अर्बुदा देवी मंदिर का इतिहास और संपूर्ण जानकारी | Arbuda Devi Temple in hindi

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में हम अर्बुदा देवी मंदिर के इतिहास वास्तुकला और मंदिर से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी लेंगे, यह मंदिर माउंट आबू में स्थित है, और हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

यह मंदिर आध्यात्मिक दृष्टि के साथ-साथ वास्तुकला और कलात्मक दृष्टि से भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, यहां पर बेहद खूबसूरत मंदिर स्थित है और यह मंदिर माता के 51 शक्तिपीठों में भी शामिल है।

इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि अर्बुदा देवी किन-किन गोत्रों की कुलदेवी माता है, ऐसी मान्यता है कि अर्बुदा देवी मां दुर्गा का स्वरूप है, जिसके बारे में हम आर्टिकल में आगे बात करेंगे, तो आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।

Table of Contents

अर्बुदा देवी मंदिर का इतिहास (History of Arbuda Devi Mount Abu)

Arbuda Devi Temple in hindi

ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है और उस समय के अमरख नामक राजा द्वारा बनाया गया है, वह अर्बुदा देवी माता के भगत हुआ करते थे, यह मंदिर उससे पहले भी यहां पर स्थित था लेकिन उस समय इतना भव्य मंदिर नहीं बना था, पहले लकड़ी का एक छोटा सा मंदिर हुआ करता था जहां पर कुछ मात्रा में लोग और साधु संत रहा करते थे।

प्राचीन मंदिर का इतिहास लगभग 5000 साल से भी अधिक पुराना है, ऐसी मान्यता है कि जब भगवान शिव पर्वती के विखंडित शरीर को लेकर तांडव कर रहे थे तो माता की होठ यहां पर गिरे थे।

कालांतर में इस मंदिर में बहुत से मरम्मत के कार्य हुए हैं, इस मंदिर के इस स्थान पर सही सलामत टिके रहने और जो का त्यों बने रहने का श्रेय चौहान, सोलंकी और ब्रिटिश राजवंशों को जाता है, इन्होंने यहां पर बहुत से मरम्मत के कार्य करवाए और मंदिर की प्रसिद्धि में भागीदार बने।

यह अर्बुदा देवी माता जी को समर्पित मंदिर है और अर्बुदा देवी जी मां दुर्गा का एक रूप मानी जाती है, इस स्थान पर सालाना लाखों भगत माता के दर्शन के लिए आते हैं, अर्बुदा देवी मंदिर के अलावा भी यहां पर बहुत से छोटे-छोटे मंदिर अलग-अलग भगवानों के हैं।

अर्बुदा देवी मंदिर की वास्तुकला (Architecture of Arbuda Mata Mandir)

इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही जबरदस्त है, आध्यात्मिक दृष्टि के अलावा इस मंदिर में खूबसूरत नक्काशी बेहतरीन वातावरण और आसपास का माहौल इस मंदिर को अलौकिक बना देता है।

यह मंदिर परंपरागत राजस्थानी स्टाइल में बनाया गया है, इस मंदिर में राजस्थानी स्टाइल झरोखे भी बनाए गए हैं और खूबसूरत खंबे भी बनाए गए हैं, जिन पर जबरदस्त नक्काशी की गई है, यहां की नक्काशी में हिंदू देवी देवताओं जैसे गणेश और हनुमान जी की प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं।

इस मंदिर के गर्भ गृह में माता अर्बुदा देवी की मूर्ति स्थापित की गई है, गर्भ ग्रह में दीवारों पर बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है, और हिंदू देवी-देवताओं के चित्र बने हुए हैं, इस मंदिर में बेहद खूबसूरत आंगन भी है, जहां पर बहुत से साधु जन बैठकर मेडिटेशन करते हैं, यहां पर माहौल बेहद ही शांत होता है, इसलिए आप बैठकर मेडिटेशन का आनंद ले सकते हैं, जहां पर आंगन के बीच में एक बेहद खूबसूरत तालाब भी बनाया गया है।

कुल मिलाकर अर्बुदा देवी मंदिर बेहद शानदार राजस्थानी वास्तुकला का सुंदर परिणाम है, यह मंदिर साधारण दिखते हुए भी बेहद जटिल वास्तुकला का इस्तेमाल करके बनाया गया है, इस मंदिर में अलग-अलग राजाओं के सहयोग के कारण समय-समय पर बहुत से बदलाव भी हुए हैं, जो कि मंदिर की वास्तुकला को प्रभावित कर रहे हैं।

अर्बुदा माता का मंदिर कहां है? (Where is the temple of Arbuda Mata)

यह मंदिर माउंट आबू पर स्थित है, यह राजस्थान की एक बहुत ही मशहूर पहाड़ी है जो कि अरावली पर्वतमाला में से एक है, यहां पर माउंट आबू नमक शहर भी है, जिससे 2 किलोमीटर दूरी पर यह मंदिर स्थित है, इस मंदिर की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 3500 फीट है।

अर्बुदा देवी मंदिर में घूमने का यात्रा – Arbuda Devi Temple Travel Plan

अर्बुदा देवी मंदिर को अंबिका माता मंदिर के नाम से भी जाना चाहता है या राजस्थान के सिरोही जिला में पड़ता है यहां पर कम से कम आपको दो दिन का यात्रा प्लान जरूर बनना चाहिए, आपको अपनी यात्रा प्रसिद्ध अर्बुदा देवी मंदिर से करनी चाहिए जो एक प्राचीन मंदिर है और पहाड़ी के ऊपर स्थित है यह अरावली की पहाड़ियों में स्थित है इसके बाद दूसरे दिन आपको अर्बुदा देवी मंदिर के आसपास के स्थान पर घूमना चाहिए।

आप माउंट आबू में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, यहां पर आपको नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर भी देखने को मिलेंगे, अगर आपके पास समय है तो आप इन स्थानों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं, आपको इन स्थानों पर खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त जरूर देखना चाहिए।

अर्बुदा माता किसकी कुलदेवी है?

अर्बुदा माता मंदिर बहुत सी गोत्रों की कुलदेवी हैं, इनमें से कुछ गोत्रों के नाम बताऊं तो घूरिया, जापाला, कागड़ा, गौड़, सुरघा आदि है, इनके अलावा भी बहुत सी गोत्र हैं, जिनकी अर्बुदा माता कुलदेवी हैं, अर्बुदा देवी के मंदिर में हिंदू धर्म के सभी लोग आते हैं, जिनकी अर्बुदा देवी कुलदेवी हैं वे यहां पर आकर विशिष्ट पूजा पाठ करते हैं और घर पर भी अर्बुदा देवी माता की पूजा करते हैं।

अर्बुदा देवी मंदिर माउंट आबू जाने का सबसे सही समय (Best Time to Visit Arbuda Devi Mount Abu)

दोस्तों अगर आप अर्बुदा माता मंदिर में घूमने और दर्शन के लिहाज से जा रहे हैं तो आपको यहां पर सर्दियों में जाना चाहिए क्योंकि यह समय सबसे उचित है सर्दियों में ही सबसे अधिक त्योहार आते हैं गर्मियों में यहां पर तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है जिसके कारण आपका घूमना नामुमकिन हो जाता है।

इसलिए हम यह कह सकते हैं कि अर्बुदा देवी मंदिर पर घूमने का सबसे सही समय नवंबर से फरवरी का है, इस समय यहां का तापमान 10 डिग्री से 30 डिग्री के बीच ही रहता है, जो कि बिल्कुल उचित है, इस समय यहां का तापमान बिल्कुल सही होता है और घूमने के लिहाज से परफेक्ट है, आसमान बिल्कुल साफ रहता है और गर्मी बिल्कुल भी नहीं रहती।

अर्बुदा देवी मंदिर में दर्शन का समय (Arbuda Devi Temple Darshan Timings)

इस मंदिर में गर्मियों में दर्शन का समय सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहता है, और सर्दियों में आप सुबह 7:45 से शाम 6:30 तक दर्शन कर सकते हैं, मौसम अधिक खराब होने के कारण कई बार यह टाइम ऊपर नीचे भी किया जा सकता है, लेकिन अगर मौसम साफ सुथरा और सही हो तो इसी समय को बरकरार रखा जाता है और मंदिर में दर्शन का यही सही समय है।

अर्बुदा देवी मंदिर माउंट आबू में रुकने की जगह (Where To Stay In Arbuda Devi Mount Abu)

अगर आप माउंट आबू पर जा रहे हैं तो आप कामा राजपूताना क्लब रिजॉर्ट में रुक सकते हैं यह मंदिर से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर है, इसके अलावा होटल हिल रॉक एक फोर स्टार होटल है जो कि अर्बुदा देवी मंदिर से 3 किलोमीटर की दूरी पर है, इसके अलावा भी बहुत से होटल आपको आसपास दो-तीन किलोमीटर के दायरे में मिल जाएंगे।

अगर आप एक सस्ता और अच्छा होटल देख रहे हैं तो यहां पर आपको 500 से 1000 रुपए के बीच एक होटल मिल जाएगा, अगर आप किसी लग्जरी रिजॉर्ट में रहना चाहते हैं तो आपका खर्चा 5 हजार से 10 हजार के बीच आएगा।

माउंट आबू का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Mount Abu)

