Top 10 धनौल्टी में घूमने की जगह की जानकारी – Dhanaulti Tourist Places in Hindi

समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धनौल्टी में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय है। धनोल्टी उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा शहर है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है हर साल भारी संख्या में लोग धनौल्टी हिल स्टेशन की यात्रा करने आते हैं।

धनौल्टी देहरादून से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भीड़ भाड़ भरे माहौल से कुछ दूर शांत वातावरण में स्थित यह स्थान पर्यटकों को बेहद शांति का अनुभव प्रदान करता है। चट्टाने, मंदिर और झीलें यहां की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। परिवार या दोस्तो के साथ शान्त सुकून भरे वातावरण में छुट्टियां बिताने के लिए यह स्थान बहुत अच्छा विकल्प है।

Table of Contents

धनौल्टी में घूमने की जगह – Dhanaulti Ke Pramukh Parytan Sthal

भारत के ज्यादातर हिस्से में गर्मी के मौसम में भयंकर गर्मी पड़ती है इसलिए गर्म हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए धनौल्टी स्वर्ग से कम नहीं है यहां पर आ कर यह लोग थोड़ा ठंडा महसूस कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप विभिन्न तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करना पसंद करते हैं तो धनोल्टी आप के लिए बेस्ट स्थान है। धनौल्टी के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. धनौल्टी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इको पार्क – Eco Park, Dhanaulti In Hindi

लगभग 13 हेक्टेयर के विशाल भू-भाग में फैला हुआ इको पार्क धनौल्टी का बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। समुद्र तल से 7800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पार्क को देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यह पार्क चारों ओर से ओक और देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ है।

इस पार्क की सबसे आकर्षक बात यह है कि यहां पर आप अपने प्रियजनों की याद में पौधा लगा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर बच्चों के खेलने के लिए एक अलग मैदान भी मौजूद है।

2. धनौल्टी के प्रसिद्ध मंदिर सुरकंडा देवी मंदिर – Surkanda Devi Temple, Dhanaulti In Hindi

सुरकंडा देवी मंदिर धनोल्टी के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली को समर्पित इस मंदिर में देवी काली मां की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित है। यह मंदिर धनौल्टी में लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

चारों ओर घने जंगलों से घिरे हुए इस मंदिर के यहां का वातावरण बहुत ही शांत और हरा भरा है जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। मंदिर के यहां से आप हिमालय का बहुत ही आकर्षक नजारा देख सकते हैं। इस मंदिर का उल्लेख स्कंदपुराण जैसे प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है।

3. धनौल्टी में घूमने की जगह एडवेंचर पार्क – Adventure Park, Dhanaulti In Hindi

अगर आप विभिन्न तरह की साहसिक गतिविधिया करना पसंद करते हैं तो यह पार्क आप के लिए सबसे अच्छा स्थान है। जीप स्विंग, वैली क्रॉसिंग, जिप लाइन, स्काई वॉक, स्काई ब्रिज, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों को आप यहां पर भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे हुए इस पार्क के यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी बहुत खूबसूरत देखने लायक है।

4. धनौल्टी में घूमने लायक जगह शिविर थंगधर – Camp Thangdhar, Dhanaulti In Hindi

शिविर थंगधर धनौल्टी के आस पास घूमने की अच्छी जगह में से एक है जो धनौल्टी के प्रमुख मार्केट से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह साहसिक शिविर लगभग 8200 फिट की ऊंचाई पर स्थित है जहां पर आप विभिन्न तरह की रोमांचक एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं

जिसमें ट्रैकिंग, स्नो कैपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा यहां आस पास का हरा भरा और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

5. धनौल्टी के आस पास प्रमुख पर्यटन स्थल देवगढ़ किला – Devgarh Fort, Dhanaulti In Hindi

देवगढ़ किला धनौल्टी के नजदीक घूमने की शानदार जगह है जो चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस किले के यहां से आप धनौल्टी का बेहद आकर्षक नजारा देख सकते हैं। इस किले के आस-पास अनेक धार्मिक स्थल भी मौजूद है। मसूरी से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले की वास्तुकला देखने लायक है।

16वी शताब्दी मे निर्मित यह किला इतिहास प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। अगर आप ऐतिहासिक स्थल देखना पसंद करते हैं तो अपनी धनौल्टी यात्रा के दौरान इस किले को देखने जरूर जाएं।

6. धनौल्टी में घूमने की जगह कोडिया वन – Kodiya Van, Dhanaulti In Hindi

प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ यह स्थान एक लंबी पैदल यात्रा का सफर हैं जहां का शान्त और हरा भरा वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। जीवों, वनस्पतियों और झरनो से घिरे हुए इस जंगल को देखने के लिए आप जीप सफारी भी ले सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के बीच यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है।

7. धनौल्टी के प्रमुख दर्शनीय स्थल दशावतार मंदिर – Dashavatar Temple, Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी में स्थित दशावतार मंदिर बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है जिसका निर्माण गुप्त साम्राज्य के दौरान किया गया। यह मंदिर हिंदुओ के आराध्य भगवान विष्णु को समर्पित है इस मंदिर की अद्भुत वास्तुकला देखने लायक है

जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं और प्राचीन स्थल देखना पसंद करते हैं तो अपनी धनौल्टी की यात्रा के दौरान इस मंदिर को देखने जरूर जाएं।

8. धनौल्टी की प्रसिद्ध कैंपिंग – Camping, Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी में आप कैंपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं धनौल्टी अपने आस-पास के हरियाली भरे खेतों में कैंपिंग के लिए भी पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। इसके अलावा पहाड़ी गांवों के नजदीक नदियों के किनारे टेंट लगाने की सुविधा भी है

कैंपिंग वाली जगहों पर किराए के टेंट आसानी से मिल जाते हैं वो भी उचित मूल्य पर आप अपनी जरूरत के अनुसार उनका साइज ले सकते हैं।

9. धनौल्टी में घूमने की अच्छी जगह आलू के खेत – Potato Farm, Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी के आस-पास में कई आलू के खेत बने हुए हैं पेड़ पौधों से घिरे हुए खूबसूरत आलू के खेत पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं। उत्तराखंड की सरकार भारी मात्रा में इन खेतों द्वारा आलू का उत्पादन करती हैं और देश में सप्लाई करती है।

धनौल्टी के प्रमुख बाजार के पास में ही आलू के खेत मौजूद है सनराइज पॉइंट के नाम से जानी जाने वाली इस जगह से आप दून वैली का आकर्षक नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक यहां पर घुड़सवारी का लुप्त भी उठा सकते है।

10. धनौल्टी में घूमने की जगह एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट – Apple Orchard Resort, Dhanaulti In Hindi

एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट धनौल्टी के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर काफी पर्यटक घूमने जाते हैं यह स्थान ताजे फलों के लिए जाना जाता है जहां पर आप को कई प्रकार के सेब की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी।

यहां पर सेवों की खेती के साथ-साथ बिक्री भी की जाती है। अगर आप एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट जाने की सोच रहे हैं तो यहां के ताजे फलों और रस का आनंद जरूर उठाए।

धनौल्टी में घूमने का यात्रा – Dhanaulti Travel Plan

दोस्तों अगर आप धनौल्टी में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको यात्रा प्लान के हिसाब से यात्रा करनी चाहिए, आप मेरे द्वारा दिया जा रहा यात्रा प्लान फॉलो कर सकते हैं, आपको सबसे पहले धनौल्टी के इको पार्क में घूमना चाहिए यह बहुत ही खूबसूरत पार्क है, जिसमें आपको जबरदस्त हरियाली देखने को मिलेगी और यहां से हिमालय के दर्शन भी आपको हो जाएंगे।

इसके बाद आपको यहां के घने जंगलों में घूमना चाहिए तथा यहां पर आलू की खेती भी होती है, जिसे जरूर देखना चाहिए यहां पर अगर आप साहसिक एक्टिविटी करना चाहते हैं तो आपको जिपलिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए, पास के इलाकों में आपको सभी ऑप्शन मिल जाएंगे, अगर आप प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं तो आपको धनोल्टी में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए, यह बहुत ही शांत इलाका है, और यहां से खूबसूरत पहाड़ियों के दर्शन होते हैं।

धनौल्टी घूमने का सही समय – Best Visiting Time Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम माना जाता है इसी समय के दौरान पर्यटक धनौल्टी की यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां का वातावरण बहुत खुशनुमा होता है। बारिश के मौसम में यहां की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू की यहां की ढलाने काफी खतरनाक है जिसकी वजह से आप को परेशानी हो सकती है।

धनौल्टी का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local Famous Food Dhanaulti In Hindi

धनौल्टी उत्तराखंड का एक छोटा शहर है जिसकी वजह से आप को यहां पर खाने पीने के सीमित विकल्प ही देखने को मिलेंगे। लेकिन जो भी भोजन आप को यहां पर मिलेगा वो अच्छी गुणवत्ता वाला होगा

क्यू कि ज्यादातर ताजी सब्जियो का उत्पादन इसी इलाके में होता है। इसके अलावा चीनी, इतावली, मैगी और आमलेट आदि धनौल्टी के प्रसिद्ध व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद जरूर उठाए।

धनौल्टी कैसे जाएं – How To Reach Dhanaulti In Hindi

सड़क मार्ग से धनौल्टी कैसे जाएं – How To Reach Dhanaulti By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा धनौल्टी की यात्रा करना चाहते हैं तो मसूरी के रास्ते से होकर जाना उचित विकल्प होगा। इसके अलावा मसूरी से धनौल्टी के लिए बस और टैक्सी की सुविधा भी मिल जाएगी।

हवाई जहाज से धनौल्टी कैसे जाएं – How To Reach Dhanaulti By Flight In Hindi

अगर आप धनौल्टी की यात्रा हवाई जहाज द्वारा करना चाहते हैं तो देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा धनौल्टी के सबसे नजदीक हवाई अड्डा है जो भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से धनौल्टी कैसे जाएं – How To Reach Dhanaulti By Train In Hindi

देहरादून का रेलवे स्टेशन धनौल्टी के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है जो की धनौल्टी से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से टैक्सी की मदद से आप धनौल्टी पहुंच सकते हैं।

धनौल्टी का नक्शा – Map Of Dhanaulti

FAQ

1 – धनौल्टी में बर्फबारी कब होती हैं?

Ans – दिसंबर लास्ट से लेकर फरवरी मध्य तक धनौल्टी में अच्छी बर्फबारी होती हैं इस दौरान धनौल्टी पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ रहता है जो बहुत ही खूबसूरत दृश्य होता है।

2 – धनौल्टी क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – धनौल्टी की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही खूबसूरत है अपनी प्राकृतिक सुंदरता से यह स्थान यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देता है। प्रकृति प्रेमियों के बीच धनौल्टी बहुत प्रसिद्ध है।

3 – मसूरी से धनौल्टी की दूरी कितनी हैं?

Ans – मसूरी से धनौल्टी की दूरी लगभग 57 किलोमीटर है।

4 – देहरादून से धनौल्टी की दूरी कितनी हैं?

Ans – देहरादून से धनौल्टी की दूरी लगभग 36 किलोमीटर है।

5 – हरिद्वार से धनौल्टी की दूरी कितनी हैं?

Ans – हरिद्वार से धनौल्टी की दूरी लगभग 78 किलोमीटर है।

Best Tourist Places In Dhanaulti In Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने धनौल्टी में घूमने की जगह के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप उत्तराखण्ड की यात्रा करते हैं तो टिहरी गढ़वाल जिले के इस खूबसूरत शहर धनौल्टी की यात्रा जरूर करें जिससे आपकी यात्रा यादगार और आनंदमई हो सके।

उम्मीद करता हूँ जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी इस खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस के बारे में जान सके।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment