Top 20 अहमदाबाद में घूमने की जगह। Best Tourist Places in Ahemdabad in Hindi

गुजरात के सबसे प्रमुख शहरों में से एक अहमदाबाद में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध है जो यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। हर साल देश और दुनिया से लाखों लोग अहमदाबाद में घूमने आते हैं। साबरमती के तट पर स्थित यह शहर विकास में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यहां पर आप को कई ऐतिहासिक प्राचीन पर्यटन स्थलों के साथ-साथ आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल जाएगा।

बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और पार्क अहमदाबाद की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। अहमदाबाद अपने पर्यटन स्थलों के अलावा उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी जाना जाता है। परिवार के साथ घूमना हो या फिर दोस्तो के साथ एंजॉय करना हो अहमदाबाद बहुत ही अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Table of Contents

अहमदाबाद में घूमने की जगह – Ahemdabad Mai Ghumne Ki Jagah

अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर होने के साथ साथ भारत के सबसे प्रमुख शहरों में आता है। अहमदाबाद का इतिहास भी बेहद प्राचीन रहा है जिसकी वजह से यहां पर कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं। अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. अहमदाबाद में घूमने की अच्छी जगह साबरमती आश्रम – Sabarmati Aashram, Ahemdabad In Hindi

लगभग 300 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ साबरमती आश्रम साबरमती नदी के तट पर स्थित है। इस आश्रम का निर्माण महात्मा गांधी जी ने करवाया था इसलिए इस आश्रम को गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है। यह आश्रम अहमदाबाद शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं।

इस आश्रम में गांधी स्मारक म्यूजियम, उपासना मंदिर और गांधी जी के कुछ विशेष पत्र आदि मौजूद है जिनको लोग देख सकते हैं। अगर आप अहमदाबाद की यात्रा कर रहे हैं तो इस आश्रम को देखने जरूर जाएं।

2. अहमदाबाद के प्रमुख दर्शनीय स्थल स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर – Swaminarayan Akshardham Temple, Ahemdabad In Hindi

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की अहमदाबाद के कालूपुर इलाके में स्थित है। 19वी शताब्दी मे निर्मित यह मंदिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का प्रसिद्ध केंद्र है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं। नारायण देव को समर्पित इस मंदिर की जटिल खूबसूरत नक्काशी देखने लायक है। मंदिर में स्थित मूर्तियो को खूबसूरत आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है जिसकी वजह से मूर्तियां बेहद आकर्षक लगती है।

3. अहमदाबाद में घूमने की जगह कांकरिया झील – Kankaria Lake, Ahemdabad In Hindi

कांकरिया झील अहमदाबाद का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की अहमदाबाद शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आप अपने परिवार के साथ एक क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। इस झील में आप नाव की सवारी का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा इस झील के बीच में एक द्वीप भी मौजूद है जहां पर नगीनावाडी खूबसूरत महल स्थित है। टॉय ट्रेन या फिर नाव की सवारी करके आप इस महल की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इस झील के यहां पर कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी भी करवाई जाती हैं।

4. अहमदाबाद की प्रसिद्ध मस्जिद जामा मस्जिद – Jama Masjid, Ahemdabad In Hindi

15वी शताब्दी मे निर्मित अहमदाबाद की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मस्जिदों में से एक है जो की मुस्लिमों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। इस प्राचीन मस्जिद का निर्माण सुल्तान अहमद शाह ने करवाया था।

इस मस्जिद के निर्माण में लगभग 13 साल का समय लगा था। इस मस्जिद के पास में ही सुल्तान अहमद शाह, उनके पुत्र और उनके पोते की कब्र भी मौजूद है। इस मस्जिद के खंभों पर की गई नक्काशी बेहद आकर्षक है।

5. अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट – Sabarmati Riverfront, Ahemdabad In Hindi

साबरमती रिवरफ्रंट साबरमती नदी के तट पर विकसित किया गया एक वॉटरफ्रंट है। इसका निर्माण पर्यावरण के सुधार के लिए किया गया जो की अपने मनोरम सुखदायक वातावरण के लिए जाना जाता है। काफी संख्या में पर्यटक यहां पर भ्रमण करने के लिए आते हैं। सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह स्थान काफी अच्छा है।

6. अहमदाबाद में घूमने वाली जगह वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम – World Vintage Car Museum, Ahemdabad In Hindi

अगर आप कारों के शौकीन हैं तो अहमदाबाद में स्थित वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम आप के लिए बहुत अच्छी जगह है। इस म्यूज़ियम में कई विंटेज कार मौजूद है जिसमे रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज़, बी एम डब्ल्यू, फोर्ड, बेंटले और जगुआर आदि शामिल हैं।

यह म्यूजियम अहमदाबाद शहर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसको प्राणलाल जी ने बनवाया। इस म्यूज़ियम की सबसे खास बात यह है कि आप कुछ चार्जेज देकर यहां पर अपनी पसंद की कार राइड भी कर सकते हैं।

7. अहमदाबाद के प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो देवी मंदिर – Vaishnodevi Temple, Ahemdabad In Hindi

वैष्णो देवी मंदिर अहमदाबाद का लोकप्रिय मंदिर है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जो लोग जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर नही जा सकते वो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने इस मंदिर में आ सकते हैं। यह मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था का पवित्र केंद्र है। यह मंदिर अहमदाबाद में सरखेज – गांधीनगर हाईवे पर स्थित है।

8. अहमदाबाद में घूमने लायक जगह साइंस सिटी – Science City, Ahemdabad In Hindi

अगर आप विज्ञान में रुचि रखते हैं या फिर आप स्टूडेंट्स है तो अहमदाबाद में स्थित साइंस सिटी आप के लिए अच्छा स्थान है। लगभग 107 हेक्टेयर के विशाल भू भाग में फैले हुए इस साइंस सिटी में आप विज्ञान से जुड़ी कई रोचक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एनर्जी पार्क, 3डी मैक्स थिएटर और म्यूजिकल फाउंटेन आदि इस साइंस सिटी के अंदर मौजूद हैं।

9. अहमदाबाद में घूमने की जगह झूलता मीनार – Jhulta Minar, Ahemdabad In Hindi

झूलता मीनार अहमदाबाद में स्थित प्राचीन पर्यटन स्थल है जो की एक अनसुलझा रहस्य है। इन मिनारो की सबसे खास बात यह है कि इन मीनारों में से किसी एक मीनार को हिलाने से कुछ सेकंड के भीतर दूसरी मीनार भी अपने आप हिलती है। इसलिए इनका नाम झूलता मीनार रखा गया। काफी संख्या में पर्यटक इन मीनारों का रहस्य देखने आते हैं।

10. अहमदाबाद के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन वस्त्रपुर झील – Vastrapur Lake, Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद में स्थित वस्त्रपुर झील अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है। यह एक प्राचीन झील है जिसका पुनर्निर्माण 2002 में किया गया। यह एक ओपन एयर थियेटर है जहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यहां का मनोरम वातावरण पर्यटकों को बेहद लुभाता है।

11. अहमदाबाद के पर्यटन स्थल अदालज कुंआ – Adalaj Stepwell, Ahemdabad In Hindi

अदालज कुंआ अहमदाबाद का काफी आकर्षक पर्यटन स्थल है जो अहमदाबाद शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कुएं की वास्तुकला और नक्काशी अद्भुत देखने लायक है। इस कुएं का निर्माण रानी रूड़ा बाई ने अपने पति राणा वीर सिंह की याद में करवाया।

इस कुएं की वास्तुकला शाली हिंदू मंदिरों के जैसी है। अगर आप अहमदाबाद की यात्रा कर रहे हैं तो इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

12. अहमदाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थल सीडी सैय्यद मस्जिद – Sidi Saiyyed Masjid, Ahemdabad In Hindi

सीडी सैय्यद मस्जिद अहमदाबाद की सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन मस्जिदों में से एक है जिसका निर्माण मुगलकाल के दौरान किया गया। यह मस्जिद मुस्लिमों की धार्मिक आस्था का पवित्र केंद्र है जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावा इस मस्जिद के अंदर पत्थर पर नक्काशी कर पेड़ का चित्र उकेरा गया है जो देखने लायक है।

13. अहमदाबाद के प्रमुख मंदिर इस्कॉन मंदिर – Iskcon Temple, Ahemdabad In Hindi

हरे कृष्ण मंदिर के नाम से मशहूर इस्कॉन मंदिर अहमदाबाद में स्थित हिंदुओ की धार्मिक आस्था का केंद्र है जो की गुजरात समाचार प्रेस के नजदीक स्थित है। इस मंदिर में हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों का उच्चारण होता रहता है। इस मंदिर में जाने के बाद आप के मन को बेहद शांति का आभास होगा। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं।

14. अहमदाबाद में घूमने की जगह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय – Sardar Vallabhbhai Patel National Museum, Ahemdabad In Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध संग्रहालयो में से एक है जो की भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। यह संग्रहालय अहमदाबाद के शाही बाग के मोती महल परिसर में मौजूद हैं जहां पर आप को भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित तस्वीरें और चीजों का संग्रह देखने को मिल जाएगा। यह संग्रहालय खूबसूरत बगीचे से घिरा हुआ है।

15. अहमदाबाद के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट भद्र किला – Bhadra Fort, Ahemdabad In Hindi

भद्र किला अहमदाबाद का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो लगभग 44 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। इस किले के पास में ही एक भद्र काली मंदिर मौजूद हैं जिसकी वजह से इस किले का नाम भद्र किला पड़ा। चारों ओर हरियाली से घिरे हुए इस किले की जटिल खूबसूरत नक्काशी देखने लायक है। यहां पर आप अच्छी सी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इतिहास प्रेमी लोगों के बीच यह किला बहुत प्रसिद्ध है।

16. अहमदाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थल परिमल गार्डन – Parimal Garden, Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद में स्थित परिमल गार्डन सुबह और शाम को सैर के लिए बहुत अच्छा स्थान है जहां पर काफी लोग सैर करने आते हैं। यह गार्डन अहमदाबाद में परिमल क्रॉस रोड पर स्थित एक खूबसूरत गार्डन है। इस गार्डन में स्थित पत्थरों की बेंचो पर बैठकर आप कुछ सुकून का समय बीता सकते हैं। इसके अलावा यहां पर झूलो की सुविधा भी है जहां पर बच्चें एन्जॉय कर सकते हैं।

17. अहमदाबाद में घूमने की खूबसूरत जगह लॉ गार्डन – Law Garden, Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद में स्थित लॉ गार्डन हरा भरा खूबसूरत बगीचा है जहां पर काफी चहल पहल रहती है। दरअसल यह गार्डन मार्केट के लिए जाना जाता है जहां पर टूरिस्ट और स्थानीय लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां से आप पारंपरिक हस्तकला, आभूषण और गुजराती परिधान आदि की खरीददारी कर सकते हैं।

इसके अलावा लॉ गार्डन स्ट्रीट फूड के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है जहां पर आप कई तरह के स्वादिष्ट गुजराती व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं।

18. अहमदाबाद में घूमने के प्रमुख स्थान लोथल – Lothal, Ahemdabad In Hindi

लोथल अहमदाबाद का ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जो अहमदाबाद शहर से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लोथल एक ऐसा स्थान है जो वर्तमान और अतीत को एक साथ जोड़ता है। यह स्थान दुनिया की प्राचीन सफल सभ्यता में से एक था इसके अलावा लोथल दुनिया के विभिन्न देशों से सटे औद्योगिकरण का प्रमुख केंद्र भी था।

यहां पर आप को सिन्धु सभ्यता के कुछ अवशेष भी देखने को मिलेंगे। अगर आप पुरानी पीढ़ियों के जीवन के बारे में जानने को उत्सुक हैं तो लोथल आप के लिए बेस्ट स्थान है। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान स्वर्ग समान है।

19. अहमदाबाद में घूमने की जगह पतंग संग्रहालय – Patang Kite Museum, Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद में स्थित पतंग संग्रहालय काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण भानु भाई शाह ने करवाया था। यह संग्रहालय विशिष्ट नक्काशीदार पतंगों के मिरर-वर्क पतंग, जापानी पतंग और ब्लॉक प्रिटिंग पतंग आदि का विस्तृत प्रदर्शन करता है। अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान इस स्थान को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

20. अहमदाबाद में घूमने की फेमस जगह कमला नेहरू चिड़ियाघर – Kamla Nehru Zoo, Ahemdabad In Hindi

कमला नेहरू चिड़ियाघर अहमदाबाद में बच्चों के साथ घूमने की अच्छी जगह होने के साथ साथ एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है। अहमदाबाद के कांकरिया में स्थित इस चिड़ियाघर को कांकरिया चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है। यह चिड़ियाघर विभिन्न जानवरो, पक्षियों और सरीसृप आदि का निवास स्थान रहा है। यह चिड़ियाघर भारत के सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में से एक है।

अहमदाबाद में घूमने का यात्रा प्लान – Ahmedabad Travel Plan

दोस्तों अहमदाबाद गुजरात में स्थित बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर घूमने के लिए आपके पास जबरदस्त यात्रा प्लान होना आवश्यक है सबसे पहले आपको अहमदाबाद के कल्चर और विरासत देखनी चाहिए, इसके लिए आपको सबसे पहले साबरमती आश्रम में जानना चाहिए जो महात्मा गांधी का घर माना जाता है।

यहां पर उनके जीवन को समर्पित एक म्यूजियम भी बनाया गया है जो बेहद ही खूबसूरत है, इसके बाद आप अदालज नामक कुएं में घूमने के लिए जा सकते हैं, वैसे आप कुएं में घूम तो नहीं सकते लेकिन कुवे को देख सकते हैं तथा इसकी खूबसूरत वास्तुकला को निहार सकते हैं, इसके बाद यहां पर सिद्धि सैयद मस्जिद भी स्थित है, और अगर आपके पास समय बचता है तो आप साबरमती की नदी पर नौका विहार भी कर सकते हैं।

आने से पहले आपको यहां के टेक्सटाइल को जरुर देखना चाहिए, गुजरात का टेक्सटाइल बहुत मशहूर है तथा कुछ हैं डीक्राफ्ट वगैरा शॉपिंग जरूर कीजिएगा।

अहमदाबाद घूमने का सही समय – Best Visiting Time Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम माना जाता है। इस दौरान यहां का वातावरण बहुत सुखद होता है। गर्मियों के मौसम में अहमदाबाद की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि इस दौरान यहां पर काफी गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अहमदाबाद का प्रसिद्ध भोजन – Local Famous Food In Ahemdabad In Hindi

वैसे तो अहमदाबाद में कई तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन ढोकला, फाफड़ा, खाकरा, थेपला, खंडवी और खमन आदि अहमदाबाद के साथ-साथ गुजरात के प्रसिद्ध व्यंजन है जिनके स्वाद का आनंद आप अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान जरूर उठाए। पर्यटक अहमदाबाद में इन स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाना कभी नहीं भूलते।

अहमदाबाद के सबसे सस्ते और अच्छे शॉपिंग मार्केट – Best Shopping Market In Ahemdabad In Hindi

अगर आप अहमदाबाद में अपने परिवार या दोस्तो के साथ खरीददारी करना चाहते हैं तो लाल दरवाजा मार्केट, रानी न हाजिरो, संस्कृति स्टोर, रायपुर गेट बाजार और कपासी हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम आदि अहमदाबाद के प्रसिद्ध बाजार और शोरूम है जहां पर आप उचित दामों पर कई तरह की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

अहमदाबाद कैसे जाएं – How To Reach Ahemdabad In Hindi

अहमदाबाद गुजरात के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े और प्रमुख शहरों में से एक होने की वजह से भारत के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से अपनी अहमदाबाद की यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से अहमदाबाद कैसे जाएं – How To Reach Ahemdabad By Train In Hindi

अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन भारत के कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिससे आप ट्रेन द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से आसानी से अपनी अहमदाबाद यात्रा कर सकते हैं।

हवाई जहाज से अहमदाबाद कैसे जाएं – How To Reach Ahemdabad By Flight In Hindi

अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गोवा, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से अहमदाबाद कैसे जाएं – How To Reach Ahemdabad By Road In Hindi

अहमदाबाद सड़क मार्ग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप सड़क मार्ग द्वारा आराम से अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मुंबई, उदयपुर, दिल्ली, सूरत और गांधीनगर जैसे भारत के कई प्रमुख शहरों से अहमदाबाद के लिए बसों की सुविधा भी मिल जाएगी।

अहमदाबाद का नक्शा – Ahemdabad Map

FAQs

1 – अहमदाबाद के प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल कौनसे हैं?

Ans – अल्फा मॉल, इस्कॉन मेगा मॉल, अहमदाबाद सेंट्रल मॉल और द एक्रोपोलिस मॉल अहमदाबाद के सबसे प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल है जहां पर आप को कई तरह के ब्रांडेड शोरूम देखने को मिल जाएंगे।

2 – अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी कितनी हैं?

Ans – अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है।

Ahemdabad Tourist Places In Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अहमदाबाद में घूमने की जगह के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप अहमदाबाद की यात्रा करने वाले हैं तो अपनी यात्रा में उपर्युक्त पर्यटन स्थलों को जरूर शामिल करें और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment