15 Best हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल। Hyderabad Tourist Places in Hindi

भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जो अपनी खूबसूरती से हर साल देश और दुनिया से भारी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है। हैदराबाद में आप को कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे जो यहां आने वाले पर्यटकों को कभी निराश नहीं करते।

पर्यटन स्थलों के साथ साथ हैदराबाद अपने कई लजीज व्यंजनो के लिए भी जाना जाता है जिनके स्वाद का आनंद आप को हैदराबाद में जरूर उठाना चाहीए। इतिहास और कला प्रेमियों के लिए हैदराबाद स्वर्ग समान है। भारत की सबसे बड़ी मक्का मस्जिद हैदराबाद में ही स्थित है जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।

इसके अलावा आप को हैदराबाद में ऐतिहासिक महल, मंदिर, मीनारों और मकबरों की अद्भुत संचरना देखने को मिल जाएगी। अगर आप हैदराबाद में खरीददारी करना चाहते हैं तो यहां पर पुराने बाजार और शॉपिंग मॉल भी मौजूद है जहां से आप कपड़ो, जुत्तो आदि की खरीददारी कर सकते हैं।

Table of Contents

हैदराबाद में घूमने की जगह

हैदराबाद एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के साथ साथ भारत के सबसे बड़े और प्रमुख शहरों में आता है। परिवार के साथ छुट्टियां बितानी हो या फिर दोस्तो के साथ एन्जॉय करना हो हैदराबाद परफेक्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल, हैदराबाद कैसे जाएं, हैदराबाद घूमने का सही समय और हैदराबाद के लजीज स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. हैदराबाद में घूमने की अच्छी जगह चारमीनार – Charminar In Hyderabad In Hindi

चारमीनार हैदराबाद के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो की भारत की सबसे अद्भुत सरंचनाओ में शामिल हैं। यह एक मस्जिद है जिसका निर्माण कुतुब शाह ने सन् 1591 में करवाया था। चारमीनार मक्का मस्जिद के नजदीक स्थित है जो इस्लामिक वास्तुकला का अद्भुत नमूना है।

इसको देखने का समय सुबह 9 बजे से शाम के 5.30 बजे तक का होता है। अगर आप हैदराबाद की यात्रा कर रहे हैं तो चारमीनार को देखने जरूर जाएं इसको देखें बिना आप की हैदराबाद यात्रा अधूरी है।

2. हैदराबाद में घूमने की जगह गोलकोंडा किला – Golconda Fort In Hyderabad In Hindi

गोलकोंडा किला हैदराबाद का लोकप्रिय ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां पर हर साल भारी मात्रा में पर्यटक घूमने जाते हैं। यह किला भारत के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध किलो में से एक है जिसकी अद्भुत वास्तुकला देखने लायक है। इसकी स्थापना काकतीय राजवंश के दौरान लगभग 12 वो शताब्दी में हुई थी

जो की एक ग्रेनाइट पहाड़ी पर बनाया गया है। इस दुर्ग को शेफर्ड हिल के नाम से भी जाना जाता है। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस किले को बहुत पसंद किया जाता है।

3. हैदराबाद के प्रमुख धार्मिक स्थल बिड़ला मंदिर – Birla Temple In Hyderabad In Hindi

बिरला मंदिर हैदराबाद के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की भगवान् विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर हिन्दुओं का आस्था का बहुत पवित्र केंद्र है जहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। ऊंचाई वाली पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है।

इस मंदिर में भगवान शिव जी, शक्ति, गणेश जी, भगवान वेंकटेश्वर जी, ब्रह्माजी और हनुमान जी के मंदिर भी मौजूद है।अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं।

4. हैदराबाद के प्रमुख मंदिर श्री जगन्नाथ मंदिर – Shree Jagannath Temple In Hyderabad In Hindi

श्री जगन्नाथ मंदिर हैदराबाद के सबसे बड़े और आधुनिक मंदिरो में से एक है जिसका निर्माण उड़िया समुदाय ने करवाया। आकर्षक शिखर वाले इस मंदिर की ऊंचाई 70 फिट है। हर साल इस मंदिर के यहां रथ यात्रा का आयोजन होता है

जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। अगर आप हैदराबाद की यात्रा कर रहे हैं तो अपनी यात्रा के दौरान इस मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने जरूर जाएं।

5. हैदराबाद के दर्शनीय स्थल हुसैन सागर झील – Hussain Sagar Lake In Hyderabad In Hindi

हुसैन सागर झील हैदराबाद की बहुत ही खूबसूरत झील है जो लगभग 6 किलोमीटर के विशाल भू भाग में फैली हुई गहरी झील है। इस झील के बीच में गौतम बुद्ध की 18 मीटर ऊंची सरंचना भी मौजूद है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। इस झील के आस पास नौका विहार का आनंद भी उठा सकते हैं। शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह झील सबसे अच्छा विकल्प है।

6. हैदराबाद के पर्यटन स्थल रामोजी फिल्म सिटी – Ramoji Film City In Hyderabad In Hindi

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है जो की एक डरावनी जगह है। लगभग 2000 एकड़ के विशाल भू भाग में फैली हुई यह फिल्म सिटी दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। यहां पर फिल्म

एड और सीरियल की शूटिंग के लिए नकली एयरपोर्ट, मंदिर, हॉस्पिटल, बंगले और जेल आदि बनाए हुए हैं। इसके अलावा यहां पर रामोजी फिल्म सिटी एंटरटेनमेंट पार्क भी मौजूद है जहां पर आप अपने परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।

7. हैदराबाद में घूमने की जगह सालारजंग म्यूजियम – Salar Jung Museum In Hyderabad In Hindi

सालार जंग हैदराबाद का बेहद खूबसूरत राष्ट्रीय संग्रहालय है जो की भारत के सबसे प्रमुख संग्रहालयो में से एक है। इस संग्रहालय में आप को कई ऐतिहासिक और प्राचीन चीजों का संग्रह देखने को मिल जाएगा जिसमे मूर्तियां, पेंटिंग, सुल्तान की अलमारी और मिस्र का फर्नीचर आदि शामिल हैं। अगर आप प्राचीन चीजे देखना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए सबसे उपयुक्त है।

8. हैदराबाद में देखने लायक जगह मक्का मस्जिद – Mecca Masjid In Hyderabad In Hindi

मक्का मस्जिद हैदराबाद में मुस्लिमों की आस्था का बहुत ही पवित्र स्थान है। यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और हैदराबाद की सबसे प्राचीन मस्जिद है जहां पर भारी मात्रा में मुस्लिम श्रद्धालु आते हैं।

इस मस्जिद का निर्माण मक्का से खरीदी हुई मिट्टी से किया गया है इसलिए इस मस्जिद का नाम मक्का मस्जिद रखा गया। इस मस्जिद का निर्माण मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया था।

9. हैदराबाद में घूमने वाली जगह माउंट ओपेरा थीम पार्क – Mount Opera Theme Park In Hyderabad In Hindi

माउंट ओपेरा थीम पार्क हैदराबाद के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में शामिल हैं जो की एक खूबसूरत मनोरंजन पार्क और रिजॉर्ट है। यह पार्क प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी से 4 किलोमीटर दूर हैदराबाद मुख्य शहर से लगभग 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो काफी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस खूबसूरत पहाड़ी पार्क में आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।

10. हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल नेहरू चिड़ियाघर – Nehru Zoo In Hyderabad In Hindi

नेहरू जूलॉजिकल पार्क पर्यटकों द्वारा हैदराबाद के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर भारी मात्रा में पर्यटक अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने आते हैं। यहां पर आप को कई तरह के वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे जिसमें बड़े सिंग वाले उल्लू, भारतीय शेर, भारतीय गेंडे और चमगादड़ आदि शामिल हैं।
इसके अलावा यहां का सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद लुभाता है।

11. हैदराबाद में घूमने लायक जगह स्नो वर्ल्ड – Snow World In Hyderabad In Hindi

अगर आप हैदराबाद में मनाली और गुलमर्ग कश्मीर की तरह बर्फ का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप को स्नो वर्ल्ड देखने जरूर जाना चाहिए। लगभग 17000 वर्ग फुट के विशाल भू भाग में फैला हुआ मानवनिर्मित यह पार्क हैदराबाद का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

यह पार्क लोअर टैंक बंड रोड पर स्थित है जहां पर आप आइस बोर्डिंग, आइस स्केटिंग और टोबोगन सवारी जैसे रोमांचक बर्फ के खेलो का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

12. हैदराबाद के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन चौमहल्ला पैलेस – Chowmahallah Palace In Hyderabad In Hindi

चौमहल्ला पैलेस हैदराबाद का बेहद प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो कभी आसफ जाही वंश के शासकों का निवास स्थान हुआ करता था। इस इमारत की अद्भुत वास्तुकला देखने लायक है

इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बहुत पसंद किया जाता है। यह इमारत वर्तमान में निजाम के वंशज की संपति है। अगर आप हैदराबाद की यात्रा कर रहे हैं तो इस इमारत को देखने जरूर जाएं।

13. हैदराबाद में घूमने की जगह कुतुब शाही मकबरा – Kutub Shahi Tombs In Hyderabad In Hindi

कुतुब शाही मकबरा हैदराबाद का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो कि एक ऐतिहासिक स्थान है। यह मकबरा संस्थापक राजवंशों का विश्राम स्थल हुआ करता था।

अगर आप ऐतिहासिक चीजों को देखना पसंद करते हैं तो आप को अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान इस मकबरे को देखने जरूर जाना चाहिए। इसके खुलने का समय सुबह 9.30 से शाम के 6.30 तक का होता है।

14. हैदराबाद के नजदीक घूमने की जगह नागार्जुन सागर – Nagarjuna
Dam In Hyderabad In Hindi

अगर आप हैदराबाद के आस पास घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो नागार्जुन सागर आप के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जहां पर आप अपने परिवार के साथ शान्त वातावरण में सुकून भरा कुछ समय बीता सकते हैं। नागार्जुन सागर हैदराबाद शहर से लगभग 162 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस सागर को भारत की सबसे पहली पनबिजली परियोजना में से एक बांध के रूप में जाना जाता है। इस बांध के चारो ओर एक मानव निर्मित झील भी मौजूद है जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।

15. हैदराबाद में घूमने की खूबसूरत जगह चिलकुर बालाजी मंदिर – Chilkur Balaji Temple In Hyderabad In Hindi

चिलकर बालाजी मंदिर हैदराबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में आता है जहां पर काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। उस्मान सागर झील के नजदीक स्थित इस मंदिर को वीजा बालाजी के नाम से भी जाना जाता है कहा जाता है कि

इस मंदिर में दर्शन करने के बाद वीजा लेने में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

हैदराबाद का यात्रा प्लान – Hyderabad Travel Plan

दोस्तों अगर आप सुगमता से हैदराबाद की यात्रा करने चाहते हैं तो आपको यहां पर कम से कम एक सप्ताह जरूर रुकना चाहिए, आपका यात्रा प्लान कुछ इस प्रकार होना चाहिए की सबसे पहले आपको यहां पर चारमीनार देखने के लिए जाना चाहिए, यह 16वीं शताब्दी में बनी खूबसूरत मस्जिद है।

इसके बाद आपको गोलकुंडा का किला देखना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक किला है, इसके बाद सालार जुंग म्यूजियम भी देखना चाहिए तथा रामोजी फिल्म सिटी तो देखना बिल्कुल भी मत भूलिए।

यहां पर आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से फिल्म बनाई जाती है तथा फिल्म में प्रस्तुत होने वाले दृश्य कैसे फिल्माए जाते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आप हुसैन सागर झील पर घूमने के लिए जा सकते हैं, और यहां पर कुतुब शाही मकबरा देखने के लिए भी जाइए।

हैदराबाद का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food In Hyderabad In Hindi

हैदराबाद में आप को कई तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर सबसे प्रसिद्ध भोजन की बात करे तो वो है हैदराबादी बिरयानी और हैदराबादी हलीम जिनके स्वाद का लुप्त आप अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान जरूर उठाए। हैदराबादी बिरयानी शाकाहारी और मांसाहारी दोनो रूप में आप को यहां पर मिल जाएगी।

हैदराबाद घूमने का सही समय – Best Visiting Time In Hyderabad In Hindi

हैदराबाद घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च महीने तक का होता है जो कि सर्दियों का मौसम होता है। इस समय हैदराबाद में काफी पर्यटक घूमने आते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही मानसून के मौसम में बारिश की वजह से आप की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

हैदराबाद के प्रमुख बाजार – Best Shopping Market In Hyderabad In Hindi

अगर आप हैदराबाद में खरीददारी करना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि हैदराबाद अपने पर्यटन स्थलों के साथ साथ शॉपिंग बाजारों के लिए भी जाना जाता है जहां से आप अपने मनपसंद कपड़ो जूतों आदि की खरीददारी कर सकते हैं। लाड बाजार, बेगम बाजार, परफ्यूम बाजार, टबैको बाजार और जुमेरत बाजार हैदराबाद के प्रमुख मार्केट है जहां से आप खरीददारी कर सकते हैं।

हैदराबाद कैसे जाएं – How To Reach Hyderabad In Hindi

हैदराबाद भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है जिसकी वजह से यह शहर भारत के विभिन्न हिस्सो से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से हैदराबाद पहुंच सकते।

सड़क मार्ग द्वारा हैदराबाद कैसे जाएं – How To Reach Hyderabad By Road In Hindi

हैदराबाद काफी बड़ा शहर होने की वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से अपनी हैदराबाद यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, जयपुर, पुणे, बेंगलुरु और उदयपुर जैसे शहरों से आप को हैदराबाद के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

हवाई जहाज द्वारा हैदराबाद कैसे जाएं – How To Reach Hyderabad By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा हैदराबाद की यात्रा करना चाहते हैं तो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद का सबसे प्रमुख हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा हैदराबाद कैसे जाएं – How To Reach Hyderabad By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन द्वारा हैदराबाद की यात्रा करना चाहते हैं तो हैदराबाद रेलवे स्टेशन, कचीगुड़ा रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन हैदराबाद के तीन सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी हैदराबाद यात्रा कर सकते हैं।

हैदराबाद का नक्शा – Map Of Hyderabad

Best Visiting Places In Hyderabad In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने हैदराबाद में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं अगर आप हैदराबाद की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो ऊपर बताये पर्यटन स्थलों पर जरूर घूमने जाएँ तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment