ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है, यह शहर अपनी परंपरागत विरासत और खूबसूरत कलाकृति के लिए मशहूर है, इस आर्टिकल में हम ग्वालियर में घूमने की 10 जगहों के बारे में जानेंगे, ग्वालियर बहुत से खूबसूरत मंदिरों का घर है, इसी के साथ साथ इस शहर में म्यूजियम भी मिलेगा, जिसमें आप पुरानी चीजें देख सकते हैं।
ग्वालियर शहर अपने संगीत के कारण भी मशहूर है, इस शहर ने भारत को सबसे ज्यादा गीतकार और संगीतकार दिए हैं, ऐसा कहा जाता है कि ग्वालियर की रग रग में कलाकारी भरी हुई है, यहां पर भारत का ऐतिहासिक संगीत बहुत जोरों शोरों से चलता है, साल में यहां पर संगीत के बहुत से बड़े-बड़े इवेंट भी होते हैं,
जिनमें यहां के लोकल लोग और बाहरी लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, भारत के इतिहास के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार तानसेन भी ग्वालियर के रहने वाले थे। ऐसी मान्यता है कि इतिहास में ग्वालियर के कलाकार अपनी वीणा बजा कर वर्षा ला देते थे, आईये दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और इस महान शहर के बारे में जान लेते हैं।
Table of Contents
ग्वालियर में घूमने की जगह (Gwalior Me Ghumne ki Jagah)
दोस्तों यहां पर ग्वालियर में घूमने की जो 10 जगह में बता रहा हूं, यह टॉप 10 जगह हैं, क्योंकि ग्वालियर में घूमने की और भी बहुत सी जगह हैं, जो कि आप ग्वालियर में जाने के बाद एक्सप्लोरर करेंगे।
1. ग्वालियर का किला (Gwalior Fort)
ग्वालियर का किला ग्वालियर में घूमने की जगह में से सबसे प्रसिद्ध है, जब आप ग्वालियर के किले में घूमने जाते हैं तो आपको ऐसा महसूस होता है कि आप आठवीं शताब्दी में पहुंच गए हैं, यहां पर उस समय की बेहतरीन कलाकारी से यह किला बनाया गया है यह किला ग्वालियर के इतिहास के लिए बहुत ही महत्व रखता है, यहां पर जो भी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं वह इस किले में एक बार कम से कम जरूर आते हैं।
यहां से ग्वालियर शहर का दृश्य बहुत ही मनोरम दिखता है, और यहां से आपको कुछ बेहतरीन पहाड़िया भी दिखती है, क्योंकि ग्वालियर का किला एक ऊंचे स्थान पर है, इस किले के अंदर ही आपको मंदिर और घूमने की जगह भी दिखेगी, यह सब मिलकर ग्वालियर के किले की खूबसूरती को और बढ़ा देता है।
2. जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace)
जय विलास पैलेस ग्वालियर में घूमने की जगह में से एक विख्यात जगह है, यह पैलेस 19वीं शताब्दी में जॉर्ज और मैरी के स्वागत में बनाया गया था, इस पैलेस में आपको यूरोप और भारत की मिली जुली संस्कृति का संगम दिखेगा,
यहां पर आपको यूरोप और भारत की दोनों जगह की कलाकारी दिखाई देगी, इस पैलेस की नक्काशी देखकर आप मोहित हो जाएंगे, यह पैलेस बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर आने वाले टूरिस्ट को बहुत आकर्षित करता है।
3. तेली का मंदिर (Teli Ka Mandir)
तेली का मंदिर ग्वालियर के प्रमुख मंदिर में से एक हैं। यह मंदिर 9वीं शताब्दी में बनाया गया था, यह मंदिर ग्वालियर के किले में ही स्थित है, शुरू में यह विष्णु भगवान का मंदिर था लेकिन बाद में इसे एक शिव मंदिर बना दिया गया।
जो भी ग्वालियर के किले में घूमने के लिए आते हैं, वह इस मंदिर में शिव भगवान के दर्शन जरूर करता है, तेली का अर्थ मजदूर और काम करने वालों से होता है, यह मध्य प्रदेश के लोगों की आम बोलचाल की भाषा से लिया गया शब्द है, जिन लोगों ने इन मंदिरों को बनाया था, उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम रखा गया है, इसलिए इस मंदिर को तेली का मंदिर कहा जाता है।
4. सास बहु मंदिर (Sas-Bahu Temple)
सास बहू का मंदिर ग्वालियर में स्थित एक रोचक मंदिर है, यह दो मंदिरों का एक जोड़ा है, कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं शताब्दी के शुरू में किया गया था।
यह मंदिर हिंदू कारीगरी का एक बेहतरीन उदाहरण है, इस मंदिर की कलाकृति देखकर देखने वाले हैरत में पड़ जाते हैं, यह मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है, यहां पर दो मंदिर एक साथ होने के कारण इन मंदिरों को सास बहू मंदिर कहा जाता है।
5. गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय (Gujari Mahal Archaeological Museum)
राजा मानसिंह तोमर के द्वारा बनाया गया यह महल ग्वालियर के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह महल राजा मानसिंह तोमर द्वारा बनाया गया था, पहले यह गुजरी महल के नाम से विख्यात था, तत्पश्चात पुरातत्व विभाग ने इसे एक संग्रहालय बना दिया है, क्योंकि यह महल बहुत ही खूबसूरत था।
अब यहां पर राजा मानसिंह तोमर से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें रखी गई है, और संग्रहालय में उस समय के हथियार और वस्त्र रखे गए हैं, अगर आप पुराने सिक्कों को देखने के शौकीन हैं तो आपको यहां पर बहुत से पुराने सिक्के भी मिलेंगे, अगर आप भारतीय परंपरा और विरासत को देखना पसंद करते हैं तो यह म्यूजियम सबसे सही रहेगा, यहां से ग्वालियर शहर का दृश्य भी बहुत शानदार दिखता है।
6. सूर्य मंदिर (Sun Temple)
सूर्य मंदिर हिंदू भगवान सूर्य का मंदिर है, यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है, और इसकी कलाकारी देखने वाले मोहित हो जाते हैं, इस मंदिर में बहुत शांति होती है, और मेडिटेशन करने वालों के लिए यह जगह पर्फेक्ट है, इस मंदिर की नक्काशी में आपको बहुत सी पौराणिक कथाएं दिखाई देंगी।
यहां के पंडित और लोकल लोग आपको उन कथाओं के बारे में बताएंगे जिनको सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे, यहां पर जो भी टूरिस्ट घूमने के लिए आता है वह आनंदित हो जाता है।
7. मान सिंग पैलेस (Man Singh Palace)
मानसिंह पैलेस ग्वालियर के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक खूबसूरत जगह है, इस पैलेस को 15 वीं शताब्दी में बनाया गया था, इस पैलेस में आपको हिंदू और मुस्लिम दोनों की मिलीजुली कलाकारी देखने को मिलेगी, और यह संगम बहुत ही खूबसूरत दिखता है, जब आप मानसिंह पैलेस की सजावट और नक्काशी देखेंगे तो आप पाएंगे कि यह एक अजूबा है।
मानसिंह पैलेस में बहुत ही खूबसूरत कमरे, गार्डन शामिल है, जहां पर टूरिस्ट घूम सकते हैं और भारत की पुरानी सभ्यता को देख सकते हैं।
8. मोहम्मद घूस का मकबरा (Tomb of Mohammad Ghaus)
मोहम्मद घूस का मकबरा ग्वालियर में घूमने की जगह में से एक लाजवाब जगह है, यह मकबरा एक इस्लामिक संत के लिए बनाया गया था जिनका नाम मोहम्मद घूस था और यह अकबर के दरबारी थे, यहां पर आने वाले टूरिस्ट इस मकबरे में घूम सकते हैं, और मोहम्मद घूस से जुड़ी चीजें देख सकते हैं, और उनके जीवन के बारे में और अधिक जान सकते हैं।
9. सूरज कुंड (Suraj Kund)
सूरजकुंड का निर्माण तोमर राजपूत द्वारा 15वीं शताब्दी में किया गया था, और जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह एक कुंड यानी कि पानी का टैंक है, जमीन में गड्ढा खोदकर जब पानी इकट्ठा करने के लिए एक ढांचा बनाया जाता है, तो इसे कुंड कहा जाता है।
सूरजकुंड के आसपास की जमीन बहुत ही साफ-सुथरी है और हरे-भरे बाग बगीचे हैं, पिकनिक मनाने के लिए यह जगह बहुत ही बढ़िया है, अगर आप फोटोग्राफी के दीवाने हैं तो भी आपके लिए यह जगह काफी सही रहेगी।
10. गोपाचल पर्वत (Gopachal Parvat)
गोपाचल पर्वत ग्वालियर में घूमने वाली जगह में से एक शानदार पहाड़ी है, इस पहाड़ी पर बहुत से जैन मंदिर हैं, और इनका निर्माण लगभग 15वीं से 16वीं शताब्दी के बीच हुआ था, या मंदिर अपनी शानदार मूर्तियों बेहतरीन डिजाइन और कलाकृति के लिए मशहूर है।
यह मंदिर अंदर से बहुत ही खूबसूरत है, और देखने वाले देखते रह जाते हैं, टूरिस्ट इस मंदिर में घूम सकते हैं, और जैन संतो के बारे में और अधिक जान सकते हैं।
ग्वालियर में घूमने का यात्रा प्लान – Gwalior Travel Plan
ग्वालियर बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर अगर आप अच्छे से घूमते हैं तो आपको कम से कम 3 दिन का यात्रा प्लान जरूर चाहिए, आपको प्रथम दिन ग्वालियर के किले से यात्रा शुरू करनी चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत किला तथा मानसिंह द्वारा बनाया गया है, किले में मानसिंह पैलेस भी है ,तथा तेली का मंदिर भी स्थित है, इस किले को आपको जरुर देखना चाहिए, इस किले को पूरा देखने के बाद दूसरे दिन आपको ग्वालियर का संगीत इतिहास जरूर देखना चाहिए तथा यहां पर आपको तानसेन की मस्जिद पर जाना चाहिए।
यहां पर तानसेन का मकबरा तथा पास में खूबसूरत मस्जिद भी है, तानसेन 15वीं शताब्दी के गायक थे, जिनकी आवाज में जादू माना जाता था, इसके बाद तीसरे दिन आपको ग्वालियर के आसपास की जगह पर घूमना चाहिए, जिनमें जहांगीर महल और रामराजा मंदिर इंक्लूड है।
ग्वालियर में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय (Best Time To Visit In Gwalior In Hindi)
ग्वालियर में घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है, क्योंकि इस समय यहां पर सर्दी होती है और सर्दी में घूमने का अलग ही मजा है, इस समय पर यहां पर तापमान 10 डिग्री से 27 डिग्री के बीच ही होता है, और ऐसे सुनहरे तापमान में यहां के अलग-अलग मंदिरों और म्यूजियम में घूमने का अलग ही मजा है।
अगर आप मार्च के बाद आते हैं तो गर्मी बहुत अधिक हो जाती है और अगर अक्टूबर से थोड़ा समय पहले आएंगे तो वर्षा के कारण यहां पर घूमना मुश्किल हो जाएगा।
अक्टूबर से मार्च के बीच में होली और दिवाली के त्यौहार भी आते हैं, इस समय पर ग्वालियर शहर की रौनक एक अलग ही स्तर पर होती है, यहां पर घूमने की अलग-अलग जगहों पर आपको बेहतरीन सजावट और मेले लगे हुए दिखाई देंगे।
ग्वालियर में रुकने की जगह (Where To Stay In Gwalior In Hindi)
Tansen Residency, Usha Kiran Palace, Hotel Ambassador जैसी बहुत सी जगह है, जहां पर रात गुजार सकते हैं, ग्वालियर में रुकने के लिए आपको बहुत से सस्ते और बहुत से महंगे होटल भी मिल जाएंगे, अगर आप सस्ते होटल में ठहरते हैं तो ₹500 से ₹800 1 दिन के लगेंगे और अगर आप महंगे होटल में ठहरते हैं तो 4 से ₹5000 तक लग सकते हैं, और इससे अधिक भी लग सकते हैं, बहुत से होटल ऐसे होते हैं जो दोनों समय का खाना खुद देते हैं और बिल में इंक्लूड होता है और बहुत से होटल ऐसे हैं, जहां पर खाना भी आपको बाहर से खाना पड़ेगा या होटल में अलग से ही लेना पड़ेगा।
ग्वालियर का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Gwalior In Hindi)
बड़ाई और जलेबी, पोहा जलेबी, कचोरी, मावा बाटी, जैसी बहुत सी मशहूर डिश है जो कि आपको ग्वालियर में खाने के लिए मिलेगी इनमें से कुछ डिश आपको स्ट्रीट फूड के तौर पर सड़कों के किनारे रेडिओं पर मिल जाएगी और कुछ डिश खाने के लिए आपको महंगे होटलों में जाना पड़ेगा।
ग्वालियर कैसे जाएं? (How to reach Gwalior?)
1. सड़क मार्ग से ग्वालियर कैसे जाएं? (How To Reach Gwalior By Road In Hindi)
नेशनल हाईवे नंबर 44 पर ग्वालियर शहर स्थित है, अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो आपको इस हाईवे पर आना है और यहां से आप ग्वालियर पहुंच जाएंगे।
2. ट्रेन से ग्वालियर कैसे जाएं? (How To Reach Gwalior By Train In Hindi)
ग्वालियर रेलवे स्टेशन देश का एक मशहूर रेलवे स्टेशन है, और आप किसी भी बड़े शहर से ग्वालियर की टिकट लेकर आ सकते हैं।
3. हवाई जहाज से ग्वालियर कैसे जाएं? (How To Reach Flight By Train In Hindi)
Rajmata Vijaya Raje Scindia Airport शहर से केवल 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप कहीं से भी डोमेस्टिक फ्लाइट लेकर एयरपोर्ट पर आ सकते हैं।
ग्वालियर का नक्शा – Gwalior Map in Hindi
FAQs : ग्वालियर में घूमने की जगह
ग्वालियर क्यों प्रसिद्ध है?
ग्वालियर अपने प्रसिद्ध मंदिरों म्यूजियम शानदार मकबरा और अपने म्यूजिक के कारण प्रसिद्ध है, तानसेन जैसे भारत के मशहूर गायकार और म्यूजिशियंस भी ग्वालियर शहर से ही थे।
ग्वालियर कहां पर स्थित है?
ग्वालियर मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है, नेशनल हाईवे नंबर 44 पर ग्वालियर सहर आता है।
ग्वालियर जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
ग्वालियर जाने का खर्चा आप पर निर्भर करता है कि आप ग्वालियर कितने रुपए में पहुंच रहे हैं और आप देश में कहां पर रह रहे हैं,ग्वालियर में घूमने का खर्चा नहीं बहूत अधिक नही है अगर आप किसी मंदिर में घूमने के लिए जाते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई भी एंट्री फीस नहीं है, कई खास जगहों पर 50 से लेकर 200 के बीच ही एंट्री फीस है।
अगर आप एक सस्ती ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो लगभग 700 से ₹800 में 1 दिन ग्वालियर में निकल जाएगा।
Conclusion –
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल Gwalior Tourist Place In Hindi, आशा करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, आशा करूंगा आप इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करेंगे।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ग्वालियर में घूमने की जगह के बारे में पूरी जानकारी के साथ यहां के प्रसिद्ध भोजन रुकने की जगह और यहां जाने का खर्चा भी देखा है, दोस्तों मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में ऐसी ही अच्छी जानकारी के साथ।
इन्हें भी पढ़े:-