नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कसोल में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में। कसोल भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का एक जिला है। कसोल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वातावरण की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। हिमालय से निकलने वाली पार्वती नदी के किनारे पर कसोल स्थित है।
कसोल हिमाचल प्रदेश के मणिकरण से 3.5 और भुंतर से 30 किलोमीटर दूर स्थित है। वैसे तो कसोल में पूरे साल बहुत ही आनंददायक वातावरण होता है, पर दिसम्बर से फरवरी के महीने में यहां की बर्फबारी पर्यटकों को काफी लुभाती है। दोस्तों हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए कसोल में घूमने की प्रसिद्ध जगह के बारे में बताते है।
Table of Contents
कसोल में घूमने की जगह – Kasol Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो कल में घूमने की बहुत सी जगह है, लेकिन आज के आर्टिकल में मैं आपको यहां की मुख्य 10 जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा।
1. खीरगंगा ट्रेक – Kheerganga Trek
खीरगंगा ट्रेक कसोल में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, इस जगह पर आपको ट्रैकिंग की अपॉर्चुनिटी मिलेगी, इसके लिए टूरिस्ट यहां पर दूर-दूर से घूमने के लिए आते रहते हैं, यहां से आपको पार्वती घाटी का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा जो की काफी अलौकिक है, तथा दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देता है, अगर आप कसोल में घूमने के लिए आए हुए हैं, तो आपको खीर गंगा ट्रैक पर जरूर आना चाहिए, यहां पर पास में गर्म पानी का फव्व्वारा भी है, यह एक प्राकृतिक झरना है, इस स्थान पर भी आपको जरूर आना चाहिए।
2. मलाणा गांव – Malana Village
मलाणा गांव कसोल के पास में ही स्थित है, यह स्थान अपनी परंपरागत रहन-सहन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, मलाना गांव आश्चर्यजन से भरा हुआ है, तथा प्राकृतिक सुंदरता आपको यहां पर अपनी चरम सीमा पर मिलेगी, अगर आप कसोल तथा हिमाचल प्रदेश के गांव के लोगों के रहन-सहन के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको मलाणा गांव में घूमने के लिए जरूर आना चाहिए, सालाना हजारों टूरिस्ट मलाणा गांव में आते हैं।
3. तोष गांव – Tosh Village
तोष गावं कसोल में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है, यह कसोल के पास में ही स्थित एक छोटा सा गांव है, यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, इस गांव से आपको आसपास की पहाड़ियों का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है, चारों तरफ बर्फ से ढके हुए खूबसूरत पहाड़ है, जिनको देखना काफी आनंद में होता है, अगर आप प्राकृतिक सुंदरता पसंद व्यक्ति हैं, तो आपको तो उसे गांव में जरूर आना चाहिए, यह आपको काफी अट्रैक्ट करेगा तथा फोटोग्राफी के लिए भी यह स्थान लाजवाब माना जाता है।
4. पार्वती नदी – Parvati River
दोस्तों अगर आप कसोल में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पास में स्थित पार्वती नदी पर भी जरूर जाना चाहिए, पार्वती नदी बहुत ही खूबसूरत नदी है, तथा प्राकृतिक सुंदरता पसंद व्यक्तियों को यहां पर काफी आनंद मिलेगा इस नदी का पानी काफी साफ सुथरा है, इसलिए यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब माना जाता है, यह हिमालय से निकलने वाली एक नदी है, जहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, तथा नदी के किनारे आराम भी कर सकते हैं, अगर मुख्य स्थान पर अधिक भीडभाड दिखती है, तो आप किनारो पर काफी आगे तक जा सकते हैं।
5. मणिकरण साहिब – Manikaran Sahib
मणिकरण साहिब कसोल में घूमने के सुंदर स्थान में से एक है, यह सिख और हिंदू धर्म के लिए प्रमुख स्थान है, यह बहुत ही बेहतरीन गुरुद्वारा है, मणिकरण नामक स्थान यहां के गर्म पानी के खूबसूरत झरने तथा इस महान गुरुद्वारे के लिए जाना जाता है, इस स्थान की सुंदरता तथा विरासत पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसलिए साल भर यहां पर सेंकडों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, यहां पर आपको भोजन की उचित व्यवस्था मिल जाएगी, क्योंकि गुरुद्वारों में हर समय लंगर चलता रहता है, इसके अलावा आपको पास के स्थानों पर रहने की सुविधा भी मिल जाएगी।
6. रसोल – Rasol
दोस्तों अगर आप कसोल का पहाड़ी जीवन देखना चाहते हैं तो आप कसोल के पास में ही स्थित रसोल नामक गांव में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह गांव कुछ ही दूरी पर स्थित है, यहां पर आप देख सकते हैं कि किस प्रकार पहाड़ी लोग अपना जीवन निर्वाह करते हैं, इस गांव में आपको कई प्रकार की एक्टिविटी करने को मिलेगी, यहां पर अधिक टूरिस्ट नहीं आते हैं, इसलिए आपको काफी शांति का अनुभव होगा, अगर आप भीड़भाड़ से परेशान हो चुके हैं तो आप रसोल में आ सकते हैं।
7. चलाल गांव – Chalal Village
चलाल गांव कसोल में घूमने की मुख्य जगह में से एक है, यह एक हरा भरा इलाका है, जिसके चारों तरफ हरियाली भरी पड़ी है, अगर आप प्रकृति के बीच में टहलना चाहते हैं, तथा कुछ समय की पैदल यात्रा चाहते हैं, तो आपको इस गांव में जरूर आना चाहिए, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी विख्यात है, यहां पर आपको बहुत से दृश्य देखने को मिलेंगे, प्राकृतिक सुंदरता के लिए यह कसोल की मुख्य जगहों में शुमार है, अगर आप कसोल में आ रहे हैं तो आपको चलाल गांव में भी जरूर आना चाहिए।
8. सार पास ट्रेक – Sar Pass Trek
सार पास ट्रेक कसोल का प्रमुख ट्रैक है, अगर आप साहसिक एक्टिविटी पसंद करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर जाना चाहिए, तथा यहां पर ट्रैकिंग करनी चाहिए, ट्रैकिंग के अलावा भी यहां पर आपको कई प्रकार की एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस ऋतु में घूमने के लिए यहां पर आए हैं, सर्दियों में आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ मिलेगी, जो कई प्रकार की नई एक्टिवीटीयों के दरवाजे खोल देती है, इस स्थान पर ट्रैकिंग करना आपके लिए एक यादगार पल हो सकता है।
9. नग्गर – Naggar
नग्गर नामक स्थान कसोल के पास में ही स्थित है तथा 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां का वातावरण काफी खूबसूरत है, इस स्थान पर आपको आर्ट गैलरी तथा घूमने और मनोरंजन करने के कई स्थान मिलेंगे, यह कसोल के पास में स्थित एक शहर है, यहां पर आपको बहुत से खूबसूरत स्मारक मिलेंगे तथा लकड़ी से बने हुए कई पुराने घर मिलेंगे, यहां पर गौरी-शंकर नामक भगवान शिव तथा पार्वती माता का खूबसूरत तथा भव्य मंदिर भी स्थित है, इस छोटे से शहर में आपको बहुत से अनुभव मिल जाएंगे।
10. भुंतर शहर – Bhuntar Town
भुंतर शहर कसोल में घूमने की खूबसूरत जगह में से एक है, इस शहर को पार्वती घाटी का दरवाजा माना जाता है, इस स्थान पर कसोल का एयरपोर्ट स्थित है जो आवागमन का मुख्य साधन है, हो सकता है कि आपकी यात्रा भी इसी स्थान से शुरू हो, यह आपकी यात्रा का स्टार्टिंग पॉइंट भी हो सकता है तथा इस खूबसूरत शहर में आपके देखने लायक बहुत सी चीज हैं, आप यहां पर कसोल का शहरी जनजीवन देख सकते हैं।
कसोल जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Kasol Travel Plan in Hindi
पहले दिन: दोस्तों के कसोल में पहुंचते ही पहले दिन सबसे पहले आपको रहने के स्थान और भोजन के प्रबंध के बारे में सोचना चाहिए, आपको रहने के स्थान के आसपास के इलाकों में घूमने के लिए जाना चाहिए, आपका कसोल की लोकल मार्केट को पहले दिन ही देखने के लिए जा सकते हैं तथा यहां के प्रसिद्ध भोजन का आनंद ले सकते हैं, इसके बाद आपको पार्वती नदी पर घूमने के लिए जाना चाहिए, शाम के समय आपको चलाल गांव में घूमने के लिए जाना चाहिए जो कि कसोल से 40 मिनट की दूरी पर ही पड़ता है।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा आपको खीर गंगा ट्रैक से शुरू करनी चाहिए, आपके यहां पर एक गाइड ले लेना चाहिए, जो कि आपको अच्छे से रास्ता समझा सके, यह ट्रैक लगभग 6 घंटे का होता है, साथ में आपको पानी और कुछ स्नैक्स वगैरा ले लेना चाहिए, क्योंकि रास्ते में आपको कुछ नहीं मिलेगा, बहुत लंबी दूरी तय करने के बाद आपको कुछ भोजन के लिए मिल सकता है, अपना प्रबंध आपको साथ में रखना चाहिए, इसके बाद आप खीरगंगा के गर्म फव्वारे पर आनंद लीजिए, दूसरा दिन आपका खीर गंगा का ट्रैक पूरा करने औरयहां के झरने पर आनंद लेने में निकल जाएगा।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको तोष तथा मणिकरण गांव देखना चाहिए, तोष गांव प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, आप यहां पर टहल कर आनंद ले सकते हैं, इसके बाद आपको मणिकरण साहिब पर चले जाना है तथा यहां पर आप पूजा अर्चना कर सकते हैं, यहां पर आपको भोजन की व्यवस्था मिल जाएगी, इसके अलावा आप शाम के समय वापस कसोल में जाकर भी अपने भोजन का प्रबंध कर सकते हैं।
यह टूर प्लान केवल तीन दिनों का बनाया गया है, अगर आप अधिक दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं या आपके पास समय बचता है तो आप बाकी के स्थान पर भी जा सकते हैं।
कसोल में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Kasol In Hindi
दोस्तों अलग-अलग ऋतुओं और के हिसाब से हम आपकोकल के वातावरण और तापमान के बारे में जानकारी दे देते हैं जिससे आपको अपने सुविधानुसार यात्रा प्लान बनाने में आसानी होगी।
दोस्तों मार्च से मई यानि की वसंत ऋतु में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। इस समय कल का तापमान 15 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस तक होता है। यह समय ट्रैकिंग और आउटडोर प्रेमियों के लिएअच्छा होता है।
जून से अगस्त, गर्मियों के दिनों में यहां का तापमान थोड़ा सा शुष्क और मध्यम गर्म होता है। इस समय यहां का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस होता है। इस समय मैं यहां के आसपास के सुंदर गांव, यहां का लोकल कल्चर और यहां की सुंदर वादियों को देखने का अच्छा समय है।
सितंबर से नवंबर, शरद ऋतु ऋतु के मौसम में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। सुंदर वातावरण, साफ सुथरा आसमान तथा मानसून के बाद की हरियाली यहां के वातावरण की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।
दिसंबर से फरवरी सर्दियों के समय मेंयहां का तापमान 3 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस तक होता है। इस समय में कल में बर्फबारी बहुत ही ज्यादा होती है। एडवेंचर और बर्फ पर ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए यह समय बहुत ही उचित होता है।
कसोल में रुकने की जगह – Where To Stay In Kasol In Hindi
दोस्तों वैसे तो कसोल में रुकने की बहुत सी जगह है। पुराने कसोल तथा नए कसोल दोनों ही जगह पर आपको माध्यम से लेकर 5 स्टार होटल तक बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर रुकने के लिए आपको कम बजट में बहुत से गेस्ट हाउस भी मिलेंगे।
अगर आप यहां के लोकल कल्चर और वादीयों का करीब से आनंद लेना चाहते हैं, तो कसोल के आसपास के गांव में आपको रुकना चाहिए, जहां पर आपको बहुत ही कम रेट में गेस्ट हाउस मिल जाएंगे।
कसोल का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Kasol In Hindi
कसोल अपने मिले-जुले भोजन के लिए जाना जाता है, यहां पर आपको तिब्बति और इजरायली भोजन मुख्य रूप से देखने को मिलेगा, इसके अलावा आपको यहां का प्रसिद्ध हिमाचली भोजन भी मिलेगा।
यह सभी चीज यहां पर चाव से खाई जाती है, पास्ता तथा पिज़्ज़ा यहां का प्रमुख भोजन माना जाता है, आपको कसोल में बहुत से कैफ़े और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां पर आप भोजन कर सकते हैं।
कसोल कैसे जाएं? – How to reach Kasol?
1# सड़क मार्ग से कसोल कैसे जाएं? – How To Reach Kasol By Road In Hindi
दिल्ली के कश्मीरी गेट और मजनू का टीला से कसोल के लिए बसें चलती है। कसौली पहाड़ी इलाका है जहां पहुंचने के लिए कसोल के आसपास से, भुंतर शहर के लिए आपको बहुत सी बसे मिलेगी, वहां से आप टैक्सी के माध्यम से कसोल पहुंच सकते हैं।
2# ट्रेन से कसोल कैसे जाएं? – How To Reach Kasol By Train In Hindi
कसोल पहुंचने के लिए ट्रेन का विकल्प अच्छा विकल्प नहीं है, क्योंकि कसोल के पास का रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर कसोल से 124 किलोमीटर दूर है। परंतु वहां के लिए भी ट्रेन आपको आसानी से नहीं मिलेगी।
3# हवाई जहाज से कसोल कैसे जाएं? – How To Reach Kasol By Flight In Hindi
भुंतर का हवाई अड्डा कल का सबसे करीबी एयरपोर्ट है, यह एयरपोर्ट कुल्लू मनाली एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, यह कसोल से केवल 31 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, आप इस एयरपोर्ट पर आने के बाद बस या टैक्सी की सहायता से कसोल में पहुंच सकते हैं।
कसोल का नक्शा – Map of Kasol
FAQs:- टॉप 10 कसोल में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
कसोल क्यों प्रसिद्ध है?
कसोल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हिमालय के दर्शन के लिए जाना जाता है. यहां पर चारों तरफ बर्फ से ढके हुए खूबसूरत पहाड़ दिखाई देते हैं तथा पार्वती घाटी यहां की सुंदरता पर चार चांद लगा देती है।
कसोल कहां पर स्थित है?
कसोल भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिला मे है। जो हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के तट पर मणिकरण और भुंतर शहर के पास स्थित है। जो भारत की राजधानी नई दिल्ली से 483 किलोमीटर दूर है।
कसोल जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
कसोल जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, सबसे पहले तो अपने स्थान से कसोल जाने के खर्च के बारे में देख लीजिए, इसके बाद रही खाने-पीने और रहने की बात यहां पर घूमने फिरने के लिए आप टैक्सी या बस की सहायता ले सकते हैं, आपको बहुत कम स्थान ऐसे मिलेंगे जहां पर आपको एंट्री फीस लगेगी।
क्योंकि ज्यादातर यहां पर प्राकृतिक जगाएं ही घूमने के लिए टूरिस्ट जाते हैं, रहने के लिए आपको हजार से ₹2000 में एक अच्छा होटल एक रात के लिए मिल जाएगा, तथा 500 से 1000 रुपए के बीच आप एक समय का भोजन भी आसानी से कर सकते हैं।
Kasol Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा करता हूं को आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको कसोल में घूमने की जगह और एक छोटा टूर प्लान दिया है, इसी के साथ ही मैंने आपको यहां पर रुकने की जगह तथा कसोल के प्रमुख भोजन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी है, आशा करता हूं कि आपको यह सब अच्छा लगा होगा, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ है।
जय हिंद, जय भारत।