मैसूर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित मैसूर में घूमने की जगह बहुत ही आकर्षक है जो भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए कर्नाटक के साथ साथ पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

इस शहर को सिटी ऑफ पैलेसेस के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर मौजूद भव्य महल, खूबसूरत मंदिर और विशाल बगीचे इस शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। यह शहर कर्नाटक के सबसे बड़े शहरों में से एक है, इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Table of Contents

मैसूर में घूमने की जगह – Mysore Me Ghumne Ki Jagah

परिवार या दोस्तो के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मैसूर बेस्ट विकल्प है, मैसूर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. मैसूर पैलेस – Mysore Palace, In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

मैसूर पैलेस मैसूर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो की एक खूबसूरत इमारत है, यह इमारत इंडो – सरकेनिक शैली की वास्तुकला का एक खूबसूरत उदाहरण है। यह पैलेस देशी और विदेशी पर्यटकों द्वारा देखी जाने वाली भारत की टॉप जगहों में से एक है भारी संख्या में यह पैलेस पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

इसके अलावा यह पैलेस दशहरा समारोह और लाइट एंड साउंड शो के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यह पैलेस भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय महलों में से एक है। अगर आप मैसूर की यात्रा कर रहे हैं तो इस पैलेस को देखने जरूर जाएं इसके बिना आप की मैसूर यात्रा अधूरी है।

2. बृंदावन गार्डन – Brindavan Garden, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ बृंदावन गार्डन एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो कि लगभग 150 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। यह गार्डन कर्नाटक के मंड्या जिले में स्थित है जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है।

शाम के समय रंगीन फव्वारों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन यहां पर पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। फूलों से युक्त यहां का शान्त हरा भरा और खूबसूरत मनोरम वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है।

3. सोमनाथपुरा मंदिर – Somnathpura Temple, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

सोमनाथपुरा मंदिर मैसूर के नजदीक प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जो कि मैसूर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक छोटा सा गांव है जो कावेरी नदी के तट पर बसा हुआ है जो कि केशव मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध है यह एक वैष्णव हिंदू मंदिर है जो होयसाल वास्तुकला का अद्भुत नमूना है।

भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। वर्तमान में इस मंदिर में पूजा पाठ नही किया जाता है क्यूकि इससे हमलावर मुस्लिम सेनाओं के द्वारा तोड़ दिया गया था फिर भी भारी संख्या में पर्यटक इस प्राचीन मंदिर को देखने आते हैं।

4. चामुंडेश्वरी मंदिर – Chamundeshwari Temple, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि देवी चामुंडा को समर्पित है यह मंदिर मैसूर के पूर्वी किनारे पर मौजूद चामुंडी हिल्स पर स्थित है जो की लगभग 1000 फिट की ऊंचाई पर है। इस मंदिर तक सीढ़ियों से भी जा सकते हैं और ड्राइव करके भी पहुंच सकते हैं।

यह मंदिर 18 महा शक्तिपीठों में से एक है इसलिए इस मंदिर को शक्ति पीठ भी माना जाता है। यहां पर श्रद्धालुओ की बहुत ज्यादा भीड़ भी नही होती है इसलिए आप को दर्शन करने में परेशानी नहीं होगी।

5. मैसूर चिड़ियाघर – Mysore Zoo, In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

मैसूर चिड़ियाघर मैसूर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो कि परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छा स्थान है। श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल उद्यान के नाम से मशहूर यह स्थान भारत के सबसे बेहतरीन जूलॉजिकल गार्डन में से एक है।

157 एकड़ के विशाल भू भाग में फैले हुए इस चिड़ियाघर की स्थापना महाराजा चामराजा वोडेयार द्वारा वर्ष 1892 में की गई। यहां पर आप कई प्रकार के वन्य जीवों और पक्षियों को देख सकते हैं। यहां का शान्त और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है अपने परिवार के साथ सुकून के कुछ पल यहां बिता सकते हैं।

6. जगनमोहन पैलेस – Jaganmohan Palace, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

मैसूर में घूमने की जगह में जगनमोहन पैलेस एक खूबसूरत ऐतिहासिक इमारत है जिसका उपयोग मैसूर के वोडेयार के द्वारा किया गया। यह पैलेस आर्ट गैलरी और ऑडिटोरियम जगनमोहन पैलेस के भीतर में स्थित है जिसको 1861 में स्थापित किया गया।

गैलरी दक्षिण भारत में सबसे बड़े कलाकृतियो के संग्रह में से एक है इस गैलरी में लगभग 2000 से भी अधिक पेंटिंग मौजूद है जो पेंटिंग की विभिन्न प्रकार की शैलियों को दर्शाती है। अपनी मैसूर यात्रा के दौरान इस पैलेस को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

7. करणजी झील – Karanji Lake, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

करणजी झील मैसूर की शानदार जगहों में से एक है जहां पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुकून का कुछ समय बिता सकते हैं। आस पास का हरा भरा और मनमोहक वातावरण पर्यटकों को भाव विभोर कर देता है। इसके अलावा इस झील के आस पास कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां भी देख सकते हैं,

इस झील को फव्वारा झील के नाम से भी जाना जाता है। इस झील के अंतर्गत में खूबसूरत तितली पार्क भी है जहां पर कई प्रकार की तितलियों की प्रजातियां देख सकते हैं।

8. सेंट फिलोमेना चर्च – St Philomena Church, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

सेंट फिलोमेना चर्च मैसूर की सबसे प्रसिद्ध चर्चो में से एक है जिसका इतिहास 200 से भी अधिक वर्ष पुराना है। यह चर्च भारत के सबसे अधिक ऊंचाई वाले चर्चो में शामिल है जो काफी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। शाम के समय इस चर्च के यहां का नजारा बेहद आकर्षक होता है जो यहां आने वाले पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

9. त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर – Trineshwarswami Temple, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर मैसूर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो कि भगवान शिव को समर्पित है, इस मंदिर के मुख्य देवता 3 आंखो वाले शिव जी है। इस मंदिर के गोपुर को 18 वी शताब्दी मे नष्ट कर दिया था लेकिन फिर भी इसकी आकर्षक वास्तुकला पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। यह मंदिर मैसूर किले के बाहर स्थित है, अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी मैसूर यात्रा के दौरान इस मंदिर को देखने जरूर जाएं।

10. रेल संग्रहालय – Rail Museum, Mysore In Hindi

मैसूर में घूमने की जगह

रेल संग्रहालय मैसूर की सबसे फेमस जगहों में से एक है जिसका निर्माण भारतीय रेलवे द्वारा 1979 में किया गया, यह स्थान रेलवे संग्रह का सुरक्षित स्थान रहा है, यहां पर मौजूद रेलवे से जुड़ी विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और तस्वीरों से आप भारतीय रेलवे की यात्रा और विकास को देख सकते हैं। इसके अलावा एक एक बैट्री से चलने वाली मिनी टॉय ट्रेन यहां का मुख्य आकर्षण है जो संग्रहालय के मैदान के चारों ओर घुमाती है।

मैसूर में घूमने का यात्रा प्लान – Mysore Travel Plan

मैसूर कर्नाटक में स्थिति बेहद ही खूबसूरत स्थान है, यहां की कल्चर और विरासत काफी शानदार है, जहां पर जाकर आपको सुगमता से यात्रा करने के लिए ट्रैवल प्लान चाहिए होगा, अगर आप यहां पर बेहतरीन प्रकार से यात्रा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मैसूर पहले से यात्रा शुरू करनी चाहिए।

इसके वास्तुकला बेहद ही सुंदर है और दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं इसके बाद आपको चामुंडी पहाड़ी पर घूमने के लिए जाना चाहिए और माता के मंदिर में जरूर दर्शन करना चाहिए, यहां से शहर का दृश्य भी काफी खूबसूरत प्रतीत होता है।

मैसूर में वृंदावन गार्डन भी है जिसे देखने के लिए आप जा सकते हैं यहां पर म्यूजिकल फाउंटेन भी है जो शाम के समय चलाया जाता है, इसके अलावा यहां पर खूबसूरत वास्तुकला से सुसज्जित चर्च भी है, जिसे देखने के लिए आप जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आप बाकी के स्थान पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

मैसूर घूमने का सही समय – Best Visiting Time Mysore In Hindi

मैसूर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है, इस दौरान यहां का वातावरण बहुत सुखद और आनंददायक होता है, सबसे ज्यादा पर्यटक इसी दौरान मैसूर की यात्रा करना पसंद करते हैं।

मैसूर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Mysore In Hindi

मैसूर अपने लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। इडली, डोसा, सांभर, उपमा, पूड़ी सागु, उथापम और पकौड़े आदि मैसूर के स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद अपनी मैसूर यात्रा के दौरान उठाना नही भूले।

मैसूर कैसे जाएं – How To Reach Mysore In Hindi

सड़क मार्ग से मैसूर कैसे जाएं – How To Reach Mysore By Road In Hindi

मैसूर सड़क मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी मैसूर की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा आस पास के कई शहरों से मैसूर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

हवाई जहाज से मैसूर कैसे जाएं – How To Reach Mysore By Flight In Hindi

मैसूर शहर का अपना एक घरेलू हवाई अड्डा है जो भारत के कई प्रमुख शहरों मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता जैसे शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों से हवाई जहाज द्वारा आसानी से अपनी मैसूर यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से मैसूर कैसे जाएं – How To Reach Mysore By Train In Hindi

मैसूर शहर का अपना रेलवे स्टेशन है जो कि शहर के केंद्र में स्थित है, यह रेलवे स्टेशन बैंगलोर, चामराजनगर और हासन को मैसूर से जोड़ता है।

मैसूर का नक्शा – Map Of Mysore

FAQs

1. मैसूर घूमने के लिए कितने दिन काफी है?

मैसूर में अच्छे से घूमने के लिए कम से कम 2 से 3 दिन का समय निकाल कर जाना चाहिए।

2. मैसूर किसलिए प्रसिद्ध है?

मैसूर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ साथ रेशम, पारंपरिक पेंटिंग और सुगंधित वस्तुओं के उत्पादन के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

Mysore Tourist Places In Hindi

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से हमने मैसूर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपके सवाल का जवाब दें सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment