रतलाम में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Ratlam Tourist Places In Hindi

रतलाम मध्य प्रदेश का एक जिला और बहुत ही खूबसूरत शहर है, इस शहर में देखने लायक कई चीजे हैं, जिनका हम आगे जिकर करेंगे, इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर रतलाम में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में जानकारी लेंगे, पुराने समय में यह जोधपुर रियासत के अधीन एक शहर था, राजा रतन सिंह के नाम पर रतलाम इस शहर का नाम हुआ था, शुरू में इसे रतराम के नाम से जाना जाता था जो समय के साथ-साथ रतलाम बोले जाने लगा।

अगर इस शहर की भौगोलिक स्थिति की बात करें तो यह समुद्र तल से लगभग 480 मीटर ऊपर है, तथा लगभग 54 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ खूबसूरत शहर है, इस शहर में आप कई प्राचीन मंदिरों को देख सकते हैं, जो यहां के राजाओं द्वारा बनवाए गए हैं, इसके अलावा आपको बहुत सी मॉडर्न जगह भी घूमने के लिए मिले जाएंगी, अगर आप जीव प्रेमी है तो आपको यहां पर कई जीव अभ्यारण भी मिल जाएंगे, जिनमें आप घूम सकते हैं, इसके अलावा आसपास की जगह पर आप यहां के परंपरागत रहन-सहन को भी देख पाएंगे।

आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं, और रतलाम में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह को देख लेते हैं।

Table of Contents

रतलाम में घूमने की जगह – Ratlam Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो इस खूबसूरत शहर में घूमने की बहुत सी जगह है, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 जगह के बारे में ही संपूर्ण जानकारी दे पाऊंगा।

1. कैक्टस गार्डन – Cactus Garden

रतलाम का कैक्टस गार्डन काफी लाजवाब माना जाता है, नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कितने विशालकाय कैक्टस नामक पौधे यहां पर होते हैं, आप यहां पर कैक्टस पौधों की कई खूबसूरत प्रजातियों को देख सकते हैं, यहां पर पाए जाने वाले कैक्टस आकार में बहुत बड़े होते हैं, इस स्थान पर बहुत से फोटोग्राफर आते हैं, कैक्टस एक रेगिस्तानी पौधा है, जिसके ऊपर कांटे लगे हुए होते हैं, इस पौधे के कांटे जहरीले भी होते हैं, इन पौधों को केवल दूर से देखना ही खूबसूरत होता है, इस गार्डन में आपको कैक्टस के अलावा और भी कई पौधे मिलेंगे।

cactus garden ratlam me ghumne ki jagah

2. बिल्पकेश्वर मंदिर – Bilpakeshwara Temple

बिल्पकेश्वर मंदिर रतलाम में घूमने की खूबसूरत जगह में से एक है, यह एक प्राचीन मंदिर है जो अपनी खूबसूरत वास्तुकला के कारण पहचाना जाता है, नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि यह मंदिर कितना खूबसूरत है, समय की मार सहते सहते यह मंदिर काफी हद तक चिन्ह भिन्न हो चुका है, लेकिन अब भी इस मंदिर की खूबसूरती जो कि जो बरकरार है, यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित खूबसूरत मंदिर है, आप देख सकते हैं कि तीन मंजिला मंदिर एक शंकु आकार में बनाया गया है, पत्थरों से बना हुआ यह मंदिर समय की मार सहते-सहते फीका पड़ चुका है, लेकिन पत्थरों पर बेहतरीन कारीगरी आप देख पाएंगे।

ratlam me ghumne ki famous mandir

3. केदारेश्वर मंदिर – Kedareshwar Temple

यह बहुत प्राचीन मंदिर है, लगभग 350 वर्ष पूर्व किसी ने यहां पर शिवलिंग देखा था, जिसके बाद यहां आस-पास खुदाई की गई और कई हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां पाई गई, बाद में यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन गया और अब यहां पर बहुत से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं, यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, इसे केदार के मंदिर के समान इसलिए समझा जाता है, क्योंकि यह अति प्राचीन मंदिर है, और इसके बनने के कोई प्रमाण नहीं मिलते, यहां पर एक पानी का झरना भी बहता है, जिससे कि माहौल मंत्र मुग्द कर देने वाला हो जाता है, अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और मंदिरों में घूमने के शौकीन है तो आपको केदारेश्वर मंदिर में जरूर आना चाहिए।

ratlam ka kedareshwar mandir

4. बड़ा मधिया जी – Bada Madhiya Ji

यह रतलाम में घूमने की लाजवाब जगह है और वास्तुकला की दृष्टि से भी काफी खूबसूरत मंदिर है, यह एक जैन मंदिर है, जहां पर आप मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला देखकर मंत्र मुक्त हो जाएंगे, यहां पर बहुत से जेनी लोग इकट्ठा होते हैं और साधु संत यहां पर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं, अगर आप जैन धर्म में विश्वास रखते हैं और मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी पसंद करते हैं तो इसके लिए यह स्थान उत्तम रहेगा, अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह पर घूम कर परेशान हो गए हैं और एक शांत मंदिर ढूंढ रहे हैं तो यहां पर आपको जरूर आना चाहिए, मंदिर में चारों तरफ आपको पॉजिटिव वाइब आएगी।

ratlam famous temples in hindi

5. सैलाना पक्षी अभयारण्य – Sailana Bird Sanctuary

यह रतलाम में घूमने की जबरदस्त जगह में से एक है, यह एक खूबसूरत पक्षी अभ्यारण है, जिसमें आप कई प्रकार के खूबसूरत पक्षियों को देखकर आनंद महसूस करेंगे, अगर आप पक्षियों को देखना पसंद करते हैं और रंग-बिरंगे पक्षियों की फोटोग्राफी करना आपको अच्छा लगता है तो आपको इस पक्षी अभ्यारण में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप आसपास की जगह पर घूम सकते हैं तथा पेड़ पौधों तथा खूबसूरत जीवों की कई नस्लों को देख सकते हैं, जीव प्रेमियों के लिए यह स्थान उत्तम रहेगा, आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए।

ratlam me ghumne ke liye kaise jaye

6. रतलाम किला – Ratlam Fort

रतलाम का रियासत कालीन किला काफी भव्य है, लेकिन यह समय की मार सहते सहते खंडित हो चुका है, इसे संरक्षण भी नहीं मिला है, जिसके कारण यह एक खंडहर बनकर रह गया है, लेकिन आप इस किले में घूम कर इसकी खूबसूरत वास्तुकला को देख सकते हैं, और रतलाम के इतिहास के बारे में भी गहन जानकारी ले सकते हैं, रतलाम का किला एक प्राचीन व्यू प्वाइंट भी है, इसके ऊपर से आप दूर-दूर के इलाकों तक अपनी नजर जमा सकते हैं, यह काफी बेहतरीन किला है, और रतलाम के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित कर रहा है।

ratlam me ghumne ki famou jagahen

7. बन्ने सिंह की टेकरी – Banne Singh Ki Tekri

बन्ने सिंह की टेकरी नामक प्रसिद्ध पहाड़ी है, रतलाम का यह स्थान काफी लाजवाब है, यह एक व्यू प्वाइंट है, जिसके ऊपर से आप रतलाम शहर का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं, इस व्यू प्वाइंट के ऊपर माता का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है, यहां पर आप मंदिर में दर्शन कर सकते हैं, बहुत से भक्तजन यहां पर इकट्ठा होते हैं, इस स्थान से आसपास के हरे भरे इलाके को देखना मंत्र मुक्त कर देने वाला दृश्य होता है, अगर आप रतलाम में आ रहे हैं तो आपको बन्ने सिंह की टेकरी में जरूर आना चाहिए।

8. रतलाम जंक्शन – Ratlam Junction

रतलाम का रेलवे स्टेशन भी रतलाम में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, दोस्तों अगर आप रतलाम जंक्शन की सहायता से रतलाम में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो आपको आते समय इस जंक्शन को जरुर देखना चाहिए, यह एक लाजवाब रेलवे स्टेशन है जो कई सालों से लोगों को सुविधा दे रहा है, रतलाम जंक्शन की वास्तुकला भी काफी जबरदस्त है, जंक्शन के चारों तरफ आपको खूबसूरत दीवारों पर चित्र देखने को मिल जाएंगे, यह स्थान भी फोटोग्राफी के लिए लाजवाब माना जाता है।

ratlam ka railway station

9. महालक्ष्मी मंदिर – Mahalaxmi Mandir

रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर यहां पर घूमने की अच्छी जगह में से एक है, त्योहारों के समय में आप पाएंगे कि यहां पर लाखों की तादाद में लोग पैसे चढ़ाते हैं, आप देवी की मूर्ति के सामने नोटों की पड़ी हुई गड्डियों को देख पाएंगे और आप अचंभे में पड़ जाएंगे चारों तरफ की गई कलाकारी भी नोटों की ही है, आप नीचे चित्र में देख सकते हैं कि किस प्रकार महालक्ष्मी जी के मंदिर को चारों तरफ से नोटों से सजाया गया है, मंदिर की मालाएं तथा आसपास की पूरी सजावट नोटों से की गई है।

mahalaxshmi temple ratlam

10. जावरा – Jaora

जावरा रतलाम में स्थित एक खूबसूरत गांव है, यह रतलाम शहर के पास में ही स्थित है, यहां पर जाकर आप रतलाम के ग्रामीण जनजीवन को देख सकते हैं, दोस्तों जब भी आप किसी स्थान पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको वहां के आसपास से गांव में जरूर जाना चाहिए, इस स्थान पर आपको शेख की हवेली तथा कई खूबसूरत स्थान मिल जाएंगे, जहां पर आप घूम सकते हैं, यह गांव काफी लाजवाब है यहां पर आपको परंपरागत रहन-सहन देखने को मिलेगा, शहरी जनजीवन में भीड़भाड़ बहुत अधिक होती है, इसलिए आपको शांत माहौल लेने के लिए जावरा नाम के गांव में जरूर आना चाहिए।

रतलाम जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Ratlam Travel Plan in Hindi

पहले दिन: दोस्तों रतलाम में पहले दिन आते ही आपको रहने की व्यवस्था करनी चाहिए, इसके बाद पहले दिन आपको रतलाम के किले में घूमने के लिए जाना चाहिए, रतलाम के किले में घूम कर आप इस स्थान की ऐतिहासिकता को देख सकते हैं, इसके बाद आपके ऊपर बताए गए जैन मंदिर में घूमने के लिए जाना चाहिए, आप इन दो स्थानों पर घूमेंगे तो भी आपका पूरा दिन निकल जाएगा, रतलाम के किले को देखना काफी मंत्रमुग्ध कर देने वाला माहौल है, इसके बाद आप जैन मंदिर में जाएंगे तो वहां पर आप मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं, इससे आपकी पूरी थकावट दूर हो जाएगी।

दूसरे दिन: दूसरे दिन आपको पास के जावरा नामक गांव में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह गांव काफी खूबसूरत है और यहां पर आप परंपरागत रहन-सहन को देख सकते हैं, यहां पर आप सुबह-सुबह घूम कर आ सकते हैं, इसके बाद आपको यहां रतलाम में ही पक्षी अभ्यारण को देखने के लिए जाना चाहिए, पक्षी अभ्यारण और कैक्टस गार्डन आप एक दिन में ही देख पाएंगे, अगर आपके लिए गांव में घूमना उचित नहीं समझ रहे हैं तो आप सुबह ही पक्षियों को देखने के लिए जा सकते हैं, इसके बाद शाम को कैक्टस गार्डन में भी चाहिए।

तीसरे दिन: तीसरे और आखिरी दिन में आपको सबसे पहले यहां के मंदिरों में घूमने के लिए जाना चाहिए, आपको यहां पर केदारेश्वर मंदिर में जरूर जाना चाहिए, इसके बाद बन्ने सिंह की टेकरी नामक स्थान पर जाएँ, आप सीधा केदारेश्वर मंदिर से रतलाम जंक्शन पर घूमने के लिए जा सकते हैं, आखिरी दिन में आपको आसपास की जगह पर शॉपिंग जरूर करनी चाहिए और रतलाम का कुछ हैंडीक्राफ्ट याद के तौर पर अपने साथ जरूर लेकर जाना चाहिए।

रतलाम में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Ratlam In Hindi

रतलाम में घूमने का सबसे सही समय सर्दियों का होता है, यहां पर सर्दियों में ही अत्यधिक लोग घूमने के लिए आते हैं, गर्मियां और मानसून सीजन यहां पर घूमने के लिए उचित नहीं है, इसलिए यहां पर आपको अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में ही घूमने के लिए आना चाहिए, अगर आप यहां पर अप्रैल से जून के पीक महीनों में आते हैं तो इस समय यहां पर गर्मियां पड़ती है, और आपका घूमना मुश्किल हो जाएगा, इसके अलावा अगर आप जुलाई से सितंबर के मानसून सीजन में भी यहां पर आते हैं तो बहुत अधिक वर्षा के कारण भी आपको घूमने में कठिनाई हो सकती है।

रतलाम में रुकने की जगह – Where To Stay In Ratlam In Hindi

रतलाम में रुकने के लिए आपको बहुत सी जगह मिल जाएगी, यहां पर आपको होटल की व्यवस्था मिल जाएगी, जहां पर आप सस्ते दामों में रह सकते हैं, अगर आप रतलाम में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यहां पर होटल पहले से बुक करवा लेना चाहिए, रतलाम में एक आम होटल का खर्च 500 से 1000 रुपए एक रात का हो सकता है, तथा इतने रुपए में ही आप यहां पर भोजन भी कर पाएंगे, कई होटल भोजन की सुविधा भी देते हैं।

रतलाम का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Ratlam In Hindi

रतलाम में बहुत से भारतीय व्यंजन प्रचलन में है, यहां पर अत्यधिक मात्रा में जलेबी, दाल बाफला, कचौड़ी, आलू और पूडी, पोहा और रतलाम की सेवइयां प्रचलन में है, यह सभी चीजें आपको होटल से लेकर स्ट्रीट फूड सभी जगह पर खाने के लिए मिल जाएँगी।

रतलाम कैसे जाएं? – How to reach Ratlam?

1# सड़क मार्ग से रतलाम कैसे जाएं? – How To Reach Ratlam By Road In Hindi

दोस्तों नेशनल हाईवे नंबर 47 रतलाम से होते हुए गुजरता है, आप इस हाईवे की सहायता से पूरे भारतवर्ष से कहीं से भी रतलाम में पहुंच सकते हैं, रतलाम की हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है, अगर आप आसपास के इलाकों से यहां पर आना चाहते हैं तो आप बस की सहायता भी ले सकते हैं, इसके अलावा टैक्सी भी सड़क मार्ग से आने का एक लाजवाब साधन माना जाता है।

2# ट्रेन से रतलाम कैसे जाएं? – How To Reach Ratlam By Train In Hindi

दोस्तों अगर आप ट्रेन की सहायता से यहां पर आना चाहते हैं तो रतलाम का रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध है, रतलाम जंक्शन देश के कई बड़े शहरों के साथ कनेक्ट होता है, आप दिल्ली, मुंबई, जयपुर या अहमदाबाद जैसे स्थानों से आसानी से ट्रेन पड़कर रतलाम में पहुंच सकते हैं, रतलाम के रेलवे स्टेशन पर आने के बाद बाकी के स्थानों से आप ऑटो रिक्शा या टैक्सी की सहायता से जा सकते हैं।

3# हवाई जहाज से रतलाम कैसे जाएं? – How To Reach Ratlam By Flight In Hindi

पास में देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट है जो रतलाम से 125 किलोमीटर दूर पड़ता है, आप देश और विदेश से इस एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेकर पहुंच सकते हैं, इसके बाद इस एयरपोर्ट से रतलाम तक आने के लिए आप बस की सहायता ले सकते हैं।

रतलाम का नक्शा – Map of Ratlam

FAQs:- टॉप 10 रतलाम में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

रतलाम क्यों प्रसिद्ध है?

रतलाम बहुत ही खूबसूरत शहर है, इस शहर का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है, यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सी जगह मिल जाएगी।

रतलाम कहां पर स्थित है?

रतलाम मध्य प्रदेश में स्थित है तथा बहुत ही खूबसूरत जिला है, इसके आसपास कई गांव भी है जिनमें आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

रतलाम जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

रतलाम जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया आप यहां पर 500 से 1000 रुपए में एक रात के लिए अच्छा होटल ले सकते हैं, इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप लगभग इतने ही रुपए में एक समय का भोजन भी कर पाएंगे, रतलाम में ज्यादातर जगहों पर घूमना बिल्कुल फ्री है, आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।

Ratlam Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने रतलाम में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है, आशा करूंगा कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप दी गई जानकारी पसंद करेंगे और अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करेंगे, यहां पर हमने रतलाम में घूमने की 10 जगह देखी तथा इसके अलावा हमने रतलाम में रुकने की जगह तथा यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी चर्चा की है, दोस्तों मिलते हैं आपसे किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में नई और शानदार जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment