बठिंडा में घूमने की 10 सबसे बहतरीन जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Bathinda Tourist Places In Hindi

मैं बठिंडा में काफी समय से रह रहा हूं, इसलिए मैं यहां के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी आपको दे सकता हूं, भाटी राजपूत राजाओं के नाम पर इस शहर का नाम भटिंडा बड़ा है, बठिंडा का इतिहास 2000 सालों से भी अधिक पुराना माना जाता है, यहां पर मुगलों ने भी राज किया है तथा उसके पश्चात पृथ्वीराज चौहान ने सल्तनत वापस अपने हिस्से में ले ली थी, बठिंडा का इतिहास बहुत ही गौरवमय और समृद्ध रहा है।

कई प्राचीन साक्ष्य आपको आज भी यहां पर मिल जाएंगे, जिनमें से किला मुबारक और बठिंडा का मुख्य किला आज भी इस शहर की शान माने जाते हैं।

आज के समय में यह पंजाब का मुख्य शहर है औरआधुनिकता में भी सर्वोपरि माना जाता हैइस स्थान परउत्तर भारत की सबसे बड़ी अनाज मंडी भी स्थित हैमुख्य तौर पर इस स्थान की अर्थव्यवस्थाखेती पर ही टिकी हुई हैइसके अलावाबठिंडा में कई प्रकार के फर्टिलाइजर और पावर प्लांट भी सरकार द्वारा लगाए गए हैं पिछले कुछ सालों में यहां पर मैसिव डेवलपमेंट देखने को मिला है।

अगर आप बठिंडा में घूमने के लिए जाना चाहते हैं औरबठिंडा में घूमने की 10 सबसे बेहतरीन जगह के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए ही है।

यहां पर हम बठिंडा में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह और हमारे यहां के मुख्य भोजन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दूंगा, आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।

Table of Contents

बठिंडा में घूमने की जगह – Bathinda Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो हमारे बठिंडा में घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन इनमें से मुख्य 10 जगह के बारे में मैं आपको बता रहा हूं।

1. किला मुबारक – Qila Mubarak

किला मुबारक बठिंडा कि शान माना जाता है, यह किला प्रथम शताब्दी में राजपूत राजाओं द्वारा बनाया गया था, इसके बाद अलग-अलग राजाओं ने इस स्थान पर कब्जा किया और इस किले के निर्माण को आगे बढ़ाया, इस किले को आखरी और भव्य रूप देने का श्रेय 11वीं शताब्दी में रजिया सुल्तान नामक महिला रानी को जाता है, इस समय में दिल्ली सल्तनत पर मुगलों का राज था और इन्होंने बठिंडा का कार्यभार रजिया सुल्तान के हाथ में दे रखा था, यह किला बहुत ही खूबसूरत और विशालकाय है, नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि शहर के बीचो-बीच किस तरह से यह विशालकाय किला अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।

qila mubarak bathinda me ghumne ki jagah

2. बठिंडा झील – Bathinda Lake

अगर आप बठिंडा में आकर प्राकृतिक जगह पर घूमना चाहते हैं तो आपको बठिंडा झील पर जरूर आना चाहिए, यह एक खूबसूरत झील है, इस झील को थर्मल प्लांट झील के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर गुरु नानक देव थर्मल प्लांट स्थित है, जहां पर यह एक आर्टिफिशियल झील है, लोकल लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं तथा आने वाले टूरिस्ट यहां पर जरूर आते हैं, अगर आप भी बठिंडा में घूमने के लिए गए हुए हैं तो आपको बठिंडा की इस प्रसिद्ध झील पर जरूर आना चाहिए, यहां पर आप नौका विहार कर सकते हैं, तथा फोटोग्राफी के लिए भी यह स्थान उत्तम माना जाता है, नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि यह झील कितनी विशालकाय है।

bathinda lake

3. दमदमा साहिब गुरुद्वारा – Damdama Sahib Gurudwara

पंजाब प्रांत अपने खूबसूरत गुरुद्वारों के लिए भी जाना जाता है, अगर आप पंजाब के किसी भी स्थान पर घूमने के लिए आते हैं तो आपको गुरुद्वारों में जरूर जाना चाहिए, दमदमा साहिब गुरुद्वारा बठिंडा का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, वैसे तो आपको इस शहर में कई गुरुद्वारे देखने को मिल जाएंगे, आप किसी में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप इस गुरुद्वारे में आते हैं तो इस गुरुद्वारे का एक अलग महत्व है, यह गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़ा हुआ है, इस गुरुद्वारे का इतिहास आप इस स्थान पर आकर जरूर देखिए, यहां पर लंगर भी 24 घंटे चलता रहता है, इसलिए भोजन की सुविधा भी आपको मिल जाएगी।

shree damdama sahib ji gurudwara bathinda

4. गुलाब बाडी – Rose Garden

रोज गार्डन या पंजाबी में गुलाब बाड़ी के नाम से प्रसिद्ध यह स्थान काफी खूबसूरत है, अगर आप शहर की भीड़ भाड से परेशान हो चुके हैं और कोई सांत जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको गुलाब बाड़ी नामक इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब माना जाता है, यहां पर आप खूबसूरत पानी के फव्वारे देख सकते हैं, तथा रात को यहां पर जबरदस्त लाइटिंग भी की जाती है, यहां पर तरह-तरह के फूल पौधे लगाए गए हैं, अगर आप प्रकृति के बीच में टहलना पसंद करते हैं तो आपको गुलाब बाड़ी में जरूर आना चाहिए।

rose garden in bathinda

5. चेतक पार्क – Chetak Park

चेतक पार्क टूरिस्ट के घूमने की बेहतरीन जगह है, इस जगह पर आपको एक मिनी जू और पार्क मिल जाएगा, यहां पर एक का तालाब भी स्थित है, जिसमें आपको नौका विहार करने की अनुभूति होती है, इस पार्क का मुख्य अट्रैक्शन यहां पर बनाया गया एक डायनासोर का स्टेचू है, टूरिस्ट इसके साथ फोटो लेना बिल्कुल भी नहीं भूलते, अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि यहां पर बच्चों के लिए भी कई प्रकार के खूबसूरत झूले बनाए गए हैं, यहां पर खूबसूरत गार्डन भी बनाया गया है, और एक आर्मी टैंक भी है।

chetak park in bathinda

6. पीर हाजी रतन की मजार – Mazaar of Peer Haji Rattan

पीर हाजि रतन की मजार पर हिंदू और मुसलमान दोनों जाते हैं, यह स्थान बहुत ही खूबसूरत है और हाजी रतन नामक एक संत की समाधि है, बठिंडा के लोग इन्हें बहुत मानते हैं तथा इस मजार पर बहुत लोग आते हैं, यह स्थान बहुत बड़ा है तथा पास में ही एक तालाब भी बनाया गया है, जैसा कि आप जानते हैं मज़ार पर मस्जिद के समान ढांचा बनाया जाता है, जो कि इस्लाम धर्म की एक परंपरा है, यहां पर अत्यधिक मात्रा में लोग इकट्ठा होते हैं तथा पूजा अर्चना करते हैं, पास के लोगों में मजार पर चादर चढ़ाने की परंपरा है।

7. जय जवान ज्योति – Jai Jawan Jyoti

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए जय जवान ज्योति नामक मेमोरियल बनाया गया है, आपको इस स्थान पर जरूर ही जाना चाहिए, देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में यहां पर एक मेमोरियल बनाया गया है, इस स्थान पर बंदूक के ऊपर टोपी रखी गई है जो कि शहीद हुए सैनिकों का एक प्रतीक चिन्ह माना जाता है, भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों में सिख रेजीमेंट के सैनिक अत्यधिक मात्रा में थे, इन्होंने बहुत वीरता से लड़ाई लड़ी तथा युद्ध की जीत देश की झोली में डाली।

jai javan jyoti in bathinda

8. बीर तालाब चिड़ियाघर – Bir Talab Zoo

बठिंडा जू और डियर पार्क के नाम से मशहूर बीर तालाब बठिंडा का बहुत ही खूबसूरत चिड़ियाघर है, यहां पर एक मीनी जू बनाया गया है, जिसमें कई प्रकार के जीव जंतु रखे गए हैं, यहां पर पक्षियों की खासि तादाद पाई जाती है, इसके अलावा कई बार बड़े जानवर यहां पर लाये जाते हैं, लेकिन बड़े जानवर अधिक मात्रा में देखने को नहीं मिलते हैं, मुख्य तौर पर इस स्थान पर पार्क और हरियाली है, जिसे देखने के लिए लोग आते हैं पक्षियों की कई स्पीशीज यहां पर आपको मिल जाएगी, यह छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत जू है, फोटोग्राफी के लिए यह स्थान उत्तम रहेगा।

bir talab

9. मनसा देवी मंदिर – Mansa Devi Temple

मनसा देवी मंदिर मानसा में स्थित है, यह स्थान बठिंडा से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर है, बठिंडा से आपको डायरेक्ट मानसा की बस मिल जाएगी, मानसा के मनसा देवी मंदिर में भीड़ भाड काफी अधिक होती है, दूर-दूर से भक्तजन यहां पर दर्शन के लिए आते रहते हैं, यह एक पवित्र मंदिर है और आसपास के लोगों में बहुत अधिक मान्यता है, त्योहारों के समय में यहां पर पांव रखने की जगह भी नहीं मिलती, अगर आप बठिंडा के आसपास के इलाकों में घूमना चाहते हैं तो मनसा देवी मंदिर में भी आपको जरूर जाना चाहिए।

10. बठिंडा किला – Bathinda Fort

बठिंडा के प्रसिद्ध किले किले मुबारक के अलावा भी यहां पर कई खूबसूरत ऐतिहासिक स्थान है, इनमें से एक बठिंडा का किला है, जिसने सैकड़ो वर्षों तक इस शहर की आक्रमणकारियों से रक्षा की है, इस किले में आज भी आपको कई चीज देखने को मिल जाएंगी, अगर आप पुरानी चीजों को देखने के शौकीन है और पुरानी इमारतों को देखना आपको पसंद है तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए, यह किला बहुत ही खूबसूरत और भव्य है, आप देख सकते हैं कि पुराने समय में राजा महाराजा अपनी रक्षा के लिए किस प्रकार से बचाव के इंतजाम किया करते थे।

bathinda ka kila

बठिंडा जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Bathinda Travel Plan in Hindi

पहले दिन: दोस्तों अगर आप बठिंडा की यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले दिन ही आपको यहां पर किला मुबारक में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत किला है, यहां पर आप बठिंडा के इतिहास को करीब से महसूस कर पाएंगे, इस किले में घूमने के बाद दोपहर को आप रोज गार्डन में घूमने के लिए जाइए, यहां पर बहुत से खूबसूरत फूल पौधे लगाए गए हैं, जिनको देखकर आपका मन मंत्र मुग्ध हो जाएगा, शांझ के समय आपको बठिंडा झील पर घूमने के लिए जाना चाहिए, इसमें आप बोट भी ले सकते हैं और डूबते हुए सूर्य के साथ यह नजारा काफी खूबसूरत होता है।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा आपको दमदमा साहिब गुरुद्वारा से शुरू करनी चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत गुरुद्वारा है, सुबह-सुबह आपको गुरुद्वारे में दर्शन करना चाहिए, इसके बाद दोपहर को आप चेतक पार्क में घूमने के लिए जाइए, चेतक पार्क बहुत ही खूबसूरत पार्क है, और यहां पर एक मिनी जू भी बनाया गया है, सांझ के समय आप आसपास के होटल में और स्ट्रीट फूड पर यहां के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लीजिए, पंजाब का भोजन बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा आपको सुबह-सुबह जय जवान ज्योति से शुरू करनी चाहिए, सुबह-सुबह आपको यहां पर जाना चाहिए और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन करना चाहिए, दोपहर के समय आप बीर तालाब जू में घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर एक तालाब और मिनी जू बनाया गया है, जिसमें आप आनंद ले सकते हैं, अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान पर आपको जरूर आना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है, तो इसके बाद आप बाकी के स्थानों पर भी जा सकते हैं।

बठिंडा में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Bathinda In Hindi

दोस्तों बठिंडा वैसे तो ठंडा इलाका है, लेकिन गर्मियों में आपको यहां पर घूमने के लिए नहीं आना चाहिए, यहां पर घूमने के लिए अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक के महीने सही रहते हैं, इन महीनों में यहां पर मौसम काफी ठंडा रहता है और आप हर जगह पर अच्छे से घूम सकते हैं, और सभी जगह पर आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप गर्मियों में आते हैं तो आपका घूमना नामुमकिन हो जाएगा तथा अगर आप सितंबर के महीने में आएंगे तो यहां पर वर्षा ऋतु होती है और वर्षा के कारणआपकी यात्रा खराब हो सकती हैं।

बठिंडा में रुकने की जगह – Where To Stay In Bathinda In Hindi

बठिंडा में रुकने के लिए आपको बहुत सी जगह मिल जाएगी, यहां पर आप गुरुद्वारों के पास में बनी हुए धर्मशालाओं तथा होटल लेकर रुक सकते हैं, यहां पर धर्मशालाएं तथा गेस्ट हाउस अत्यधिक मात्रा में है जो आपको रुकने के लिए स्थान देते हैं, इसके अलावा अगर आप होटल में स्टे लेना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि 500 से 1000 रुपए के बीच ही किराया है तथा आप आसानी से होटल बुक करवा सकते हैं, बठिंडा में आपको बहुत से होटल मिल जाएंगे, अगर आप ऑनलाइन होटल पहले से बुक करवा लेते हैं तो आपके लिए आसानी होगी तथा आप ऑनलाइन चलने वाले ऑफर का लाभ भी ले पाएंगे।

बठिंडा का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Bathinda In Hindi

छोले भटूरे, दाल मखनी, पनीर टिक्की, आलू का पराठा, लस्सी, अमृतसर का कुल्चा और मक्की की रोटी और सरसों का साग यहां का प्रसिद्ध भोजन माना जाता है, अगर आप पंजाब के किसी भी इलाके में आ रहे हैं तो यह पकवान आप जरूर ट्राई कीजिए, यह सभी चीजें खाने में बहुत ही लाजवाब होती हैं, बठिंडा में आप यह पकवान स्ट्रीट फूड से लेकर छोटे बड़े होटल में आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

बठिंडा कैसे जाएं? – How to reach Bathinda?

1# सड़क मार्ग से बठिंडा कैसे जाएं? – How To Reach Bathinda By Road In Hindi

भारत में नेशनल हाईवे नंबर 44 से आप बठिंडा आसानी से आ सकते हैं, इसके अलावा भी बहुत से लोकल और नेशनल हाईवे बठिंडा से कनेक्ट होते हैं।

2# ट्रेन से बठिंडा कैसे जाएं? – How To Reach Bathinda By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन से बठिंडा में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि बठिंडा का अपना खुद का रेलवे स्टेशन है, जिसकी सहायता से आप यहां पहुंच सकते हैं।

3# हवाई जहाज से बठिंडा कैसे जाएं? – How To Reach Bathinda By Flight In Hindi

दोस्तों अगर आप हवाई सफर से आना चाहते हैं तो बठिंडा एयरपोर्ट की सहायता ले सकते हैं, अगर आपके शहर से बठिंडा एयरपोर्ट की फ्लाइट नहीं है तो आप चंडीगढ़ से होते हुए आ सकते हैं।

बठिंडा का नक्शा – Map of Bathinda

FAQs:- टॉप 10 बठिंडा में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

बठिंडा क्यों प्रसिद्ध है?

बठिंडा बहुत ही लाजवाब शहर है, यहां का इतिहास बहुत ही समृद्ध रहा है, यहां पर उत्तर भारत की सबसे बड़ी अनाज मंडी स्थित है।

बठिंडा कहां पर स्थित है?

बठिंडा पंजाब राज्य का एक शहर है।

बठिंडा जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

बठिंडा जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा, आप चाहे तो बठिंडा सस्ते में भी घूम सकते हैं और महंगे में भी, वैसे बठिंडा एक सस्ता शहर है, यहां पर घूमने के अधिक खर्च नहीं लगेंगे, यहां पर आप एक साधारण होटल लेकर रह सकते हैं, जिसका किराया 500 से हजार रुपए के बीच होगा और आप इतने ही रुपए में भोजन भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप गुरुद्वारों में चलने वाले लंगर में फ्री में भी भोजन कर पाएंगे, यहां पर मैंने आपको जितनी भी जगह घूमने के लिए बताई है, उनमें से ज्यादातर बिल्कुल फ्री है जू और किले में टिकट के पैसे लगते हैं जो की 150 से ₹200 के बीच होते हैं।

Bathinda Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा करूंगा कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, आज के आर्टिकल में हमने बठिंडा में घूमने की 10 जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी देखी है, यहां पर मैंने आपको एक छोटा टूर प्लान बताया है और बठिंडा शहर के प्रसिद्ध भोजन और यहां पर रुकने की जगह के बारे में भी जानकारी ली है, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में नई और अच्छी जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment