दोस्तों गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का एक मशहूर शहर है, इस आर्टिकल में हम गाजियाबाद में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, दिल्ली और मेरठ के करीब होने के कारण गाजियाबाद की प्रसिद्धि काफी बढ़ जाती है, इस क्षेत्र को औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है, दिल्ली से सटे होने के कारण गाजियाबाद काफी डेवलप्ड सिटी है,
पुराने समय से ही ऐतिहासिक प्रसिद्धि होने और इंडस्ट्रियल हब होने के कारण गाजियाबाद में काफी टूरिस्ट आते हैं। अगर आप भी गाजियाबाद में घूमने के लिए जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखें, जहां मैं आपको गाजियाबाद में घूमने के 10 स्थानों के साथ-साथ गाजियाबाद में रुकने की जगह, जहां के मशहूर भोजन और एक छोटे यात्रा वृतांत के बारे में भी बताऊंगा।
Table of Contents
गाजियाबाद में घूमने की जगह – Ghaziabad Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो गाज़ियाबाद में घुमने की कई जगह है, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहा हूं।
1. हिंडन नदी – Hindon River
दोस्तों हिंडन नदी गाजियाबाद से होकर ही निकलती है, अगर आप गाजियाबाद जा रहे हैं, और यहां पर घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको हिंडन नदी पर जरूर जाना चाहिए, शहर की भीड़भाड़ से दूर नदी पर आपको काफी शांत माहौल मिलेगा, यह स्थान शहर के लोगों के लिए पिकनिक मनाने का हब माना जाता है,
यहां पर कई घूमने की जगह मिल जाएंगी, आप नदी के किनारे आराम कर सकते हैं, और शांत माहौल को इंजॉय कर सकते हैं, आप कुछ दूर आगे चलकर नदी पर कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी का आनंद भी ले सकते हैं।
2. इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर – Indirapuram Habitat Centre
इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर गाजियाबाद में घूमने की लाजवाब जगहों में से एक है, अगर आप शॉपिंग और इंटरटेनमेंट पसंद व्यक्ति है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, इस हैबिटेट सेंटर में आपको कई रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां पर आप खाना खा सकते हैं,
इसी के साथ में यहां पर कई कैफ़े भी है और एंटरटेनमेंट के भी कई ऑप्शन आपको इस जगह पर मिल जाते हैं, अगर आप शॉपिंग करने के दीवाने हैं तो आप इस जगह पर कई प्रकार का लोकल और ब्रांडिंग सामान खरीद सकते हैं।
3. स्वर्ण जयंती पार्क – Swarna Jayanti Park
स्वर्ण जयंती पार्क गाजियाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, इस जगह पर आप जोगिंग कर सकते हैं और कई प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, यह काफी हरा भरा इलाका है जो कि शहर के लोगों के टहलने के लिए बनाया गया है,
शाम के समय शहर के लोग इस जगह पर आराम करने और मनोरंजन करने के लिए आते रहते हैं, अगर आप गाजियाबाद में घूमने जा रहे हैं तो आपको स्वर्ण जयंती पार्क में जरूर जाना चाहिए, यहां पर कई प्रकार के खूबसूरत मॉन्यूमेंट भी बनाए गए हैं, जो कि पर्यटकों को आकर्षित करते हैं ।
4. शिप्रा मॉल – Shipra Mall
शिप्रा मॉल गाजियाबाद में घूमने की अच्छी जगह में से एक है, शिप्रा मॉल यहां के सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में से एक माना जाता है, इसमें आपको कई वैरायटी के स्टोर मिल जाएंगे, यहां पर आप भोजन कर सकते हैं और इंटरटेनमेंट के भी कई ऑप्शन अवेलेबल है,
इस मॉल के अंदर ही आपको एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल भी मिल जाएगा, जिसके अंदर आप मूवी देखने का आनंद भी ले सकते हैं, अगर आप इंटरटेनमेंट पसंद व्यक्ति है तो आपको शिप्रा मॉल में जरूरत है जाना चाहिए।
5. दूधेश्वर नाथ मंदिर – Dudheshwar Nath Mandir
दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है, यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व और लाजवाब कारीगरी के लिए जाना जाता है, हालांकि यह अति प्राचीन मंदिर नहीं है, लेकिन शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है,
यहां पर कई प्रकार के हिंदू त्योहार मनाए जाते हैं, और भगवान शिव की धूमधाम से पूजा की जाती है, अगर आप मंदिरों में घूमने के शौकीन हैं तो आपको दूधेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में जरूर आना चाहिए।
6. नगर वन – City Forest
नगर वन नाम से प्रसिद्ध जंगल गाजियाबाद के साथ में ही सटा हुआ है, इस जंगल में जाकर आप इस जगह की bio-diversity को देख सकते हैं, यहां पर आपको काफी बड़ा इलाका मिलेगा, जहां पर आप घूम सकते हैं और कई प्रकार के जीव जंतुओं का आनंद ले सकते हैं, इस वन के अंदर ही आपको एक छोटी झील भी देखने को मिलेगी,
हालांकि यह बाकी जंगलों से अलग है, क्योंकि इसे सुव्यवस्थित ढंग से बनाया गया है और एक पार्क का दर्जा दिया गया है, शहर के ज्यादातर लोग यहां पर जरूर घूमने के लिए आते हैं, अगर आप भी इंजॉय करना चाहते हैं तो शहर के साथ में सटे हुए खूबसूरत बन में जरूर आना चाहिए।
7. मोहन नगर मंदिर – Mohan Nagar Temple
मोहन नगर मंदिर गाजियाबाद में घूमने की सुप्रसिद्ध जगहों में से एक हैं, इस मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है, लेकिन वर्तमान मंदिर 1978 के दशक में बनाया गया है, यह देवी मां को समर्पित एक लाजवाब मंदिर है, गाजियाबाद के लोग यहां पर पूजा आराधना करने के लिए आते रहते हैं,
यह काफी बड़ा मंदिर है और पूजा अर्चना वाले दिन यहां पर 500 से 1000 लोगों की भीड़ लग जाती है, यहां पर सभी त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं।
8.बूंदाबांदी भूमि जल और मनोरंजन पार्क – Drizzling Land Water and Amusement Park
बूंदाबांदी भूमि जल और मनोरंजन पार्क गाजियाबाद में घूमने की शानदार जगहों में से एक है, यह एक वाटर अमूसमेंट पार्क है, जिसमें आपको कई प्रकार की वाटर स्लाइड, वाटर राइड और इंटरटेनमेंट की चीजें देखने को मिलेंगी,
इस स्थान पर आप परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं, यह लाजवाब जगह है, बच्चों के लिए यहां पर स्पेशल झूले लगाए गए हैं, इसलिए अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं तो आपको एम्यूज़मेंट पार्क जरूर जाना चाहिए।
9. गढ़मुक्तेश्वर – Garhmukteshwar
गढ़मुक्तेश्वर नमक यह स्थान गाजियाबाद में नहीं है, लेकिन गाजियाबाद जिले में ही शहर से कुछ दूरी पर स्थित एक छोटे गांव में है, यह गांव अपने घाट और मंदिरों के लिए जाना जाता है, इन सभी घाटों और मंदिरों की अपनी धार्मिक मान्यता है,
यहां पर आप नदियों के किनारों पर घूम सकते हैं और अलग-अलग देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सकते हैं, गढ़मुक्तेश्वर नामक जगह अपनी धार्मिक मान्यता के लिए जानी जाती हैं।
10. मसूरी – Masuri
मसूरी नामक जगह गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर स्थित है, यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बेहतरीन दृश्य के लिए जानी जाती है यह ऊंचाई पर स्थिति इलाका है, इसलिए आसपास की जगह काफी खूबसूरत दिखती है, अगर आप प्रकृति का मनोरम दृश्य देखना चाहते हैं तो आपको मसूरी में जरूर घूमने के लिए आना चाहिए, खासकर इस स्थान पर भी कई घूमने की जगह मिल जाएंगे।
गाजियाबाद जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Ghaziabad Travel Plan in Hindi
दोस्तों, यहां पर मैं आपको 3 दिन का एक छोटा यात्रा प्लान दे रहा हूं, अगर आपके पास समय बचता है, तो आप इस यात्रा प्लान को आगे बढ़ा सकते हैं।
पहले दिन: पहले दिन की यात्रा में आपको स्वर्ण जयंती पार्क में घूमने के लिए जाना चाहिए, आप यहां पर इंजॉय कर सकते हैं, दोपहर को आपको इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर में घूमने के लिए जाना चाहिए, दोपहर का भोजन आप इस जगह पर कर सकते हैं, इसके बाद शाम के समय आपको दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाना चाहिए, यह भगवान शिव को समर्पित एक लाजवाब मंदिर है, शाम के समय यहां पर बहुत से भगतजन इकट्ठा होते हैं, इसलिए मंदिर का भक्ति भाव बहुत अधिक बढ़ जाता है।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको सबसे पहले यहां के नदियों और घाटों पर घूमना चाहिए, यहां पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है और इसी के साथ-साथ गंगा मंदिर भी स्थित है, आपको इन मंदिरों में जरूर जाना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो दूसरे दिन आप और अधिक मंदिरों में घूमने के लिए जा सकते हैं, पास में गंगा नदी भी है, जहां पर घूमने के लिए आप जा सकते हैं, यहां पर कई खूबसूरत घाट मिलेंगे, जिन पर वाटर एक्टिविटी की जा सकती है।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको मसूरी घूमने के लिए जाना चाहिए, और यहां के लोकल रेस्टोरेंट में शॉपिंग करने का आनंद लेना चाहिए गाजियाबाद में कई खूबसूरत शॉपिंग सेंटर है जिनमें आप शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं या लेटर में मूवी देख सकते हैं मसूरी नामक जगह काफी खूबसूरत है यहां पर आपको जरूर जाना चाहिए।
गाजियाबाद में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Ghaziabad In Hindi
अक्टूबर से मार्च के बीच में गाजियाबाद में घूमने का सबसे सही समय रहता है, क्योंकि इस समय गाजियाबाद में सर्दियों का मौसम रहता है, जैसा कि आप जानते हैं कि यह इलाका उत्तर भारत में स्थित है, इलाके में गर्मियों में उमस बहुत अधिक होती है, और तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच जाता है, इसलिए यहां पर घूमना नामुमकिन हो जाता है,
अगर आप गाजियाबाद में घूम कर सभी जगहों का अच्छे से आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको या तो यहां पर सर्दियों में आना चाहिए या मानसून के महीनों में आना चाहिए, यहां पर आप जुलाई से सितंबर के बीच मानसून के महीनों में भी आ सकते हैं, लेकिन मानसून में उमस काफी अधिक होती है परन्तु कई बार अधिक वर्षा के कारण तापमान काफी ठंडा और सुहावना होता है।
गाजियाबाद में रुकने की जगह – Where To Stay In Ghaziabad In Hindi
गाजियाबाद में रुकने के आपको कई स्थान मिल जाएंगे, यहां पर कई छोटे-बड़े होटल है, जहां पर आप रुक सकते हैं, अगर आप एक साधारण होटल लेकर रुकना चाहते हैं, तो आपको 500 से 1000 ऊपर एक रात का खर्च लग जाएगा, अगर आप गाजियाबाद में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन होटल बुक करवा लेना चाहिए, यहां पर रुकने के लिए होटल के अलावा भी आपको धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस मिल जाते हैं अच्छे जान पहचान होने पर आप यहां भी रुक सकते हैं।
गाजियाबाद का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Ghaziabad In Hindi
गाजियाबाद अपने मशहूर भोजन के लिए भी जाना जाता है, यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊं तो कचौड़ी की सब्जी, छोले भटूरे, आलू टिक्की, पनीर टिक्का, पराठा, बिरयानी, चाट, समोसा, रसमलाई और गोलगप्पा है, यह सभी भोजन आपको होटल और स्ट्रीट फूड दोनों पर मिल जाएंगे।
गाजियाबाद कैसे जाएं? – How to reach Ghaziabad?
सड़क मार्ग से गाजियाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Ghaziabad By Road In Hindi
आप सड़क मार्ग से बड़ी ही आसानी से गाजियाबाद में जा सकते हैं, यह इलाका दिल्ली से सटा हुआ है, इसलिए यहां पर हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है, आप आसपास के शहरों से बड़ी ही आसानी से गाजियाबाद में आ सकते हैं, यहां पर बहुत से लोकल और नेशनल हाईवे कनेक्ट होते हैं।
ट्रेन से गाजियाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Ghaziabad By Train In Hindi
गाजियाबाद का अपना रेलवे स्टेशन है जो कि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली जैसे जंक्शन से बेहतरीन कनेक्टिविटी रखता है, आप चाहे तो गाजियाबाद में ट्रेन के माध्यम से भी बड़ी ही आसानी से आ सकते हैं, इसके अलावा गाजियाबाद में तीन लाइन मेट्रो लाइन भी है, यह दिल्ली से गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों पर कनेक्ट करती है, आप चाहे तो दिल्ली से मेट्रो के माध्यम से भी गाजियाबाद में आसानी से आ सकते हैं।
हवाई जहाज से गाजियाबाद कैसे जाएं? – How To Reach Ghaziabad By Flight In Hindi
अगर आप हवाई माध्यम से गाजियाबाद में आना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जोकि नई दिल्ली में स्थित है, यह गाजियाबाद का सबसे करीबी एयरपोर्ट है, इस एयरपोर्ट से गाजियाबाद 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, आप दिल्ली से गाजियाबाद आने के लिए मेट्रो या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं।
गाजियाबाद का नक्शा – Map of Ghaziabad
FAQs:- टॉप 10 गाजियाबाद में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
गाजियाबाद क्यों प्रसिद्ध है?
गाजियाबाद एजुकेशनल इंस्टीट्यूट अपने डेवलपमेंट और दिल्ली से सटे होने के कारण प्रसिद्ध है, गाजियाबाद का इतिहास भी काफी समृद्ध रहा है, 1857 की क्रांति के बहुत से योद्धाओं का घर भी गाजियाबाद है।
गाजियाबाद कहां पर स्थित है?
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का एक जिला है यह दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में भी आता है।
गाजियाबाद जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
गाजियाबाद जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, सबसे पहले तो अपने इलाके से गाजियाबाद में जाने का खर्च निकाल लीजिए, इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप 500 से 1000 रुपए में एक समय के लिए होटल ले सकते हैं, और लगभग इतने ही रुपए में आप गाजियाबाद में भरपेट भोजन भी कर सकते हैं, गाजियाबाद की 3 दिन की यात्रा में आपको 5 से ₹6000 तक खर्च लग सकता है।
Ghaziabad Tourist Place In Hindi
तो दोस्तों, कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा करूंगा कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करेंगे, दोस्तों इस आर्टिकल में हमने गाजियाबाद में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना है,
यहां पर मैंने आपको गाजियाबाद में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह और मसूर भोजन के बारे में भी बात की है, इसी के साथ-साथ हमने एक छोटे टूर प्लान के बारे में भी जाना है, दोस्तों मिलते हैं, आपसे किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल के साथ।
इन्हें भी पढ़े:-