दुनिया के 20 सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन | Most Famous Honeymoon Destinations In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों क्या आप की नई नई शादी हुई है तथा आप हनीमून के लिए प्लान कर रहे हैं, अगर आप हनीमून का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर मैं आपको दुनिया के 20 सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में पूरी जानकारी दूंगा,

हनीमून एक ऐसा पल होता है जब पति पत्नी दोनों पहली बार इतने करीब आते हैं, इस पल का सबसे खास होना अत्यंत जरूरी है, हनीमून मनाने के लिए आपको सदैव रोमांटिक जगहों पर जाना चाहिए, जहां पर आपकी भावनाएं अत्यंत प्रबल हो सके तथा आप गहरा आनंद ले सकें।

यहां पर मैं दुनिया के 20 सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन के साथ-साथ आपको हनीमून जाने में होने वाले खर्च तथा इसके बारे में हर एक जानकारी डिटेल में दूंगा, यहां पर मैं आपको यह भी बताऊंगा कि अगर आप हनीमून के लिए जा रहे हैं तो रुकने के लिए सबसे बेहतरीन स्थान कौन से रहेंगे।

Table of Contents

सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन – Honeymoon ke Liye Achi Jagah

दोस्तों हनीमून डेस्टिनेशन ऐसी होनी चाहिए जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ एक यादगार माहौल बिता सकें, हनीमून ऐसा होना चाहिए जो आपको जीवन भर याद रह सके, यहां पर मैं आपको 20 ऐसी ही जगह बता रहा हूं जहां पर अगर आप हनीमून के लिए जाते हैं तो आप बेहद ही रोमांटिक तथा यादगार माहौल देख पाएंगे।

1. बाली, इंडोनेशिया – Bali, Indonesia

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

भारतीयों के लिए बाली एक प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन है, बाली में मुख्यतः लोग समुद्री किनारों के आनंद के लिए जाते हैं, यहां पर आप बहुत ही बेहतरीन समुद्री जीवन जी सकते हैं, इसके अलावा बाली में कई प्राचीन मंदिर तथा सपा सेंटर भी है, जिनमें आप आनंद ले सकते हैं।

बाली भारतीयों के लिए मशहूर टूरिस्ट स्पॉट भी है, यहां पर बहुत अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं, बाली भारत के काफी करीब भी पड़ता है तथा बाली में हनीमून मनाना आपके लिए काफी सस्ता पड़ सकता है, इसलिए अगर आप हनीमून मनाने के लिए कोई बेहतरीन डेस्टिनेशन देख रहे है, तो बाली आपके लिए हो सकता है।

2. मालदीव – Maldives

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

मालदीव भी भारतीयों के लिए बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है, दुनिया भर से लोग हनीमून मनाने के लिए मालदीव में आते रहते हैं, हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा मालदीव में फोटोग्राफी भी काफी जोरों शोरों पर की जाती है,

अगर आप अपने हनीमून को काफी यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको मालदीव की यात्रा जरूर करनी चाहिए, आप मालदीव में बेहतरीन समुद्री जीवन जी सकते हैं, और कई प्रकार के लग्जरियस रेस्टोरेंट्स में रह सकते हैं।

3. सेंटोरिनी, ग्रीस – Santorini, Greece

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

संटोरिनी दुनिया के सबसे रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है, यहां का आर्किटेक्चर बहुत ही खूबसूरत है, ग्रीस एक ऐतिहासिक देश है, और यहां का इतिहास बहुत ही समृद्ध रहा है, यहां पर आपको कई मॉन्यूमेंट देखने को मिल जाएंगे तथा ग्रीस में आप भरपूर आनंद कर सकते हैं,

सेंटोरिनी नामक जगह सनसेट और सनराइज देखने के लिए भी मशहूर है, यहां पर आकर आप इस तरह की एक्टिविटी भी यहां पर कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर बहुत से लग्जरियस सपा सेंटर भी है तथा बहुत से खूबसूरत रिसॉर्ट भी है, जिनमें आप ठहर सकते हैं।

4. पेरिस, फ्रांस – Paris, France

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

पेरिस मैं जाकर आप खूबसूरत आइफ़िल टावर को देख सकते हैं, एफिल टावर प्यार की निशानी माना जाता है, इसलिए पेरिस बहुत अधिक लोग जाते हैं, अमीर भारतीयों के लिए पेरिस एक लाजवाब जगह है, अगर आप अपने हनीमून को शानदार बनाना चाहते हैं तो

आपको यूरोप की तरफ जरूर रुख करना चाहिए, हालांकि पेरिस शहर आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है, लेकिन यहां का हनीमून आपको जीवन भर याद रहेगा, यहां पर जाकर कुछ दिन आप बहुत अधिक लग्जरी लाइफ जी सकते हैं।

5. स्विट्ज़रलैंड – Switzerland

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

स्विट्जरलैंड में आप बर्फ में मस्ती कर सकते हैं, स्विट्जरलैंड को पृथ्वी के जन्नत के रूप में जाना जाता है, यह बहुत ही खूबसूरत इलाका है, अगर हम स्विट्जरलैंड नाम की परिभाषा देखें तो स्वीट यानी की मीठा, लैंड यानी की जमीन इसका अर्थ है बहुत ही खूबसूरत जमीन,

यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन है, और सालाना लाखो टूरिस्ट स्विट्जरलैंड में आते रहते हैं, आपको स्विट्जरलैंड में ऐसे समय में जाना चाहिए जब बर्फ बहुत अधिक पड़ रही हो, आप यहां पर केबल राइडिंग जैसी बहुत सी एक्टिविटी कर सकते हैं।

6. वेनिस, इटली – Venice, Italy

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

इटली का वेनिस शहर काफी खूबसूरत है, अगर आप ऐतिहासिक इमारतों को देखने के शौकीन हैं तो आपको वेनिस में जरूर आना चाहिए, वेनिस एक परंपरागत और काफी महंगा शहर है, जहां की वास्तुकला आप को अचंभित कर देगी, अगर आप शादी के बाद अपने हनीमून को बेहद अधिक यादगार बनाना चाहते हैं तो

आपको इटली का रुख जरूर करना चाहिए, हालांकि यह आपके लिए काफी महंगा पड़ेगा, लेकिन अगर आप अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपका हनीमून काफी खूबसूरत होगा।

7. हवाई, यूएसए – Hawaii, USA

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

यूएस का हवाई शहर अपने समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है, अगर आपको काले होने का डर नहीं है तो आप हवाई में जा सकते हैं, हवाई बहुत ही खूबसूरत शहर है यहां पर जाकर आप समुद्री जीवन का आनंद ले सकते हैं, तथा लग्जरी रिसॉर्ट में ठहर सकते हैं,

हवाई का समुद्री किनारा सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए काफी मशहूर है, यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी काफी खूबसूरत मानी जाती है, यहां का समुद्री जीवन बेहतरीन है तथा पानी बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर रहता है, दुनियाभर से लाखों लोग सालाना हवाई में घूमने के लिए आते हैं।

8. मॉरीशस – Mauritius

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

मॉरीशस भारतीयों के लिए जबरदस्त टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, अगर आप सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन देखेंगे तो भारतीय ज्यादातर मॉरीशस में ही घूमने के लिए जाते हैं, मॉरीशस हिंद महासागर में स्थित एक खूबसूरत और छोटा सा देश है, जहां पर भारतीयों की जनसंख्या 60% के करीब है,

यहां पर आपको ज्यादातर भारतीय ही दिखेंगे तथा भारतीय कल्चर ही देखेगा, लेकिन यह शहर काफी मॉडर्न है यहां पर आप इंग्लैंड जैसे लग्जरी शहर का आनंद ले सकते हैं, मॉरीशस चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है इसलिए आपको खूबसूरत समुद्री किनारे भी मॉरीशस में देखने को मिल जाएंगे।

9. सेशल्स – Seychelles

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

पूर्वी अफ्रीका में स्थित सेशेल्स नामक द्वीप समूह पर आपको जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए, अगर आप सस्ती तथा एक लग्जरी हनीमून ट्रिप लेना चाहते हैं तो आप सेशेल्स की यात्रा कर सकते हैं, यह खूबसूरत द्वीपसमूह है जो अपनी पाउडर वाली मिट्टी के लिए जाना जाता हैं, यहां का पानी काफी क्रिस्टल क्लियर तथा साफ सुथरा रहता है, तथा यहां का समुद्री जीवन बहुत ही बेहतरीन है, आप सेशेल्स में अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं।

10. थाईलैंड – Thailand

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

अगर आप रंगीन रातें चाहते हैं तो आप थाईलैंड में घूमने जा सकते हैं, दुनियाभर से लोग थाईलैंड में हनीमून मनाने के लिए आते हैं, लेकिन भारतीय यहां पर हनीमून के लिए जाना अधिक पसंद नहीं करते, ज्यादातर लोग यहां पर मस्ती करने के लिए जाते हैं,

तथा अपनी पत्नी के साथ जाना अधिक लोग पसंद नहीं करते, हालांकि थाईलैंड एक खूबसूरत देश है, यहां पर कई खूबसूरत शहर है तथा बेहतरीन समुद्री जीवन भी आप थाईलैंड में जी सकते हैं, जहां पर आपको बहुत से लग्जरी रिजॉर्ट तथा स्पासेंटर अत्यधिक मात्रा में मिलेंगे।

11. फ़िजी – Fiji

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

फिजी एक छोटा सा देश है, जहां के द्वीप समूह काफी मशहूर है, दुनियाभर से लोग द्वीप समूह पर घूमने के लिए आते रहते हैं, फिज्ज़ी के द्वीप समूह काफी खूबसूरत तथा स्वर्ग समान है, यहां की यात्रा आपके लिए काफी सस्ती हो सकती है,

और यहां पर जाकर आप बेहतरीन हनीमून तथा रोमांटिक लाइफ का आनंद ले सकते हैं, यहां पर आपके हनीमून के लिए कई लग्जरी रिजॉर्ट तथा होटल आपका इंतजार कर रहे हैं, दुनिया भर से लोग हनीमून के लिए फिजी की यात्रा करते हैं।

12. न्यूज़ीलैंड – New Zealand

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

अगर आप साहसिक हनीमून मनाना चाहते हैं तो आपको न्यूजीलैंड की यात्रा करनी चाहिए, यहां पर आप कई प्रकार की साहसिक एक्टिविटी अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं, तथा अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं, इसके अलावा न्यूजीलैंड एक खूबसूरत देश है,

आप समुद्री किनारों का आनंद ले सकते हैं, तथा देश में ही घूमने की आपको बेहतरीन जगह मिल जाएगी, जिनमें घूम कर आप मजे ले सकते हैं, यहां पर बहुत से खूबसूरत होटल, रिसोर्ट तथा खूबसूरत समुद्री किनारे आपका इंतजार कर रहे हैं।

13. श्रीलंका – Sri Lanka

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

श्रीलंका की यात्रा भारतीयों के लिए काफी सस्ती हो सकती है, अगर आप बेहतरीन हनीमून प्लान कर रहे हैं तो आपको श्रीलंका जाना चाहिए, श्रीलंका में बहुत सी घूमने की जगह है, जहां पर आप जा सकते हैं, इसके अलावा श्रीलंका अपने समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है,

यहां पर जाकर आप प्राचीन समुद्री जीवन का आनंद ले सकते हैं, तथा श्रीलंका में कई घूमने की जगह है, जिनमें से रावण की लंका अत्यधिक प्रचलित है, आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं तथा सनातन इतिहास से रूबरू हो सकते हैं।

14. दुबई, यूएई – Dubai, UAE

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

दुबई एक लाजवाब टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, यह आपके लिए शानदार हनीमून डेस्टिनेशन हो सकती है, सालाना लाखों लोग दुबई में हनीमून मनाने के लिए आते हैं, यह बहुत ही खूबसूरत शहर है जो यूएई नामक देश में पड़ता है, दुनिया भर के लोग दुबई के बारे में जानते हैं

यहां पर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग तथा दुनिया के बहुत से खूबसूरत मॉन्यूमेंट स्थित है, आप दुबई में जाकर काफी लग्जरी जीवन का आनंद ले सकते हैं, अगर आप भारतीय हैं तो आपके लिए दुबई में घूमना काफी सस्ता हो सकता है, क्योंकि यह भारत के बहुत करीब स्थित है।

15. जापान – Japan

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

अगर आप बेहद ही रोमांटिक हनीमून मनाना चाहते हैं तो आप जापान की तरफ रुख कर सकते हैं, जापानी जीवन आपके लिए काफी महंगा तो रहेगा, लेकिन बहुत अधिक यादगार रहेगा, आप जापान में जाकर जापान के सांस्कृतिक गांव में घूम सकते हैं,

तथा अत्यंत प्राचीन जापानी जीवन का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा जापान में बहुत अधिक मॉडर्न शहर है, तथा रोबोटिक्स होटल भी आपको जापान में मिल जाएंगे, आप टेक्नोलॉजी से रूबरू हो सकते हैं, तथा अपने हनीमून को एक नया आयाम दे सकते हैं।

16. यूनान – Greece

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

यूनान एक प्राचीन तथा खूबसूरत शहर है, यहां की वास्तुकला आप को अचंभित कर देगी, इसके अलावा यूनान में बहुत से घूमने के द्वीप भी हैं, आपको यहां पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत द्वीपसमूह मिलेंगे, जिनमें आप घूम कर आनंद ले सकते हैं,

समुद्री किनारों तथा द्वीपों पर घूमना काफी रोमांटिक होता है, इसलिए मैं आपको बार-बार घूमने की डेस्टिनेशन में दीप समूह का जिक्र कर रहा हूं, यूनान के द्वीपों पर घूमकर आप अपने हनीमून को काफी यादगार तथा खूबसूरत बना सकते हैं।

17. वियतनाम – Vietnam

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

वियतनाम में जाकर आप हनोई नामक ऐतिहासिक जगह पर घूम सकते हैं, वियतनाम का इतिहास काफी समृद्ध रहा है, यहां पर आपको हनीमून के लिए कई जगह मिल जाएगी, वियतनाम की खूबसूरत गलियों में घूम सकते हैं तथा बहुत ही बेहतरीन हनीमून मना सकते हैं, इसके अलावा वियतनाम के आइलैंड पर आप जाकर मनोरंजन कर सकते हैं, तथा अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत शाम बिता सकते हैं।

18. कंबोडिया – Cambodia

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर काफी अधिक प्रचलित है, कंबोडिया में भी बहुत से लोग हनीमून के लिए जाते हैं, अगर आप तथा आपका पार्टनर ऐतिहासिक जगहों को देखने के शौकीन है तो आपको कंबोडिया में जरूर जाना चाहिए,

यहां पर आपको बहुत से हिंदू मंदिर मिल जाएंगे, जो हजारों साल पुराने हैं, तथा यहां की खूबसूरत सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, आप यहां पर जाकर अपने हनीमून को खूबसूरत बना सकते हैं तथा एक नया अनुभव हासिल कर सकते हैं।

19. स्पेन – Spain

Most Famous Honeymoon Destinations In HindiBest Time For a Honeymoon In HindiWhere To Stay While HoneymoonHoneymoon ke Liye Achi Jagahसबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन

स्पेन आपके लिए काफी मिलाजुला एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, यहां पर आप स्पेन की खूबसूरत गलियों में घूम सकते हैं, तथा मॉडर्न शहरों का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा स्पेन में आप समुद्री किनारों पर भी देख सकते हैं, यहां पर आप खूबसूरत शाम बिता सकते हैं, तथा एक रोमांटिक एहसास ले सकते हैं।

20. ऑस्ट्रेलिया – Australia

ऑस्ट्रेलिया में कई घूमने की जगह है, आप सिडनी जैसे मॉडर्न शहर में जा सकते हैं, इसके अलावा आप ऑस्ट्रेलिया में कई जंगलों में घूम सकते हैं, जो बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है, यहां पर आपको कई ऐसे जंगल मिल जाएंगे जिनके अंदर लग्जरी रिजॉर्ट है तथा एक शांत माहौल में आपका हनीमून शानदार होगा, शाम के समय यहां का माहौल काफी रोमांटिक होगा, तथा अपने पार्टनर के साथ एक अलग एहसास ले सकते हैं।

हनीमून जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time For a Honeymoon In Hindi

हनीमून जाने के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा रहता है यह आप पर ही निर्भर करता है, जिस समय आपकी शादी है उसी समय अगर आप हनीमून पर जाते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा, भारत में ज्यादातर शादी सर्दियों के समय होती है, तथा ऐसे समय में आप जम्मू कश्मीर तथा

स्विट्जरलैंड जैसे ठंडे इलाकों मैं जाकर स्वर्ग समान अनुभव हासिल कर सकते हैं, इसके अलावा आप पेरिस की ट्रिप पर भी जा सकते हैं, अगर आपकी शादी गर्मियों में हो रही है तो आपको कोई बेहतरीन समुद्री किनारे देखने चाहिए, जो मैंने आपको ऊपर आर्टिकल में बताए हैं।

हनीमून डेस्टिनेशन पर रुकने की जगह – Where To Stay While Honeymoon

अगर आप हनीमून के लिए जा रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए, आपको एक लग्जरी रिजॉर्ट बुक करवा लेना चाहिए, अगर आप एक लग्जरी रिजॉर्ट्स जितना खर्च नहीं उठा सकते तो कम से कम आपको समुद्री किनारों पर बेहतरीन होटल ले लेना चाहिए,

जहां से आपका व्यू काफी रोमांटिक तथा अद्भुत हो सके, इसके अलावा आप जिस भी जगह पर गए हुए हैं, वहां की सभी जगहों पर आपको अच्छे से घूमना चाहिए, आपको शाम के समय घुमे जाने वाले इलाकों में अधिक जाना चाहिए, क्योंकि इस समय बहुत रोमांटिक माहौल रहेगा, आपको सुबह के समय गार्डन तथा जंगलों में घूमना चाहिए, यहां पर आपको काफी शांति मिलेगी।

FAQs

सुहागरात के लिए सबसे सस्ती जगह कौन सी है?

कई लोग अपनी सुहागरात भी हनीमून के तौर पर मनाते हैं, इसलिए अगर आप भारतीय हैं तो आपके लिए सबसे सस्ती जगह गोवा रहेगी, गोवा भारतीयों के लिए जबरदस्त टूरिस्ट स्पॉट है, इस आर्टिकल में मैंने दुनिया भर के टूरिस्ट स्पॉट बताए हैं, लेकिन अगर आप भारत में ही कोई सस्ती जगह ढूंढ रहे हैं तो आप गोवा जा सकते हैं. इसके अलावा बाहर की सस्ती जगहों का जिक्र मैंने ऊपर आर्टिकल में किया है।

सबसे ज्यादा कपल अपने सुहागरात पर कहां जाते हैं?

आप जम्मू कश्मीर की तरफ रुख कर सकते हैं, यहां पर सबसे अधिक कपल आते हैं, इसके अलावा हिमाचल में बहुत सी घूमने की जगह है तथा गोवा भी बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है।

हनीमून के लिए जाने में कितने रुपए खर्च होंगे?

हनीमून जाने के कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, यह आपके लिए अद्भुत एक्सपीरियंस होने वाला है, इसलिए इसमें आपको बिल्कुल भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए, अगर आप वियतनाम और मालदीव जैसे इलाकों में घूमने के लिए जाते हैं, तो यहां पर आपके अधिक पैसे खर्च नहीं होंगे, लेकिन अगर आप पैरिस जैसे महंगे शहर में जाएंगे तो लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं।

Famous Honeymoon Destinations In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने दुनिया के 20 सबसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में पूरी जानकारी ली है, इसके अलावा हनीमून डेस्टिनेशन पर रुकने की जगह तथा हनीमून जाने में लगने वाले खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी ली है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में जबरदस्त जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़े:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment