सीकर भारत के राजस्थान राज्य में उत्तरी पूर्वी भाग में स्थित एक जिला है तथा अपने शैक्षणिक संस्थानो और ऐतिहासिक संग्रहालयों के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक समय में सीकर को बीर भान का बास नाम से जाना जाता था एवं मौजूदा सीकर न्यायालय और न्यायपालिका की स्थापना सन 1977 को हुई थी।
भारत देश तथा विश्व भर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सीकर एक महत्वपूर्ण स्थान है। सीकर में आम बोलचाल में बोले जाने वाली भाषाओं में शेखावाटी भाषा का अहम स्थान है।
पुरातात्विक दृष्टि से अगर हम देखें तो सीकर में गणेश्वर सभ्यता थी, जिसके अवशेष खेतड़ी कपास बेल्ट में स्थित तांबे की खदान में पाए गए थे तथा पारंपरिक राजस्थानी कला एवं संस्कृति आपको सीकर में देखने को मिलेगी। आज के इस लेख में आगे हम आपको इस ऐतिहासिक शहर सीकर में घूमने की 10 सुप्रसिद्ध जगह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।
Table of Contents
सीकर में घूमने की जगह – Sikar Me Ghumne ki Jagah
सीकर में घूमने की वैसे तो बहुत सी जगह है, पर आज के इस लेख में हम आपको 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में बताएंगे।
1. जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय – Jayoti Vidyapeeth Women’s University
सीकर में स्थित ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय लगभग सभी विषयों में अलग-अलग पाठ्यक्रम और कार्यक्रम प्रदान करने वाला एक प्रसिद्ध शैक्षिक केंद्र है।
महिला विद्यार्थियों को अलग-अलग विषयों में विश्व की उच्च शिक्षाओं में सम्मिलित शिक्षा देने का श्रेय इस विश्वविद्यालय को है तथा देश के उच्च स्तरीय विश्वविद्यालयों में इस विश्वविद्यालय की गिनती होती है।
2. सीकर किला – Sikar Fort
सीकर शहर के पास पहाड़ी पर स्थित यह किला सीकर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। राजपूताना वास्तुकला एवं शिल्प कला के ऐतिहासिक महत्व एवं भव्यता के प्रतीक इस किले को देखने के लिए देश-विदेश से हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते रहते हैं।
इस किले की दीवारों एवं महलों मे की गई नकाशियां पर्यटकों को आश्चर्यचकित कर देती है तथा इस किले से सीकर शहर का भी बहुत ही अच्छा नजारा देखने को मिलता है।
3. रघुनाथजी मंदिर – Raghunathji Temple
आध्यात्मिकता तथा भक्ति के प्रमाण के रूप में खड़ा सीकर का यह रघुनाथ मंदिर हिंदू धर्म में भगवान रघुनाथ जी को समर्पित मंदिर है। राजस्थानी वास्तुकला के जीवंत उदाहरण इस मंदिर में आपको स्तंभों तथा गर्भग्रह में जटिल नक्काशीयां देखने को मिलेगी, जो उस समय के कारीगरो की शिल्प कला के कौशल को बारीकी से समझने का अवसर प्रदान करती है।
4. सीकर जंक्शन – Sikar Junction
सीकर का रेलवे स्टेशन भी सीकर में देखने लायक एक महत्वपूर्ण जगह है, क्योंकि इस रेलवे स्टेशन के कई पुराने हिस्सों पर आपको अंग्रेजों के जमाने की वास्तुकला और शिल्प कला देखने को मिलेगी।
इसके साथ-साथ इस रेलवे स्टेशन के कुछ हिस्सों पर अभी भी मुगल काल के अवशेष पाए जाते हैं तथा यहां पर लगने वाली छोटी दुकानों तथा रेहड़ियों पर आप सीकर के पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
5. सखामती – Sakhamati
सखामती सीकर के बाहरी क्षेत्र में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए बनाया गया एक अभयारण्य हैं, जिसमे आपको विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे तथा पशु पक्षी देखने को मिलेंगे।
सीकर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह वन्य जीव अभ्यारणय भी एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, क्योंकि यहां का साफ सुथरा, शांत एवं हरा भरा वातावरण प्रकृति प्रेमियों को स्वर्ग का अहसास करवाता है।
6. जैन श्रवण नाथ मंदिर – Jain Shravan Nath Temple
सीकर में स्थित जैन श्रवण नाथ मंदिर भक्तों तथा पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करता है। इस मंदिर में आपको जैन धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा अद्वितीय वास्तुकला देखने को मिलेगी।
इस मंदिर की मूर्तियां और उनका संरचनात्मक डिजाइन भी देखने लायक है तथा पर्यटक एवं स्थानीय निवासी शहर की भीड़ भाड़ से अलग शांत एवं आध्यात्मिक माहौल में समय व्यतीत करने के लिए यहां पर आते रहते हैं।
7. गणेश गार्डन – Ganesh Garden
गणेश गार्डन सीकर में बस स्टैंड से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने शांत एवं ताजा वातावरण तथा हरियाली के लिए प्रसिद्ध सीकर की एक प्रमुख जगह है।
दूर दूर से घूमने आए हुए पर्यटक तथा स्थानीय निवासी ताजी हवा लेने तथा विश्राम करने के लिए गणेश गार्डन का ही रुख करते हैं। यहां पर लगने वाली रेहडियो तथा दुकानों पर आपको सीकर के बहुत से अच्छे अच्छे स्थानीय व्यंजन भी मिल जाएंगे।
8. माधवदास भगवान मंदिर – Madhavdas God Temple
माधव दास भगवान मंदिर सीकर का एक प्राचीन मंदिर है जो कि शहर के प्रमुख उत्तरी हिस्से में स्थित है। माधव दास भगवान मंदिर में आपको सनातन धर्म की अनोखी वास्तुकला एवं शिल्प कला देखने को मिलेगी।
सीकर के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों में भी इस मंदिर की बहुत मान्यता है तथा स्थानीय एवं बाहरी लोग मिलकर प्रमुख त्योहारों पर बड़े-बड़े मेलों का यहां आयोजन करते हैं, जिनमें दूर दूर से श्रद्धालु तथा पर्यटक शामिल होते हैं।
9. डिपोलिया – Dipoliya
सीकर में बस स्टैंड से 7 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डिपोलिया गांव के देहाती एवं पारंपरिक राजस्थानी जीवन को देखने के लिए बहुत से पर्यटक हर साल इस गांव में आते रहते हैं।
ग्रामीण इलाकों की सादगी और स्वच्छता को प्रस्तुत करने वाले इस गांव के लोग पर्यटकों को रुकने के लिए घरों में जगह तथा अच्छा पारंपरिक राजस्थानी भोजन प्रदान करते हैं, जिसकी वजह से दूर दूर से आए हुए पर्यटक स्थानीय ग्रामीण जीवन को करीब से जान सकते हैं।
10. पांडुलेनाथ जैन मंदिर – Pandulenaath Jain Temple
सीकर में स्थित पांडुलेंनाथ जैन मंदिर भी श्रवण नाथ जैन मंदिर की तरह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एवं तीर्थ स्थल है तथा इस मंदिर में भी आपको जैन धर्म की वास्तुकला एवं शिल्प कला की जटिल नक्काशियां देखने को मिलेगी।
सीकर के स्थानीय निवासी तथा दूर दूर से आए हुए पर्यटक शांत एवं आध्यात्मिक माहौल का आनंद लेने के लिए इस मंदिर के प्रांगण में अक्सर विश्राम करते हुए देखे जाते हैं।
सीकर जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Sikar Travel Plan in Hindi
पहले दिन: सीकर घूमने के पहले दिन के यात्रा प्लान में आप सबसे पहले ज्योति विद्यापीठ महाविद्यालय जाएं, उसके बाद आप सीकर किले में घूमने जाएं एवं इसके बाद दोपहर में आप रघुनाथ जी मंदिर जाकर शांतिपूर्ण आध्यात्मिक माहौल का आनंद ले तथा शाम के समय आप गणेश गार्डन में समय व्यतीत करें।
दूसरे दिन: दूसरे दिन के यात्रा प्लान में आप सुबह सीकर जंक्शन की वास्तुकला और बनावट देखने के लिए जाएं, उसके बाद दोपहर में आप सखामती संरक्षण क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले तथा शाम के समय आप जैन श्रवण नाथ मंदिर की जटिल वास्तुकला देखने को जाएं।
तीसरे दिन: तीसरे दिन के यात्रा प्लान में आप सुबह के समय सबसे पहले भगवान माधवदास मंदिर की ऐतिहासिकता और संस्कृति के महत्व को समझने जाएं, फिर दोपहर के समय आप ग्रामीण जीवन और स्थानीय परंपराओं को देखने के लिए डिपोलिया गांव जाएं तथा इसके बाद शाम के समय आप पांडुलेंनाथ जैन मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लें।
सीकर में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Sikar In Hindi
सीकर में घूमने जाने के सबसे अच्छे समय कि अगर हम बात करें तो हम आपको अलग-अलग ऋतुओं के हिसाब से सीकर के तापमान और मौसम के बारे में बता देते हैं, जिससे आप अपने समय एवं सुविधानुसार यात्रा प्लान बना सकते हैं।
अप्रैल से जून गर्मियों के दिनों में सीकर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक चला जाता है, इस समय के दौरान यहां पर गर्म हवाएं तथा आंधियां चलती रहती है।
मानसून के दौरान जुलाई से सितंबर के बीच में सीकर के तापमान में कुछ राहत मिलती है, इस समय के दौरान तापमान घटकर 25 से 30 डिग्री तक आ जाता है तथा हल्की बारिश के बीच चारों तरफ हरियाली फैल जाती है।
अक्टूबर से मार्च के बीच सर्दियों के महीनो में सीकर का तापमान 15 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, इस समय यहां का मौसम ठंडा और शांत होता है तथा दिन का समय यहां घूमने फिरने के लिए उचित रहता है परंतु रात के समय में आपको थोड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
दोस्तों सभी ऋतुओं के तापमान और मौसम को देखते हुए यही कहना उचित होगा कि सीकर में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च सर्दियों का समय होता है, इस समय के दौरान आपको भयंकर गर्मी एवं लू तथा बरसात के समय होने वाली बारिश की वजह से घूमने फिरने में रूकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सीकर में रुकने की जगह – Where To Stay In Sikar In Hindi
सीकर एक आधुनिक और विकसित शहर है, इस शहर में आपको हर प्रकार की बहुत सी आवासीय सुविधा मिल जाएगी। अगर आप एक अच्छी और लग्जरी रुकने की जगह तलाश रहे हैं तो आपको होटल रजवाड़ा, ग्रैंड साम्राज्य और माहल होटल में रुकना चाहिए, जहां आपको बहुत ही आरामदायक रुकने की जगह के साथ-साथ अच्छा खाना और संगीत उपलब्ध होगा।
अगर आप मध्यम श्रेणी के आवासीय विकल्प देख रहे हैं तो आपको सुप्रीम होटल तथा कान्हा होटल का रुख करना चाहिए। कम बजट के अगर होटल की बात करें तो सीकर में 500 से 1000 रुपए के बीच आपको बहुत से होटल मिल जाएंगे तथा गेस्ट हाउस भी इस शहर में अच्छी संख्या में उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त अगर आप यहां के स्थानीय लोगों की जीवन शैली और मेहमानवाजी को देखना चाहते हैं तो आप यहां के स्थानीय लोगों के घरों में भी रुक सकते हैं, जहां आप पारंपरिक राजस्थानी भोजन का जायका ले सकते हैं।
सीकर का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Sikar In Hindi
सीकर के प्रसिद्ध भोजन की अगर हम बात करें तो आपको बता दें कि सीकर का भोजन बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार होता है। यहां के भोजन में आपको पारंपरिक राजस्थानी खाने का स्वाद मिलेगा तथा राजस्थान में पाए जाने वाले विविध प्रकार के देसी मसाले से यहां का भोजन तैयार किया जाता है, जिससे भोजन का स्वाद ओर अधिक बढ़ जाता है।
सीकर के प्रमुख भोजनों में दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, राजस्थानी थाली, खजूर की राबड़ी और सीधी रबड़ी है, जो यहां के स्थानीय लोगों तथा दूर-दूर से घूमने आए पर्यटकों की पहली पसंद है एवं इन भोजनों का स्वाद चखे बिना सीकर की यात्रा अधूरी मानी जाती है।
सीकर कैसे जाएं? – How to reach Sikar?
1# सड़क मार्ग से सीकर कैसे जाएं? – How To Reach Sikar By Road In Hindi
सीकर सुव्यवस्थित सड़कों के द्वारा राजस्थान के लगभग सभी शहरों तथा भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीकर तक आप राष्ट्रीय राजमार्ग 709 और राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के द्वारा और राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर से लगभग 110 किलोमीटर दूरी पर स्थित सीकर तक आप राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के द्वारा पहुंच सकते हैं।
2# ट्रेन से सीकर कैसे जाएं? – How To Reach Sikar By Train In Hindi
मैन सीकर रेलवे जंक्शन सीकर का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर तथा देश के मुख्य शहरों जैसे बेंगलुरु, नई दिल्ली, चंडीगढ़ इत्यादि से जुड़ा हुआ है। इन सभी शहरों से नियमित अंतराल पर सीकर के लिए ट्रेन चलती रहती है।
3# हवाई जहाज से सीकर कैसे जाएं? – How To Reach Sikar By Flight In Hindi
सीकर के लिए सीधा हवाई यात्रा करना एक कठिन विकल्प है, क्योंकि सीकर का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है। हवाई मार्ग से सीकर तक पहुंचने के लिए सबसे करीबी हवाई अड्डे जोधपुर, जयपुर तथा जैसलमेर है, इन हवाई अड्डों से सीकर तक की यात्रा आप सड़क मार्ग के द्वारा कर सकते हैं।
सीकर का नक्शा – Map of Sikar
FAQs:- टॉप 10 सीकर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
सीकर क्यों प्रसिद्ध है?
सीकर भारत देश तथा राजस्थान का एक प्रमुख शहर है, जो अपनी व्यापारिक गतिविधियों, पारंपरिक संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व तथा खास व्यंजनों के लिए जाना जाता है।
सीकर अपने राजस्थानी वास्तुकला में बने महलों, गढ़ों एवं हवेलियों, राजस्थान के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों तथा मसालो और पूरे भारत के लिए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के कारण यह शहर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
सीकर कहां पर स्थित है?
राजस्थान का महत्वपूर्ण शहर सीकर राजस्थान के उत्तरी पूर्वी भाग में जयपुर तथा बीकानेर के बीच, देश की राजधानी नई दिल्ली से लगभग 270 किलोमीटर तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सीकर जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
सीकर तक जाने का खर्च आपके यातायात के साधनों पर निर्भर कर सकता है, जैसे अगर आप हवाई मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो खर्च थोड़ा अधिक हो सकता है तथा ट्रेन और बस की यात्रा में यह खर्च सामान्य होगा। अगर हम सीकर में रहने और घूमने की बात करें तो यहां महंगे से महंगे होटल आपको 7000 से 8000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिल जाएंगे।
कम बजट के होटल आपको 500 से 700 प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएंगे एवं लगभग इतना ही खर्च आप इन होटल में खाने का मान लीजिए। पर्यटक पैलसों पर वैसे तो सीकर में कोई भी चार्ज नहीं है और यदि कहीं पर चार्ज लगाया भी जाता है तो यह 20 से 50 मामूली टिकट लगेगा।
Sikar Tourist Place In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीकर में घूमने की 10 सुप्रसिद्ध जगह, सीकर कैसे पहुंचा जाए, सीकर की यात्रा में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं, सीकर का प्रसिद्ध भोजन तथा सीकर क्यों प्रसिद्ध है इन सब के बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताया है।
अगर आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर आप इसके अलावा ओर कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछे, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में इसी तरह की बेहतरीन और रोचक जानकारीयों के साथ।
जय हिंद जय भारत।