कनाडा में घूमने की जगह और सम्पूर्ण यात्रा जानकारी | Canada Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में मैं आपको कनाडा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, दोस्तों अगर आप कनाडा में घूमना चाहते हैं और मौज मस्ती करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए रहने वाला है, यहां पर मैं आपको कनाडा में घूमने की जगह के साथ-साथ कनाडा में रुकने की जगह, कनाडा के वीजा प्रक्रिया और घूमने के खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी बताऊंगा।

दोस्तों कनाडा बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां पर भारतीय अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं, तथा यहां के कई शहर भारत जैसे ही है, कनाडा को बहुत से लोग मिनी पंजाब के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि यहां पर पंजाबी भारतीय काफी अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं, यहां तक की कनाडा की गवर्नमेंट में भी आप बहुत से पंजाबी लोगों को देख पाएंगे।

दोस्तों अगर आप कनाडा टूर की तैयारी कर रहे हैं, तो आईये देख लेते हैं कनाडा में घूमने की जगह तथा पूरी जानकारी विस्तार से लेते हैं, यहां पर मैं आपको एक छोटा टूर प्लान भी बताऊंगा, जिससे कि आप अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं आप चाहते हैं तो इस टूर प्लान को आगे भी बढ़ा सकते हैं, आईये दोस्तों पूरी जानकारी आसान भाषा हिंदी में जान लेते हैं।

Table of Contents

कनाडा में घूमने की जगह – Canada Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो कनाडा बहुत बड़ा देश है, तथा इस देश में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह हैं, यहां पर आपको लगभग हर प्रकार की जगह मिल जाएगी, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको कनाडा की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में बताऊंगा।

1. बैन्फ़ नेशनल पार्क, अलबर्टा – Banff National Park, Alberta

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

बैन्फ़ नेशनल पार्क कनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यहां पर बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी इलाका है और स्वर्ग समान झील भी स्थित है, इसी के साथ-साथ यहां पर वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी है,

जिसमें आप कई प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं और अगर आप जीव प्रेमी है तो आपको इस पार्क में जरूर जाना चाहिए, यहां पर आप कई प्रकार के जीव जंतुओं को देखने के साक्षी हो सकते हैं।

2. नियाग्रा फॉल्स, ओंटारियो – Niagara Falls, Ontario

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

दोस्तों नियाग्रा फॉल्स कनाडा में घूमने की सुप्रसिद्ध जगह में से एक है, यह जगह ओंटारियो में पड़ती है तथा इस जगह पर स्वर्ग के समान नजारा दिखता है, यह एक झरना है इसके बिल्कुल पास में खड़े रहने और झरने को ठीक से देखने के लिए जगह बनाई गई है,

यहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं, तथा बिल्कुल करीब से इस झरने को देखने का आनंद ही कुछ और होता है, यहां पर पास में कई लग्जरी रेस्टोरेंट तथा होटल भी है, जिनमें आप ठहर भी सकते हैं, तथा अपनी लग्जरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं।

3. वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया – Vancouver, British Columbia

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

वैंकूवर नामक स्थान ब्रिटिश कोलंबिया में पड़ता है, यह कनाडा के पश्चिमी तट पर बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है, यहां पर आप आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर आपको कहीं आइसलैंड तथा पार्क मिलेंगे, जो पिकनिक मनाने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है,

कनाडा के लोग वैंकूवर में बेहतरीन सर्दियां मनाने के लिए आते हैं, वैंकूवर में जबरदस्त बर्फबारी होती है, अगर आप बर्फ में खेलने कूदने के शौकीन है तो आपको ब्रिटिश कोलंबिया में जरूर आना चाहिए।

4. क्यूबेक सिटी, क्यूबेक – Quebec City, Quebec

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

क्यूबेक कनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह बहुत ही खूबसूरत और पुराना शहर है, अगर आप कनाडा के इतिहास को जानना चाहते हैं,

तो आपको क्यूबैक में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप यूरोपियन वास्तुकला को देख सकते हैं, तथा कनाडा के इतिहास से जुड़ी हुई बहुत सी चीज भी क्यूबैक में स्थित है।

5. टोरंटो, ऑन्टेरियो – Toronto, Ontario

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

टोरंटो कनाडा में घूमने की नायाब जगह में से एक है, टोरंटो इसलिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यह कनाडा का सबसे बड़ा शहर है, यहां पर कनाडा का प्रसिद्ध सीएन टावर भी है, जब भी आप कनाडा के बारे में इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं,

तो CN टावर की तस्वीर आपको सबसे पहले दिखाई देती है, इसके अलावा आपको रॉयल ओंटारियो म्यूजियम भी दिखाई देता है, और पास में एक खूबसूरत मार्केट भी है, जिसका नाम केंसिंग्टन है।

6. मॉन्ट्रियल, क्यूबेक – Montreal, Quebec

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

मॉन्ट्रियल नामक जगह भी क्यूबिक में स्थित है, यह जगह यहां की सांस्कृतिक विरासत के कारण जान जाती है, यहां का इतिहास बहुत ही गहरा तथा महत्वपूर्ण है, आपको मॉन्ट्रियल में जरूर आना चाहिए, जब भी आप क्यूबिक में घूमने आ रहे हैं तो यह यहीं पर स्थित एक टाउन है।

7. जैस्पर नेशनल पार्क, अलबर्टा – Jasper National Park, Alberta

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

जैस्पर नेशनल पार्क कनाडा में घूमने की जबरदस्त जगहों में से एक है, अगर आप जीव प्रेमी है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर एक बेहतरीन वाइल्डलाइफ सेंचुरी है, इसके अलावा आपको कई ग्लेशियर भी मिल जाएंगे,

जिनका आनंद आप ले सकते हैं, अगर आप कनाडा में सर्दियों में घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको जैस्पर नेशनल पार्क आना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए, यह जगह अल्बर्टा में स्थित है।

8. प्रिंस एडवर्ड द्वीप – Prince Edward Island

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

प्रिंस एडवर्ड द्वीप कनाडा में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, इस आइसलैंड से आसपास का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है, यहां पर आपको कई छोटे बेहतरीन गांव दिखाई देंगे, यहां पर ग्रीन गेबल्स नाम की एक हेरिटेज साइट भी हैयह काफी सुहावनी जगह है इसलिए यहां पर आपको जरूर जाना चाहिए।

9. व्हिस्लर, ब्रिटिश कोलंबिया – Whistler, British Columbia

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

व्हिस्लर नामक जगह भी ब्रिटिश कोलंबिया में पड़ती है, अगर आप आउटडोर एक्टिविटी करने के शौकीन है तो आपको विसलर में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप माउंटेन बाइकिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटी आराम से कर सकते हैं, गर्मियों में एडवेंचरस एक्टिविटी करने के लिए व्हिस्टलर जाना जाता है।

10. ओटावा, ओंटारियो – Ottawa, Ontario

कनाडा में घूमने की जगहCanada Tourist Places In Hindiकनाड़ा के प्रमुख पर्यटन स्थलकनाड़ा के प्रमुख दर्शनीय स्थलBest Time To Visit In Canada In Hindi

ओटावा कनाडा की राजधानी है, अगर आप कनाडा में आ रहे हैं तो ओटावा घूमना बिल्कुल भी ना भूलिए, ओटावा में आपको बहुत से ऐतिहासिक जगह मिल जाएंगी, यहां पर ऐतिहासिक म्यूजियम भी स्थित है,

जिससे आप कनाडा के इतिहास के बारे में जान सकते हैं, इसके अलावा बहुत से पार्क तथा बगीचे भी आपको ओटावा में मिल जाते हैं, यहां पर सुंदर पहाड़ियां भी है, जहां पर आप टहलने के लिए जा सकते हैं।

कनाडा वीज़ा प्रोसेस – Canada Visa Process

दोस्तों भारतीयों के लिए कनाडा का वीजा प्रक्रिया काफी आसान तथा सिंपल है, आपको कनाडा वीजा के लिए पर पर्सन $80 की फीस देनी होती है, इसके अलावा अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो यह फीस लगभगअत 400 डॉलर है, कनाडा का वीजा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आसानी से ले सकते हैं,

वीजा लेने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे, ध्यान रखिए कि आपके सभी डॉक्यूमेंट तथा पासपोर्ट अवेलेबल होना चाहिए, आपको वीजा लेने के लिए रिटर्न टिकट भी साथ में लगानी होगी, जिससे कि विजा अप्रूवल के चांस बढ़ जाते हैं। आपको फीस जमा करवाने के चार से पांच दिन बाद वीजा मिल जाता है, कनाडा में घूमते समय आप इस वीजा को आगे एक्सीडेंट भी करवा सकते हैं।

कनाडा जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Canada Travel Plan in Hindi

पहले दिन: दोस्तों पहले दिन की यात्रा आपको टोरंटो से शुरू करनी चाहिए, आप सुबह-सुबह टोरंटो में आ जाइए और यहां पर होटल में ठहर जाइए, इसके बाद आपको सीएन टावर पर जाना चाहिए और यहां पर 360 रेस्टोरेंट में भोजन कर सकते हैं तथा यहां का व्यू देख सकते हैं, इसके बाद आपको यहां के एक्वेरियम को जरुर देखना चाहिए, पास में टोरंटो का आइसलैंड भी स्थित है, जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको ओंटारियो म्यूजियम को देखना चाहिए, यहां पर आपको कला तथा इतिहास से जुडी हुई कई चीजें देखने को मिल जाएगी, इसके बाद आप कनाडा की मार्केट में घूमने के लिए जा सकते हैं, और टोरंटो के कई ऐतिहासिक होटल में भोजन कर सकते हैं, टोरंटो में कई हिंदू मंदिर भी है, जिनमें आप पूजा अर्चना के लिए जा सकते हैं, यह मंदिर काफी खूबसूरत तथा भव्य है।

तीसरे दिन: कनाडा की तीसरे दिन की यात्रा में आपको कासलोमा नामक ऐतिहासिक जगह पर घूमना चाहिए, और यहां के गार्डन देखने चाहिए, इसके बाद दोपहर को आप यहां की आर्ट गैलरी में जा सकते हैं, ध्यान रखिए कि यह सभी टोरंटो शहर के बारे में बता रहा हूं, आखिरी दिन टोरंटो में आपको नाइट आउट के लिए निकलना चाहिए तथा शाम के समय खुलने वाले इंटरटेनमेंट बार को देखना चाहिए और आसपास के लोकल लोगों के साथ मौज मस्ती करनी चाहिए।

कनाडा में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Canada In Hindi

दोस्तों जून से अगस्त का समय कनाडा में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध है, तथा इसी समय यहां पर सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं, इस समय यहां पर गर्मियां होती है, तथा इस समय आप कई प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप पतझड़ में कनाडा आना चाहते हैं, तो इस समय भी मौसम जबरदस्त होता है, तथा यहां पर सितंबर से नवंबर के बीच में पतझड़ का मौसम रहता है।

दोस्तों अगर आप बर्फ में एंजॉय करना चाहते हैं तो दिसंबर से फरवरी के बीच में कनाडा आना चाहिए, इस समय यहां पर भारी बर्फबारी होती है, तथा कई इलाकों में कई फुट तक बर्फ जम जाती है, अगर आप बसंत ऋतु में कनाडा आना चाहते हैं तो आपको मार्च से मई के बीच में आना चाहिए, यह मौसम भी काफी लाजवाब रहता है

कनाडा में रुकने की जगह – Where To Stay In Canada In Hindi

कनाडा में रुकने के लिए आपको होटल ही एकमात्र जरिया मिलता है, इसके अलावा अगर आपकी जान पहचान का कोई कनाडा में रहता है तो आप उसके पास में रह सकते हैं, वरना आपको यहां पर होटल में ही रुकना होगा, होटल में ही आपको खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी, कनाडा के टूरिस्ट प्लेस पर बहुत से जबरदस्त होटल तथा रिजॉर्ट है, अगर आप सस्ते में कनाडा घूमना चाहते हैं, तो आपको पहले से ऑनलाइन होटल बुक करवा लेना चाहिए।

कनाडा का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Canada In Hindi

खूबसूरती के साथ-साथ कनाडा अपने लजीज भोजन के लिए भी जाना जाता है, यहां के लजीज भोजन में पोतीने, बटर तर्ट्स, मनोक, केचप चिप्स, वाइल्ड सालमन, अत्यधिक प्रचलित है, आपको यहां पर जाकर यह भोजन जरूर ट्राई करना चाहिए, आपको यह कनाडा में स्ट्रीट फूड के तौर पर आसानी से मिल जाएगा।

कनाडा कैसे जाएं? – How to reach Canada?

कनाडा जाने के लिए सबसे पहले आपको वीजा लेना होगा, ऊपर मैंने आपको कनाडा के वीजा के बारे में पूरी जानकारी दी है कि आप कनाडा का वीजा किस प्रकार से ले सकते हैं, वीजा लेने के बाद आपको फ्लाइट टिकट बुक करवानी होगी, तथा दिल्ली से टोरंटो की फ्लाइट लगभग 1 लाख भारतीय रुपए के बराबर है, आपको उचित पैसे भी जमा करने होंगे, जिससे कि आप आसानी से कनाडा जा पाए, भारत से कनाडा जाने के लिए केवल फ्लाइट ही एकमात्र जरिया है।

कनाडा का नक्शा – Map of Canada

FAQs:- टॉप 10 कनाडा में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

कनाडा क्यों प्रसिद्ध है?

कनाडा भारतीयों में अत्यधिक प्रसिद्ध है, यहां पर बहुत अधिक भारतीय रहते हैं, कनाडा काफी डेवलप तथा अमीर देश है, और यहां की वास्तुकला और ऐतिहासिकता भी काफी आनंदमय है।

कनाडा कहां पर स्थित है?

दोस्तों कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है।

कनाडा जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

दोस्तों कनाडा घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, दोस्तों भारत से कनाडा की फ्लाइट अलग-अलग स्टेट के हिसाब से अलग-अलग प्राइस की रहती है, अगर दिल्ली से टोरंटो की बात करें तो आपको यह फ्लाइट लगभग ₹100,000 की पड़ेगी।

दोस्तों भारतीयों के लिए एक व्यक्ति के लिए कनाडा का वीजा लगभग 80 डॉलर है, अगर आप फैमिली विजा लेते हैं तो यह लगभग $400 है कनाडा का डॉलर भारत में लगभग 60 रुपए के आसपास होता है, ऐसे में आप हिसाब लगा सकते हैं कि वीजा में आपके कितनी फीस लगेगी।

वीजा तथा आने जाने के खर्च के अलावा कनाडा में रुकने की जगह भी आपके लिए काफी एक्सपेंसिव हो सकती है, अगर आप 10 से 15 दिनों के लिए कनाडा जाते हैं, तो लगभग डेढ़ से ₹200,000 आपको होटल और खाने-पीने में लग जाएंगे, इसके बाद आप घूमने का हिसाब लगा सकते हैं, कि आप कनाडा में कितने रुपए खर्च करेंगे।

Canada Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने कनाडा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में पूरी जानकारी ली है, आशा करूंगा कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करेंगे,

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको कनाडा में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह और कनाडा घूमने के खर्च के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है, अगर कोई जानकारी रह गई है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं तुरंत आपके क्वेश्चन का रिप्लाई देकर जानकारी पूर्ण करूंगा।

यहां पर मैंने आपको एक छोटा टूर प्लान भी दिया है, आप चाहे तो इस टूर प्लान के हिसाब से घूम सकते हैं, या आप अपना भी टूर प्लान बना सकते हैं, या इसी टूर प्लान को आगे भी एक्सटेंड कर सकते हैं, दोस्तों मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में, नई और जबरदस्त जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment