गोवा में घूमने की 20 खूबसूरत जगह – Best Visiting Places In Goa In Hindi

गोवा भारत का सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है। गोवा में घूमने की जगह अपनी खूबसूरती की वजह से भारत के साथ-साथ दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। गोवा अपने समुद्र तट, शानदार नाइट लाइफ और ऑपनीवेशिक वास्तुकला के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिसकी वजह से हर साल गोवा में घूमने के लिए लाखो लोग आते है।

नया साल गोवा में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है न्यू ईयर पर गोवा में बहुत ज्यादा पर्यटक आते है अगर आप न्यू ईयर पर गोवा जाने की सोच रहे हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि इस समय गोवा में बहुत ज्यादा पर्यटक होने की वजह से ठहरने के लिए होटल मिलना मुश्किल हो जाता है या होटल मिल भी जाए

तो बहुत ज्यादा चार्जेज देने होंगे इसलिए आप होटल कुछ दिन पहले बुक कर ले। आप अपनी गोवा यात्रा के दौरान यहां पर कई तरह की प्रसिद्ध एक्टिविटी का आनंद उठा सकते है। हनीमून के लिए गोवा देश के सबसे पसंदीदा स्थलों में आता है।

Table of Contents

गोवा में घूमने की जगह या गोवा के पर्यटन स्थल

गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे छोटा राज्य है। गोवा का समुद्र तटीय क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर में फैला हुआ है। तटीय इलाकों में लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते है।

बागा बीच गोवा का सबसे प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है जहा पर पर्यटक सबसे ज्यादा एन्जॉय करते है। गोवा में पूरा एन्जॉय करने के लिए 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान करे तभी आप गोवा में भरपूर इंजॉय कर पाएंगे।

यहां पर आप अपने दोस्तो या कप्पल के साथ जा सकते है और अपने परिवार के साथ जाना चाहे तो भी आराम से जा सकते है। तो आइए गोवा के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानते है।

1. गोवा की सबसे खूबसूरत जगह बागा बीच

गोवा में घूमने की जगह

बागा बीच गोवा के उत्तरी भाग का सबसे खूबसूरत बीच है। यह बीच पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस बीच के आस-पास कई झोपड़िया है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। वेकबॉर्डिंग, पेरासिलिंग और बनाना राइड जैसे पानी के खेलो के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। डॉल्फिन भी आप यहां पर देख पाएंगे।

यहां का शान्त वातावरण बहुत सुहावना लगता है। इस बीच के आस पास कई तरह के स्थानीय व्यंजन मिल जाएंगे। यह स्थान गोवा के पर्यटन स्थलों में सबसे प्रमुख स्थान पर आता है। बागा बीच गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटो में से एक है। आप अपनी गोवा की यात्रा इस बीच से शुरू कर सकते है।

2. गोवा की बेहतरीन जगह अगुआडा फोर्ट

गोवा में घूमने की जगह

पुर्तगालियों द्वारा इस किले का निर्माण 17 वी शताब्दी में करवाया गया। अगुआडा फोर्ट अगुआडा बीच के पास में ही स्थित है। यहां से आप अरब सागर का खूबसूरत नजारा देख सकते है। इस फोर्ट से अरब सागर का नजारा बहुत शानदार लगता है। यह दुर्ग गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है।

यह दुर्ग गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। पर्यटकों के देखने के लिए यह किला सुबह 9.30 से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है। यहां पर आप अपने साथ कैमरा ले जाना नहीं भूले इस किले के आस पास बहुत अच्छी फोटो ग्राफी कर सकते हैं।

3. गोवा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पालोलेम बीच

गोवा में घूमने की जगह

यह बीच गोवा के दक्षिण भाग कानाकोना में स्थित है। इस बीच के आस पास ताड़ के पेड़ और लकड़ी की खूबसूरत झोपड़िया बहुत सुंदर लगती हैं। यहां के शान्त वातावरण में समुद्र की शीतल हवाएं मन को बहुत सुकून देती है।

यहां के डिस्को में भी सबको हेडफोन दिए जाते है जिससे आप अपनी ही धुन में आराम से जमकर थिरक सकते है। इस बीच को गोवा के सबसे अच्छे समुद्र तटो में माना जाता है। आप अपनी गोवा यात्रा के दौरान सुकून का समय बिताना चाहते है तो आप को इस बीच पर जरूर जाना चाहिए।

4. गोवा का प्रमुख पर्यटन स्थल अंजुना बीच

गोवा में घूमने की जगह

सफेद रेतीले तटो, शानदार नाइट लाइफ और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए अंजुना बीच गोवा में बहुत प्रसिद्ध है। अपनी खूबसूरती की वजह से यह बीच हर साल देशी और विदेशी हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां का मौसम बहुत सुहावना लगता है।

यहाँ पर आप पैरासेलिंग, वॉटर स्कूटर, स्कूबा डाइविंग, डॉल्फिन साइटिंग और वॉटर स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप गोवा की यात्रा कर रहे है तो आप को अंजुना बीच को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

5. गोवा में घूमने की जगह रिस मैगोस फोर्ट

यह एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित खूबसूरत संरचना है। इसका निर्माण लगभग 16 वी शताब्दी में किया गया। यहां के आस पास का वातावरण बहुत शान्त और खूबसूरत है। यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। वायसराय का निवास स्थान हुआ करता था यह स्थान जो की आज के समय में एक सांस्कृतिक केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में मौजूद है। यह स्थान पर्यटकों के लिए सुबह 9.30 से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और सोमवार को बंद रहता है।

6. गोवा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मंगेशी मंदिर

गोवा में घूमने की जगह

मंगेशी मंदिर गोवा का यह प्राचीन मंदिर भगवान् शिव जी को समर्पित है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस पवित्र मंदिर में दर्शन कर के भक्ति में लीन हो सकते है। इस मंदिर कि वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है।

यह स्थान गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। मंदिर में पहुंचने के बाद आप को एक अलग ही सुकून कि अनुभूति होगी। अपनी गोवा यात्रा के दौरान इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

7. गोवा में घूमने लायक जगह दुधसागर वॉटरफॉल

गोवा में घूमने की जगह

यह वॉटरफॉल गोवा में मंडोवी नदी पर स्थित है। इसे भारत के सबसे ऊंचाई वाले प्रमुख वॉटरफॉल में गिना जाता है जिसकी ऊंचाई लगभग 320 मीटर है। यहां पर जो पानी गिरता है वो एकदम दूध जैसा सफेद होता है जिसकी वजह से इस वाटरफॉल का नाम दूध सागर वाटरफॉल पड़ा।

इसके आस पास प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक नजारे देख पाएंगे। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। शान्त वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह सबसे अच्छा स्थान है।

8. गोवा की खूबसूरत जगह डेल्टिन रोयाल

गोवा में घूमने की जगह

यह रॉयाल गोवा का सबसे बड़ा फ्लोटिंग केसिनो है। पूरे दिन की गोवा यात्रा के बाद रात के समय में आप यहां पर एन्जॉय करने जा सकते है। आलीशान व्हिस्की लाउंज और पेटू रेस्टोरेंट यहां के मुख्य आकर्षण केंद्र है

जिसकी वजह से सैकड़ों लोग यहां पर आते हैं। यह केसिनो लगभग 40000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। नाइट लाइफ का एन्जॉय करने के लिए यह स्थान गोवा में सबसे अच्छा है। यह 24 घंटे खुला रहता है।

9. गोवा की धार्मिक जगह बॉम जिसस बसिलिका

गोवा में घूमने की जगह

यह एक चर्च है जो गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोग कुछ समय शान्त वातावरण में बिताना चाहते है तो यह चर्च सबसे बेस्ट है। यहां पर सेंट फ्रोंसेस जोवियर के अवशेषों को रखा गया है।

यह चर्च पुराने गोवा में स्थित है जिसकी वास्तुकला देखने लायक है। अपनी प्राचीन खूबसूरती की वजह से यह चर्च पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती हैं। हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

10. गोवा में देखने लायक जगह सैटर्डे नाइट मार्केट

गोवा में घूमने की जगह

यह गोवा के उत्तरी भाग अरपोरा में स्थित है जो भारतीय लोगो को बहुत पसंद आता है। यहां पर आप फैशनेबल कपड़े, जूते, लेदर के आइटम, बैग और कई तरह के हैंडीक्राफ्ट के सामान की खरीददारी कर सकते है। खरीददारी के लिए यह स्थान गोवा के प्रमुख शॉपिंग केंद्रों में आता है।

यहां पर आप को रेस्टोरेंट और बार की सुविधा भी मिल जाएगी। अगर आप गोवा में कपड़ों जूतों की खरीददारी करना चाहते है तो आप को इस मार्केट में जरूर आना चाहिए।

11. गोवा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोलवा बीच

कोलवा बीच गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटो में से एक माना जाता है। यहां पर सफेद रेत की बीच में आराम से बैठना बहुत सुकून देता है। स्नोकरलिंग, विंड्सरफिंग, स्पीडबोट राइड, मोटरबोट, पैरासेलिंग, वॉटर स्कूटर और बनाना बोट राइड जैसे रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर आनंद ले सकते है।

आस पास लहराते नारियल के पेड़ देखना एक अलग ही अनुभव प्रदान करते है। यहाँ आकर मन में एकदम सुकून सा महसूस होगा। अपनी गोवा यात्रा के दौरान कोलवा बीच को देखना बिल्कुल नहीं भूले यह गोवा का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

12. गोवा का ऐतिहासिक स्थल काबो दे राम किला

ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम को वनवास हुआ था तब भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण यहां पर रहते थे। यहां का अधिकांश हिस्सा अब खंडहर हो चुके है फिर भी यह गोवा में पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है।

यहां का शान्त वातावरण प्रकृति और इतिहास प्रेमियों के लिए यह किला बहुत प्रसिद्ध है। हर साल हजारों पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं। यह स्थान दक्षिण गोवा में एक खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते है।

13. गोवा का प्रसिद्ध बीच मोरजिम बीच

यह बीच गोवा के सबसे प्रमुख समुद्र तटो में आता है। यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ या दोस्तो के साथ शान्त वातावरण में सुकून का समय बीता सकते हैं। हनीमून कप्पल के लिए यह बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।

वर्ड वॉचिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यहां का मनोरम दृश्य पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। आप अपनी गोवा यात्रा के दौरान इस बीच को देखने जरूर जाएं।

14. गोवा का पर्यटन स्थल नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण्य

गोवा के समुद्र तटों से दूर शान्त वातावरण में वन्य जीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह अभ्यारण बहुत लोकप्रिय है। यहां पर आप को कई प्रकार के विदेशी और देशी वन्य जीव देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आस पास का प्राकृतिक वातावरण बहुत खूबसूरत है।

गोवा की भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान सबसे उपयुक्त है। हरा भरा वातावरण बहुत खूबसूरत लगता है आप यहां पर अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।

15. गोवा की प्रसिद्ध जगह टिटो नाइट क्लब

यह क्लब गोवा का सबसे प्रसिद्ध नाइट क्लब है। पार्टी के लिए यह स्थान काफी पसंद किया जाता है। आप चाहे तो डांस कर सकते हैं अपने पार्टनर के साथ और आराम से बैठना चाहे तो आराम से बैठ भी सकते है बैठने के लिए अलग से जगह मौजूद है।

यह क्लब बागा बीच के पास में ही स्थित है। गोवा की नाइट लाइफ में डिस्को का आनंद लेने के लिए यह स्थान सबसे बेस्ट है। दोस्तो के साथ पार्टी एन्जॉय करने के लिए आप को गोवा में इस जगह एक बार जरूर जाना चाहिए।

16. गोवा की बेहतरीन जगह चोराओ द्वीप

प्रकृति की गोद में मंडोवी नदी पर स्थित यह द्वीप प्राकृतिक सुंदरता का बहुत ही खूबसूरत दृश्य है। चारो तरफ पेड़ पोधे और हरा भरा वातावरण पक्षिओ की मधुर आवाज मन को बहुत सुकून देती है। यहां पर आप को कई प्रकार के पक्षी देखने को मिल जाएंगे।

गोवा में शान्त वातावरण में कुछ समय बिताने के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ जा सकते हैं प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं है।

17. गोवा की खूबसूरत जगह नेवेल एविएशन म्यूजियम

नेवेल एविएशन म्यूजियम यह भारत का एकमात्र म्यूजियम है। यहां पर आप को एयरक्राफ्ट, बम, रॉकेट, पैराशूट और पायलट की पोशाकें देखने को मिल जाएगी। फौजियों से लगाव रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है।

यह स्थान एशिया के सबसे प्रमुख म्यूजियम में गिना जाता है। हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। यह स्थान गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है।

18. गोवा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महालक्ष्मी मंदिर

गोवा का यह प्राचीन मंदिर देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है। यह मंदिर गोवा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। इस मंदिर का निर्माण 15 वी शताब्दी के लगभग हुआ था। इस मंदिर में लक्ष्मी जी की मूर्ति काले पत्थर की बनी हुई है जिसमें 4 हाथ है।

धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। यहां पहुंचने के बाद आप को भक्ति का एक अलग ही अनुभव होगा और आपके मन को बहुत शांति मिलेगी। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी गोवा यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

19. गोवा में घूमने की जगह अंगोड़ा बीच

यह बीच गोवा के सबसे अच्छे और खूबसूरत समुद्र तटो में से एक है। इस बीच के आस पास आप को दुकानें, बार, कैफे और मसाज पार्लर की सुविधा मिल जाएगी। यहां की शांत और शीतल जलवायु मन को बेहद शांति प्रदान करती है।

हनीमून मनाने के लिए यह स्थान गोवा में बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। समुद्र तट के किनारे रेत में बैठना बहुत ही सुखद अनुभव होगा। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ जा सकते हैं यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।

20. गोवा की खूबसूरत जगह केलंगुट बीच

इस बीच को गोवा की सबसे खूबसूरत जगह में गिना जाता है। यह बीच लगभग 4 मिल लंबा है। यहाँ पर आप पैरासेलिंग, विंड सर्फिंग, वॉटर स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं तथा कप्पल के साथ जा सकते है और आप अपने परिवार के साथ जाना चाहे तो भी आराम से जा सकते हैं। इसके आस पास की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है।

यह बीच गोवा के सबसे बड़े समुद्र तटो में से एक है। यह बीच अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। अगर आप गोवा की यात्रा कर रहे है तो आप को अपनी लिस्ट में इस बीच को जरूर शामिल करना चाहिए।

गोवा में घूमने का यात्रा प्लान – Goa Travel Plan

अगर आप गोवा में घूमना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 दिन की यात्रा अवश्य करनी चाहिए, आप पहले दिन उतरी गोवा में आ सकते हैं तथा यहां पर बाघा बीच में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह स्थान वाटर एक्टिविटी तथा नाइट लाइफ के लिए प्रसिद्ध माना जाता है, दूसरे दिन की यात्रा में आप यहां के प्राचीन किले अगोड़ा और चपोरा में घूमने के लिए जा सकते हैं, इसी तरह तीसरे दिन आपको गोवा की पुरानी चर्च तथा इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ग्रहण करनी चाहिए।

चौथे तथा पांचवें दिन की यात्रा में आप यहां के बाकी समुद्री किनारो पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, समुद्री किनारो पर घूमने के बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आपको यहां के वन्य जीव अभ्यारण में जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए।

गोवा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अगर आप गोवा की यात्रा करने वाले है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि वैसे तो आप गोवा में घूमने के लिए पूरे साल में किसी भी समय जा सकते है लेकिन फिर भी अगर सबसे अच्छे समय की बात करे तो नवम्बर से मार्च महीने तक का होता है।

इस समय गोवा में ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती है और पर्यटक भी सबसे ज्यादा इसी समय आते है नया साल मनाने गोवा में बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं। वहीं अगर आप अप्रैल से जून के बीच जाना चाहते हैं तो इस समय गोवा में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मानसून के मौसम में भी यहां पर्यटक कम ही आते है इस समय यहां पर किसी भी समय बारिश आने की संभावना रहती है जिसकी वजह से आप की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

गोवा का प्रसिद्ध भोजन

गोवा समुद्र तटो के साथ यहां के तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। गोवा में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन आप को आसानी से मिल जाएंगे। सी फूड गोवा के बहुत प्रसिद्ध है। शाकाहारी भोजन के ऑप्शन कम मिल सकते है

परन्तु मांसाहारी भोजन करने वालो के लिए गोवा सबसे अच्छी जगह है। प्रॉन बावचाओ, साना, कोरिस पाऊ, पोई और बेंबिका यहां के बहुत ही प्रसिद्ध व्यंजन है। अपनी गोवा यात्रा के दौरान यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद का लुप्त उठाना न भूले।

गोवा कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ गोवा की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो गोवा जाने के लिए आप रेल मार्ग, वायु मार्ग और सड़क मार्ग अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से गोवा पहुंच सकते है।

रेल मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से गोवा की यात्रा करने जाना चाहते है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि गोवा में मार्गो और वास्को दा गामा दो प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं

जिसकी वजह से आप आसानी से ट्रेन द्वारा गोवा की यात्रा पर जा सकते है। गोवा में रेलवे स्टेशन के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप गोवा में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से कैसे पहुंचे

गोवा के सबसे नजदीक हवाई अड्डा दाबोलिम हवाई अड्डा है जो कि एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह हवाई अड्डा वास्को दा गामा के पास स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के लगभग हर प्रमुख शहर के हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है

जिसकी वजह से आप आसानी से वायु मार्ग द्वारा गोवा पहुंच सकते है। गोवा में एयरपोर्ट के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी वजह से आप गोवा में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग से गोवा की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि गोवा भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल होने की वजह से भारत के प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है

जिसकी वजह से आप अपनी निजी कार से भी आराम से गोवा पहुंच सकते है। इसके अलावा कई राज्यो के प्रमुख शहरों से कुछ निजी ऑपरेटर भी गोवा के लिए बसों का संचालन करते हैं जिसकी मदद से आप बस द्वारा भी आसानी से गोवा पहुंच सकते है।

गोवा में कहा ठहरें

अगर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ गोवा की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि गोवा में आप को लो बजट से लेकर हाई बजट की लग्जरी होटल आसानी से मिल जाएगी।

आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। आप चाहे तो होटल ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं ऑनलाइन आप को एक से बढ़कर एक शानदार होटल वाजिब दाम में मिल जाएगी।

गोवा का नक्शा

Best Visiting Places In Goa In Hindi

तो दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने गोवा में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना है, आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के हमें जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो भी गोवा की खूबसूरत जगह के बारे में जान पाए।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment