच्छा है।

12. केरल में घूमने की खास जगह त्रिसूर – Trisur, Kerala In Hindi

केरल की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से जाना जाने वाला यह स्थान अपने खूबसूरत समुद्र तटों और झरनों के लिए जाना जाता है। यहां पर स्थित वादाकुंदनाथ मंदिर काफी लोकप्रिय मंदिर है जहां पर कई श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इसके अलावा इस मंदिर के यहां पर हर साल पूरव त्यौहार मनाया जाता है जिसमे भारी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं। यहां पर मौजूद बीच पर आप अपने परिवार के साथ सुकून का कुछ समय बीता सकते हैं।

13. केरल के दर्शनीय स्थल बेकल – Bekal, Kerala In Hindi

बेकल केरल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है जो की अपने यहां पर मौजूद किले के बहुत प्रसिद्ध है। यह स्थान केरल के कासरगोड जिले में स्थित है जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। इसके अलावा कई लोग यहां पर हनीमून मनाने के लिए भी आते हैं। अपनी केरल यात्रा के दौरान इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

14. केरल में घूमने की जगह कन्नूर – Kannur, Kerala In Hindi

कन्नूर केरल के सबसे खूबसूरत शहरों में आता है इसलिए इस शहर को केरल के ताज के नाम से भी जाना जाता है। कैनानौर के नाम से मशहूर यह शहर यहां पर आने वाले पर्यटकों को कभी निराश नहीं करता है अपनी खूबसूरती से यह शहर पर्यटकों का मन मोह लेता है। यहां पर मौजूद बीच पर शाम के समय घूमना आप के लिए अद्भुत अनुभव होगा।

15. केरल के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन कोजीकोड – Kojikode, Kerala In Hindi

कोजीकोड भी केरल का काफी अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां पर मौजूद बीच और झरने पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं। यहां का मनोरम वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। इसके अलावा यह स्थान खाने पीने की चीजों के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहां के स्वादिष्ट व्यंजन पर्यटकों को बेहद लुभाते हैं।

16. केरल में घूमने की खूबसूरत जगह वागामों – Vagamon, Kerala In Hindi

खूबसूरत और हरे भरे जंगल के लिए जाना जाने वाला यह स्थान केरल के आकर्षक पर्यटन स्थलों में आता है। अगर आप जंगल का शान्त मनोरम वातावरण देखना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए बहुत ही अच्छा है यहां का हरा भरा वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। यह एक मानव निर्मित जंगल है जहां का मर्मला झरना भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

17. केरल में घूमने लायक जगह वैकोम – Vaikom, Kerala In Hindi

केरल के कोट्टयम जिले में मौजूद वैकोम काफी प्राचीन छोटा सा खूबसूरत शहर है। वैकोम मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह शहर कुमारकोम नामक स्थान के नजदीक पड़ता है जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। अपनी केरल यात्रा के दौरान इस स्थान को भी देखने जा सकते हैं।

18. केरल में घूमने की शानदार जगह थिरपरप्पू फॉल्स – Thirparappu Falls, Kerala In Hindi

थिरपरप्पु फॉल्स बहुत ही खूबसूरत स्थान है जो की एक मानव निर्मित फॉल्स है। 50 फिट की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी बहुत ही आकर्षक नजारा प्रस्तुत करता है। पानी यहां पर नीचे मौजूद कुंड में इकट्ठा होता है।

इस स्थान के प्रवेश द्वार पर भगवान शिव जी को समर्पित छोटा सा खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं जहां पर आप दर्शन कर सकते हैं। आस पास का खूबसूरत हरा भरा वातावरण मन को आनंदित कर देता है।

19. केरल में घूमने की जगह थालास्सेरी – Thalassery, Kerala In Hindi

अरबसागर के तट पर बसा थालास्सेरी शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और मनोरम वातावरण के लिए जाना जाता है। इस शहर को तेल्लीचेरी के नाम से भी जाना जाता है। समृद्ध विरासत और इतिहास वाला यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। यहां पर मौजूद तट पर आप सुकून का कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

20. केरल का प्रमुख पर्यटन स्थल पलक्कड़ – Palakkad, Kerala In Hindi

पलक्कड़ केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है जो अपने शान्त और सुनहरे वातावरण की वजह से पर्यटकों का मन मोह लेता है। यह स्थान बैकवाटर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस स्थान के आस पास साइलेंट वैली नेशनल पार्क,

पलक्कड़ किला, जैन मंदिर और पोंथुडी डैम आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मौजूद है जहां पर आप घूमने जा सकते हैं। अगर आप केरल की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

केरल में घूमने का यात्रा प्लान – Kerala Travel Plan

केरल बहुत ही खूबसूरत राज्य है, अगर आप यहां पर अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आपको यह यात्रा प्लान फॉलो करना चाहिए, सबसे पहले आपको कोच्चि में आ जाना है, कोची भारत का ऐतिहासिक बंदरगाह माना जाता है, और आपके यहां पर औपनिवेशिक काल की कई चीज देखने को मिल जाएंगी।

सके बाद आपको मुन्नार में आ जाना है, यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पर आप चाय के बागानों को देख सकते हैं, और यहां पर नेशनल पार्क भी स्थित है, जहां पर आप घूम कर प्रकृति के करीब महसूस कर सकते हैं, इसके बाद आपको अल्लेपेली में आ जाना है, यह बहुत ही आनंद में स्थान है, अल्लेपेली यहां के सुंदरतम स्थान में से एक है, अगर आपके पास समय बचता है तो आपको कोवलम में भी जरूर जाना चाहिए, यह समुद्र किनारे स्थित खूबसूरत गांव है।

केरल घूमने का सही समय – Best Visiting Time Kerala In Hindi

केरल घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो कि अक्टूबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है। इसी समय के दौरान सबसे ज्यादा पर्यटक केरल की यात्रा करना पसंद करते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वही बारिश के मौसम में भी केरल में काफी बारिश होती है जो आप की यात्रा में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इसलिए गर्मी और बारिश के मौसम में केरल की यात्रा करने से बचना चाहिए।

केरल का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local Famous Food Kerala In Hindi

केरल के लोग विभिन्न तरह की सब्जियों, मांस, मछली और अंडे के साथ चावल को खाना पसंद करते हैं। अगर आप मांसाहारी भोजन पसंद करते हैं तो नादान कोझी वरुथु, नादान बीफ फ्राई, झींगा करी, करीमीन पोलीचाथू फिश आदि केरल के प्रसिद्ध नॉनवेज व्यंजन है

इसके अलावा अगर आप शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं तो अप्पम, पुट्टू और कडाला करी, इला सादा, एरिसेरी, इडली सांभर आदि केरल के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद आप अपनी केरल यात्रा के दौरान जरूर उठाए।

केरल कैसे जाएं – How To Reach Kerala In Hindi

केरल भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से केरल की यात्रा कर सकते हैं।

1. ट्रेन से केरल कैसे जाएं – How To Reach Kerala By Train In Hindi

केरल के कई शहर भारत के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसे कई शहरों से रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आप भारत के कई प्रमुख शहरों से ट्रेन द्वारा आराम से केरल की यात्रा कर सकते हैं।

2. हवाई जहाज से केरल कैसे जाएं – How To Reach Kerala By Flight In Hindi

केरल के 3 प्रमुख हवाई अड्डे है जिसमे कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड का हवाई अड्डा शामिल हैं। यह हवाई अड्डे भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों के हवाई अड्डों से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। इन हवाई अड्डों के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

3. सड़क मार्ग से केरल कैसे जाएं – How To Reach Kerala By Road In Hindi

केरल की सड़को की स्थिति काफी अच्छी है यह राज्य भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आस पास के लगभग सभी राज्यों से केरल के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

केरल का नक्शा – Kerala Map

FAQs

1 – केरल के प्रसिद्ध मंदिर कौन से हैं?

Ans – अगर आप अपनी केरल यात्रा के दौरान केरल के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने जाना चाहते हैं तो सबरीमाला संस्था मंदिर, श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, अट्टूकल भगवती मंदिर, वडक्कूनाथन मंदिर, वैकोम महादेव मंदिर और कावियुर महादेव मंदिर आदि केरल के प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर आप अपनी केरल यात्रा के दौरान दर्शन करने जा सकते हैं।

2 – केरल घूमने में कितना खर्चा आएगा?

Ans – यह बता पाना मुश्किल है कि केरल घूमने में कितना खर्चा आएगा क्यू कि यह आप के ऊपर निर्भर करता है लेकिन फिर भी सामान्यत केरल में अच्छे से घूमने के लिए 5 से 6 दिन की यात्रा के लिए लगभग 25 से 30 हजार का खर्च प्रति व्यक्ति आ सकता है।

Kerala tourist place in Hindi
तो दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने केरल में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment