मदुरई दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित एक शहर है, यह शहर अपनी खूबसूरत ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना चाहता है, इस आर्टिकल में हम मदुरई में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगहों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे और इसी के साथ साथ हैं यहां पर हम मदुरई जाने का खर्चा यहां पर ठहरने की जगह और यहां के मशहूर भोजन के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे।
इस शहर में घूमने के लिए बहुत से खूबसूरत मंदिर संग्रहालय और जबरदस्त पैलेस है, जहां पर आप घूम कर मनोरंजन कर सकते हैं, यहां पर बहुत खूबसूरत बांध भी है, जिनके बारे में हम आगे आर्टिकल में जिकर करेंगे।
Table of Contents
मदुरई में घूमने की जगह (Madurai Me Ghumne ki Jagah)
दोस्तों जब आप मदुरई में जाएंगे तो यहां पर आप घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह पाएंगे, यहां पर मैं आपको 10 मुख्य घूमने की जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं, यहां पर जो 10 जगह दी गई हैं इनमें यहां के कुछ महत्वपूर्ण मंदिर संग्रहालय, पर्वत श्रृंखलाएं और बांध शामिल हैं।
1. मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple)
मीनाक्षी अम्मन मंदिर मदुरई में घूमने की प्रमुख जगहों में से एक है, हिंदू धर्म के लिए यह स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह मंदिर मीनाक्षी नाम की देवी को समर्पित है, मीनाक्षी नाम की देवी को मां पार्वती का रूप माना जाता है, मार्बल में बना हुआ यह खूबसूरत मंदिर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।
यहां पर दीवारों पर और खंभों पर बहुत ही खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई हैं, जिनको देखने वाले अचंभित रह जाते हैं, इस मंदिर में बहुत से कमरे और अलग-अलग हॉल हैं और हजारों की संख्या में खंभे हैं, जिनके ऊपर यह मंदिर टिका हुआ है, यह मंदिर अपनी खूबसूरत मूर्तियों और खूबसूरत कलाकृतियों के लिए जाना जाता है।
2. थिरुमलाई नायक पैलेस (Thirumalai Nayak Palace)
थिरुमलाई नायक पैलेस मदुरई में घूमने की खूबसूरत जगहों में शुमार है, इंडो-सारासेनिक वास्तु कला के लिए मशहूर यह पैलेस 17वीं शताब्दी में यहां के महाराज थिरुमलाई नायक द्वारा बनाया गया था, पहले यह महल अभी के साइज़ से थोड़ा बड़ा हुआ करता था, लेकिन समय के साथ इसमें कई बदलाव किए गए हैं।
दक्षिण भारत और इस्लामिक कलाकारी से मिश्रित यह पैलेस देखने में बहुत ही खूबसूरत है, और यहां के गुंबद दीवारें और खंभे बहुत ही बेहतरीन कलाकृति से सजाये गए हैं।
3. गांधी स्मारक संग्रहालय (Gandhi Memorial Museum)
गांधी स्मारक संग्रहालय मदुरई में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, यह स्मारक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में बनाई गई है, जिन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इस स्मारक में कई अलग-अलग कमरे हैं, आपको यहां पर एग्जिबिशन हॉल मिलेगा और महात्मा गांधी से जुड़ी बहूत सी तस्वीरें और किताबें मिलेंगी।
इस स्मारक को बनाने का मकसद महात्मा गांधी के अहिंसा के धर्म को बढ़ावा देना है, भारत के इतिहास और महात्मा गांधी से जुड़ी बहुत सी किताबें आपको यहां की एक बड़ी लाइब्रेरी में मिलेंगी।
4. कुडल अजगर मंदिर (Koodal Azhagar Temple)
कुडल अजगर मंदिर मदुरई के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है, यह मदुरई का सबसे पुराना और खूबसूरत मंदिर माना जाता है, यह भारत के 108 प्रमुख मंदिरों में से एक है और भगवान विष्णु को समर्पित है, इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर दक्षिण भारतीय और पांडियन कला के मिश्रण से बना है, इस मंदिर में एक गरुड मंडपम नाम की जगह है जहां पर गरुड़ पक्षी का बहुत बड़ा स्टेचू बनाया गया है, इसे एक महान कलाकृति माना गया है।
5. वंदियुर मरियम्मन तेप्पाकुलम (Vandiyur Mariamman Teppakulam)
वंदियुर मरियम्मन तेप्पाकुलम मदुरई में घूमने की लाजवाब जगहों में से एक है, यह एक बहुत ही लाजवाब कुंड है जोकि तमिल लोगों के थाई नाम के महीने में आने वाले त्योहार के लिए प्रसिद्ध है, इस त्यौहार में इस कुंड के चारों तरफ देवताओं को सजा दिया जाता है और इस समय में यहां पर एक फ्लोट फेस्टिवल मनाया जाता है।
भगत जन इस मंदिर के पानी में स्नान करते हैं और पानी साथ लेकर जाते हैं यहां के पानी को बहुत ही शुभ माना गया है और आसपास के लोगों में यह बहुत प्रसिद्ध है।
6. अलगर कोविल (Alagar Kovil)
अलगर कोविल मदुरई के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, यह भी भगवान विष्णु को समर्पित एक खूबसूरत मंदिर है, इस मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही शुद्ध और खूबसूरत है, यहां पर आस पास बहुत हरे-भरे जंगल है और यह मंदिर भी ऊंचाई पर स्थित है, यहां से आप बड़े बड़े पहाड़ देख सकते हैं।
यह मंदिर भी पांडियन और दक्षिण भारतीय शैली में बनाया गया है, यहां पर आपको देवी देवताओं की खूबसूरत मूर्तियां मिलेंगी और दीवारों पर बहुत ही खूबसूरत नक्काशी मिलेगी, पत्थरों पर की गई नक्कासियों को देखकर आप चौक जायेंगे।
7. पझामुदिरचोलाई मुरुगन मंदिर (Pazhamudircholai Murugan Temple)
पझामुदिरचोलाई मुरुगन मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित एक खूबसूरत मंदिर है, यहां पर देवी देवताओं की बहुत ही खूबसूरत मूर्तियां लगी हुई हैं, sanctum sanctorum नामक जगह इस मंदिर की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है, यहां पर मुरुगन नामक देवता की भव्य मूर्ति भी स्थापित की गई है जो कि इस जगह की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देती है।
8. सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च (St. Mary’s Cathedral Church)
सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च मदुरई के प्रमुख दर्शनीय स्थल में शामिल है, यह एक रोमन कैथोलिक चर्च है जो कि ईसाई धर्म के लिए महत्वपूर्ण स्थान है, गोथिक और विक्टोरियन स्टाइल में बनी यह चर्च अपनी खूबसूरत कांच वाली खिड़कियों के लिए जानी जाती है, St. Peter’s Basilica नाम की चर्च जो कि रोम में स्थित है से सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च बहुत अधिक मिलती-जुलती है।
9. समानार हिल्स (Samanar Hills)
समानार हिल्स मदुरई की बाहरी इलाके में स्थित बहुत खूबसूरत पहाड़ी है, जहां से आप आसपास के दृश्य को बहुत आसानी से देख सकते हैं, यहां पर प्रथम शताब्दी में बनी कुछ गुफाएं हैं जो कि महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र मानी जाती है, इन गुफाओं में बहुत खूबसूरत मूर्तियां हैं जो कि जैन धर्म की मानी जाती है और यहां की दीवारों पर आप जैन धर्म की शिक्षाएं बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं, अगर आप ट्रेकिंग के लिए खूबसूरत जगह ढूंढ रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन रहेगी।
10. वैगई बांध (Vaigai Dam)
वैगई बांध मदुरई में घूमने की प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, यह बांध वैगई नदी पर बनाई गई है अगर आप परिवार के साथ मदुरई घूमने के लिए जा रहे हैं तो यह जगह पिकनिक के लिए बहुत ही बेहतरीन रहेगी, यहां पर बहुत ही खूबसूरत हरे भरे बाग बगीचे मिलेंगे और आसपास का वातावरण बहुत ही खूबसूरत और वंदनीय है।
आप चाहे तो इस बांध के पीछे की तरफ पानी में किश्ती भी चला सकते हैं और फिशिंग भी कर सकते हैं, अगर आप इस बांध के ऊपर खड़े रहकर नजारे को देखते हैं तो आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
मदुरई में घूमने का यात्रा प्लान – Madurai Travel Plan
मदुरई तमिलनाडु का बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर अगर आप अच्छे से घूमना चाहते हैं तो कम से कम तीन दिन का यात्रा प्लान आपको जरूर बनना चाहिए, आपको अपनी यात्रा मदुरई में मीनाक्षी अम्मन मंदिर से शुरू करनी चाहिए, यह वास्तुकला का बहुत ही अद्भुत नमूना है, तथा खूबसूरत मंदिर है, इस मंदिर को पूरा देखने के बाद आपको गांधी मेमोरियल म्यूजियम में जाना चाहिए, यहां पर महात्मा गांधी से जुड़ी बहुत चीज रखी हुई है, तथा बहुत ही खूबसूरत म्यूजियम है।
आपको मदुरई में तीसरे दिन रामेश्वरम की यात्रा करनी चाहिए, जो मदुरई से लगभग 3 घंटे की दूरी पर पड़ता है, यह बहुत ही अद्भुत शहर है तथा यहां पर रामनाथ स्वामी का खूबसूरत मंदिर स्थित है, आपको रामेश्वरम का ज्योतिर्लिंग भी जरूर देखना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत तथा अद्भुत है तथा पूरे भारत से भक्तजन यहां पर आते हैं।
मदुरई में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit In Madurai In Hindi)
मदुरई भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है जो कि एक गर्म जगह है सर्दियों में यहां पर घूमना आसान होता है लेकिन गर्मियों में पसीने छूटने लगते हैं, अगर आप मदुरई में घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच रहेगा, जब तापमान बहुत ही स्थिर रहता है और सर्दियों का मौसम रहता है।
इस समय यहां का तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन अगर आप यहां पर गर्मियों में जा रहे हैं तो तापमान 45 डिग्री तक चला जाएगा, जिससे कि यहां पर घूमकर मनोरंजन करना आपके लिए असंभव हो जाएगा।
अगर यहां पर आप अक्टूबर से थोड़ा पहले आ रहे हैं तो मानसून की वजह से आपका बाहर निकलना दूभर हो सकता है, आप जो प्लान बनाएंगे हो सकता है उस जगह पर बहुत तेज वर्षा या बाढ़ के कारण माहौल खराब हो गया हो। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि मदुरई में घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच का ही है।
मदुरई में रुकने की जगह (Where To Stay In Madurai In Hindi)
मदुरई में ठहरने के लिए बहुत सी जगह हैं, अगर आप रेलवे के माध्यम से आ रहे हैं तो मदुरई जंक्शन के आसपास बहुत से होटल मौजूद हैं जो कि काफी बजट फ्रेंडली है, अगर आप बजट फ्रेंडली होटल में रुकते हैं तो 400 से ₹800 में एक रात निकाल सकते हैं और 200 से ₹400 में यहां पर भोजन कर सकते हैं, अगर आप लग्जरी होटल लेंगे तो खर्चा बहुत अधिक हो सकता है।
मदुरई का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Madurai In Hindi)
मदुरई अपने बहुत ही लाजवाब लजीज भोजन के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको दक्षिण भारत में मिलने वाला सारा भोजन मिलेगा इनमें से कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊं तो मटन करी, कोठू परोंथा, जिगार्थंदा, और पोंगल है।
मदुरई कैसे जाएं? (How to reach Madurai?)
1. सड़क मार्ग से मदुरई कैसे जाएं? (How To Reach Madurai By Road In Hindi)
मदुरई शहर भारत के सबसे प्रमुख हाईवे NH44 पर स्थित है, यह हाईवे भारत देश को ऊपर से नीचे तक जोड़ता है, इसलिए आप कहीं से भी अपनी गाड़ी से मदुरई में आसानी से आ सकते हैं, यहां पर इस हाईवे के अलावा हाईवे नंबर 85, 38 और 72 नंबर भी है।
आप यहां पर अपनी खुद की गाड़ी लेकर आसानी से आ सकते हैं और जगह का लुफ्त उठा सकते हैं।
2. ट्रेन से मदुरई कैसे जाएं? (How To Reach Madurai By Train In Hindi)
मदुरई जंक्शन भारत का एक बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन है, आप कहीं से भी प्रेम के माध्यम से इस रेलवे स्टेशन पर आ सकते हैं यह घूमने की बाकी जगहों के पास में ही स्थित है, इसलिए कुछ जगहों पर तो आप पैदल भी घूमने के लिए जा सकते हैं और कुछ दूर की जगहों जैसे कि बांध पर आप टैक्सी या बस की सहायता से जा सकते हैं।
3. हवाई जहाज से मदुरई कैसे जाएं? (How To Reach Madurai By Flight In Hindi)
मदुरई में शहर का खुद का एयरपोर्ट है, जोकि मदुरई एयरपोर्ट के नाम से मशहूर है, यह एयरपोर्ट भारत के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी रखता है, आप पूरे भारत से कहीं से भी फ्लाइट लेकर इस एयरपोर्ट पर आ सकते हैं और पूरे शहर में टैक्सी या बस के माध्यम से घूम सकते हैं।
FAQs : मदुरई में घूमने की जगह
मदुरई क्यों प्रसिद्ध है?
मदुरई एक ऐतिहासिक शहर है और बहुत ही खूबसूरत मंदिरों महलों का घर है, यहां पर बहुत सी कलाकृतियां हैं जो दक्षिण भारतीय खूबसूरत शैली में बनाई गई है, जिनको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते रहते हैं और हर साल लाखों में टूरिस्ट मदुरई घूमने के लिए आते हैं।
मदुरई कहां पर स्थित है?
मदुरई दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु का एक महत्वपूर्ण शहर है।
मदुरई जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
मदुरई जाने का कितना खर्च लगेगा यह आप पर निर्भर करता है कि आप देश में किस स्थान पर रहते हैं आप अपने स्थान से मदुरई जाने का खर्च निकाल लीजिए और इसके बाद रहने के खर्च के बारे में बात करूं तो मदुरई में आप एक सस्ता होटल लेकर ₹400 से 800 में एक रात निकाल सकते हैं और लगभग 200 से ₹400 में भोजन कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर कुछ खास जगहों पर एंट्री फीस 50 से 200 के बीच की है लेकिन ज्यादातर मंदिर और बाकी महल घूमने के लिए बिल्कुल फ्री में खुले हुए हैं।
Conclusion :-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल Madurai Tourist Place In Hindi, इस आर्टिकल में हमने मदुरई में घूमने की 10 महत्वपूर्ण जगहों के बारे में पूरी जानकारी देखी है, इसी के साथ साथ हमने मदुरई में ठहरने की जगह, यहां के मशहूर भोजन और मदुरई जाने के रास्तों के बारे में भी पूरी जानकारी ली है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।
इन्हें भी पढ़े:-