रायपुर के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और संपूर्ण यात्रा जानकारी

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय है जिनको देखने भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां पर आप को कई खूबसूरत मंदिर और झील देखने को मिल जाएगी जो इस शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाती है।

रायपुर भारत के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में से एक है। अगर आप त्योहारों के दौरान रायपुर की यात्रा करते हैं तो यह आप के लिए अच्छा समय साबित हो सकता है क्यू कि यहां पर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाएं जाते हैं जिनको देखने और महसूस करने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Table of Contents

रायपुर में घूमने की जगह – Raipur Me Ghumne ki Jagah

परिवार या दोस्तो के साथ छुट्टियां बिताने के लिए रायपुर बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, रायपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. मंदिरमहामाया मंदिर – Temple Mahamaya Temple, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

मंदिरमहामाया मंदिर रायपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में आता है जो कि देवी महामाया को समर्पित है, देवी महामाया को देवी दुर्गा का रूप माना जाता है। खारुन नदी के तट पर स्थित यह मंदिर रायपुर के पुराने किला क्षेत्र में मौजूद हैं

जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था में बहुत महत्व रखता है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी रायपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं।

2. बुद्धपारा झील – Budhapara Lake, Raipur In Hindi

बुद्धपारा झील रायपुर के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है जो कि अपने शांत और मनोरम वातावरण के लिए जानी जाती है। इस झील का निर्माण 1404 में कलचुरी सम्राट राजा ब्रह्मदेई ने करवाया था।

यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है काफी संख्या में पर्यटक यहां पर पिकनिक मनाने आते हैं। अगर आप रायपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस झील को देखने जरूर जाएं।

3. विवेकानंद सरोवर – Vivekanand Sarovar, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

विवेकानंद सरोवर रायपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल हैं जो कि रायपुर शहर के बीच में स्थित है, तालाब के नाम से मशहूर इस स्थान के यहां पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति भी स्थापित है जो कि 37 फिट ऊंची है। इस सरोवर में आप नाव की सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां का आस पास का सुहावना वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।

4. घाटरानी झरना – Ghatrani Watarfall, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

घाटरानी झरना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े झरनो में से एक है जो की एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। इस झरने के यहां पर काफी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं, झरने के आस पास का खूबसूरत और मनोरम वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।

इस झरने के नीचे खड़े हो स्नान भी कर सकते हैं लेकिन मानसून के मौसम में ज्यादा पानी होने की वजह से इस झरने के पास जाने से बचना चाहिए हालाकि मानसून के मौसम में इस झरने को दूर से देख सकते हैं।

5. कैवल्यधाम – Kevalya Dham, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

कैवल्य धाम रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं जो की एक लोकप्रिय खूबसूरत जैन मंदिर है। श्री आदिनाथ जैन स्वातंभर तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं,

मंदिर परिसर में कुल 26 छोटे और बड़े मंदिर है जिनमें 24 तीर्थकारों की खूबसूरत मूर्तियां हैं। अगर आप रायपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस खूबसूरत मंदिर को देखने जा सकते हैं।

6. हाजरा झरना – Hajra Watarfall, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

हरे भरे घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ यह झरना हाजरा डोंगरगढ़ में स्थित एक आकर्षक पर्यटन स्थल है जहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद अद्भुत देखने लायक है। यह झरना 46 मीटर लंबा है जो अपनी खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है,

आस पास का शान्त और सुनहरा वातावरण पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। अगर आप प्राकृतिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए बहुत अच्छा है।

7. ब्लू वॉटर – Blue Watar, Raipur In Hindi

यह एक साफ और स्वच्छ पानी की खूबसूरत प्राकृतिक झील है जो अटल मंदिर से हसौद जाने वाली रोड पर स्थित है। इसका पानी इतना साफ सुथरा है कि नीले आसमान के जैसा दिखाई देता है जो मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करता है। इसके अलावा इसके आस पास का हरा भरा और खूबसूरत वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

8. जंगल सफारी – Jungle Safari, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

जंगल सफारी परिवार या बच्चों के साथ घूमने का बहुत अच्छा स्थान है यहां पर आप कई प्रकार के वन्य जीव देख सकते हैं जिसमे शेर, भालू, बाघ और हिरण आदि शामिल हैं। इसके अलावा यहां पर आप कुछ साहसिक गतिविधियों को भी एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप वन्य जीवों को देखना पसंद करते हैं तो यह स्थान आप के लिए बेस्ट है।

9. ऊर्जा पार्क – Urja Park, Raipur In Hindi

रायपुर में घूमने की जगह

ऊर्जा पार्क रायपुर में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है जो अपने शांत और मनोरम वातावरण के लिए जानी जाती है। इस विशाल पार्क में बड़े तालाब भी मौजूद है जहां पर आप नाव की सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यह एक नवीकरणीय ऊर्जा का केंद्र है। अपने परिवार या दोस्तो के साथ सुकून का कुछ समय यहां पर बीता सकते हैं।

रायपुर में घूमने का यात्रा प्लान – Raipur Travel Plan

रायपुर बहुत ही खूबसूरत स्थान है, यहां पर घूमने के लिए आपके पास जबरदस्त ट्रैवल प्लान होना चाहिए, आप मेरे द्वारा दिया जा रहा ट्रैवल प्लान फॉलो कर सकते हैं, अगर आप रायपुर में घूमना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां के घसीदास म्यूजियम से यात्रा शुरू करनी चाहिए, आपको महंत घासीदास का बेहद ही खूबसूरत म्यूजियम देखना चाहिए।

इससे आप यहां के आर्ट और संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे, इसके बाद आपको विवेकानंद सरोवर पर जरूर जाना चाहिए यह बहुत ही खूबसूरत झील है यहां पर विवेकानंद स्वामी का खूबसूरत स्टैचू भी स्थित है, इसके बाद आप नंदन वन जू में घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप प्रकृति के करीब रहना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह जगह स्वर्ग समान रहेगी, अगर आपके पास समय बचता है तो आप महाकौशल नामक आर्ट गैलरी में जा सकते हैं, कला पसंद लोगों के लिए यह स्थान उत्तम है।

10. नंदवन उद्यान – Nandavan Garden, Raipur In Hindi

नंदवन उद्यान रायपुर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो की खारुन नदी के तट पर स्थित है। इस उद्यान क्षेत्र को एक मिनी चिड़ियाघर भी कह सकते हैं जहां पर आप शेर, बाघ, हिरण और पैंथर जैसे कई वन्य जीवों को देख सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर कई प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं। अगर आप रायपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस उद्यान को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

रायपुर घूमने का सही समय – Best Visiting Time Raipur In Hindi

रायपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च महीने तक का होता है जो कि सर्दियों का मौसम होता है, इस दौरान रायपुर का वातावरण पर्यटन के अनुकूल होता है। गर्मियों के मौसम में रायपुर की यात्रा करने से बचना चाहिए

क्यू कि इस दौरान यहां पर काफी गर्मी पड़ती है वही मानसून के मौसम में भारी बारिश की वजह से आप की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

रायपुर का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food Raipur In Hindi

अगर आप रायपुर की यात्रा कर रहे हैं तो यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाना ना भूले। आमत, मुथिया, भजिया, चीला, फरा, बरा, साबूदाना की खिचड़ी, खुरमा, तिलगुर, बफौरी और दाल मखनी बुखारा आदि रायपुर के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद जरूर उठाए।

रायपुर कैसे जाएं – How To Reach Raipur In Hindi

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी होने के साथ साथ भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है जिसकी वजह से यह शहर भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से रायपुर की यात्रा कर सकते हैं।

फ्लाइट से रायपुर कैसे जाएं – How To Reach Raipur By Flight In Hindi

रायपुर शहर का अपना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो भारत के मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, नागपुर, पुणे और बैंगलोर जैसे कई प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां पर आप को टैक्सी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से रायपुर कैसे जाएं – How To Reach Raipur By Train In Hindi

रायपुर का रेलवे स्टेशन भारत के कई राज्यों के शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आराम से अपनी रायपुर की यात्रा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग से रायपुर कैसे जाएं – How To Reach Raipur By Road In Hindi

रायपुर सड़क मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अपनी रायपुर यात्रा कर सकते हैं इसके अलावा भारत के कई प्रमुख शहरों से रायपुर के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

रायपुर का नक्शा – Map Of Raipur

FAQs

रायपुर कहां पर स्थित है?

रायपुर भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है, जो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी है।

रायपुर क्यों प्रसिद्ध है?

रायपुर अनेक खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ साथ प्राचीन इमारतों के खंडहरों और वास्तु स्मारकों के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Raipur Tourist Places In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने रायपुर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना हैं अगर आप रायपुर की यात्रा करने वाले हैं तो ऊपर बताये पर्यटन स्थलों की यात्रा जरूर करें और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी रायपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जान सके।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

1 thought on “रायपुर के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और संपूर्ण यात्रा जानकारी”

  1. रायपुर के प्रमुख पर्यटन के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment