Top 20 कानपुर में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक कानपुर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है जहां पर हर साल भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। गंगा नदी के तट पर स्थित कानपुर भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है, यह शहर मुख्य रूप से कपड़ा और चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

मेहमान नवाजी, इतिहास और अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों की वजह से यह शहर दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कानपुर में आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। विकेंड पर छुट्टियां बिताने के लिए कानपुर बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Table of Contents

कानपुर में घूमने की जगह – Kanpur Me Ghumne ki Jagah

कानपुर का इतिहास भी बेहद प्राचीन और रोचक रहा है जहां पर 13वी शताब्दी के समय चंदेला राजवंश के शासकों ने राज किया था। कानपुर में कई पर्यटन स्थल मौजूद है कानपुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. कानपुर घूमने की अच्छी जगह मोती झील – Moti Lake, Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने की जगह कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलकानपुर के प्रमुख मंदिरकानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थलKanpur Tourist Place In Hindi

मोती झील कानपुर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि कानपुर के बेनझाबर इलाके में स्थित है। इस झील का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान शहर को पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया। फिर बाद में मनोरंजन के लिए पार्क और लैंडस्केप गार्डन जोड़ा गया।

झील में आप बोटिंग का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं। झील के यहां का खूबसूरत और मनोरम वातावरण मन को बेहद शांति और सुकून का आभास कराता है। इस झील के आस-पास कई फूड स्टॉल भी मौजूद है जहां पर आप खाने पीने की चीजों का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

2. कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर – Shri Radhakrishna Temple, Kanpur In Hindi

श्री राधा कृष्ण मंदिर कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर कानपुर में सर्वोदय नगर के गोविंद नगर रोड पर स्थित है। जेके मंदिर के नाम से मशहूर यह मंदिर प्राचीन और आधुनिक दोनों तरह की वास्तुकला का एक खूबसूरत अद्भुत संयोजन है।

मंदिर में अलग-अलग टावरों में 5 मंदिर है जिस में से मुख्य मंदिर भगवान श्री राधाकृष्ण जी को समर्पित है, बाकी दूसरे मंदिर लक्ष्मीनारायण, हनुमान जी, नामदेश्वर और अर्धनारीश्वर जी को समर्पित है।

3. कानपुर में घूमने की जगह बिठूर – Bithoor, Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने की जगह कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलकानपुर के प्रमुख मंदिरकानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थलKanpur Tourist Place In Hindi

कानपुर के उत्तर में स्थित बिठूर खूबसूरत छोटा शहर है। यह स्थान गंगा नदी के तट पर स्थित एक पुरानी बस्ती है। यह स्थान हिंदुओ की धार्मिक आस्था में काफी महत्व रखता है काफी संख्या में तीर्थ यात्री यहां पर आते हैं। पत्थर घाट और ब्रह्मवर्त यहां पर मौजूद ऐसी जगह है जहां पर कई श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाते हैं।

इसके अलावा बिठूर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में महर्षि वाल्मीकि आश्रम भी आता है जहां पर कहा जाता है कि रामायण काल के दौरान माता सीता अपने निर्वासन के दौरान यहां पर रुकी थी।

4. कानपुर टूरिस्ट प्लेस बुड्ढा बरगद – Boodha Bargad, Kanpur In Hindi

बुड्ढा बरगद कानपुर का एक लोकप्रिय ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है यहां पर पहले एक पुराना बरगद का पेड़ हुआ करता था जो अब यहां पर मौजूद नहीं है लेकिन उसका स्मारक नाना राव पार्क में मौजूद है।

यह स्थान 1857 की क्रांति का केंद्र था जहां पर 144 भारतीय क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी। अगर आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना पसंद करते है तो यह स्थान आप के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।

5. कानपुर में घूमने वाली जगह कानपुर चिड़ियाघर – Allen Forest Zoo, Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने की जगह कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलकानपुर के प्रमुख मंदिरकानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थलKanpur Tourist Place In Hindi

एलन फॉरेस्ट जू कानपुर का बेहद लोकप्रिय चिड़ियाघर है जो कि लगभग 190 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। यहां पर आप कई प्रकार के वन्य जीव और पक्षी देख सकते हैं। यहां का खूबसूरत मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

हर साल काफी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं। यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक्वेरियम, झील आदि भी है। अगर आप कानपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस चिड़ियाघर को देखने जा सकते हैं।

6. कानपुर के प्रमुख मंदिर कांच का मंदिर – Kaanch Ka Mandir, Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने की जगह कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलकानपुर के प्रमुख मंदिरकानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थलKanpur Tourist Place In Hindi

कांच का मंदिर कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि जैन धर्म को समर्पित है। इस मंदिर की सबसे आकर्षक बात यह है कि इसको सघन रूप से तैयार किए गए ढांचे के साथ जटिल ग्लास कट डिजाइन से सजाया गया है।

इस मंदिर में भगवान महावीर और जैन धर्म के 23 तीर्थ करो की प्रतिमाएं मौजूद है। इस मंदिर के बाहर और अन्दर कांच के भित्ति चित्र जैन धर्म दर्शन का खूबसूरत वर्णन करते हैं, भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं।

7. कानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थल इस्कॉन मंदिर – Iskcon Temple, Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने की जगह कानपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलकानपुर के प्रमुख मंदिरकानपुर के प्रमुख तीर्थ स्थलKanpur Tourist Place In Hindi

इस्कॉन मंदिर कानपुर के सबसे बड़े और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लगभग 15 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ यह मंदिर साल 2014 में श्रद्धालुओ के लिए खोला गया। इस मंदिर में कई

खूबसूरत वास्तुकला और भव्य मीनारे है जो श्रद्धालुओ के साथ-साथ पर्यटकों को भी बहुत आकर्षित करती है।
अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी कानपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर को देखने जरूर जाएं।

8. कानपुर में घूमने की जगह जाजमऊ – Jajmau, Kanpur In Hindi

जाजमऊ भी कानपुर का बेहद लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल है जो कि एक प्राचीन इलाका है। इस स्थान को उत्तर भारत के सबसे बड़े टेनरियो में से एक माना जाता है। गंगा नदी के पास में स्थित यह स्थान भारत की सबसे पुरानी सभ्यताओ के घर में से एक है।

एलन फॉरेस्ट जू, मखदूम बाबा बाजार, जाजमऊ टीला, हबीबा मस्जिद और सिद्धार्थ घाट आदि जाजमऊ के प्रमुख आकर्षण है।

9. कानपुर टूरिस्ट डेस्टिनेशन फुल बाग – Phool Bagh, Kanpur In Hindi

फूल बाग कानपुर का बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। क्वीन विक्टोरिया पार्क के नाम से मशहूर यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस पार्क में गांधी भवन भी मौजूद है यह स्थान शुरुआत में

पुराने यूरोपीय लोगों के लिए एक प्रसिद्ध मनोरंजन का केंद्र हुआ करता था जो की पुराने कवनपोर में रहा करते थे। फूल बाग का संबंध प्रथम विश्व युद्ध से जुड़ा हुआ है। यहां पर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कुछ समय बिता सकते हैं।

10. कानपुर की खूबसूरत जगह शोभन सरकार – Shobhan Sarkar, Kanpur In Hindi

अगर आप कानपुर के आस पास अच्छी जगह की तलाश में हैं तो शोभन सरकार आप के लिए बेस्ट स्थान है। यहां पर धार्मिक स्थल होने के साथ साथ एक खूबसूरत झील भी मौजूद है जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है।

शोभन परिसर में श्री राम जानकी, हनुमान जी आदि की मूर्तियां विराजित हैं जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, धार्मिक आस्था में यह स्थान काफी महत्व रखता है।

11. कानपुर की आकर्षक जगह गौतम बुद्ध पार्क – Gautam Buddha Park, Kanpur In Hindi

गौतम बुद्ध पार्क कानपुर का एक बेहद लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल है जो की कानपुर में बारा इमामबाड़ा और शहीदों के स्मारक के बीच मौजूद है। यह पार्क शहर की भीड़ भाड़ भरे वातावरण से मुक्त शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ एक क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं।

12. कानपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाजमो किला – Jajmo Kila, Kanpur In Hindi

जाजमो किला कानपुर का बेहद खूबसूरत ऐतिहासिक और प्राचीन पर्यटन स्थल है जो कि कानपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। इसके एक तरफ गंगा नदी की बहती कल कल धारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करती है।

कानपुर शहर से कुछ दूरी पर स्थित यहां का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। अगर आप कानपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

13. कानपुर में घूमने की जगह अटल घाट – Atal Ghat, Kanpur In Hindi

शहर के केंद्र में स्थित अटल घाट कानपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो की एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां पर आप नौका विहार का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं, गर्मियों के मौसम में इस घाट के यहां की ठंडी और शीतल हवाई मन को बेहद शांति प्रदान करती है, पर्यटक यहां पर भरपूर मौज मस्ती करते हैं।

14. कानपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल मिक्की हाउस – Mikki House, Kanpur In Hindi

बच्चों के साथ घूमने के लिए मिक्की हाउस कानपुर में बहुत अच्छा पर्यटन स्थान है, यह एक मनोरंजन पार्क है जहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूले, रेलगाड़ी, कई स्लाइड्स और कई प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं,

बच्चें यहां पर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अगर आप परिवार या बच्चों के साथ कानपुर की यात्रा कर रहे हैं तो मिक्की हाउस जरूर जाएं।

15. कानपुर में देखने लायक जगह गंगा बैराज – Ganga Bairaj, Kanpur In Hindi

गंगा बैराज कानपुर के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में आता है जो कि नदी का बहुत ही खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। सिटी सेंटर में स्थित यह स्थान काफी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं तो शाम के समय यहां पर स्ट्रीट फूड का आनंद उठाना नही भूले।

16. कानपुर में घूमने की फेमस जगह ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क – Blue World Thim Park, Kanpur In Hindi

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क कानपुर का एक शानदार पर्यटन स्थल है जो कि पानी के खेलों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। बिठूर रोड पर स्थित यह पार्क लगभग 25 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है जहां पर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं

जिसमे चाइनीज थीम, भारतीय थीम और फेयरी लैंड थीम आदि शामिल हैं। इस पार्क में कई वॉटर स्लाइड के अलावा फाउंटेन शो 7 डी भी उपलब्ध है। अगर आप विभिन्न तरह की वॉटर एक्टिविटी पसंद करते हैं तो यह पार्क आप के लिए बेस्ट स्थान है।

17. कानपुर में घूमने लायक मॉल Z स्क्वायर मॉल – Z Square Mall, Kanpur In Hindi

Z स्क्वायर मॉल कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मॉल में से एक है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। इस मॉल में कई ब्रांडेड शोरूम है जहां से आप कपड़ो, जूतों आदि कई प्रकार की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

इसके अलावा इस मॉल में कई नामचीन रेस्टोरेंट्स, मल्टीप्लेक्स और गेम जॉन मौजूद है। अगर आप कानपुर में ब्रांडेड कपड़ो, जूतों आदि की खरीददारी करना चाहते हैं तो यह मॉल आप के लिए बेस्ट स्थान है।

18. कानपुर के दर्शनीय स्थल भीतरगांव मंदिर – Bheetargaon Temple, Kanpur In Hindi

भीतरगांव मंदिर कानपुर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस मंदिर की दीवारों पर आप भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान विष्णु आदि की टेराकोटा की मूर्तियों की सजावट देख सकते हैं। यह स्थान हिंदुओ की धार्मिक आस्था में काफी महत्व रखता है।

19. कानपुर में घूमने की जगह जापानी गार्डन – Japanese Garden, Kanpur In Hindi

कानपुर की मोती झील के नजदीक स्थित जापानी गार्डन बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय गार्डन है जहां पर काफी संख्या में लोग क्वॉलिटी टाइम बिताने आते हैं। इस गार्डन को जापानी वास्तुकला के रूप में बनाया गया है

इसलिए इस गार्डन को जापानी गार्डन के नाम से जाना जाता है। फूलों से युक्त यहां का हरा भरा और मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

20. कानपुर का आकर्षण केंद्र सिद्धि धाम – Siddhi Dham, Kanpur In Hindi

सिद्धि धाम कानपुर के प्रमुख आकर्षणों में आता है जिसको सुधांशु जी के आश्रम के नाम से भी जाना जाता है, क्यू कि यह स्थान सुधांशु जी की तपोस्थली भूमि हुआ करती थी। मंदिर परिसर में कई देवी देवताओं की मूर्तियां विराजित हैं इसके अलावा परिसर के भीतर गुफा बनी हुई है

जिसमे प्रवेश करने के बाद आप को एक अद्भुत अनुभव का आभास होगा। इस धाम में पहुंचने के बाद आप के मन को बेहद सुकून की अनुभूति होगी। अपनी कानपुर यात्रा के दौरान इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

कानपुर में घूमने का यात्रा – Kanpur Travel Plan

दोस्तों अगर आप कानपुर की यात्रा बहुत ही सुगमता से करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन ट्रैवल प्लान होना चाहिए, सबसे पहले आपको यहां पर आकर ऐतिहासिक जगह को देखना चाहिए, सबसे पहले आपको कानपुर मैमोरियल चर्च को देखना चाहिए जो 1857 की भारतीय क्रांति से संबंधित है, इसके बाद आपको जेके मंदिर में घूमने के लिए जाना चाहिए और पास में कैथेड्रल चर्च भी है, यहां की चर्चा अपने वास्तुकला के लिए जानी जाती है।

कल्चर तथा इतिहास को देखने के बाद आपको कानपुर में शॉपिंग के लिए निकल सकते हैं, आप उत्तर प्रदेश का जबरदस्त टेक्सटाइल खरीद सकते हैं तथा यहां पर आपके लिए बहुत सा हैंडीक्राफ्ट भी मिलेगा, यह सब चीज आपको माल रोड पर आसानी से मिल जाएंगी, माल रोड घूमने के बाद आपको यहां के एलेन फॉरेस्ट जो में घूमने के लिए जाना चाहिए, प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान लाजवाब है।

कानपुर घूमने का सही समय – Best Visiting Time Kanpur In Hindi

कानपुर में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है जो कि अक्टूबर से लेकर फरवरी महीने तक होता है, इस समय यहां का वातावरण काफी सुखद होता है। गर्मियों के मौसम में कानपुर की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान यहां पर बहुत गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple Kanpur In Hindi

कानपुर अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ साथ मंदिरो के लिए भी जाना जाता है यहां पर आप को कई प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिल जाएंगे जिसमें जेके मंदिर, भीतरगांव मंदिर, जैन ग्लास मंदिर, सुधांशु जी आश्रम, साई मंदिर, इस्कॉन मंदिर, पनकी मंदिर, बारहा देवी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर आदि शामिल हैं।

कानपुर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Kanpur In Hindi

कानपुर में आप को कई स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन देखने को मिल जाएंगे जिनके स्वाद का आनंद आप कानपुर में उठा सकते हैं। कानपुर का स्ट्रीट फूड लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है जिसमे पावभाजी, पानी पूरी, चाट और दही पूरी आदि शामिल हैं।

इसके अलावा कानपुर में मोहन के खस्ते पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है, और यह प्याज भजिया, मिर्ची भजिया और ब्रेड पकौड़े भी बेचते हैं।

कानपुर कैसे जाएं – How To Reach Kanpur In Hindi

कानपुर भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अपनी कानपुर यात्रा कर सकते हैं।

हवाई जहाज से कानपुर कैसे जाएं – How To Reach Kanpur By Flight In Hindi

अगर आप हवाई जहाज द्वारा कानपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि कानपुर का हवाई अड्डा कानपुर शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन इस हवाई अड्डे से सीमित उड़ाने ही संचालित होती है।

लेकिन कानपुर से लगभग 78 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लखनऊ का चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा भारत के कई प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। लखनऊ से आप टैक्सी की मदद से कानपुर पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कानपुर कैसे जाएं – How To Reach Kanpur By Train In Hindi

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है जो कि रेल मार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आप ट्रेन द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से आराम से अपनी कानपुर यात्रा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से कानपुर कैसे जाएं – How To Reach Kanpur By Road In Hindi

कानपुर भारत के सबसे बड़े और प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी कानपुर की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे कई प्रमुख शहरों से कानपुर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

कानपुर का नक्शा – Map Of Kanpur

FAQs

1 – कानपुर क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – कानपुर भारत के सबसे बड़े और प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है जो कि कपड़ा और चमड़े के उद्योगों के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

2 – कानपुर कहां है?

Ans – कानपुर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है।

Kanpur Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कानपुर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment