बूँदी में घूमने की 10 सबसे शानदार जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Bundi Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बूंदी में घूमने की 10 सबसे महत्वपूर्ण जगहों के बारे में जानकारी लेंगे, बूंदी राजस्थान का बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, इस शहर में आपको बहुत से दर्शनीय स्थल मिल जाएंगे, जिनमें घूम कर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आनंद महसूस कर सकते हैं, राजस्थान का रंग बिरंगा कल्चर आपको बहुत ही भाएगा, यहां पर बहुत सी ऐतिहासिक चीजें हैं, जो देखकर आप गदगद हो जाएंगे।

इस खूबसूरत शहर में आपको कई बेहतरीन बावड़िया मिलेगी, जहां पर जाकर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, इसके अलावा यह शहर ऐतिहासिक महलों और किलो से भरा हुआ है, तरह-तरह की चीज आप यहां पर देख सकते हैं, बूंदी शहर के पुराने महलों में गजब की हिंदू वास्तुकला देखने को मिलती है, अगर आप बेहतरीन राजस्थानी नक्काशीदार वास्तुकला को देखने के शौकीन है, तो आपको बूंदी शहर में जरूर आना चाहिए।

आज के आर्टिकल में मैं आपको इस शहर में घूमने की 10 जगह के साथ-साथ बूंदी में रुकने की जगह, यहां के मशहूर भोजन और एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी विशेष जानकारीदूंगा।

आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं, और देख लेते हैं बूंदी में घूमने की 10 जगह।

Table of Contents

बूँदी में घूमने की जगह – Bundi Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो इससे खूबसूरत शहर में घूमने की बहुत सी जगह है, जो आप यहां पर जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 जगह के बारे में ही जानकारी दे रहा हूं।

1. तारागढ़ किला – Taragarh Fort

तारागढ़ का किला बूंदी में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह बहुत ही खूबसूरत महल है, जो कि 16वीं शताब्दी में बनाया गया था, इस महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जितने भी विदेशी टूरिस्ट आते हैं वह यहां पर जरूर घूमने आते हैं, आपको भी तारागढ़ के किले में जरूर आना चाहिए तारागढ़ के किले के ऊपर से आसपास के इलाके का मनोरम दृश्य दिखाई देता है, आप इस सुंदर दृश्य को अपने कमरे में कैद जरूर कीजिए, इस स्थान पर घूमना आपको जीवन भर याद रहेगा, यह किला बहुत ही खूबसूरत और भव्य है, प्राचीन समय में इसने बहुत से आक्रमण झेले हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

2. बूंदी पैलेस – Bundi Palace

बूंदी के पैलेस को गढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, यह बहुत ही खूबसूरत महल है जो कि राजपूत और मुगल वास्तुकला का मिला-जुला नमूना है, यहां पर आपको कांच की नक्काशीदार चीजें देखने को मिलेंगी, अगर आप कांच से बनी हुई वास्तुकला को देखना पसंद करते हैं तो आपको बूंदी के पैलेस में जरूर आना चाहिए, जैसा कि आप जानते हैं यह मुग़ल वास्तुकला की एक पहचान है यहां पर खूबसूरत रंग-बिरंगे कांच से डिजाइन ओकायरे गए हैं पत्थरों के ऊपर उकेरे गए डिजाइन काफी लाजवाब प्रतीत होते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

3. नवल सागर बावड़ी – Nawal Sagar Baori

जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में बावड़ी की परम्परा है, राजा महाराजाओं ने यहां पर बावड़ी बहुत अधिक मात्रा में बनाई है, अगर आप बावड़ी के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं कि इसे इंग्लिश में स्टेप वाल कहते हैं, और यह एक विशालकाय कुआं होता है, महल की आकृति में बना हुआ यह बहुत ही लाजवाब प्रतीत होता है, राजस्थान में पानी की बहुत कमी होती है, और यहां पर कुएं भारी मात्रा में बनाए गए थे, इसलिए राजा महाराजाओं ने शाही कुएं बनवाए थे, जिन्हें हम बावड़ी के नाम से जानते हैं, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए काफी लाजवाब है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

4. चित्रशाला – Chitrashala

बूंदी शहर में एक चित्रशाला भी है, जिसे हम उम्मीद महल के नाम से जानते हैं यह बूंदी पैलेस के साथ में ही जुड़ा हुआ स्थान है, इस स्थान में बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग और मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, यहां पर राग माला और रासलीला नामक पेंटिंग आपको जरुर देखनी चाहिए, यह कुछ बहुत ही शानदार पेंटिंग है, जिनको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं, अगर आप राजस्थान की शाही चित्रकला को देखना चाहते हैं तो आपको इस बेहतरीन चित्रशाला में जरूर आना चाहिए, जब आप बूंदी पैलेस में घूमने के लिए आएंगे तो साथ में ही आपको यह स्थान मिल जाएगा।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

5. रानी जी की बावड़ी – Rani Ji Ki Baori

रानी जी की बावड़ी भी राजस्थान की बहुत ही खूबसूरत बावड़ी है, इसे इंग्लिश में क्वीनवाल के नाम से पहचाना जाता है, यह बावड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है और राजपूती वास्तुकला में बनी हुई है, यहां की नक्काशी बहुत ही खूबसूरत है और आपको इस बावड़ी में बहुत सी मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, जो कि इस बावड़ी को दूसरी बावड़ियों से अलग बनाती है, यह फोटोग्राफी के लिए बहुत ही उत्तम स्थान है, अगर आप बूंदी शहर में आ रहे हैं, तो आपको रानी जी की बावड़ी में जरूर आना चाहिए।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

6. नवल सागर झील – Nawal Sagar Lake

नवल सागर झील यहां की बहुत ही खूबसूरत झील है, इस झील के आसपास आपको बहुत से खूबसूरत मंदिर और बावड़िया मिल जाएगी, इस झील के पास में खूबसूरत पैलेस भी है, यह सभी चीज मिलाकर इस झील पर चार चांद लगा देती है, यह बहुत ही लाजवाब झील है, आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए आप यहां पर शांत के समय घूमने के लिए जा सकती हैं, इस समय यहां का माहौल अलौकिक प्रतीत होता है, यह स्थान विभाग की खूबसूरत स्थान की तरह फोटोग्राफी के लिए उत्तम माना जाता है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

7. सुख महल – Sukh Mahal

सुख महल भी यहां के बाकी खूबसूरत महलों की तरह लाजवाब महल है, सुख महल को मीराबाई से जोड़ा जाता है माना जाता है कि यह महल मीराबाई की याद में बनाया गया था, बहुत ही खूबसूरत महल होने के कारण इसे भी दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं, इस महल की खास बात है कि यहां पर बहुत शांति बसरी रहती है, अगर आप शांत इलाका ढूंढ रहे हैं तो यह महल आपके लिए ही है, इसे भी बाकी के खूबसूरत महलों की तरह राजपूती वास्तुकला में बनाया गया है और बहुत ही लाजवाब ढंग से सुसज्जित किया गया है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

8. 84 खंभों की छतरी – 84 Pillared Cenotaph

84 खंबे हिंदू धर्म में बहुत ही शुद्ध और उत्तम माने जाते हैं, भारत में आपको जगह-जगह ऐसे महल मिल जाएंगे जिनमें 84 खाबो का इस्तेमाल किया गया है, राजस्थान में भी एक बूंदी में इलाका है, जिसे हम 84 खभों की छतरी के नाम से पहचानते हैं, यह 84 खंभे जीवन की 84 लाख योनियों को प्रदर्शित करते हैं, इसके अलावा भी 84 नंबर हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, बूंदी में यह इलाका बूंदी शहर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है आप टैक्सी या ऑटो रिक्शा से इस स्थान तक पहुंच सकते हैं, बहुत से टूरिस्ट यहां पर फोटोग्राफी के लिए आते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

9. फूल सागर – Phool Sagar

फूल सागर झील के नाम से विख्यात यह स्थान एक आर्टिफिशियल झील है, यह आकार में थोड़ा छोटा है, इसलिए इसे वॉटर टैंक के नाम से पहचाना जाता है, यह स्थान भी काफी खूबसूरत है, इसके आसपास का इलाका हरा भरा है, इसलिए यहां पर बहुत से लोग आते हैं, इसके आसपास आपको कई प्राचीन इमारतें देखने को मिल जाएंगी, जो स्वयं में काफी लाजवाब और ऐतिहासिक महत्व रखती है, इस स्थान का भी प्राचीन इतिहास है, जो कि आप इस स्थान पर जाकर पता कर सकते हैं, यह स्थान भी बाकी के खूबसूरत स्थान के जैसे ही फोटोग्राफी के लिए उत्तम माना जाता है।

10. दभाई कुंड – Dabhai Kund

दभाई कुंड के नाम से प्रसिद्ध बावड़ी राजस्थान के बूंदी शहर में स्थित है ,आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि यह बावड़ी कितनी लाजवाब है, यहां पर नीचे जाती हुई सीढ़ियां काफी खूबसूरत ढंग से सजाई गई है, आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक पिरामिड के रूप में सीडीओ को बनाया गया है, जिससे कि कोई सीडीओ पर फिसले भी ना यहां पर सीढ़ियां डायरेक्ट सीधी नहीं बनाई गई है, बल्कि दाएं और बाएं की दिशा में बनाई गई है जिससे कि आप आसानी से इस बावड़ी के अंदर तक उतार सकते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

बूँदी जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Bundi Travel Plan in Hindi

पहले दिन: पहले दिन आपको बूंदी शहर में आकर तारागढ़ के किले को देखने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत किला है और इसके ऊपर से आप आसपास का नजारा काफी आराम से देख सकते हैं, इसके ऊपर से बूंदी शहर का नजारा काफी लाजवाब दिखाई देता है, इसके बाद साँझ के समय आप बूंदी पैलेस में घूमने के लिए जा सकते हैं, इसे गढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, शाम को आपको नवल सागर झील पर जरूर जाना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप इस झील पर जाइए वरना आप दूसरे दिन भी जा सकते हैं।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा आपको रानी जी की बावड़ी से शुरू करनी चाहिए, रानी जी की बावड़ी बहुत ही खूबसूरत बावड़ी है, और यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, इसके बाद आपको सुख महल में जरूर जाना चाहिए जो की मीराबाई से जुड़ा हुआ बहुत ही खूबसूरत महल है, इसके बाद शाम के समय आपको चित्र शाला में जरूर जाना चाहिए, जो की उम्मीद महल के साथ में जुड़ी हुई है, अगर आपने इसे पहले दिन ही एक्सप्लोर कर लिया है तो आप शाम के समय यहां की लोकल मार्केट में घूमने के लिए जा सकते हैं, और याद के तौर पर यहां का कुछ हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपके यहां का प्रकृति दर्शन करना चाहिए, सबसे पहले आपको फुल सागर झील पर घूमने के लिए जाना चाहिए, जो बहुत ही खूबसूरत झील है, इस झील को देखने के बाद आपको दभाई कुंड नामक बहुत ही खूबसूरत बावड़ी के अंदर घूमने के लिए जाना चाहिए, इसके बाद मैंने जो भी बाकी की झील वगैरा बताई है, वहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आपको बूंदी के आसपास के इलाकों में और गांव में घूमने के लिए भी जरूर ही जाना चाहिए।

बूँदी में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Bundi In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं बूंदी राजस्थान में पड़ता है और राजस्थान में गर्मियों में घूमने आपके लिए नामुमकिन हो सकता है, यहां पर सर्दियों में टॉप टूरिस्ट सीजन रहता है, इसलिए आपको यहां पर सर्दियों में घूमने के लिए ही जाना चाहिए, राजस्थान में घूमने के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में आप कभी भी आ सकते हैं, इसके अलावा अगर आप गर्मियों में आते हैं तो यहां पर गर्मियां बहुत अधिक होती है, जिससे कि आपका घूमने नामुमकिन हो सकता है, इसके अलावा आपके यहां पर वर्षा ऋतु में भी नहीं आना चाहिए।

बूँदी में रुकने की जगह – Where To Stay In Bundi In Hindi

बूंदी में रुकने के लिए आपको कई जगह मिल जाएगी, यहां पर आपको बहुत से गेस्ट हाउस मिल जाएंगे, जहां पर आप ठहर सकते हैं, इसके अलावा मंदिरों में धर्मशालाएं भी हैं, जहां पर आप रुक सकते हैं, अगर आप एक टूरिस्ट है तो आपके लिए ठहरने के लिए होटल ही सबसे सही रहता है, इसलिए आपको होटल में आ जाना चाहिए, यहां पर आप 500 से 1000 रुपए के बीच एक रात के लिए होटल बुक करवा सकते हैं, जो अगर आप पहले से बुक करवा लेंगे तो आपको थोड़ा सस्ता भी पड़ सकता है।

बूँदी का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Bundi In Hindi

राजस्थान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने प्रसिद्ध भोजन के लिए भी जाना जाता है, यहां पर गट्टे की सब्जी दाल बाटी चूरमा, केर कि सांगरी और मिर्ची बड़ा जैसी चीज बड़ी चाव से खाई जाती है, इसके अलावा यहां पर मालपुआ और मावा कचौड़ी भी प्रसिद्ध है।

बूँदी कैसे जाएं? – How to reach Bundi?

1# सड़क मार्ग से बूँदी कैसे जाएं? – How To Reach Bundi By Road In Hindi

दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग सेबूंदी में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां पर आप अपना साधन लेकर भी आसानी से आ सकते हैं, तथा बस या टैक्सी की सहायता से भी पहुंच सकते हैं, यहां की हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है।

2# ट्रेन से बूँदी कैसे जाएं? – How To Reach Bundi By Train In Hindi

दोस्तों अगर आप ट्रेन से बूंदी में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ की बंदी जंक्शन की सहायता से आप आसानी से यहां पर आ सकते हैं, आसपास के शहरों से ट्रेन के माध्यम से यहां पर आना काफी आम बात है और ज्यादातर लोग बूंदी शहर में आने के लिएइसी रास्ते की सहायता लेते हैं।

3# हवाई जहाज से बूँदी कैसे जाएं? – How To Reach Bundi By Flight In Hindi

दोस्तों अगर आप हवाई सफर की सहायता से बूंदी में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट पड़ता है, जो की बूंदी शहर से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप यह दूरी टैक्सी अवश्य की सहायता से तय कर सकते हैं, जयपुर एयरपोर्ट देश के बाकी बड़े एयरपोर्ट से बेहतरीन कनेक्टिविटी रखता है।

बूँदी का नक्शा – Map of Bundi

FAQs:- टॉप 10 बूँदी में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

बूँदी क्यों प्रसिद्ध है?

बूंदी शहर अपने ऐतिहासिक समृद्धि और यहां पर पाए जाने वाले बेहतरीन राजस्थानी महलों के कारण जाना जाता है।

बूँदी कहां पर स्थित है?

बूंदी राजस्थान का प्रसिद्ध शहर है जो की कोटा के करीब पड़ता है।

बूँदी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

बूंदी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है, आप चाहे तो बूंदी सस्ते या महंगे में भी घूम सकते हैं, सबसे पहले तो आप इस शहर में आने का खर्च देख लीजिए, इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप 500 से 1000 रुपए में एक रात के लिए होटल ले सकते हैं तथा इतने ही समय में आप एक दिन का भोजन भी बूंदी शहर में आसानी से कर पाएंगे।

यहां पर घूमने लायक महल और पैलेस में ₹50 से ₹200 के बीच ही टिकट रहेगी, इसके अलावा ज्यादातर बावड़िया और इलाके घूमने के लिए फ्रीहैं।

Bundi Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने बूंदी में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है, यहां पर हमने यहां पर घूमने के 10 जगह के साथ-साथ बूंदी में रुकने की जगह और एक यात्रा प्लान के बारे में भी देखा है।

आशा  करूंगा कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले, मिलते हैं किसी नई और बेहतरीन आर्टिकल में, नई और शानदार जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment