Top 20 पटना में घूमने की जगह। Best Places to Visit in Patna in Hindi

बिहार राज्य की राजधानी पटना में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक है पटना दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित इस शहर को प्राचीन समय में पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था। पटना अपने मंदिरो और धार्मिक स्थलों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है हिंदू, सिक्ख, बौद्ध और जैन धर्म के तीर्थ स्थानों का प्रवेश द्वार माना जाता है।

पटना का इतिहास हजारों साल पुराना रहा है जिसकी वजह से पटना इतिहास प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। पटना सिक्खों की आस्था का बेहद प्रसिद्ध केंद्र है क्यूकि यहां पर सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था। पटना आचार्य चाणक्य, वात्स्यायन, पाणिनी स्थलाभद्र, आर्यभट्ट और अश्वघोष जैसे महान ज्योतिषियों और विद्वानों का घर हुआ करता था।

Table of Contents

पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल – Patna Me Ghumne Ki Jagah

पटना भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में आता है जहां पर हर साल देश और दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। पटना के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. पटना में घूमने की अच्छी जगह महात्मा गांधी सेतु – Mahatma Gandhi Setu, Patna In Hindi

पटना में स्थित महात्मा गांधी सेतु भारत के सबसे बड़े पुलों में से एक है जो की पटना का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। गंगा नदी में फैला हुआ यह पुल 5.7 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इस पुल के ऊपर से आप गंगा नदी का बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक नजारा देख सकते हैं।

इस पुल के दोनो ओर 4 लाइन सड़क भी मौजूद है। अगर आप पटना में घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप को अपनी लिस्ट में इस स्थान को जरूर शामिल करना चाहिए।

2. पटना के पर्यटन स्थल गोलघर – Golghar, Patna In Hindi

गोलघर पटना का बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां पर काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। सरल वास्तुकला वाले इस स्थान के यहां प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है। हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को रोमांच से भर देता है।

इसका निर्माण कैप्टन जॉन गारस्टिन ने सन् 1786 में करवाया था जो कि अनाज को स्टोर करने के लिए गोदाम के रूप में स्थापित किया गया। यहां से आप गंगा नदी का खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं।

3. पटना में घूमने की जगह पटना संग्रहालय – Patna Museum, Patna In Hindi

पटना संग्रहालय का निर्माण सन् 1917 में किया गया जहां पर आप को कई कला वस्तुओ का संग्रह देखने को मिल जाएगा। यहां का समृद्ध संग्रह आप को भारतीय इतिहास के अद्भुत गौरव की याद दिला देगा।

भगवान बुद्ध की प्रतिमा और पवित्र राख, कास्केट और यक्षानी जैसे पवित्र अवशेष इस संग्रहालय के प्रमुख आकर्षण है। अगर आप ऐतिहासिक चीजे देखना पसंद करते हैं तो आप को यह संग्रहालय देखने जाना चाहिए।

4. पटना के प्रमुख धार्मिक स्थल पटना साहिब गुरुद्वारा – Patna Sahib Gurudwara, Patna In Hindi

पटना में स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा सिक्खों की धार्मिक आस्था का बहुत पवित्र स्थान है जिसका निर्माण सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की याद में बनाया गया। इस गुरुद्वारे का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह जी ने करवाया था। पटना गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म स्थान है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस गुरुद्वारे को देखने जरूर जाएं।

5. पटना के प्रमुख उद्यान संजय गांधी जैविक उद्यान – Sanjay Gandhi Botanical Garden, Patna In Hindi

संजय गांधी जैविक उद्यान पटना के सबसे प्रमुख उद्यानों में से एक है जहां पर आप को कई तरह के वन्य जीव और जंतु देखने को मिल जाएंगे। इस उद्यान का निर्माण 1969 में किया गया। हरा भरा और खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी यहां पर मौजूद हैं इसके अलावा यहां पर हाथी की सवारी करना पर्यटकों को बहुत लुभाता है। शहर की भीड़ भाड़ भरे वातावरण से मुक्त शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह उद्यान बेस्ट विकल्प है।

6. पटना में घूमने की खूबसूरत जगह इको पार्क – Eco Park, Patna In Hindi

इको पार्क पटना का काफी लोकप्रिय पार्क है जहां पर आप अपने परिवार के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। इस पार्क में आप बोटिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं इसके अलावा जॉगिंग और खाने पीने की चीजों का भी लुप्त उठा सकते हैं।

यह पार्क पटना की एक मॉर्डन छवि को पेश करता है। अगर आप पटना की यात्रा अपने परिवार के साथ कर रहे हैं तो आप को यह पार्क देखने जरूर जाना चाहिए।

7. पटना के प्रमुख मंदिर महावीर मंदिर – Mahavir Temple, Patna In Hindi

महावीर मंदिर पटना के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की भगवान हनुमान जी को समर्पित है कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करने पर भगवान उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। यह मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बहुत पवित्र स्थान माना जाता है काफी मात्रा में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं।

8. पटना का प्रसिद्ध वॉटर पार्क फनटेसिया वॉटर पार्क – Funtasia Watarpark, Patna In Hindi

फनटेसिया वॉटर पार्क पटना के सबसे प्रमुख वॉटर पार्कों में से एक है जहां पर भारी संख्या में लोग विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी का आनंद उठाने आते हैं। यह वॉटर पार्क लगभग 5 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। अगर आप गर्मियों के मौसम में पटना की यात्रा कर रहे हैं तो गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए यह वॉटर पार्क बहुत अच्छा विकल्प है।

9. पटना में घूमने की जगह बुद्धा स्मृति पार्क – Buddha Smriti Park, Patna In Hindi

गौतम बुद्ध को समर्पित यह पार्क पटना का काफी लोकप्रिय पार्क है जहां पर कई पर्यटक भ्रमण करने आते हैं। यह पार्क पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है। हरा भरा और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। इस पार्क के बीच में एक 200 फिट ऊंचाई वाला स्तूप मौजूद है जो यहां का मुख्य आकर्षण है। इस पार्क का उद्घाटन दलाई लामा ने किया था।

10. पटना के दर्शनीय स्थल पाटन देवी मंदिर – Patan Devi Temple, Patna In Hindi

पाटन देवी मंदिर पटना के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो हिंदुओ का धार्मिक आस्था का बेहद पवित्र स्थान है। इस मंदिर को पटनेश्वरी देवी के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है कि यह मंदिर प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी पटना यात्रा के दौरान इस मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।

11. पटना के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन श्री कृष्णा विज्ञान केंद्र – Shree Krishna Science Centre, Patna In Hindi

श्री कृष्णा विज्ञान केंद्र पटना का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान के नजदीक स्थित है। अगर आप विज्ञान में रुचि रखते हैं तो यह केंद्र आप के लिए बहुत अच्छा विकल्प है यहां पर आप विज्ञान से जुड़ी कई रोचक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट है तो आप को अपनी पटना यात्रा के दौरान इस विज्ञान केंद्र को देखने जरूर जाना चाहिए।

12. पटना में घूमने की शानदार जगह इंदिरा गांधी तारामंडल – Indira Gandhi Planetarium, Patna In Hindi

इंदिरा गांधी तारामंडल भारत के सबसे बड़े और आकर्षक तारामंडल में से एक है जहां पर काफी लोग घूमने जाते हैं। खगोल विज्ञान से जुड़े विषयों पर फिल्म शो की एक श्रृंखला आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा भी यहां पर विभिन्न संबंधित विषयों पर प्रदर्शनियों का भी आयोजन होता है।

13. पटना में घूमने की जगहें रिवॉल्विंग रेस्तरां – Revolving Restaurant, Patna In Hindi

रिवॉल्विंग रेस्तरां पटना का बहुत ही प्रसिद्ध रेस्तरां है जो की पटना के प्रसिद्ध ऊंचे टॉवर बिस्कोमान भवन की 18 वे फ्लोर पर मौजूद है। यह रेस्तरां पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है काफी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने जाते हैं। अगर आप पटना की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

14. पटना की प्रसिद्ध दरगाह छोटी दरगाह – Chhoti Dargah, Patna In Hindi

छोटी दरगाह पटना से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की मनेर नामक स्थान पर मौजूद है। तीन मंजिला यह मकबरा मनेर शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। यह दरगाह इस इलाके की काफी लोकप्रिय दरगाह हैं। सन् 1616 में मुस्लिम संत मखदूम शाह को इस दरगाह में दफनाया गया।

15. पटना में घूमने की फेमस जगह मौर्य लोक – Maurya Lok, Patna In Hindi

अगर आप पटना में शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह स्थान आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। मौर्य लोक एक प्रसिद्ध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है जो पटना के सबसे बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में से एक है। यहां पर आप कई तरह की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

16. पटना में घूमने की जगह जालान संग्रहालय – Jalan Museum, Patna In Hindi

इस संग्रहालय में आप को हजारों की संख्या में आधुनिक काल और प्राचीन काल से संबंधित कलाकृतियों का खूबसूरत संग्रह देखने को मिल जाएगा। इस संग्रहालय में मुगलकाल के दौरान का भी आकर्षक संग्रह मौजूद है। 1919 में निर्मित इस संग्रहालय में जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बेहद पसंद किया जाता है।

17. पटना में घूमने वाली जगह नालंदा विश्वविद्यालय – Nalanda University, Patna In Hindi

नालंदा विश्वविद्यालय पटना का बेहद ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। यह विश्वविद्यालय प्राचीन समय में दुनियां के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयो में से एक हुआ करता था। उस समय के दौरान इस विश्वविद्यालय में दुनिया के कई देशों के छात्र शिक्षा प्राप्त करने आते थे।

इस विश्वविद्यालय के यहां पर कई मंदिर और मठ भी मौजूद है। अगर आप ऐतिहासिक स्थल देखना पसंद करते हैं तो अपनी पटना यात्रा के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय को देखने जरूर जाएं।

18. पटना के दर्शनीय स्थल इस्कॉन मंदिर – Iskcon Temple, Patna In Hindi

इस्कॉन मंदिर पटना के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में आता है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। यह मंदिर बिहार के सबसे बड़े मंदिरो में से एक है। मंदिर के अंदर भक्त श्री गौर निताई, श्री राम दरबार और श्री राधा बांके बिहारी की मूर्तियां मौजूद है जिनके दर्शन आप कर सकते हैं। यह मंदिर हिंदुओ की आस्था का बहुत प्रसिद्ध स्थान है।

19. पटना में घूमने लायक जगह हंगामा वर्ल्ड – Hungama World, Patna In Hindi

पटना में बच्चों के साथ घूमने के लिए हंगामा वर्ल्ड सबसे बेस्ट विकल्प है। यहां पर आप अपने बच्चों और परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। यह एक वॉटर थीम पार्क है जिसका निर्माण 2014 में किया गया। इस वॉटर थीम पार्क में वॉटर राइड्स और स्विमिंग पूल भी मौजूद है। गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में लोग यहां पर एन्जॉय करने आते हैं।

20. पटना में घूमने की जगह जलमंदिर – Jalmandir Temple, Patna In Hindi

भगवान महावीर को समर्पित यह मंदिर पटना का बेहद लोकप्रिय मंदिर है। कमल के फूलों से भरे टैंक के केंद्र में स्थित इस मंदिर तक आप 40 फिट लंबे पुल के माध्यम से पहुंच सकते हैं जो मंदिर और किनारे को टैंक में जोड़ता है।

यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। अपने परिवार के साथ सुकून का कुछ समय यहां पर बीता सकते हैं।

पटना के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temples of Patna

दोस्तों अगर आप पटना में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको पटना के मंदिरों में जरूर जाना चाहिए, यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर है सबसे प्रमुख यहां पर पटना साहिब गुरुद्वारा है जो कि विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, इसे तख्त श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है, विश्व भर से लोग इस गुरुद्वारे में आते रहते हैं।

इसके बाद यहां पर महावीर मंदिर है, तथा विष्णुपद मंदिर भी यही स्थिति है, पटना का पहाड़ी मंदिर भी बेहद प्रसिद्ध है तथा आने वाले पर्यटक यहां पर जरूर आते हैं, पटना में पटन देवी मंदिर भी है, पटन देवी के नाम पर ही कई लोगों का मानना है कि इसका नाम पटना है, इसके अलावा यहां पर इंदिरापुरी गणेश मंदिर भी स्थित है, अगर आपके पास समय बचता है तो आप इन मंदिरों पर घूमने के लिए आवश्यक जा सकते हैं।

पटना का प्रसिद्ध भोजन क्या है- Famous Food In Patna In Hindi

पटना में आप को कई तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर पटना के सबसे प्रसिद्ध भोजन की बात करे तो वो है लिट्टी चोखा जिसके स्वाद का आनंद पटना में जरूर उठाना चाहीए। पटना में आप को ज्यादातर शाकाहारी व्यंजन देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा अगर आप मिठाई खाने के शौकिन है तो केसर पेड़ा, दाल पेड़ा, चंद्रकला, गुझिया, खाजा और मालपुआ आदि पटना की प्रसिद्ध स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद उठा सकते हैं।

पटना में घूमने का सही समय कौनसा है – Best Visiting Time In Patna In Hindi

पटना में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है जो कि अक्टूबर से लेकर फरवरी माह तक का होता है। गर्मियों के मौसम में पटना की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस समय पटना में बहुत गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

पटना कैसे जाएं (How To Reach Patna In Hindi)

बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए आप सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग में से किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से पटना पहुंच सकते हैं। पटना इन सभी मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग द्वारा पटना कैसे जाएं – How To Reach Patna By Road In Hindi

पटना भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पटना पहुंच सकते हैं। इसके अलावा जयपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, उदयपुर आदि प्रमुख शहरों से पटना के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

हवाई जहाज द्वारा पटना कैसे जाएं – How To Reach Patna By Flight In Hindi

लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा पटना का प्रमुख हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप हवाई जहाज द्वारा आसानी से पटना पहुंच सकते हैं। इस हवाई अड्डे के बाहर आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा पटना कैसे जाएं – How To Reach Patna By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन द्वारा पटना की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दे कि पटना का रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी पटना यात्रा कर सकते हैं।

पटना का नक्शा – Map Of Patna

Best Visiting Places In Patna In Hindi

दोस्तों उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा शेयर की गई पटना में घूमने की जगह के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आप पटना की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आर्टिकल में बताये स्थानों को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

3 thoughts on “Top 20 पटना में घूमने की जगह। Best Places to Visit in Patna in Hindi”

  1. पटना में घूमने के बारे में अच्छी जानकारी मिली इसके लिए धन्यवाद |

    Reply

Leave a Comment