राजस्थान अपने स्वादिष्ट भोजन के कारण जाना जाता है, यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊं तो दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, कचोरी और रबड़ी सबसे मशहूर है, आपको यह पकवान छोटे से बड़े होटल और स्ट्रीट फूड के तौर पर भी मिल जाएगा, अगर आप माउंट आबू के पास में यह भोजन ग्रहण करना चाहते हैं तो आसपास के होटल में आपको यह उचित दाम पर मिल जाएगा।

अर्बुदा देवी मंदिर में वर्जित कार्य (Prohibited work in Arbuda Devi temple)

अगर आप अर्बुदा देवी मंदिर में घूमने के लिए और दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको यहां पर वर्जित कार्यों के बारे में पहले से जान लेना चाहिए, यहां पर धूम्रपान शराब या किसी भी प्रकार का नशा करना पूरी तरह से वर्जित है, और अगर आप यहां पर नशा करते हुए पकड़े गए तो ₹500 का जुर्माना है जो कि आपको भरना ही होगा।

इस मंदिर के आसपास किसी भी स्थान पर बंदरों और अन्य पशु पक्षियों को किसी भी प्रकार का भोजन देना वर्जित है, अगर आप जानवरों को भोजन देते हुए पकड़े गए तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, यह इसके कारण है क्योंकि कुछ समय पहले यहां पर बंदरों को टोने टोटके वाली चीजें खिलाई जाने लगी थी।

अर्बुदा देवी मंदिर कैसे जाएं? (How to reach Arbuda Devi Temple)

1. सड़क मार्ग से अर्बुदा देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach Arbuda Devi Temple By Road In Hindi)

अगर आप सड़क मार्ग से अर्बुदा देवी मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह माउंट आबू में स्थित है, और माउंट आबू राजस्थान और गुजरात के बड़े शहरों से बहुत अच्छे कनेक्टिविटी रखता है यहां से उदयपुर, अहमदाबाद, जयपुर और जोधपुर जैसे स्थानों से हाईवे आते हैं आप इनकी सहायता से बड़ी ही आसानी से माउंट आबू में आ सकते हैं।

2. ट्रेन से अर्बुदा देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach Arbuda Devi Temple By Train In Hindi)

अगर आप ट्रेन से अर्बुदा देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो यहां का सबसे निकटवर्ती रेलवे स्टेशन आबू रोड रेलवे स्टेशन है, यह माउंट आबू से केवल 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां से आप माउंट आबू जाने के लिए बस या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं।

3. हवाई जहाज से अर्बुदा देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach Arbuda Devi Temple By Flight In Hindi)

अगर आप हवाई जहाज से अर्बुदा देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे निकटवर्ती एयरपोर्ट उदयपुर एयरपोर्ट है जो कि यहां से 200 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां से आप माउंट आबू जाने के लिए बस या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं।

अर्बुदा देवी मंदिर का नक्शा (Map of Arbuda Devi Temple)

FAQs:- Arbuda Devi Temple in Hindi

अर्बुदा देवी मंदिर क्यों प्रसिद्ध है?

यह मंदिर मां दुर्गा के रूप अर्बुदा देवी को समर्पित है, यह माउंट आबू पर स्थित है, यहां से आसपास का दृश्य बहुत ही खूबसूरत दिखता है, यह मंदिर भी बहुत ही खूबसूरत है और हिंदू धर्म में 52 शक्तिपीठों में से एक है।

अर्बुदा देवी मंदिर जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

अर्बुदा देवी माता का मंदिर घूमने जाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई एंट्री फीस नहीं है, अगर आप यहां पर दर्शन करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल फ्री है, बस प्रसाद और चढ़ावे के पैसे लगेंगे, वह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने लगाएंगे, इसके अलावा यहां पर आने का खर्चा भी आप पर निर्भर करता है कि आप देश में किस स्थान पर रहते हैं वहां से यहां तक आने का खर्च देख लीजिए।
इसके अलावा अगर भोजन की बात करूं तो आप यहां पर 300 से ₹500 में एक समय के लिए भोजन कर सकते हैं और आपको रहने के लिए भी पास में ही कमरा मिल जाएगा, जहां पर आप 500 से 1000 रुपए में एक रात गुजार सकते हैं।

Conclusion:-

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल Arbuda Devi Temple In Hindi, इस आर्टिकल में हमने अर्बुदा देवी मंदिर के बारे में पूरी जानकारी ग्रहण की है।

यहां पर हमने अर्बुदा देवी मंदिर के इतिहास, वास्तुकला और इससे जुड़ी अन्य जानकारी जैसे कि यहां पर कैसे जाएं यहां का मशहूर भोजन और दर्शन के समय के बारे में भी जानकारी ली है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment