तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई को पूर्व मद्रास के रूप में जाना जाता है। चेन्नई में घूमने की जगह बहुत ही आकर्षक है जिसकी वजह से हर साल लाखों की संख्या में लोग चेन्नई में घूमने आते हैं। एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला यह शहर दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शीर्ष स्थान पर आता है।
आसमान छूती इमारतों के लिए प्रसिद्ध इस शहर में आप को पर्यटन स्थलों के साथ साथ कई धार्मिक स्थल भी देखने को मिल जाएंगे जिसमें मंदिर और चर्च आदि शामिल हैं जहां पर धार्मिक आस्था रखने वाले लोग अपने परिवार या दोस्तो के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।
यहां पर प्राचीन मंदिरो और चर्च में काफी भीड़ होती हैं। चेन्नई का मरीना बीच दुनिया के सबसे लंबे समुद्र तटों में से एक है जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने जाते हैं।
Table of Contents
चेन्नई में घूमने की जगह
चेन्नई भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में आता है। अगर आप चेन्नई के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. चेन्नई का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल मरीना बीच – Marina Beach, Chennai In Hindi
मरीना बीच चेन्नई का सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर लोग अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान एक बार जरूर जाना पसन्द करते हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए यह बीच काफी अच्छा विकल्प है। बंगाल की खाड़ी के तट जुड़ा हुआ यह समुद्र तट भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है। शाम के समय यहां पर काफी लोग घूमने आते हैं। इस बीच पर आप अपने दोस्तो के साथ भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप चेन्नई की यात्रा कर रहे हैं तो मरीना बीच को देखना नहीं भूले।
2. चेन्नई के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अष्टलक्ष्मी मंदिर – Ashtalakshmi Temple, Chennai In Hindi
अष्टलक्ष्मी मंदिर चेन्नई के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर में ज्ञान और धन की देवी अष्टलक्ष्मी का निवास है। यह मंदिर चेन्नई में स्थित बेसेंट बीच से थोड़ी सी दूरी पर स्थित है। इस मंदिर में पहुंचने के बाद आप को बेहद सुकून का आभास होगा। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।
3. चेन्नई में घूमने की जगह मायलापुर – Mylapore, Chennai In Hindi
सबसे पुराने आवासीय इलाके के रूप में प्रसिद्ध यह स्थान चेन्नई की रंगीन और समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है जिसको वेदपुरी के नाम से भी जाना जाता है। इस स्थान का इतिहास भी बेहद प्राचीन रहा है जिसकी वजह से आप को यहां पर कई ऐतिहासिक मंदिर, मस्जिद और चर्च देखने को मिल जाएगी। मायलापुर को चेन्नई का सांस्कृतिक केंद्र भी कहा जाता है।
4. चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल एमजी फिल्म सिटी – MGR Film City, Chennai In Hindi
लगभग 70 एकड़ में फैली हुई यह फिल्म सिटी एमजी रामचंद्रन जी की याद में बनाई गई जो की एक प्रसिद्ध तमिल एक्टर होने के साथ साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रहे थे। इस फिल्म सिटी को 1994 में स्थापित किया गया जिसमे आप को मंदिर, मस्जिद, चर्च और उद्यान आदि देखने को मिल जाएंगे। यह फिल्म सिटी चेन्नई का प्रमुख पर्यटन स्थल है।
5. चेन्नई में घूमने वाली जगह वल्लूवर कोट्टम – Valluvar Kottam, Chennai In Hindi
वल्लुवर कोट्टम चेन्नई के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जो की एक मंदिर है जिसको प्रसिद्ध तमिल कवि और महान संत तिरुवल्लुवर के सम्मान में बनाया गया है। यह एक रथ के जैसा स्मारक है जिसकी वास्तुकला देखने लायक है। इसको देखने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है। अगर आप चेन्नई की यात्रा कर रहे हैं तो इस अद्भुत स्मारक को देखने जरूर जाएं।
6. चेन्नई के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन ब्रीजी बीच – Breezy Beach, Chennai In Hindi
अगर आप अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान अपने परिवार या दोस्तो के साथ शान्त वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह बीच आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। शाम के समय यहां का दृश्य बेहद मनोरम होता है जो पर्यटकों को रोमांच से भर देता है। इस छोटे और कम प्रदूषण युक्त बीच पर ज्यादा भीड़ नही होती है।
7. चेन्नई के प्रमुख मंदिर मारुंडेश्वर मंदिर – Marundeeswarar Temple, Chennai In Hindi
यह मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का बहुत पवित्र स्थान है जो की भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर चेन्नई के नजदीक तिरुवनमियुर में स्थित है जिसको औषधियों के देवता के रूप में भी जाना जाता है। विशेष रूप से यहां पर बीमारियों वाले लोग पूजा करने आते हैं। अगर आप चेन्नई की यात्रा कर रहे हैं तो इस मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।
8. चेन्नई में देखने लायक जगह कोली हिल्स – Kolli Hills, Chennai In Hindi
कोली हिल्स चेन्नई का बेहद खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जो की एक पर्वत श्रंखला है। यह पर्वत श्रंखला तमिलनाडु का नामक्कल जिले में स्थित है। यहां का प्राकृतिक सुंदरता युक्त वातावरण पर्यटकों को बहुत लुभाता है। इसके अलावा यहां पर एक मंदिर भी मौजूद है जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं।
9. चेन्नई में घूमने की जगह अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क – Arignar Anna Zoological Park, Chennai In Hindi
लगभग 1200 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ यह पार्क चेन्नई से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर आप को कई तरह के वन्य जीव देखने को मिल जाएंगे। यह पार्क एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है जहां पर काफी लोग घूमने आते हैं। यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।
10. चेन्नई के दर्शनीय स्थल इस्कॉन मंदिर – Isckon Mandir, Chennai In Hindi
इस्कॉन मंदिर चेन्नई के सबसे प्रमुख मंदिरो में से एक है जो की भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर चेन्नई का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर है जो 1.5 एकड़ के भू भाग पर फैला हुआ है। दक्षिणी चेन्नई के ईस्ट कोट रोड पर मौजूद इस मंदिर में भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह मंदिर हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख धार्मिक स्थल है।
11. चेन्नई में घूमने लायक जगह विवेकानंद हाउस – Vivekananda House, Chennai In Hindi
विवेकानंद हाउस चेन्नई का आकर्षक पर्यटन स्थल है जो की स्वामी विवेकानंद जी के अनुयायियों का तीर्थ स्थान है। इस हाउस को आइस हाउस के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह पर स्वामी विवेकानंद अपने जीवन काल के दौरान कुछ समय ठहरें थे।
12. चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल सेंथोम कैथेड्रल बसिलिका – Santhome Cathedral Basilica, Chennai In Hindi
यह स्थान ईसाई धर्म के लोगों का प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थान है जो की चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। चेन्नई बीच के नजदीक स्थित इस चर्च का निर्माण पुर्तगाली शासनकाल के दौरान किया गया। ईसाई धर्म की मानने वाले काफी लोग यहां पर जाते हैं।
13. चेन्नई में घूमने की खूबसूरत जगह दक्षिणा संग्रहालय – Dakshinachitra Museum, Chennai In Hindi
यह संग्रहालय चेन्नई का सबसे प्रसिद्ध संग्रहालय है जिसमे हजारों कलाकृतिया और लाखों चित्र देखने को मिल जाएंगे। वास्तुकला, जीवन शैली, शिल्प और प्रदर्शन कला जैसे महान कामों का संग्रह इस संग्रहालय में देख सकते हैं। यह संग्रहालय भारत के सबसे प्रमुख संग्रहालयो में शामिल हैं।
14. चेन्नई का प्रमुख धार्मिक स्थल साई बाबा मंदिर – Sai Baba Temple, Chennai In Hindi
साई बाबा मंदिर चेन्नई के सबसे प्रमुख लोकप्रिय मंदिरो में से एक है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। स्वामी नरसिंह जी ने इस मंदिर की स्थापना 1952 में की थी। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।
15. चेन्नई में घूमने की जगह एमजीएम डीजी वर्ल्ड – MGM Dizzee World, Chennai In Hindi
एमजीएम डीजी वर्ल्ड एक मनोरंजन पार्क है जो पर्यटकों को बेहद अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। यह पार्क भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े मनोरंजन पार्कों में से एक है जहां पर काफी पर्यटक बच्चों और परिवार के साथ मनोरंजन करने आते हैं। एमजीएम डीजी वर्ल्ड पार्क के अंदर एक एक्वा पार्क भी है जहां पर आप कई तरह की वॉटर एक्टिविटी का आनंद भी उठा सकते हैं।
16. चेन्नई के प्रमुख दर्शनीय स्थल कपालेश्वर मंदिर – Kapaleeswarar Temple, Chennai In Hindi
यह मंदिर चेन्नई के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है जो की चेन्नई के मायलापुर में स्थित है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में आप को तमिल की धार्मिक संस्कृति की झलक देखने को मिल जाएगी। इस मंदिर का निर्माण पल्लवो ने करवाया था जिसको बाद में पुर्तगालियों ने नष्ट कर दिया था जिसका फिर से 16 वी शताब्दी मे विजयनगर के राजाओं ने निर्माण करवाया था। यहां पर आप अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं।
17. चेन्नई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इलियट बीच – Iliyat Beach, Chennai In Hindi
अगर आप अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान भीड़ भाड़ से दूर शांत वातावरण में सुकून भरा कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह बीच आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस बीच को बेस्सी नाम से भी जाना पहचाना जाता है। शाम के वक्त यहां का मौसम काफी सुहावना होता है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।
18. चेन्नई में घूमने की अच्छी जगह नीलगिरी वॉटरफॉल – Nilgiri Watarfall, Chennai In Hindi
मानसून के मौसम के दौरान चेन्नई में घूमने के लिए नीलीगिरी वॉटरफॉल बहुत खूबसूरत जगह है। यहां पर दो झरने 76 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं जो की बेहद मनमोहक दृश्य होता है। वनों और चाय के बागानों से घिरे हुए इस स्थान पर मानसून के मौसम में भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
19. चेन्नई में घूमने की जगह कोनीमारा लाइब्रेरी – Connemara Library, Chennai In Hindi
अगर आप एक पुस्तक प्रेमी या साहित्य प्रेमी हैं तो आप को कोनीमारा लाइब्रेरी में घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां पर आप को कई किताबों और ग्रंथो का संग्रह देखने को मिल जाएगा। इस लाइब्रेरी की स्थापना सन् 1896 में की गई जो की भारत की सबसे प्रमुख लाइब्रेरीयो में से एक है।
20. चेन्नई में घूमने की लोकप्रिय जगह वड़ापलानी मुरुगन मंदिर – Vadapalani Murugan Temple, Chennai In Hindi
यह मंदिर चेन्नई के सबसे आकर्षक मंदिरो में शामिल हैं जहां पर काफी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालू दर्शन करने आते हैं। भगवान मुरुगा को समर्पित इस मंदिर में दर्शन करने के बाद मन को बेहद शांति की अनुभूति होती हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने से जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
विशेष पर्वो पर यहां पर बहुत भीड़ होती है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।
चेन्नई में घूमने का यात्रा प्लान – Chennai Travel Plan
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई बहुत ही खूबसूरत शहर है, अगर आप यहां पर अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आपको कम से कम चार-पांच दिन तो यहां पर रुकना ही चाहिए, आप मेरे द्वारा बताये जा रहे यात्रा प्लान के हिसाब से अपनी यात्रा शेड्यूल कर सकते हैं, आपको चेन्नई में आते ही सबसे पहले मरीन बीच पर घूमने के लिए आना चाहिए, यह दुनिया का सबसे लंबा समुद्र किनारा माना जाता है, इसके बाद आपको यहां की हिस्टॉरिकल साइट्स को भी देखना चाहिए, इसमें से सेंट जॉर्ज तथा सेंट थॉमस चर्च प्रसिद्ध है, मंदिरों में यहां पर कपिलेश्वर महादेव का मंदिर सुप्रसिद्ध है।
अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां के म्यूजियम और आर्ट गैलरीज को देखने के लिए भी जा सकते हैं, आपको यूनेस्को द्वारा संरक्षित साइट महाबलीपुरम में भी जरूर जाना चाहिए, यहां पर पत्थर की कटाई से खूबसूरत मंदिर बना हुआ है।
चेन्नई के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन – Famous Food Chennai In Hindi
चेन्नई में आप को कई तरह के स्वादिष्ट भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन सबसे प्रसिद्ध व्यंजन की बात करे तो उसमे इडली, डोसा, सांभर, उपमा और वड़ा आदि शामिल हैं अगर आप चेन्नई की यात्रा कर रहे हैं तो इन स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद जरूर उठाए।
चेन्नई के प्रमुख बाजार – Best Shopping Market In Chennai In Hindi
चेन्नई अपने पर्यटन स्थलों के साथ साथ शॉपिंग बाजारों के लिए भी जाना जाता है जहां से लोग भारी मात्रा में खरीददारी करते हैं। कपास की गली, सोकार्पेट बाजार, मिंट स्ट्रीट सोकार्पेट, पंथियन स्ट्रीट, रिलायंस सिटी मार्केट और पैरी का कोना आदि चेन्नई के प्रमुख शॉपिंग बाजार है जहां से आप कपड़ो, जुत्तो आदि की खरीददारी कर सकते हैं।
चेन्नई घूमने का सही समय – Best Visiting Time In Chennai In Hindi
वैसे तो आप चेन्नई में घूमने किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन सबसे अच्छे समय की बात करे तो वो सर्दियों का मौसम होता है जो की नवंबर से मार्च महीने तक का होता है। इस समय चेन्नई में काफी पर्यटक घूमने आते हैं।
चेन्नई कैसे पहुंचे – How To Reach Chennai In Hindi
चेन्नई भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से चेन्नई की यात्रा कर सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा चेन्नई कैसे पहुंचे – How To Reach Chennai By Road In Hindi
चेन्नई भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से चेन्नई की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से चेन्नई के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।
हवाई जहाज द्वारा चेन्नई कैसे पहुंचे – How To Reach Chennai By Flight In Hindi
चेन्नई शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई का प्रमुख हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा चेन्नई कैसे पहुंचे – How To Reach Chennai By Train In Hindi
चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई एग्मोर चेन्नई शहर के दो मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। जिससे आप अपनी चेन्नई यात्रा ट्रेन द्वारा आराम से कर सकते हैं।
चेन्नई में कहा ठहरें – Chennai Main Kaha Thahre
चेन्नई में आप को लो बजट से लेकर हाई बजट तक की कई शानदार होटलों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी आप अपनी सुविधानुसार कोई भी होटल ले सकते हैं और अगर आप चाहें तो होटल ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
चेन्नई का नक्शा – Map Of Chennai
Best Tourist Places In Chennai In Hindi
दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से हमने चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल या दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, अगर चेन्नई की यात्रा करने वाले हैं तो पोस्ट में बताई जगहों पर जरूर जाएँ तथा आपके दोस्त या परिवार में कोई और भी चेन्नई में घूमने का प्लान कर रहा हैं तो उसके साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।